Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, June 20, 2020

लद्दाख सीमा पर उड़ रहे चीनी जेट्स, भारत तैयार


India China Border Tension: लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों (India China Clash in Ladakh) के साथ हुई झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव चरम (India china Tension) पर है। सीमा पर गतिरोध (India China Border Dispute) को लेकर जारी सैन्य और कूटनीतिक बैठक का कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं, बॉर्डर एरिया में चीनी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भी गश्त को तेज कर दिया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

योगा डे पर PM, 'संकट में धैर्य नहीं खोता साधक'

नई दिल्ली छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है। कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का My Life - My Yoga वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि इसबार हम सभी घर पर योग कर रहे हैं तो यह योग दिवस फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का भी दिन है। आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इसबार योग दिवस पर किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी 'फैमिली बॉन्डिंग' को भी बढ़ाने का दिन है। पीएम मोदी ने कहा कि Covid19 वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र, यानि कि respiratory system पर अटैक करता है। हमारे Respiratory system को मजबूत करने में जिससे सबसे ज्यादा मदद मिलती है, वो है प्राणायाम। उन्होंने कहा कि आप प्राणायाम को अपने नियमित अभ्यास में जरूर शामिल करिए, और अनुलोम-विलोम के साथ ही दूसरी प्राणायाम तकनीकों को भी सीखिए। 'अडिग रहने का नाम है योग' स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह कहते थे, 'एक आदर्श व्यक्ति वो है जो नितांत निर्जन में भी क्रियाशील रहता है, और अत्यधिक गतिशीलता में भी सम्पूर्ण शांति का अनुभव करता है।' किसी भी व्यक्ति के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षमता होती है और योग इसमें मदद करता है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ ही है- 'समत्वम् योग उच्यते' अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है। गीता के मंत्र का किया जिक्र पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई श्लोकों का भी सहारा लिया। गीता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है, 'योगः कर्मसु कौशलम्' अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है। उन्होंने आगे एक अन्य श्लोक का जिक्र करते कहा हुए कहा कि 'युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।।' अर्थात्, सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपने कर्तव्य को सही ढंग से करना ही योग है।

'साजिश से चीन का भारतीय सैनिकों पर हमला'

एम्स्टर्डम लद्दाख गतिरोध और 15-16 जून की रात में के साथ हिंसक संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बड़ा असर पड़ा है। एक ने अपनी रिपोर्ट में इस बात पर चिंता जाहिर की है। की रिपोर्ट में कहा गया है, '15 जून को एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) के पास गलवान घाटी में हुई घटना पड़ोसी देशों पर चीन की बढ़ती आक्रामकता को दिखाती है।' रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को चीन ने भारतीय जवानों पर हमला किया था और यह जानबूझकर और सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था। ऐसा करके चीन ने दोनों देशों के बीच दशकों पहले हुए समझौते का उल्लंघन किया है। 'चीन का हमला 21वीं सदी का टर्निंग पॉइंट बनेगा' रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 45 साल के बाद एलएसी पर चीन की ओर से किए गए हमले ने भारत के लिए सुरक्षा को लेकर गंभीर चुनौती पैदा कर दी है। चीन की ऐसी आक्रामकता भविष्य में दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक चीन की ओर से गलवान में भारतीय सैनिकों पर किया गया हमला दोनों देशों के लिए 21वीं सदी में टर्निंग पॉइंट साबित हो रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव के और ज्यादा गहराने के साथ ही नए विवादों के पैदा होने की आशंका भी बढ़ेगी। हमले से साबित हुई चीन की हठधर्मिता यूरोपीय थिंक टैंक के मुताबिक, चीन की ओर से भारतीय सैनिकों पर किया गया हमला उसकी हठधर्मिता को दिखाता है। दक्षिण चीन सागर से लेकर ताइवान और हॉन्गकॉन्ग तक, चीन अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। दक्षिण चीन सागर में मलेशिया और वियतनाम के जहाजों को रोककर, हॉन्गकॉन्ग में नई ताकतें स्थापित करके और दो बार संवेदनशील वियतनाम की खाड़ी में एयरक्राफ्ट करियर के जरिए चीन अपने इरादे साफ कर चुका है। भारत बोला- चीन का दावा झूठा दूसरी ओर भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चीन के 'वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के संबंध में अस्थिर दावे स्वीकार्य नहीं हैं'। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी चीन में स्थित है, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान का यह दावा झूठा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि चीनी पक्ष विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत का ईमानदारी से पालन करेगा।'

