Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Thursday, March 3, 2022
Can U.S. workers climb the career ladder from outside the office?
Hundreds of Students Are Stranded at a University in Ukraine
60 Seconds With Daniel Larsen
Exclusive: कांग्रेस विधायक ने थानेदार काे 7 मिनट तक सुनाई गालियां, धमकाया, ऑडिया वायरल हुआ तो खुली पोल!
चित्तौड़गढ़/जयपुर: राजस्थान पुलिस के एक थानेदार और कांग्रेस विधायक के बीच किसी मुद्दे पर बेशर्मी से गालीगलोच का एक ऑडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो में चित्तौड़गढ़ के बेगूं इलाके से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी और बेगूं थानाधिकारी का है। इस वीडियो में विधायक पुलिस अफसर को बुरी तरह से डांट-फटकार रहे हैं। एक के बाद एक लगातार भद्दी गालियां दे रहे हैं। दूसरी तरफ थानेदार बार बार खुद का बेकसूर बता रहा है। हालांकि इस बातचीत में कथित विधायक की ओर से उसे वफादारी नहीं निभाने का उलाहना देते हुए दुत्कारा जा रहा है।
यह वायरल ऑडियो क्लिप कुल 7 मिनट और 26 सेकंड का है। इसमें विधायक की ओर से कई अन्य लोगों के नामों का उल्लेख भी किया गया है। वहीं पुलिस अफसर भी कभी एसपी साहिबा (पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन) तो कभी डिप्टी साहब का हवाला देता सुनाई दे रहा है। यह वायरल ऑडियो चित्तौड़गढ़ के बेगूं थानाधिकारी का बताया जा रहा है।
पुलिस थाने से डोडाचूरा चोरी से कनेक्शन?
एक महीने पहले चित्तौड़गढ़ के पारसोली थाने से जब्त किया गया 129 किलो डोडा चूरा चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने गंभीरता से लिया और थाना अधिकारी रामदेव सिंह विधुड़ी को इस चोरी के मामले में लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया। इस ऑडियो में कथित विधायक ने भी थानाधिकारी पर कार्रवाई को लेकर भी बात कही है।
हेमराज केस और महिपाल कौन?
वायरल ऑडियो में कथित विधायक ने हेमराज केस का हवाला देते हुए बचने की बात कही। हेमराज काे पीटने की बात भी कही जा रही है। इसमें पुलिस अफसर पर पीटने के आरोप लगाए हैं। वहीं ट्रैक्टर को लेकर भी बात हो रही है। ‘एसडीएम साहब’ और ‘रावतभाटा थानेदार’ को लेकर भी इस ऑडियो में जिक्र किया गया है।
बर्खास्त कराने की धमकी
कथित विधायक ने थानेदार पर इलाके में चोरियां कराने का आरोप लगाते हुए यहीं से बर्खास्त कराने की धमकी दी। इस वायरल ऑडियो में एक फाइल का भी जिक्र किया गया है। जिसके पेंडिंग पड़ी होने की बात कही है।
(नोट: एनबीटी ऑनलाइन ने बेगूं थानाधिकारी (9414718644) और पुलिस स्टेशन के फोन नंबर (01474230144) पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दोनों नंबर अस्तित्व में नहीं बताए गए। ऐसे में एनबीटी ऑनलाइन इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।)
via WORLD NEWS