Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, February 27, 2021

Begusarai News : बेगूसराय में बेखौफ अपराधी, युवक के मुंह में पिस्टल डाल धमकी देने का वीडियो वायरल


संदीप कुमार, बेगूसराय: बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक युवक को बदमाशों ने पिस्टल मुंह में सटाकर ना सिर्फ हत्या की धमकी दे रहे हैं बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बदमाशों की इस दबंगई का विडियो भी बनाया गया जो अब वायरल हो रहा है। वायरल विडियो जहां प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात की पुष्टि कर रही है कि बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल किस तरह चरम पर है।

वीरपुर थाना इलाके का बताया जा रहा वीडियो
हालांकि अब तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह वीडियो वीरपुर थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल होने के बाद वीरपुर थाना पुलिस वीडियो में दिख रहा एक बाइक नंबर के सहारे बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। वायरल वीडियो में एक युवक की पिटाई की जा रही है और उस पर पिस्तौल भिड़ाकर दहशत कायम करने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधी युवक की कनपटी में पिस्तौल सटाकर उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान अपराधी ये भी कहते हैं कि तुम सरदार को नहीं पहचानते हो। साथ ही धमकी दी जा रही कि इतनी पिटाई की जायेगी कि डॉक्टर भी इलाज नहीं करेगा । बाद में जब युवक बेहोश होकर गिर गया तब अपराधी वहां से चलते बने।


via WORLD NEWS

शिवराज के सामने दमोह के लोगों ने की 'मन की बात', CM ने कहा- कोई कसर नहीं छोड़ूंगा


दमोह
सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमहो शहर के बुद्धिजीवियों के बीच लंबा समय बिताया और विकास के बारे में विस्तार से बात की है। इस दौरान शहर के लोगों ने भी दिल खोलकर सीएम के सामने बात रखी है। सीएम ने भी लोगों को भरोसा दिया है कि विकास में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।

कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम, एक पैकेट की कीमत 3 हजार, SP ने समझाया कैसे होती थी पैकिंग

दरअसल, दमोह विधानसभा सीट पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम ने शनिवार को दमोह के विकास को लेकर वहां के बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की है। इस दौरान लोगों ने दमोह में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन को लेकर सीएम का आभार जताया है। इसके साथ ही शहर के लोगों ने फिर से सीएम के सामने यूनिवर्सिटी की पुरानी मांग रखी है। इस दौरान जिले के गांवों से महानगरों की तरफ होने वाले पलायन को रोकने के संबंध में भी बुद्धिजीवियों ने योजना बनाने की मांग रखी।
खिड़की-दरवाजे बंद कर.... अनाउसमेंट के बाद ब्लास्ट और 3 सेकंड में मॉल जमींदोज, देखें वीडियो


लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि दमोह के सांसद प्रह्लाद पटेल केंद्र में मंत्री हैं और भोपाल में वह है। दोनों सरकारें मिलकर इलाके के विकास की नई इबारत लिखेंगी।


via WORLD NEWS

Chatra News: 8 करोड़ की लागत से बने ITI कॉलेज का हाल, न शिक्षक हैं...न होती है क्लास, फिर भी छात्र हो रहे पास


अशोक तुलस्यान, चतरा
झारखंड सरकार भले ही उच्च शिक्षा को बढ़ावा देते हुए गरीब बच्चों को शिक्षित करने और रोजगार से जोड़ने के लाख दावे कर ले। हालांकि, हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इसकी बानगी देखनी है तो चतरा जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूरी पर स्थित सिमरिया प्रखंड के इचाक कला गांव स्थित आईटीआई कॉलेज को देख सकते हैं।

दरअसल, यहां छात्रों का नामांकन तो किया जाता है, लेकिन पढ़ाई नहीं होती है। बिना ज्ञान पाए ही छात्रों के परीक्षा फार्म भी भरवाए जाते हैं। यानी बिना पढ़ाई और क्लास के ही छात्र पास कर दिए जाते हैं। चार साल बीत जाने के बावजूद इस संस्थान में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। छात्र औद्योगिक शिक्षा से दूर हैं। यहां हर साल 160 छात्रों का नामांकन का लक्ष्य है और इस संस्थान में छात्र जैसे- तैसे पढ़ाई कर सत्र पूरा कर रहे हैं। वहीं संस्थान के छात्र इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल, मैकेनिक और वेल्डर की प्रायोगिक प्रशिक्षण से काफी दूर हैं।

