Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Tuesday, January 4, 2022
पहले थप्पड़ मारो और फिर कहो कि माफ कर दीजिए, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बेबुनियाद आरोप लगाया, अब 25 लाख भरिए
विजयवर्गीय की फिसली जुबान, सिंधिया को मुख्यमंत्री बताकर यूं सुधारी गलती, देखिए Video
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मंत्री यशोधराराजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) को मुख्यमंत्री संबोधित कर दिया। इस पर ठहाकों के बीच उन्होंने सफाई में यशोधराराजे के मुख्यमंत्री बनने की कामना भी कर दी। हंसी-मजाक के इन पलों को कांग्रेस ने शिव'राज' के खिलाफ बीजेपी नेताओं का असंतोष बताया है। उनके बयान की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि सिंधिया परिवार से विजयवर्गीय (Scindia Vs Vijayvargiya ) का छत्तीस का आंकड़ा रहा है।
विजयवर्गीय मंगलवार शाम इंदौर में 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘मंच पर उपस्थित मध्य प्रदेश की बहुत ही यशस्वी युवा खेल मंत्री, आज की मुख्यमंत्री…।’’ उनके इतना कहते ही बास्केटबॉल स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा। विजयवर्गीय को भी अपनी गलती का तुरंत अहसास हो गया और वे रुक गए। उन्होंने भूल सुधारते हुए यशोधराराजे को ‘‘आज की मुख्य अतिथि’’ के रूप में संबोधित किया।
स्टेडियम में मौजूद लोगों के ठहाकों के बीच विजयवर्गीय ने हंसी-मजाक के जरिए ही गलती (Kailash Vijayvargiya Slip of Tongue) सुधारने की कोशिश की। इस प्रयास में वे यशोधराराजे के मुख्यमंत्री बनने की कामना कर गए। उन्होंने कहा,‘‘ऐसा कहा जाता है कि कभी-कभी ऊपर (आकाश) से सप्तर्षि निकलते हैं और वे कहते हैं-ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो। अब मेरे मुंह से यशोधराराजे सिंधिया के लिए मुख्यमंत्री निकल गया, तो ऊपर से वे कह रहे होंगे कि ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो।’’ #jyotiradityascindia, #Kailashvijayvargiya, #ViralVideo
via WORLD NEWS