शहीद के पिता को धमका रही कांग्रेस: राज्यवर्धन

नई दिल्ली गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में घायल एक सैनिक के पिता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देशभक्ति की सलाह दी थी। इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर सैनिक के पिता को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अलवर जिले के सिपाही सुरेंद्र सिंह के पिता ने राहुल गांधी को देशभक्ति की सलाह क्या दी, राजस्थान का सत्तशीन कांग्रेस प्रशासन सैनिक के घर पहुंचकर उनपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मतलब कि अब आप सैनिक के वृद्ध पिता को डरा धमकाकर राजनीति करेंगे?’ शाह ने शेयर किया था वीडियो इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए भारतीय सेना के जवान के पिता का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में घायल जवान का पिता कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर आरोप लगाने वाले बयान की आलोचना कर रहे हैं। शाह ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि एक बहादुर जवान के पिता बोल रहे हैं और उनके पास राहुल गांधी के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है। राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्रीय हित के साथ एकजुटता में खड़े होना चाहिए।

बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

पटना बिहार में मॉनसून (Monsoon in Bihar) विशेष रूप से मेहरबान है। यही वजह है कि राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश (Rain Update) का दौर जारी है। बात करें आज के मौसम () की तो राजधानी पटना समेत सूबे के कई हिस्सों में तेज बारिश ( ka Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल तेज बारिश की संभावना है। खास तौर से उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की की संभावना जताई गई है। कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट राजधानी पटना की बात करें तो यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां पिछले दो दिनों में 108 मिलीमीटर बारिश हुई है। हालांकि, शनिवार को दिन में कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन शाम तक में मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। पटना में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। पटना के साथ-साथ मोतिहारी, गया, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई और जिलों में आज बारिश हो सकती है। बिहार मे पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश सूबे में पिछले कुछ दिनों से जारी मौसम में बदलाव और बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों की मानें तो इस तरह के मौसम से उन्हें खेती में फायदा मिलेगा। हालांकि, रुक-रुक हो रही बारिश से आम लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है। जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लेकिन भीषण गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली है।