इसे भी पढ़ें:- चतरा में बेखौफ अपराधियों ने युवक के पेट में मारी दो गोलियां, नाजुक हालत में रिम्स रेफर

बहरहाल यहां रखे प्रायोगिक सामग्री जंग खाकर दम तोड़ने लगे हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 33 पद खाली पड़े हैं। जिनमें शिक्षक, गार्ड, क्लर्क और चपरासी आदि शामिल हैं। स्थानीय लोगों को भरोसा था कि आईटीआई कॉलेज खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ने की सुविधा मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों का मानना है कि सरकार की शिक्षा योजना विफल हो रही है।

सूबे के श्रम और नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी निरीक्षण के दौरान कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तंत्र की उपेक्षा का दंश झेल रहे छात्रों की कठिनाइयों को देख कहा कि जल्द ही अब आईटीआई कॉलेज में शिक्षकों की बहाली कर छात्रों की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।

तकरीबन 8 करोड़ की लागत से बने इस आईटीआई कॉलेज का विधिवत उद्घाटन 12 नवंबर 2016 को चतरा सांसद सुनील सिंह और पूर्व विधायक गणेश गंझू ने किया था। संस्थान खुलने से लोगों में उम्मीदों की किरण जगमगाई थी, किंतु छात्रों की मुराद पूरी नहीं होने से न सिर्फ शिक्षा पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि छात्रों का भविष्य अधर में लटकने से लोगों में खासा आक्रोश है।


via WORLD NEWS

In Australia, a preview of Broadway’s recovery.


World New York TimesBy BY DAMIEN CAVE AND MICHAEL PAULSON Via NYT To WORLD NEWS

¿Ovnis, el yeti, la KGB? Una nueva teoría sobre nueve muertes misteriosas en Rusia


en Español New York TimesBy BY IVAN NECHEPURENKO AND ALAN YUHAS Via NYT To WORLD NEWS

Settle In for a Cuppa


At Home New York TimesBy BY RICHARD MORGAN Via NYT To WORLD NEWS

Think You Can’t Dance?


At Home New York TimesBy BY SIOBHAN BURKE Via NYT To WORLD NEWS

Cook With Cabbage and Sing a Sea Shanty


At Home New York TimesBy BY EMMA GRILLO AND DANYA ISSAWI Via NYT To WORLD NEWS

A Day Before He Speaks, Conservative Gathering Is Mostly About Trump


U.S. New York TimesBy BY JONATHAN MARTIN Via NYT To WORLD NEWS

हिंदुस्तान के लिए आज की तारीख है बेहद खास, वैज्ञानिक सीवी रमन ने खोजा गया था रमन प्रभाव

नई दिल्ली28 फरवरी यानी आज का दिन हिंदुस्तान के लिए बेहद खास तारीख है। सन् 1928 को महान वैज्ञानिक और नोबेल विजेता (CV Raman) ने अपने मशहूर रमन प्रभाव (Raman Effect) की खोज की थी। इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि ये पहली बार था जब किसी भारतीय को विज्ञान में नोबेल पुरस्कार मिला है। इसी कारण 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस () मनाया जाता है। देश की तमाम हस्तियों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा ने लिखा है कि #NationalScienceDay पर देश के सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। यह दिवस देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा व उनके दृढ़ निश्चय को सलाम करने का है। विशेषकर, कोरोना काल में हमारे वैज्ञानिकों ने अपने नए अनुसंधानों से देश और दुनिया की जो मदद की है, वह अद्भुत है। रमन प्रभाव की खोज 28 फरवरी 1928 को भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सी वी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी। तभी से आज के दिन को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। उनकी खोज के लिए सर सी.वी. 1930 में रमन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया। विज्ञान के क्षेत्र में भारत को पहली बार नोबेल पुरुस्कार दिलाने वाले डा. सीवी रमन ही थे। क्या होता है रमन प्रभावरमन प्रभाव बताता है कि जब प्रकाश किसी ट्रांसपैरंट यानी पारदर्शी मटीरियल से गुजरता है तो उस दौरान प्रकाश की तरंगदैर्ध्‍य में बदलाव दिखता है। यानी जब प्रकाश की एक तरंग एक द्रव्य से निकलती है तो इस प्रकाश तरंग का कुछ भाग एक ऐसी दिशा में फैल जाता है जो कि आने वाली प्रकाश तरंग की दिशा से भिन्न है। प्रकाश के क्षेत्र में उनके इस काम के लिए 1930 में फिजिक्स में नोबेल प्राइज मिला। प्रकाश के क्षेत्र में किए गए उनके काम का आज भी कई क्षेत्रों में प्रयोग हो रहा है। चांद पर पानी की खोज में प्रमुख हाथरमन स्पैक्ट्रोस्कोपी का इस्तेमाल दुनिया भर के केमिकल लैब में होता है, इसकी मदद से पदार्थ की पहचान की जाती है। औषधि क्षेत्र में कोशिका और उत्तकों पर शोध के लिए और कैंसर का पता लगाने तक के लिए इसका इस्तेमाल होता है। मिशन चंद्रयान के दौरान चांद पर पानी का पता लगाने के पीछे भी रमन स्पैकट्रोस्कोपी का ही योगदान था।

