कोकोआ प्रेस नाम का एक खास थ्री-डी प्रिंटर किसी भी आकार में चॉकलेट प्रिंट कर सकता है। इस प्रिंटर से आप चाहें तो अपने नाम के आकार का चॉकलेट तैयार करवा सकते हैं या फिर एक कप के आकार में इसे तैयार कर सकते हैं। इस थ्री-डी प्रिंटर का इस्तेमाल कर चॉकलेटियर्स अनगिनत आकार में चॉकलेट तैयार कर सकते हैं। इस थ्री-डी प्रिंटर का आविष्कार इवान विनस्टीन ने किया है।
via WORLD NEWS