Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Monday, January 10, 2022

Sagar News: हेल्थ वर्कर्स और बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज की शुरुआत, वैक्सीनेशन सेंटर से जानिए हाल


सागर
मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर (प्रिकॉशन) डोज (Precaution Dose in MP ) लगाने की शुरुआत सोमवार को हुई। हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों को यह डोज (Corona Vaccine Booster Dose) लगाया जा रहा है। पहले दिन 63 हजार से ज्यादा लोगों को यह डोज दिया गया।

बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया और कौन लोग इसके पात्र हैं, यह जानने के लिए एनबीटी रिपोर्टर अमित प्रभु मिश्रा सागर के एक वैक्सीनेशन सेंटर (Sagar Vaccination Centre Video) पर पहुंचे। वैक्सीनेशन सेंटर के स्टाफ ने बताया कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए नौ महीने पूरे हो चुके हैं, उन्हें ही यह डोज लगाई जा रही है।

बूस्टर डोज लगवाने आए एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि वे बेटे के साथ आए हैं। चार दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आया था कि आप बूस्टर डोज लगवाने के पात्र हैं। इसलिए आज यहां आ गए। ठंड ज्यादा होने के कारण सेंटर पर लोगों के आने की रफ्तार धीमी रही, लेकिन प्रिकॉशन डोज लगवाने के बाद लोग संतुष्ट दिखे। ्#Coronavaccine, #BoosterDose, #SagarvaccinationCentre


via WORLD NEWS

From Northern Ireland, Dance as a ‘Physical Prayer’


Arts New York TimesBy BY SIOBHAN BURKE Via NYT To WORLD NEWS

Kazajistán se convierte en un llamado de atención para los autócratas


en Español New York TimesBy BY MAX FISHER Via NYT To WORLD NEWS

Britain Puts Onus on Developers to Pay to Fix Fire Safety Issues


World New York TimesBy BY MEGAN SPECIA Via NYT To WORLD NEWS

Haitian Prime Minister Had Close Links With Murder Suspect


World New York TimesBy BY ANATOLY KURMANAEV Via NYT To WORLD NEWS

Bronx apartment building did not have sprinklers in most areas.


New York New York TimesBy BY MATTHEW HAAG Via NYT To WORLD NEWS

इस बार 5-10 प्रतिशत कोरोना मरीजों हो रहे भर्ती, केंद्र ने कहा- मगर सावधान रहिए! बदल सकती है स्थिति

नयी दिल्लीकेंद्र ने सोमवार को कहा कि इस बार अब तक पांच से दस प्रतिशत उपचाराधीन रोगियों को ही अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत हो रही है लेकिन स्थिति गतिशील है एवं बदल भी सकती है, ऐसे में राज्य घरों में पृथक-वास रह रहे या अस्पताल में भर्ती मरीजों पर नजर रखें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे पत्र में कहा कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अस्तपालों में भर्ती की जरूरत वाले रोगी 20-23 प्रतिशत थे। उन्होंने लिखा है कि ऐसा जान पड़ता है कि देश के विभिन्न हिस्सों में नये स्वरूप ओमीक्रोन के आने एवं डेल्टा के बने रहने के कारण कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, ऐसे में कोविड प्रबंधन के वास्ते मानव संसाधन खासकर स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान वृद्धि में, अबतक पांच से दस प्रतिशत उपचाराधीन रोगियों को अस्तपालों में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। स्थिति गतिशील एवं परिवर्तनशील है। इसलिए अस्पतालों में भर्ती करवाने की जरूरत की स्थिति तेजी से बदल सकती है।’ उन्होंने लिखा कि सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या, घरों में पृथक-वास में रह रहे मरीजों की संख्या, अस्पतालों में उपचाररत रोगियों की संख्या, ऑक्सीन बेड वाले मरीजों की संख्या, आईसीयू बेड, जीवनरक्षक प्रणाली की जरूरत आदि पर दैनिक रूप से नजर रखने की सलाह दी गयी है। विशाल स्वास्थ्य केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्थायी अस्पताल खोलने जैसे कदम उठाने को लेकर विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की तारीफ करते हुए भूषण ने कहा कि अवसंरचनाओं एवं मानव संसाधनों की अपनी सीमाएं हैं, इसलिए जहां भी संभव हो, स्वास्थ्यकर्मियों की अलग अलग टुकड़ियां बनाकर उनको पालियों/ चरणों में रखना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड एवं गैर कोविड क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मियों के प्रबंधन के लिए नौ जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श का कड़ाई से पालन महत्वपूर्ण है। मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड देखभाल से जुड़े निजी क्लीनिकों में विभिन्न श्रेणियां तय करने का सुझाव दिया। भूषण ने पत्र में लिखा, ‘यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा लगाये जाने वाला शुल्क तर्कसंगत हो और अत्यधिक शुल्क वसूलने के मामलों, यदि कोई हो,की निगरानी की जाए एवं उन पर कार्रवाई की प्रणाली हो। ’ उन्होंने टेली कंसलटेशन सेवाओं के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सा पेशेवरों और एमबीबीएस विद्यार्थियों की सेवा लेने तथा कोविड देखभाल केंद्रों पर सामुदायिक स्वयं सेवियों को मूलभूत देखभाल एवं प्रबंधन में कौशल प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। स्वास्थ्य सचिव ने घरों के पृथक-वास या कोविड देखभाल केंद्रों से रोगियों को कोविड समर्पित अस्पतालों तक सुगमता से ले जाने के लिए अतिरिक्त एंबुलेंस या निजी वाहनों का प्रबंध करने का भी सुझाव दिया।