हॉटस्पॉट धारावी, शिक्षक यूं बना कोरोना योद्धा

मुंबई कोरोना का नाम सुनते ही मुंबई में जो जगह सबसे पहले ध्यान में आती है, वह है धारावी। अच्छे-अच्छों की धारावी में जाने की हिम्मत नहीं होती। ऐसे में अगर किसी सामान्य आदमी को यहां के कोरोना संक्रमित मरीजों के अस्पताल में काम करने की जिम्मेदारी दे दी जाए, तो क्या होगा? लेकिन, रामकुमार राय बखूबी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 46 वर्षीय राय मुंबई महानगरपालिका में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। मई में जब धारावी में कोरोना संक्रमण चरम पर था, उन्हें धारावी के साईं अस्पताल, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज एडमिट थे, में सेंटर मैनेजर के रूप में कार्य करने का सहायक आयुक्त का आदेश प्राप्त हुआ। बिना किसी हिचकिचाहट के आदेश प्राप्त होते ही वह तुरंत साई अस्पताल में हाजिर हो गए। कोविड सेंटर मैनेजर के रूप में मरीजों के खान-पान से लेकर अस्पताल में सुरक्षा किट तक का व्यवस्थापन कराना उनके काम में शामिल है। साथ ही नए मरीजों तथा स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों सहित उपलब्ध बेड की रिपोर्टिंग भी उन्हें हर दिन करनी पड़ती है। आजमगढ़ के रहने वाले हैं राय राय ने एनबीटी से कहा कि वह मूल रूप से आजमगढ़ के हैं, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है। उनके अनुसार, शिक्षक के पद पर कार्यरत उनके करीब हजार साथियों को जब अप्रैल में बीएमसी की तरफ से अलग-अलग अस्पतालों, क्वारंटीन सेंटरों में जाने के कॉल्स आए, तो उन्होंने मानसिक रूप से अपने को तैयार कर लिया था कि हॉटस्पॉट धारावी में उन्हें ड्यूटी पर जाना ही होगा। वह धारावी में ही शिक्षक हैं। उन्होंने फैसला किया कि जब भी कॉल आएगा, तो देश सेवा के रूप में इस काम को करेंगे। इसीलिए 12 मई को जब उनके पास धारावी के साईं अस्पताल में ड्यूटी जॉइन करने का आदेश आया, तो वह बिना किसी देरी के वहां पहुंच गए। यूं घर पर ख्याल रखते हैं रामकुमार राय कहते हैं, ‘मैंने जिन दिनों में अस्पताल की ड्यूटी जॉइन की, तो धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण पीक पर था। स्वाभाविक है कि घरवाले डरे हुए थे। इसीलिए सुबह 9 बजे से शाम 4 की ड्यूटी के बाद मैं आज भी जब घर पहुंचता हूं, तो सबसे पहले बाथरूम जाता हूं। गर्म पानी से कपड़े धोना, गर्म पानी से नहाना, बार-बार गर्म पानी पीना, दूध को हल्दी डालकर पीना, यह दिनचर्या बना ली है, ताकि मैं स्वस्थ रहूं। मैं खुद को पूरी तरह सैनेटाइज करने के बाद ही घरवालों के साथ पास उठता-बैठता हूं। कोशिश करता हूं कि घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि डर तो है ही कि हॉटस्पॉट धारावी में अस्पताल की ड्यूटी करते-करते पता नहीं, कब कोरोना की चपेट में आ जाऊं। लेकिन, फिर सोचता हूं, डर के आगे जीत है।’

