Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Saturday, August 14, 2021
A Guide to Finding Faith
Opinion New York TimesBy BY ROSS DOUTHAT Via NYT To WORLD NEWS
20 Years of Defense, Erased by the Taliban in a Few Months
World New York TimesBy BY SCOTT REINHARD AND DAVID ZUCCHINO Via NYT To WORLD NEWS
92 साल की उम्र, पर नहीं भूलती 11 कोड़ों की चोट, आज भी देश प्रेम का जज्बा जगा जाती है
अभिषेक झा, वाराणसीदेश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन 75 वर्षों में बहुत कुछ बदला पर जिन लोगों ने वह समय देखा है वे आज भी दोबारा गुलाम होने से डरते हैं। शहर के परेड कोठी इलाके में रहने वाले, 1971 में बांग्लादेश बंटवारे के समय राष्ट्रपति पदक से सम्मानित तिलक राज कपूर को वाराणसी में सभी जानते हैं। तिलक राज कपूर एक दिलेर व्यक्ति और एक सामजिक इंसान हैं, पर आजादी के आंखों देखे हाल को याद कर इस दिलेर की भी आंखें नम हो गई हैं। 20 मार्च 1929 में लाहौर के देवी दत्त के घर जन्मे तिलक राज कपूर ( 92) ने आजादी के दौर के बारे में बात की तो आजादी के वे 6 महीने इनकी आंखों में आंसू बनकर तैर गए। तिलक ने मुस्कुराते हुए कहा आजादी के पर्व पर आजादी के मतवाले की याद आई है। तिलक से बातचीत शुरू हुई तो तिलक ने कहा सब ठीक था पर मार्च 1943 में जेल में मिली 11 कोड़ों की सज़ा आज भी दिल में आजादी का जुनून जगा जाती है। पिता के साथ सत्याग्रह में होते थे शामिलतिलक राज कपूर ने बताया कि जब मैं 15 साल का था उस समय अपने पिता के साथ सत्याग्रह आंदोलनों में जाया करता था। सत्याग्रह स्थल पर एक ऊंचा मचान बनाया जाता था, जिसे उस मचान पर जगह मिलती थी, वही सत्याग्रही माना जाता था। साल 1942 में जब अगस्त क्रान्ति (भारत छोड़ो आंदोलन) शुरू हुई तो मैं बहुत छोटा था पर दिल में पिताजी की तरह देश को आजाद कराने का जज़्बा था इसलिए मैंने भी अपने लिए काम मांग लिया। मुझे दीवारों पर नारे लिखने का काम मिला जिसे मैंने बखूबी अंजाम दिया। उस आंदोलन में पूरा देश कूद चुका था। सबको आजादी चाहिए थी। नहीं भूलती वह 11 कोड़ों की सज़ातिलक राज कपूर की आजादी की लड़ाई में बहुत से मुकाम आए। जब फिरंगियों का सामना हुआ, चोट भी लगीं, लाठी भी खाई, मगर तिलक मार्च 1943 के जेल में खाए गए 11 कोड़े आज भी नहीं भूलते। तिलक बताते हैं, 'सत्याग्रही मचान पर बैठे थे। मैं भी किसी तरह उस मचान पर चढ़ गया और सत्याग्रहियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मेरी उम्र देखकर मुझे 11 कोड़ों की सजा सुनाई गई। जेल में रहते हुए मेरी कम उम्र की वजह से फिरंगियों ने मेरी ड्यूटी सत्याग्रहियों को पानी पिलाने की लगाई थी। आज भी अक्सर मुझे वो कोड़े याद आते हैं तो दिल में आजादी का जुनून जाग उठता है। दो महीने पहले से आने लगी थी आजादी की खुशबूतिलक बताते हैं, 'आजादी की बात जब सन 1947 में चलना शुरू हुई तो सबसे पहले बंटवारे की खाई सामने आ गई। दोनों ही कौम के कट्टरपंथी खुद को अलग करने पर उतारू थे। आजादी हमें 15 अगस्त सन 1947 को मिली पर लाहौर और अन्य सीमांत प्रांतों में आजादी की खुशबू 2 महीना पहले से आनी शुरू हो गई थी। मगर इसमें इंसानी खून की महक और चीत्कार भी शामिल थी। चारों तरफ कट्टरपंथियों का हुजूम नारे लगाता दिखाई पड़ता था, दंगे भड़क चुके थे। सड़कों पर निकलने के बाद कोई अपने घरों तक महफूज़ पहुंचेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं थी। चारों ओर चीख पुकार और कत्ले आम मचा था। हमारे घर के पास रोज़ किसी न किसी की हत्या हो रही थी। 'आजादी के दो महीने बाद तक चला दंगा'कपूर कहते हैं कि हिन्दुस्तान की गलियों में आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, और पंजाब में दंगों का खौफ था। इधर से मुस्लिमों को लेकर जाने वाली ट्रेन को हिन्दू कट्टरपंथी आग के हवाले कर देते थे। उधर से आने वाली ट्रेन को बीच रास्ते में मुस्लिम कट्टरपंथी रोककर सभी यात्रियों को काट दिया करते थे। अक्टूबर के बाद कुछ हालात सामान्य हुए। लोग शरणार्थी कैम्पों में शरण लेकर अपनी जान बचाते थे। हमारे परिवार के 17 सदस्यों ने भी एक महीने तक शरणार्थी कैम्प में शरण ली। कैम्प से एक किलोमीटर पैदल चलकर मंडी बहुउद्दीन (अब पाकिस्तान में) स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भारत आये। गांधी जी की अहिंसा से हुए प्रभाविततिलक राज कपूर ने बताया कि आजादी की लड़ाई में कूदने से पहले मेरठ में पढ़ाई कर रहे थे। रोज़ गांधी जी के अहिंसा के बारे में साथी सहपाठियों से चर्चा होती थी। अगस्त क्रान्ति में जब गांधी जी ने पूरे देश से आह्वाहन किया तो मैं खुद को रोक नहीं पाया। पूरे जीवन काल में एक बार लाहौर से फ्रंटियर जाते हुए लाला मूसा रेलवे स्टेशन (अब पाकिस्तान में) और आजादी के बाद एक बार दिल्ली में प्रार्थना सभा में गांधी जी से मुलाकात का मौका मिला।
