जोधपुर: साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने जोधपुर में कहा कि उनका अपना शहर जल रहा था और मुख्यमंत्री जन्मदिन के गुलदस्ते लेने में व्यस्त थे। समुदाय विशेष के लोगों ने घरों में घुसकर महिलाओं से बदतमीजी की, लोगों के घरों पर हमला किया। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की जगह खड़ी होकर देखती रही। ऐसा लगता है कि पुलिस-प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, सोमवार रात 12 बजे से लेकर मंगलवार दोपहर तक सीएम ने कोई अपील नहीं की और न ही कोई ट्वीट किया। दोपहर 3 बजे बाद सीएम आग्रह करते हैं कि व्यस्त हूं और गुलदस्ते लेकर नहीं आएं। मंत्री ने कहा, यह वही बात हो गई कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था। सीएम का अपना शहर जल रहा था। और वे जन्मदिन की शुभकामनाएं और गुलदस्ते लेने में व्यस्त थे।
हिंसा के बाद जोधपुर में शेखावत ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कहा कि दंगा हुआ। पहले करौली मामले में सीएम और कांग्रेस के नेताओं ने राग अलापा कि आरएसएस-बीजेपी ने दंगे करवा। लेकिन अब जोधपुर में सोमवार रात के बाद जितनी भी घटनाएं हुईं, उनमें एक भी बीजेपी का कार्यकर्ता या आरएसएस का स्वयं सेवक नहीं था। केवल एक ही समुदाय के लोग थे और यह एकतरफा कार्रवाई हुई। और फिर भी पुलिस ने पहले तो एफआईआर तक नहीं ली।
via WORLD NEWS