जब टीचर ने की थी राजेंद्र बाबू की तारीफ, कही थी यह बात

नई दिल्ली देश के प्रथम राष्ट्रपति की पुण्यतिथि पर देशभर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक का रहा। वह दो कार्यकाल पूरा करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति रहे। 1962 में उन्हें 'भारतरत्‍न' की सर्वश्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित भी किया गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद बेहद लोकप्रिय थे, इसी वजह से उन्‍हें राजेंद्र बाबू या देश रत्‍न कहा जाता था। राजेंद्र प्रसाद पढ़ाई लिखाई में अच्छे थे, उन्हें अच्छा स्टूडेंट माना जाता था. उनकी एग्जाम शीट को देखकर एक एग्जामिनर ने कहा था कि ‘The Examinee is better than Examiner'। राजेन्द्र बाबू ने अपनी आत्मकथा के अलावा कई पुस्तकें भी लिखीं, जिनमें 'बापू के कदमों में बाबू', 'इंडिया डिवाइडेड', 'सत्याग्रह ऐट चम्पारण', 'गांधीजी की देन' और 'भारतीय संस्कृति व खादी का अर्थशास्त्र' शामिल हैं। अपने जीवन के आखिरी वक्‍त में वह पटना के निकट सदाकत आश्रम में रहने लगे थे। यहां पर 28 फरवरी 1963 में उनका निधन हो गया। सूचना प्रसारण मंत्री ने किया ट्वीट सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर देश के पहले राष्ट्रपति को याद किया। जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश के प्रथम राष्‍ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। मध्यप्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले, स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। आदर्श मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणाः सचिन पायलट कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी 'भारत रत्न' डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारत के संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा है। डॉ. प्रसाद जी के उच्च विचार व आदर्श मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जो बात सिंद्धांत में गलत, वह बात व्यवहार... हरियाणा कांग्रेस की नेता कुमारी सैलजा ने पूर्व राष्ट्रपति को उन्हीं की पंक्तियों के साथ याद किया। सैलजा ने लिखा कि "जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है।'' स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने भी ट्वीट कर देश के पहले राष्ट्रपति को याद किया। बिप्लब ने लिखा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

कैडबरी चॉकलेट के रैपर से अफीम की तस्करी, तरीका देख पुलिस भी हैरान


एमपी के बैतूल जिले में कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अवैध मादक पदार्थ अफीम भरकर बेचने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो करोड़ रुपये की 5 किलो 6 सौ ग्राम अफीम बरामद की है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अफीम चॉकलेट के रैपर में बेची जाती थी। दरअसल, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम भर कर ग्राहकों तक पहुंचाते थे। इससे किसी को शक नहीं होता था। पुलिस भी पहले इसे देख कर चौंक गई थी।

भारतीय सेना की मध्य कमान ने वीर जवानों को किया सम्मानित, वीरता के लिए 20 को सेना पदक

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक क्रिस्टा वाहन से अफीम ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर वाहनों की चेकिंग की गई। तभी एक सफेद कलर की इनोवा में रखे बॉक्स में चॉकलेट निकली और जब इस चॉकलेट को खोलकर देखा तो उसमें अफीम भरी हुई थी।


via WORLD NEWS

How to Write a Gratitude Letter


At Home New York TimesBy BY GINA HAMADEY Via NYT To WORLD NEWS

Get Your Hands Dirty With a Paper-Pulp Sculpture


At Home New York TimesBy BY SHARON COPLAN HUROWITZ AND AMANDA BENCHLEY Via NYT To WORLD NEWS

A health care provider’s vaccine supply was cut off after it inoculated ineligible people.