कोरोना महामारी, ओलिंपिक, संसद... देशवासियों को राष्ट्रपति ने किया संबोधित
नई दिल्लीराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कई अहम बातों का जिक्र किया। इनमें कोरोना महामारी, तोक्यो ओलिंपिक, संसदीय प्रणाली और कृषि कानून मुख्य रूप से शामिल रहे। दूरदर्शन पर इसका सीधा प्रसारण किया गया। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आजादी का सपना साकार हुआ था। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस महामारी के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर पड़े विनाशकारी प्रभावों का उल्लेख किया। कहा कि महामारी की तीव्रता में कमी आई है, लेकिन इसका प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें। कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी की तीव्रता में कमी आई है, लेकिन कोरोना-वायरस का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की सराहना राष्ट्रपति ने कहा कि हर तरह के जोखिम उठाते हुए डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासकों और अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है। कोविंद बोले, 'इस समय वैक्सीन हम सबके लिए विज्ञान की ओर से सुलभ कराया गया सर्वोत्तम सुरक्षा कवच है। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।' राष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना महामारी से लोगों के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर पड़े विनाशकारी प्रभावों का उल्लेख किया। कहा कि सरकार ने इस दिशा में गंभीरता और संवेदनशीलता से प्रयास किया । उन्होंने कहा, ‘यह तथ्य संतोषजनक है कि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए एक वर्ष की अवधि में ही 23,220 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।’ ओलिंपिक में खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान राष्ट्रपति ने हाल ही में संपन्न तोक्यो ओलिंपिक में देश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया। कहा कि उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। कोविंद बोले, 'मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।' संसद लोकतंत्र का मंदिर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है, जो जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा और निर्णय करने का सर्वोच्च मंच है। राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में सम्पन्न संसद के मॉनसून सत्र के दौरान काफी हंगामा और व्यवधान हुआ था और सत्र को समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। 19 जुलाई को संसद सत्र शुरू होने के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बन गया और इसे अचानक समय से पहले स्थगित कर दिया गया। कोविंद बोले, 'हमारा लोकतंत्र संसदीय प्रणाली पर आधारित है। लिहाजा, संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस नए भवन के उद्घाटन को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदु माना जाएगा।' कृषि क्षेत्र पर यह बोले कोविंद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सभी बाधाओं के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों - विशेष रूप से कृषि के क्षेत्र में - बढ़ोतरी जारी रही है। जब कारोबार की सुगमता की रैंकिंग में सुधार होता है, तब उसका सकारात्मक प्रभाव देशवासियों के ‘जीवन स्तर’ पर भी पड़ता है। राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि विपणन में किए गए अनेक सुधारों से अन्नदाता किसान और भी सशक्त होंगे। उन्हें अपने उत्पादों की बेहतर कीमत प्राप्त होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के निवासियों, विशेषकर युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सक्रिय होने का आग्रह करता हूं।’
शिवसैनिकों पर लगाम लगाएं.... गडकरी ने उद्धव ठाकरे को लिखा खत