चीन पर PM का बयान, 4 CM की ये नसीहत

नई दिल्ली चीन के साथ तनातनी को लेकर सभी दलों को स्थिति से वाकिफ करवाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस समेत उन तमाम दलों को आड़े हाथों लेते हुए बेवजह विवाद खड़ा करने के बजाय एकजुटता दिखाने की नसीहत दी जिन्होंने ऑल पार्टी में पीएम के संबोधन और उनके दफ्तर (PMO) की तरफ से जारी बयान पर छींटाकशी की। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा और सिक्किम के मुखयमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बयान जारी कर केंद्र और पीएम मोदी का समर्थन किया। जगनमोहन रेड्डी ने जबर्दस्ती पैदा किया विवाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री के बयान पर विवाद को जबर्दस्ती पैदा किया गया बताया और इस तरह की मानसिकता पर चिंता प्रकट की। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी को नसीहत भी दी। जगन मोहन ने लिखा, 'कल की सर्वदलीय बैठक को लेकर सोची-समझ कर पैदा किए गए विवाद से दुखी हूं। यह वक्त अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने का है ना कि गलतियां ढूंढकर उंगली उठाने का। उन्होंने आगे कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने सर्वदलीय बैठक में बहुत संतोषजनक जवाब दिए। राष्ट्र इस विषय पर एकजुट है और रहना भी चाहिए। एकता में ताकत होती है जबकि फूट से हम कमजोर होते हैं।' राजनीति की नहीं, रणनीति का है वक्त तेलंगाना के सीएम ऑफिस ने 'वक्त राजनीति की नहीं, रणनीति का है' शीर्षक से मुख्यमंत्री केसी राव का बयान ट्वीट किया। इसमें कहा गया है, 'राजनीति में हमारे मतभेद हो सकते हैं , लेकिन हमसब देशभक्ति की डोर से एक-दूसरे से बंधे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने जब सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी तो उन्होंने हमारी तरफ से अपना नजरिया रखा और आश्वस्त किया कि भारत के हित हमेशा सुरक्षित रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'ऑल पार्टी मीटिंग से हम सब खुश हैं।' पढ़ें: सिक्किम और मेघालय के मुख्यमंत्री भी नाराज सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने लिखा, 'सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से चीन पर भारत का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट हो गया था। पीएम ने आश्वस्त किया कि सरकार भारतीय हितों से समझौता नहीं करेगी। हर व्यक्ति को अपने सुरक्षा बलों पर भरपूर विश्वास है कि वो हर नापाक हरकत को नाकाम करेंगे।' मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी भारत-चीन विवाद पर कांग्रेस पर निशाना साधा और उसके बयानों को बेतुका करार दिया। सीएम कोनराड संगमा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल की सर्वदलीय बैठक के दौरान भारत-चीन के ताजा हालात का विस्तृत ब्योरा दिया। उनके जवाबों से बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि संप्रुभता की रक्षा के मुद्दे पर भारत का संकल्प कितना मजबूत है।' उन्होंने आगे कहा, 'बाकी सभी 'बयानबाजियां' नजरअंदाज की जा सकती हैं। ये न तो तथ्यात्मक हैं और न ही अपेक्षित।' प्रधानमंत्री की किस बात पर हुआ हंगाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न तो किसी ने हमारी सीमा में प्रवेश किया है, न ही किसी भी पोस्ट पर कब्जा किया गया है। इस बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा था कि तो फिर 20 जवान कैसे शहीद हुए। कांग्रेस साथ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (CPM) और समाजवादी पार्टी समेत कुछ विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के बयान और उनके कार्यालाय (PMO) की ओर से जारी उनके बयान को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री से 'राजधर्म' के पालन का नसीहत देते हुए सवाल उठाए। पार्टी ने पीएमओ पर सचाई छिपाने के नाकाम प्रयास करने का आरोप जड़ दिया। कांग्रेस का हमला कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को 'तुष्टीकरण' करार देते शुक्रवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं का प्रभावी रूप से पुनर्रेंखाकन कर दिया है। उन्होंने चीन के रुख को सही ठहराया है और अपने विदेश मंत्री की बात को काट दिया है। तिवारी ने सवाल किया, 'क्या भारतीय सैनिक चीनी क्षेत्र में थे? अब भारत के हिसाब से एलएसी क्या है? क्या हमारे इतने वीरों ने बेवजह जान दे दी?' कांग्रेस के अलावा माकपा और समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के बयान पर सवाल खड़ा किया था। इस बैठक में 17 दलों ने हिस्सा लिया था। पीएमओ का स्पष्टीकरण प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक के एक दिन बाद शनिवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के बयान की शरारतपूर्ण व्याख्या कर रहे हैं। पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे बयान का मतलब समझाया है। बैठक में शामिल कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस मामले में कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया है।