World New York TimesBy BY BRYAN PIETSCH Via NYT To WORLD NEWS

भारतीय सेना की मध्य कमान ने वीर जवानों को किया सम्मानित, वीरता के लिए 20 को सेना पदक


जबलपुर
भारतीय सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह शनिवार को जबलपुर में आयोजित किया गया। छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के उन वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है।

IAF ने बालाकोट एयर स्‍ट्राइक को इस तरह दिया था अंजाम, देखें Video

इस खास मौके पर मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 20 जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक (वीरता) से अलंकृत किया और विजेताओं को सम्मानित किया। इसके पहले अलंकरण समारोह की शुरुआत परेड की सलामी के साथ हुई।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंजः बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ‘पप्पू’ मछली पकड़ रहा है

लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान किए। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 11 अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को इकाई प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।


via WORLD NEWS

'खिड़की-दरवाजे बंद कर.... अनाउसमेंट के बाद ब्लास्ट और 3 सेकंड में मॉल जमींदोज, देखें वीडियो


भोपाल
एमपी की राजधानी भोपाल में शनिवार को विस्फोटकों का इस्तेमाल कर प्रशासन ने एक अवैध तीन मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया है। इस कॉम्पलेक्स का निर्माण अवैध तरीके से हुआ था। एसडीएम विनीत तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम की संयुक्त टीम ने खजुरीकलां क्षेत्र में जनसहयोग हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी में अवैध भवन को ध्वस्त कर दिया है।

Rewa में पूर्व सीएम कमलनाथ ने समझाया कृषि कानूनों का मतलब, अपनी '11 महीने' की सरकार का हिसाब भी दिया

उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण जिस जमीन पर किया गया है, वह समिति के संचालकों की स्वीकृति के बगैर दो लोगों को बेची गयी। एसडीएम ने कहा कि पिछले दो दशकों से सोसायटी के कई सदस्य अपने भूखंड पाने से वंचित रह गए थे। इन जमीनों पर अवैध रुप से इमारत बनाई गयी।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंजः बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ‘पप्पू’ मछली पकड़ रहा है

अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञों ने नियंत्रित विस्फोट सामग्री का उपयोग करके शनिवार को इस निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त कर दिया गया । इस इमारत का निर्माण लगभग 6,000 वर्ग फुट क्षेत्र के भूखंड पर पर किया गया था। जबकि संरचना का निर्मित क्षेत्र लगभग 18,000 वर्ग फुट था। उन्होंने कहा कि समिति के अन्य सदस्य अब अपने भूखंड प्राप्त कर सकेंगे।

सिवनीः अजीबोगरीब हादसे में टीआई और कॉन्स्टेबल की मौत, ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर कुएं में जा गिरी उनकी स्कॉर्पियो

वहीं, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि गृह निर्माण समिति में कई सदस्यों को प्लॉट नहीं दिया गया था। इसकी शिकायत मेरे पास भी आई थी। कुछ लोगों ने बिना किसी मीटिंग के मॉल बनाने के लिए जमीन दे दिया था। उसके बाद मॉल को ब्लास्ट कर गिराया गया है। अब फरियादियों को प्लॉट उपल्बध करवाया जाएगा।


via WORLD NEWS

Three Wichita Police Officers Injured in ‘Possible Explosion,’ Officials Say


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON Via NYT To WORLD NEWS

A Day Before He Speaks, Conservative Gathering Is Mostly About Trump


U.S. New York TimesBy BY JONATHAN MARTIN Via NYT To WORLD NEWS

Smoky Artwork by Judy Chicago at Desert Zoo Is Canceled


Arts New York TimesBy BY JORI FINKEL Via NYT To WORLD NEWS

Cuomo Is Accused of Sexual Harassment by a 2nd Former Aide


New York New York TimesBy BY JESSE MCKINLEY Via NYT To WORLD NEWS

F.D.A. Clears Johnson & Johnson’s Shot, the Third Vaccine for U.S.


Health New York TimesBy BY NOAH WEILAND AND SHARON LAFRANIERE Via NYT To WORLD NEWS

New Zealand’s largest city enters its second lockdown in February.


World New York TimesBy BY NATASHA FROST Via NYT To WORLD NEWS