मुंबई बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने उद्धव ठाकरे से शिवसैनिकों को काबू में करने का अनुरोध किया है। दरअसल गडकरी का यह पत्र विदर्भ के वाशिम जिले में चल रहे नेशनल हाईवे के काम के संबंध में है। गडकरी ने अपने पत्र में लिखा है कि स्थानीय शिवसेना विधायक और सांसद की वजह से नेशनल हाईवे के काम में रुकावट डाली जा रही है। जिसकी वजह से यह काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। फिलहाल वाशिम में नैशनल हाईवे का काम रुका हुआ है। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि शिवसेना के कार्यकर्ता कॉन्टैक्टर को डरा धमका कर काम रोकने के लिए मजबूर कर रहे हैं। अगर इसी प्रकार से चलता रहा तो यह काम आगे नहीं बढ़ पाएगा। किरीट सोमैया ने साधा भावना गवली पर निशाना नितिन गडकरी के पत्र के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले की शिवसेना सांसद भावना गवली और उनके सहयोगियों के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। सोमैया के मुताबिक वाशिम जिले में शिवसेना सांसद ने 100 करोड़ का हाईवे कॉन्ट्रैक्ट घोटाला किया है। सोमैया करेंगे वाशिम दौरा सोमैया ने कहा कि इस बात की जानकारी नितिन गडकरी के उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में जाहिर हुई है। इस घोटाले को लेकर एक जनहित याचिका भी दायर की गई है। अब सोमैया खुद 20 अगस्त को वाशिम में इसके घोटाले की अधिक जानकारी के लिए जाने वाले हैं।
डेढ़ करोड़ भारतीयों ने राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर अपलोड किया
नई दिल्ली भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1.5 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर सरकार के पोर्टल राष्ट्रगान डॉट इन पर अपलोड किया गया है। 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में देश की जनता से एक साथ राष्ट्रगान गाने का आह्वान किया था। संस्कृति मंत्रालय ने कहा, 'भारत और दुनियाभर के 1.5 करोड़ से अधिक भारतीयों ने इस विशेष अवसर पर अपने वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड कर रिकॉर्ड बनाया है। यह भारत की अंतर्निहित एकता, ताकत और सद्भाव का प्रमाण है।' मंत्रालय ने 15 अगस्त तक लोगों को राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाने और वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रोग्राम बनाया था। सरकार ने सभी स्कूली बच्चों के लिए इसे रिकॉर्ड करना और अपलोड करना भी अनिवार्य कर दिया था।
UP चुनाव आते ही पार्टिशन की याद....PM के 'विभीषिका दिवस' पर कांग्रेस का तंज
नई दिल्ली के 14 अगस्त को '' के रूप में मनाए जाने का ऐलान करते ही कांग्रेस ने उन पर तंज कसा। कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पहले पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देते हैं। फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर विभाजन को याद करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों और बलिदान की याद में अब 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। ने कहा कि भाजपा के 'विभाजनकारी छल-कपट' की पोल अब खुल चुकी है। सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के एक पुराने ट्वीट और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखे गए उनके पत्र को साझा करते हुए ट्वीट किया, 'विभाजनकारी छल-कपट की पोल खुली, अब देश को नही बरगला सकते। 22 मार्च को पाकिस्तान को बधाई। याद रहे 22 मार्च वो दिन है जब मुस्लिम लीग ने (22 मार्च, 1940) बंटवारे का प्रस्ताव पारित किया था। पिछले 14 अगस्त को भी पाक को बधाई। उत्तर प्रदेश का चुनाव आते ही विभाजन की याद आई। वाह साहेब!’ कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री का जो ट्वीट साझा किया, वह 14 अगस्त, 2015 का है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। सुरजेवाला ने जिस पत्र का हवाला दिया, वह प्रधानमंत्री ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को वहां के ‘राष्ट्रीय दिवस’ पर लिखा था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह घोषणा करने से पहले इस पर माफी मांगनी चाहिए थी कि उनके ‘वैचारिक पूर्वजों’ और मुस्लिम लीग के कारण ही देश का बंटवारा हुआ। उन्होंने दावा किया, ‘इनके वैचारिक पूर्वजों और मुस्लिम लीग ने मिलकर जो माहौल बनाया था उस वजह से बंटवारा हुआ। इन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए।’ खेड़ा ने कहा, ‘बंटवारे के समय मेरे परिवार के 14 सदस्य मारे गए थे। ये कौन होते हैं हमारी टीस दूर करने वाले? इनकी वजह से मेरी टीस है और आज यह टीस फिर बढ़ रही है।’ पीएम ने क्या कहा था? प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों और बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन के चलते सामने आई नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। वर्ष 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की ओर से भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान का निर्माण एक मुस्लिम देश के रूप में किया गया था। उस दौरान लाखों लोग विस्थापित हुए थे। बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के कारण कई लाख लोगों की जान चली गई थी। भारत रविवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस आशय की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर अधिसूचित किया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' उन सभी लोगों के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने राष्ट्र के विभाजन के कारण अपनी जान गंवाई और अपनी जड़ों से विस्थापित हो गए। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के दिवस की घोषणा से भारतीयों की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों की ओर से झेली गई पीड़ा और दर्द की याद आएगी। स्वतंत्रता की मिठास के साथ विभाजन का आघात सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस किसी भी राष्ट्र के लिए एक खुशी और गर्व का अवसर होता है, जो हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। हालांकि, स्वतंत्रता की मिठास के साथ विभाजन का आघात भी आया। नए स्वतंत्र भारतीय राष्ट्र का जन्म विभाजन की हिंसक पीड़ाओं के साथ हुआ था, जिसने लाखों भारतीयों पर जख्म के स्थायी निशान छोड़े।' मंत्रालय ने कहा कि विभाजन का दर्द और हिंसा देश की स्मृति में गहराई से अंकित है। ऐसे में जब देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए आगे बढ़ा है, देश के विभाजन के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, ''स्वतंत्रता का जश्न मनाते हुए एक कृतज्ञ राष्ट्र हमारी प्यारी मातृभूमि के उन बेटों और बेटियों को भी सलाम करता है, जिन्हें हिंसा के उन्माद में अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी।' उसने कहा कि विभाजन मानव इतिहास में सबसे बड़े पलायन में से एक का कारण बना और इसने लगभग दो करोड़ लोगों को प्रभावित किया।
सरकार ने स्वयं-सहायता समूह उत्पादों के लिए 'सोनचिरैया' ब्रांड की शुरुआत की
नई दिल्ली केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहरी स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘सोनचिरैया’ एकल ब्रांड की शुरुआत की है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और एक गरिमापूर्ण जीवन जीने में सहायता करना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा, 'मंत्रालय के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) ने शहरी गरीब महिलाओं को पर्याप्त कौशल और अवसर उपलब्ध कराने को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया है। यह शहरी गरीब परिवारों की महिलाओं को एसएचजी और उनके संगठनों में एकजुट करती हैं ताकि इनकी सहायता हो सके।' 5.7 लाख से ज्यादा एसएचजी मंत्रालय ने बयान में कहा कि विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 60 लाख सदस्यों के साथ 5.7 लाख से ज्यादा एसएचजी बनाए गए हैं। इनमें से कई एसएचजी आजीविका वाली गतिविधियों जैसे हस्तशिल्प, कपड़े, खिलौने, खाने के सामान आदि के उत्पादन में लगे हुए हैं। इसके मुताबिक, 'इन्हें मुख्य रूप से आस-पड़ोस के बाजारों में बेचा जा रहा है और इन्हें अक्सर व्यापक बाजार पहुंच में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए, मंत्रालय ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे अग्रणी ई-कॉमर्स पोर्टलों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है।'
यूपी में 1200 गांव के 5 लाख लोग हुए बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश के 23 जिलों के 1200 गांवों की 5 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है। यहां बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है। राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक 23 जिलों के 1243 गांवों में 5,46,049 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर सहित 11 जिलों में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी या उससे अधिक बारिश हुई है। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बदायूं, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज जिलों में यमुना नदी लाल निशान के करीब है।
via WORLD NEWS
WORLD NEWS: Mila Kunis and Ashton Kutcher laugh off criticism received for their bathing routine confession
"Mila Kunis and Ashton Kutcher laugh off criticism received for their bathing routine confession Mila Kunis and Ashton Kutcher are having the last laugh. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: 'Titans' star Vincent Kartheiser investigated for allegations of misconduct on set: source