UP: धरने पर जवान...जागा प्रशासन! कार्रवाई कब

अमेठी पूरा भारत इन दिनों आक्रोशित है। हो भी क्यों न आखिर 20 जांबाज जवानों की शहादत हाल ही में इस देश ने बेहद करीब से देखी है। भारत ने चीन के कायर सैनिकों (India-China Dispute) की हरकत देखी है। लद्दाख के गलवान में हुई इस घटना के बाद पूरा देश गुस्से से लाल है। वहीं, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एसडीएम कार्यालय के सामने पत्नी और बच्चे के साथ एक फौजी व्यवस्थाओं से इस कदर परेशान हो गया कि धरने पर बैठ गया। जब मीडिया में यह मामला पहुंचा तो प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटवाया। (India Army Soldier Protest) का यह जवान जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात है। पढ़ें: पुंछ सेक्टर में तैनात हैं बृजेश कुमार दरअसल, जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव निवासी बृजेश कुमार दुबे भारतीय सेना में तैनात हैं। फिलहाल उनकी तैनाती जम्मू के पुंछ सेक्टर में बॉर्डर पर है। शुक्रवार की सुबह वह आजिज आकर पत्नी और मासूम बच्चे के साथ अमेठी तहसील में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, 'डेढ़ साल पहले मैंने एक जमीन का बैनामा लिया था। इसकी सरकारी पैमाइश कराकर अपना छप्पर रखा था। गांव के ही सात से आठ लोग, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया और अब वहां से जाने से मना कर रहे हैं।' ...तब जाकर हरकत में आया प्रशासनजवान ने बताया, 'दबंग मेरी पत्नी और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हम क्या करें। हम डीएम को प्रार्थनापत्र दे चुके हैं। एसडीएम से दो बार मिल चुके हैं और अब तीसरी बार आया हूं। एसओ और सीओ से भी मिल चुका हूं। मुझे आश्वासन मिला कि राजस्व की टीम जाए तभी कब्जा कराऊंगा। राजस्व टीम कहती है कि आप सिविल कोर्ट जाइए।' धरने पर बैठने की सूचना के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम अरुण कुमार ने नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम और पुलिस टीम को मौके पर पैमाइश के लिए भेजा। जहां राजस्व टीम ने सीमांकन कर अवैध कब्जे के हटवा दिया। एनबीटी ऑनलाइन व्यू यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश के शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े होना लाजमी है। इस मामले को लेकर कुछ सवालों के जवाब तो जरूर तलाशने चाहिए। 1. जिन लोगों की लापरवाही की वजह से भारतीय सेना के जवान को धरने पर बैठना पड़ा, उन जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब होगी?2. जवान का आरोप है कि उनकी पत्नी और बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी गई, ऐसे में आरोपियों पर केस कब दर्ज होगा?3. डीएम को प्रार्थना पत्र, एसडीएम से दो बार मुलाकात, एसओ और सीओ से भी बातचीत, फिर भी क्यों नहीं हुआ तत्काल ऐक्शन?

अमृतसर: पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं का किया चालान


पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अमृतसर पुलिस ने तरनतारन मार्ग पर निर्मित नए फ्लाईओवर पर मास्क वितरित किए। कई बार बताए जाने और जागरूकता अभियान के बावजूद, लोग बिना मास्क के सैर करते देखे गए। पुलिस ने न केवल उन्हें कोरोना वायरस निवारक उपायों का पालन करने के लिए कहा, बल्कि उनका चालान भी काटा। यह कदम लोगों में कोरोना वायरस महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उठाया गया, क्योंकि पंजाब में अभी भी इस संक्रमण के नये मामले आना जारी हैं।


via WORLD NEWS

Solar Eclipse 2020: कुछ जगह अंगूठी की तरह दिखेगा सूर्य ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान


एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने कहा है, 'दोपहर के करीब, उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में सूर्य ग्रहण एक सुंदर वलयाकार रूप (अंगूठी के आकार का) में दिखेगा क्योंकि चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक पाएगा.' via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

योग दिवस पर पीएम, 'संकट में धैर्य नहीं खोता योग साधक'


कोरोना वायरस (coronavirus Yoga Day) के खतरे को देखते हुए इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (6th International Yoga Day) के मौके पर सरकार ने किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया। हालांकि इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi addresses the nation on International Yoga Day) ने डिजिटली संबोधित करते हुए कहा कि हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

कोरोना मरीज 4 लाख के पास, पूरी राज्यवर लिस्ट


corona in india: भारत में कोरोना वायरस के केस करीब 4 लाख तक पहुंच गए हैं। इसमें से 12948 लोगों की जान (corona death toll) जा चुकी है वहीं 213831 लोग घातक बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

