Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Monday, December 13, 2021

Delhi Pollution: विशेषज्ञों का अनुमान, 14-16 दिसंबर के बीच बढ़ेगा प्रदूषण


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमावार को राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 1 से 12 दिसम्बर के बीच प्रदूषण का स्तर 250 से 325 के बीच रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि 14, 15 और 16 दिसम्बर को प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है, उसके बाद सुधार की संभावना है।


via WORLD NEWS

With return-to-office plans upended, the only certainty is uncertainty.


Business New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

लैंगिक रूढ़िवादिता विवाद: सीबीएसई ने प्रश्न पत्र तैयार करने को लेकर समिति गठित की, डीसीडब्ल्यू ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली ने 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा में कथित तौर पर लैंगिक रूढ़िवादिता विवाद के बाद प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया की पूरी समीक्षा करने और उसे मजबूत करने के लिए सोमवार को एक समिति गठित करने का फैसला किया। बोर्ड ने कहा कि गद्यांश बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं था और इस घटना पर खेद व्यक्त किया जाता है। इससे पहले सोमवा बोर्ड ने कहा कि उसने परीक्षा के पर्चे से विशेष पैरा और उससे जुड़े प्रश्नों को हटा दिया है। वह उक्त प्रश्नों के लिए छात्रों को पूर्ण अंक प्रदान करेगा। बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा सीबीएसई शिक्षा में समानता और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है और समावेशिता व लिंग संवेदनशीलता को बढ़ावा देता है। सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के पहले टर्म की अंग्रेजी की परीक्षा से गद्यांश और उसमें पूछे गए प्रश्नों को हटा दिया है क्योंकि यह बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं थे। बयान में कहा गया है सीबीएसई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रश्न पत्र निर्धारण प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा व इसकी मजबूती के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर रहा है। शनिवार को आयोजित 10वीं की परीक्षा में प्रश्नपत्र में महिलाओं की मुक्ति ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया और अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है। जैसे वाक्यों का इस्तेमाल किया गया था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीबीएसई की परीक्षा के एक प्रश्नपत्र में आए गद्यांश को महिला विरोधी बताते हुए सोमवार को लोकसभा में, बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय से इस प्रश्नपत्र को तत्काल वापस लेने और इस विषय पर माफी की मांग की। सोनिया गांधी अंग्रेजी में उसके दो वाक्यों को भी उद्धृत किया जिनके अनुसार महिलाओं को स्वतंत्रता मिलना अनेक तरह की सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का प्रमुख कारण है और पत्नियां अपने पतियों की बात नहीं सुनती हैं, जिसके कारण बच्चे और नौकर अनुशासनहीन होते हैं।

Viral Video :सरकारी दफ्तर में जमकर चले लात- घूंसे ,आपस में भीड़ गए वनकर्मी


धौलपुर
धौलपुर वन विभाग के ऑफिस में तैनात यूडीसी के ऑफिस में विभाग के तीन वन रक्षकों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लामबंद होकर लाख भूतों से मारपीट कर सरकारी रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया। यूडीसी द्वारा स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद मामला दर्ज कराया है।

पुराना विवाद चल रहा था
वन विभाग के ऑफिस में तैनात यूडीसी कीर्तिपाल शर्मा ने बताया वन विभाग के ऑफिस में कर्मचारियों से पुराना विवाद चला रहा है। पुराने विवाद के चलते डीएफओ ने उन्हें रिलीव कर दिया था। लेकिन हाई कोर्ट से स्टे लेकर पुनः धौलपुर ऑफिस में बहाली हो गई। जिससे वन विभाग के कर्मचारी बौखला गए।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पीड़ित यूडीसी ने बताया सोमवार को वनरक्षक पवन शर्मा हंसराज एवं राम ब्रिज ने उसके ऑफिस में धावा बोल दिया। आरोपियों ने लात घूंसों से पिटाई कर दी। आरोपी सरकारी रिकॉर्ड को फाड़कर एवं खुर्द खुर्द कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मारपीट की धारा एवं राज्य कार्य की बाधा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


via WORLD NEWS

Inside the candle company’s effort to find its employees.


U.S. New York TimesBy BY RICK ROJAS Via NYT To WORLD NEWS

21 साल बाद... प्रधानमंत्री मोदी ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स चुने जाने पर दी बधाई

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स चुने जाने पर बधाई दी और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। पंजाब की संधू ने सोमवार को 79 देशों की प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का खिताब जीता और 21 साल बाद यह खिताब भारत के नाम हुआ। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स बनने पर बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने खिताब अपने नाम किया था। चंडीगढ़ की फन-लविंग गर्ल हरनाज संधू ने इंटरनैशनल ब्यूटी पैजन्ट में अपने टैलंट और जवाब से सबका दिल जीत लिया। 21 साल की Harnaaz पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है। उन्हें एक्टिंग, डांसिंग, स्विमिंग और हॉर्स राइडिंग पसंद है। बहुमुखी, दयालु और आत्मविश्वास से भरी लड़की हरनाज अब ऐसी इंस्पायरिंग विरासत छोड़ने के लिए तैयार है जो हजारों लोगों को प्रेरित करेगी।

Bihar News : चुपके चुपके शादी और रेचल से राजश्री... पटना पहुंच तेजस्वी ने खोल दिए सारे राज


पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार की देर शाम अपनी पत्नी के साथ पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। वहीं एयरपोर्ट से तेजस्वी अपने आवास पहुंचे और आवास पर जाने के बाद तमाम लोगों का अभिवादन किया। तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही वह सभी को रिसेप्शन देंगे। वहीं लालू जी के आने के बारे में कहा कि वह भी आएंगे लेकिन अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। तेजस्वी ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया।


साधु यादव का नाम लिए बगैर तेजस्वी ने कहा- "कुछ बड़े लोग नाराज हैं, उस पर हम टीका टिप्पणी नहीं करेंगे। हम अभी भी सभी बड़े लोगों का सम्मान करते हैं।" एक तरह से तेजस्वी ने तेज प्रताप की मामा साधु यादव को लेकर स्टैंड से अलग रुख अख्तियार किया।

पत्नी का नाम बदलने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि रेचल ने खुद अपना नाम बदला क्योंकि रेचल बोलने में भी थोड़ी कठिनाई होती है। इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर राजश्री किया है। मेरे पिता लालू यादव ने ही यह नाम तय किया। तेजस्वी के मुताबिक, फैसला पत्नी का था और तय किया गया नया नाम राजश्री लालू का दिया हुआ है।

बड़े भाई तेजप्रताप की शादी में इतनी भीड़ हो गई थी कि मंच टूट गया। इसलिए हम लोग सोच विचार कर रहे हैं की बहूभोज कहां दें। तय होते ही आप सबको और पूरे बिहार को न्योता देंगे।

आईपीएल के दौरान मेरे साथ सेल्फी लेने वाली लड़की और मेरी पत्नी दोनों ही अलग अलग लोग हैं। कोरोना की वजह से और दोनों परिवार एक दूसरे को बेहतर समझें इसीलिए कम लोगों के बीच शादी की।


via WORLD NEWS