"'Titans' star Vincent Kartheiser investigated for allegations of misconduct on set: source Vincent Kartheiser was at the center of two investigations into possible misconduct for his behavior on the set of "Titans." Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Man busted trying to get into Taylor Swift's NYC apartment
"Man busted trying to get into Taylor Swift's NYC apartment A Nebraska man who has apparently been pining for Taylor Swift for years was busted Friday trying to get into the singer’s TriBeCa apartment building. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Madison LeCroy stuns in tiny leopard bikini after Alex Rodriguez scandal
"Madison LeCroy stuns in tiny leopard bikini after Alex Rodriguez scandal Madison LeCroy heated up Instagram on Saturday with a stunning shot of herself in a bikini. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Kelly Clarkson flies to Las Vegas with friends after prenup win in divorce
"Kelly Clarkson flies to Las Vegas with friends after prenup win in divorce For Kelly Clarkson, what happens in Vegas ends up on social media. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Fox News Flash top entertainment headlines for August 14
"Fox News Flash top entertainment headlines for August 14 Fox News Flash top entertainment and celebrity headlines are here. Check out what's clicking today in entertainment. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Jon Gosselin and longtime girlfriend Colleen Conrad split
"Jon Gosselin and longtime girlfriend Colleen Conrad split Jon Gosselin and longtime girlfriend Colleen Conrad are over. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Dog the Bounty Hunter, fiancé find love through faith
"Dog the Bounty Hunter, fiancé find love through faith Duane 'Dog' Chapman and his fiancé Francie Frane share their love story after they each lost their partners to illness Lifestyle" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Former Disney star Leigh-Allyn Baker's anti-mask speech raises ruckus at school board meeting: report
"Former Disney star Leigh-Allyn Baker's anti-mask speech raises ruckus at school board meeting: report Former Disney Channel star Leigh-Allyn Baker is not happy about the mask mandate enforced in her children’s Tennessee school district. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Woman accuses Nicki Minaj's husband of rape, says pair harassed her in lawsuit
"Woman accuses Nicki Minaj's husband of rape, says pair harassed her in lawsuit A woman says rapper Nicki Minaj’s husband raped her while the two were teens in Queens more than 20 years ago — and the couple then harassed her and tried to intimidate her into recanting, according to a new lawsuit. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Europe sees surge in illegal migration, 59% more than in 2020 so far
"Europe sees surge in illegal migration, 59% more than in 2020 so far The European Union has seen a dramatic increase in illegal migration at its external borders in recent months, with a 59% increase over 2020 so far. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: Ex-USS Cole commander on security rapidly deteriorating in Afghanistan
"Ex-USS Cole commander on security rapidly deteriorating in Afghanistan Retired USS Cole Commander Kirk Lippold provides insight on ‘CAVUTO Live.’ World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
WORLD NEWS: 29 dead in Haiti after 7.2 magnitude earthquake hits
"29 dead in Haiti after 7.2 magnitude earthquake hits At least 29 people were killed when a 7.2 magnitude earthquake struck Haiti on Saturday, just days before a tropical storm is expected to make landfall, and Prime Minister Ariel Henry said he was mobilizing all available government resources to help victims in the affected areas. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
Subscribe to:
Posts (Atom)