लगातार 15वें दिन महंगा पेट्रोल-डीजल, जानें दाम


कोविड-19 इंफेक्शन के दूसरे दौर चालू होने की आशंका के बीच बीते सप्ताह जहां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में अधिकतर दिन गिरावट ही रही, वहीं घरेलू बाजार में आज लगातार 15वें दिन भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Diesel petrol price) में इजाफा जारी रहा। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत (Today Petrol price) 79.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो कि कल 78.88 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की कीमत (Today Diesel price) कल के 77.67 रुपये के मुकाबले आज बढ़ कर 78.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

LIVE: 18000 फीट की ऊंचाई पर जवानों का योग


कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सरकार ने किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया है। हालांकि डिजिटल तरीके से लोगों को जोड़ने के लिए कई तैयारियां की गई हैं। इस बार आयोजन की थीम 'घर पर करें योग और परिवार के साथ करें योग' (Yoga at Home and Yoga with Family) रखी गई है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

WORLD NEWS: Executive chef on how restaurants are adopting social distancing guidelines


"Executive chef on how restaurants are adopting social distancing guidelines Executive Chef and CEO of Link Restaurant Group Donald Link joins Arthel Neville on 'America's News HQ.' Health Centers" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

UP: पुलिस ने कोरोना पॉज़िटिव दूल्हे की बारात को रोका


उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दूल्हे और उसके पिता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद और दुल्हन के घर पहुँचने से ठीक पहले पुलिस ने बारात को रोक दिया। पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय युवक की बारात कमरौली गांव से निकली थी और बाराबंकी जिले में दुल्हन के गांव हैदरगढ़ की ओर जा रही थी। फूल से सज़ा पांच वाहनों का काफिला संगीत बजाते हुए हैदरगढ़ जा रहा था, तभी रास्ते में एक पुलिस दल ने इंहौना रोड के पास इसे रोक लिया। पुलिस टीम ने परिवार को सूचित किया कि दूल्हे और उसके पिता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। बाद में, पुलिस ने एक स्वास्थ्य टीम को बुलाया, जो दूल्हे और उसके पिता को एक अस्पताल के क्वॉरंटीन सेंटर में ले गई, जबकि परिवार के 10 अन्य सदस्यों को छोड़ दिया गया। दूल्हे का परिवार शादी के लिए 15 जून को दिल्ली से अमेठी आया था। दिल्ली में उनका कपड़े का व्यापार है।


via WORLD NEWS

International Yoga Day 2020: थोड़ी ही देर बाद PM मोदी का संबोधन


कोरोना महामारी की वजह से इस बार थीम "घर पर योग और परिवार के साथ योग है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

#YogaAtHome: दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


भारत समेत दुनियाभर में रविवार को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार थीम "घर पर योग और परिवार के साथ योग है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

हॉटस्पॉट धारावी, शिक्षक यूं बना कोरोना योद्धा


मुंबई के धारावी (Dharavi hotspot of mumbai) में रहने वाले 46 साल के रामकुमार राय (Corona Worrior Mumbai) एक टीचर हैं। जब धारावी में कोरोना संक्रमण चरम पर था, उसी वक्त उन्हें आदेश मिला कि वह साईं अस्पताल में सेंटर मैनेजर के रूप में काम करने के लिए पहुंचें। via WORLD NEWS The Navbharattimes

Biden Raised More Than Trump in May, His First Month Leading the Money Race


U.S. New York TimesBy BY REBECCA R. RUIZ AND SHANE GOLDMACHER Via NYT To WORLD NEWS

saturday


Briefing New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Author Brittney Cooper on Harnessing Rage, Right Now


U.S. New York TimesBy BY MALCOLM BURNLEY Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Big Tech’s impact on 2020 election


"Big Tech’s impact on 2020 election Republicans decry Big Tech ‘censorship;’ reaction and analysis from Carl Szabo, Net Choice vice president and general counsel on ‘America’s News HQ.’ Technology" Via FOX NEWS To WORLD NEWS