Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Monday, May 13, 2019

WORLD NEWS: US Navy fleet sent to Middle East to ward off threats represents a target, Iranian commander says


"US Navy fleet sent to Middle East to ward off threats represents a target, Iranian commander says A U.S. Navy fleet sent to the Persian Gulf to ward off a potential threat to American commercial interests represents a target instead of a serious threat, a senior Iranian Revolutionary Guards commander said Sunday. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Violence, poverty reign in Honduran city where caravans form


"Violence, poverty reign in Honduran city where caravans form In the dusty, dimly lit neighborhoods of San Pedro Sula, everyone knows the unwritten rules: There are places you don't go without permission. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Oman says it will reopen its embassy in Iraq


"Oman says it will reopen its embassy in Iraq Oman says it will reopen its embassy in Iraq, decades after it closed its diplomatic post. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Argentine lawmaker dies 3 days after being ambushed by gunmen


"Argentine lawmaker dies 3 days after being ambushed by gunmen World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Millions vote in Philippine elections crucial to Duterte


"Millions vote in Philippine elections crucial to Duterte Filipinos have begun voting in midterm elections highlighted by a showdown between President Rodrigo Duterte's allies who aim to dominate the Senate and an opposition fighting for check and balance under a leader they regard as a looming dictator. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Argentine legislator dies 3 days after attack by gunmen


"Argentine legislator dies 3 days after attack by gunmen An official in Argentina's Senate says a legislator has died three days after being seriously wounded in a gun attack that killed a provincial official. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

अलवर रेप: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मायावती बहा रही हैं घड़ियाली आंसू


राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मायावती पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार बीएसपी के समर्थन से चल रही है, लेकिन इसके बावजूद मायावती ने दलित की बेटी के रेप को लेकर सरकार पर दबाव नहीं बनाया। पीएम ने कहा कि अगर मायावती दलित अधिकारों को लेकर सजग हैं तो उन्हें चाहिए कि वे तुरंत उस सरकार से समर्थन वापस ले लें।


via WORLD NEWS

बीजेपी नेता जब पीएम मोदी के पास जाते हैं तो डरती हैं बीवियां: मायावती


एक विवादास्पद बयान देते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि जब भी बीजेपी नेता पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जाते हैं, उनकी बीवियां डरी हुई रहती हैं। मायावती ने कहा कि बीजेपी नेताओं की बीवियों को यह डर सताता रहता है कि कहीं पीएम की तरह उनके पति भी उन्हें छोड़ न दें। मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ अपना राजनैतिक करियर बनाने के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया।


via WORLD NEWS

भारतीय उड़ाने के लिए पाकिस्तानी वायुसीमा खोलने पर फैसला 15 मई को


बताया जा रहा है कि भारतीय उड़ाने के लिए पाकिस्तान अपनी वायुसीमा खोलने पर 15 मई को विचार कर सकता है। बालाकोट हवाई हमले के बाद पहले पाकिस्तान ने अपनी पूरी वायुसीमा किसी भी असैनिक उड़ान के लिए बंद कर रखी थी, लेकिन 27 मार्च को उसने अपनी वायुसीमा को आंशिक रूप से खोलते हुए कहा कि दिल्ली, बैंकॉक और क्वालालंपुर आने-जाने वाली उड़ानों के लिए उसकी वायुसीमा बंद रहेगी। वैसे अनुमान है कि जब तक भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, तब तक पाकिस्तान भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रखेगा।


via WORLD NEWS

इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने किशोर कुमार के गानों को ऑल इंडिया रेडियो पर बजने नहीं दिया था: पीएम नरेंद्र मोदी


खंडवा में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इमरजेंसी में किशोर कुमार के गानों को ऑल इंडिया रेडियो पर बजने नहीं दिया था। इसकी वजह यह थी कि किशोर कुमार ने कांग्रेस सरकार का समर्थन नहीं किया था।किशोर कुमार खंडवा के ही रहने वाले थे, इसलिए पीएम ने यह मुद्दा यहां के वोटरों के सामने उठाया।


via WORLD NEWS

आज़ाद भारत का पहला आतंकी हिन्दू था: कमल हासन


अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ओर इशारा करते हुए हासन ने कहा कि वह एक हिन्दू आतंकी था।


via WORLD NEWS

बालाकोट हमले के दौरान बादल वाली टिप्पणी के लिए विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना


एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बालाकोट हमले के दौरान घने बादलों के कारण भारतीय विमानों को पाकिस्तानी रडारों से बचने में मदद मिली। उनके इस वक्तव्य को लेकर विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किए। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों और नेताओं ने पीएम की आलोचना की। बीजेपी ने पहले पीएम के इस कथन को ट्वीट किया, लेकिन आलोचना के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।


via WORLD NEWS

फोनी तूफान: नवीन पटनायक ने कहा, ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि बार-बार तूफान और प्राकृतिक आपदाएं झेलने के कारण उनके राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। तूफान प्रभावितों के लिए 1,600 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करते हुए पटनायक ने कहा कि उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है, लेकिन केंद्र का जवाब क्या होगा, वह इसके विषय में कुछ नहीं कर सकते।


via WORLD NEWS

राजस्थान: ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान महिला ने कपड़े उतारकर जताया विरोध


राजस्थान के चुरू में एक महिला ने ससुराल वालों के उत्पीड़न से पहेशान होकर कपड़े उतारकर अपना रोष प्रकट किया। महिला कपड़े उतारकर पुलिस स्टेशन की ओर चल पड़ी। बाद में उसकी शिकायत पर FIR दर्ज की गई और उसके ससुराल वालों को गिरफ्तार किया गया। महिला मूलतः महाराष्ट्र की रहने वाली है और उसका पति असम में काम करता है।


via WORLD NEWS

मिलिंद सोमन ने मदर्स डे पर फैंस को किया विश, पोस्ट किया स्पेशल विडियो


बॉलिवुड ऐक्टर मिलिंद सोमन ने मदर्स डे के अवसर पर विशेष विडियो पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को विश किया है। ऐक्टर ने अपनी मां ऊषा सोमन के साथ एक विडियो बनाया है जिसमें ववह मिलिंद के साथ पुश-अप्स करती दिखाई दे रही हैं। उनकी मां 80 साल की हैं। अपने इस विडियो के ज़रिये वह लोगों को हेल्दी लाइफ अपनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि 'इट्स नेवर टू लेट', मेरी मां 80 साल युवा हैं।


via WORLD NEWS

गुजरात: जूनागढ़ में मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज, दिये गए जांच के आदेश


गुजरात पुलिस ने जूनागढ़ में मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज किया है। विडियो के वायरल होने के बाद गुजरात के गृहमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं। विडियो में देखा जा सकता है कि 5 पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों पर लाठी से हमला कर रहे हैं। पुलिसवालों ने एक चैनल के कैमरामैन और रिपोर्टर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। मीडिया ने इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: आयोग ने कहा, 6ठे चरण में हुई 63.3% वोटिंग


7 राज्यों में लोकसभा की 59 सीटों के लिये हुए चुनाव में 63.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव 19 मई को होंगे और इस दौरान भी 59 सीटों के लिये मतदान होंगा। पश्चिम बंगाल में 80% वोटिंग हुई, जबकि दिल्ली में 60% वोटिंग हुई है। बिहार में 59.38% और हरियाणा में 66.3% वोटिंग रेकॉर्ड किया गया। झारखंड और मध्य प्रदेश में क्रमशः 64.6% और 59.6% वोटिंग हुई है।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: दिग्विजय सिंह नहीं डाल पाए वोट, कहा- भोपाल में रजिस्टर करेंगे अपना नाम


लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और भोपाल से पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह वोट नहीं डाल पाए। हालांकि उन्होंने लोगों से कहा कि वह बिना डरे अपना वोट डालें। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने वोट नहीं डाला तो तो कहा कि वह राजगढ़ पहुंच नहीं पाए हैं और उनकी कोशिश होगी कि वह अगली बार अपना नाम भोपाल में रजिस्टर करें। उन्होंने वोट न दे पाने का अफसोस भी जताया।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: सीपीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग


सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। येचुरी का कहना है कि पीएम ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की डिटेल्स का एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है, जिससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग को लिखे पत्र में येचुरी ने कहा है कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और पीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


via WORLD NEWS

कांग्रेस पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे


कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जु खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीीं जीत पाएगी। पीएम ने यह बयान बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक रैली के दौरान दिया था। खड़गे ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की 40 से ज्यादा सीटें आ गईं तो क्या पीएम फांसी लगा लेंगे।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: आयोग का बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष के खिलाफ FIR दायर करने का निर्देश


चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष के खिलाफ एफआईआर दायर करने के निर्देश दिया है। उन पर आरोप है कि वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पोलिंग बूथ में घुस गई थीं। भारती पश्चिम बंगाल के घाटाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। भारती के साथ तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथापाई भी की और उनकी कार को नुकसान पहुंचाया। भारती बंगाली फिल्म अभिनेता दीपक देव अधिकारी के खिलाफ लड़ रही हैं।


via WORLD NEWS

देखें: नाबालिग लड़के मुंबई की लोकल ट्रेन में कर रहे हैं स्टंट, मौत की नहीं परवाह


मुंबई के लोकल ट्रेन में जहां जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी ऐसे युवाओं को गिरफ्तार कर रहे हैं जो ट्रेन में स्टंट करते हैं। लेकिन इसका असर कम ही देखा जा रहा है। आए दिन स्टंट करने के विडियो वायरल हो रहे हैं।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली के वयोवृद्ध वोटर बचन सिंह ने किया मतदान


दिल्ली के सबसे वृद्ध 111 साल के बचन सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बचन सिंह ने संत नगर में अपना वोट दिया। इस उम्र में भी वोट देने जाना युवाओं को प्रेरणा देता है। उनका मानना है कि लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये और इसे खराब नहीं करना चाहिये। 17वीं लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिये वोटिंग हो रही है। इस दौरान दिल्ली की सातों सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं।


via WORLD NEWS

मुंबई: दादर की एक बिल्डिंग में लगी आग, 1 की मौत


दादर में एक इमारत में आग लगने से एक 10 साल की लड़की की मौत हो गई है। यह आग एक रिहायशी इलाके की बिल्डिंग में लगी। यह आग दादर पुलिस स्टेशन कंपाउंड में दोपहर करीब 1:40 बजे लगी। फायर ब्रिगेड के कर्माचारी आग पर नियंत्रण पाने के लिये पहुंच गए थे। लेकिन एक कमरे में आग के बीच फंस जाने के कारण 10 साल की एक लड़की की मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।


via WORLD NEWS

तमिलनाडु के मयलापुर में खुला अनोखा गेम्स कैफे- 'द बोर्ड रूम'


बोर्ड गेम्स खेलने के शौकीन खिलाड़ियों के लिए खासतौर पर यह जगह बनाई गई है। द बोर्ड रूम में, लोगों को विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए टेबल टॉप गेम्स का उपयोग किया जाता है - वित्तीय साक्षरता से रचनात्मक लेखन तक। फिलहाल कैफे में गेम ऑफ थ्रोन्स टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है


via WORLD NEWS

विपक्षी नेताओं पर नरेंद्र मोदी का हमला, कहा- घोटाले कर पद का दुरुपयोग किया


पीएम नरेंद्र मोदी ने विपश्र पर हमला करते हुए कहा है कि घोटाले करके विपक्षी नेताओं ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जनधन योजना, उज्जवला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं लाकर लोगों को फायदा पहुंचाया है। प्रधानमंत्री देवरिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रविवार को छठे चरण का मतदान जारी है। 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है।


via WORLD NEWS

इंफाल: सिर्फ महिलाओं के लिये 500 साल पुराना बाज़ार


इंफाल के ख्वैरामबंद में एक बाज़ार सिर्फ महिलाओं के लिये है। इसके नाम एमा कीथल यानि मां का बाज़ार या नुपी कीथल है। ऐसा माना जाता है कि यह एशिया का सबसे बड़ा महिला बाज़ार हैं जहां का सारा प्रबंधन और संचालन महिलाएं ही करती हैं। यह बाज़ार 500 साल पुराना बाज़ार है जिसकी स्थापना 15वीं शताब्दी में हुई थी। पहले यह सीखने और शिक्षा का भी केंद्र हुआ करता था। लोग एक-दूसरे से मिलते थे।


via WORLD NEWS

बेंगलुरू: रहस्यमय मेट्रो मैन का पता चला, सुरक्षा जांच कराने से किया था इनकार


बेंगलुरू पुलिस ने उस शख्स का पता लगा लिया है जिसने नादाप्रभु केंपेगौड़ा मेट्रो स्टेशन पर जांच कराने से इनकार कर दिया था। 6 मई को इसके जांच कराने से इनकार करने से सुरक्षा कर्मियों को शंका हुई थी। जिसके बाद जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि वह शख्स सिक्के कमर में बांध कर ले जा रहा था और मेट्रो स्टेशन पर बस से यात्रा करना उसने बेहतर समझा। उसके शख्स के जांच न कराने का एक विडियो भी वायरल हो गया और लोगों को लगा कि वह एक संदिग्ध आतंकी हो सकता है। शख्स की पहचान साजिद खान के तौर पर हुई है और वह राजस्थान से अपनी पत्नी के साथ रमज़ान में भिक्षा मांगने के लिये बेंगलुरू आया था।


via WORLD NEWS