Mustache Controversy: पुलिसकर्मी को लगा ‘मूछ’ का डर, लगाई ये गुहार


एमपी में कॉन्स्टेबल राकेश राणा के निलंबन और इसे वापस लिए जाने पर मचे बवाल के बीच एक और पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी मूछों (mp mustache controversy) की सलामती के लिए सरकार से अपील की है। अभिनंदन कट मूछों के लिए पुलिस विभाग में मशहूर कॉन्स्टेबल श्रीराम दुबे (Constable Shriram Dube Video) ने गुहार लगाई है कि बड़ी मूछें रखने के लिए किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

अपने सहकर्मियों के बीच भगत सिंह और अभिनंदन (constable mustache like abhinandan) के नाम से मशहूर पुलिसकर्मी ने कहा है कि मूछों की अपनी शान होती है। रौबदार मूछें रखने के चलते किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

मूछों के दीवाने कॉन्स्टेबल श्रीराम दुबे भिंड जिले के लहार तहसील के रहने वाले हैं। वे अशोकनगर जिले में 26 बटालियन में पदस्थ हैं। अपनी मूछों को लेकर वे अक्सर विभाग में चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दो-तीन दिनों से श्रीराम दुबे डरे हुए हैं। उनके डर का कारण भी मूछें ही हैं। श्रीराम 27 साल से पुलिस में हैं। जब से उनकी मूछें आई हैं, उन्होंने कटवाई नहीं हैं। उन्होंने इसकी सलामती के लिए सरकार से अपील की है। #MustacheControversy, #MPNews, #Viralvideo


via WORLD NEWS

Robert Durst, Real Estate Scion Convicted as a Killer, Dies at 78


Obituaries New York TimesBy BY ROBERT D. MCFADDEN Via NYT To WORLD NEWS

चीन के साथ 14वें दौर की बातचीत, भारत ने कहा- सार्थक नतीजों की उम्मीद

नयी दिल्लीभारत पूर्वी लद्दाख में विवाद वाले शेष स्थानों पर मुद्दों को हल करने के लिए चीन के साथ ‘सार्थक’ बातचीत की उम्मीद कर रहा है। सैन्य प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों ने दोनों पक्षों के बीच 20 महीने के विवाद पर 14वें दौर की सैन्य वार्ता के मद्देनजर सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर चुशुल-मोल्दो बैठक स्थल पर 12 जनवरी को होगी। उन्होंने बताया कि ‘वरिष्ठ उच्च सैन्य कमांडर स्तरीय’ वार्ता सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी। सार्थक बातचीक की उम्मीदउन्होंने कहा, ‘भारत टकराव वाले क्षेत्रों में मुद्दों को हल करने के लिए सार्थक बातचीत की उम्मीद कर रहा है।’ऐसा बताया जा रहा है कि बातचीत मुख्य रूप से हॉट स्प्रिंग्स इलाके में सैनिकों को हटाने पर केंद्रित होगा। ऐसी उम्मीद है कि भारत देपसांग बल्ज और डेमचोक में मुद्दों को हल करने समेत बाकी के टकराव वाले सभी स्थानों पर जल्द से जल्द सेना को हटाने पर जोर देगा। 13वें दौर की बातचीत रही बेनतीजातेरहवें दौर की वार्ता 10 अक्टूबर 2021 को हुई थी और यह वार्ता बेनतीजा रही थी। भारत और चीन 18 नवंबर को वर्चुअल कूटनीतिक वार्ता में 14वें दौर की सैन्य वार्ता करने पर राजी हुए थे ताकि पूर्वी लद्दाख में बाकी के टकराव वाले स्थानों पर पूरी तरह से सेना को हटाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। भारत और चीन की सेनाओं के बीच पैंगोंग झील इलाके में हिंसक झड़प के बाद पांच मई 2020 को पूर्वी लद्दाख की सीमा पर गतिरोध पैदा हो गया था।

Famed White Cliffs of Sicily Are Defaced in an Act of Vandalism


World New York TimesBy BY ELISABETTA POVOLEDO Via NYT To WORLD NEWS