Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Saturday, April 17, 2021
Build the Whole World With Your Hands (and Some Newspaper)
Corrections: April 18, 2021
रायपुर के अस्पताल में आग से पांच कोविड मरीजों की मौत, राहुल गांधी ने सरकार से की मदद की अपील
Bihar Me Lockdown: सरकार, देख लीजिए ये वीडियो और समझ लीजिए कि कैसा है आपका कोरोना मैनेजमेंट
चंदन कुमार, बक्सर: बिहार सरकार का दावा है कि बाहर के राज्यों से वापस लौट रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट स्टेशन पर ही किया जा रहा है। लेकिन बक्सर रेलवे स्टेशन का ये वीडियो देख लीजिए। ट्रेन से उतरते ही यात्री तोप के गोले की तरह भाग छूटे। अब आप कहेंगे कि इसमें सरकार का क्या दोष है। दोष इसलिए है क्योंकि कोरोना को लेकर जागरुकता कहीं नहीं दिख रही। स्टेशनों पर कायदे से ट्रेन आने से पहले और प्लेटफॉर्म पर लगने के दौरान ये अनाउंसमेंट जरुर किया जाना चाहिए कि कोरोना टेस्ट यात्रियों के अपने के भले के लिए है। उनमें जागरुकता फैलाई जानी चाहिए लेकिन इसके बदले डर और अविश्वास फैल रहा है।
17 अप्रैल का है वीडियो
ये वीडियो कल यानि 17 अप्रैल का है। सुबह में ही मुम्बई से आई स्पेशल ट्रेन और वास्को डी गामा ट्रेन से उतर कर ज्यादातर यात्री स्टेशन से दौड़ते भागते बगैर जांच कराए बाहर निकल गए। जाहिर है कि अगर इनमें जो भी कोरोना संक्रमित हुए तो वो चेन को तोड़ने के बजाए और बढ़ा देंगे। बक्सर भी बिहार का वुहान बन सकता है। लेकिन इसकी परवाह किसे है?
via WORLD NEWS
इंदौर की मदद के लिए आगे आया रिलायंस इंडस्ट्री, जामनगर से भेजे 60 टन ऑक्सीजन
इंदौर
ऑक्सीजन की कमी से इंदौर में संक्रमित मरीजों की जान जा रही है। ऐसे में इंदौर शहर को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जररूत है। संकट की इस घड़ी में इंदौर की मदद के लिए रिलायंस इंडस्ट्री आगे आया है। रिलायंस की तरफ से इंदौर को 60 टन ऑक्सीजन भेजा गया है। यह ऑक्सीजन जामनगर रिफाइनरी गुजरात से आया है।
Coronavirus Update News : एमपी सरकार मृतकों के आंकड़ों में कर रही 'हेराफेरी' ?
शनिवार की रात जामनगर रिफाइनरी से 30-30 टन ऑक्सीजन के दो टैंकर इंदौर पहुंचे हैं। चंदन नगर थाने के पास मंत्री तुलसी सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह और विधायक ने टैंकर चालक का अभिनंदन किया है। अभिनंदन के बाद टैंकर को कुमेड़ी स्थित बीआरजे ऑक्सीजन प्लांट में ले जाया गया है। वहीं, लवकुश चौराहे पर विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने इसका स्वागत किया है।
Bhopal Coronavirus News: डरा रहे भोपाल के आंकड़े, पहली लहर से छह गुना ज्यादा संक्रमित, 26 अप्रैल तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
बताया जा रहा है कि जामनगर से इस टैंकर को इंदौर पहुंचने में करीब ढाई दिन लगे हैं। वहीं, भिलाई से इंदौर टैंकर पहुंचने में करीब पांच दिन लगता है। इंदौर कलेक्टर ने कहा है कि जामनगर से हमें हर दिन करीब 60 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी। ऐसे में अब इंदौर के लिए राहत की बात है।
via WORLD NEWS
Begusarai News: बहू पर प्रेमी संग मिलकर सास की हत्या का लगा आरोप, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
संदीप कुमार, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में एक बहू पर अपनी सास की गला दबाकर हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा कि अवैध संबंधों के चलते आरोपी महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल की रात छौराही थाना क्षेत्र के परोरा गांव में घर में सोयी अवस्था में 50 वर्षीय चुनचुन देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। महिला का शव घर के बरामदे पर 14 अप्रैल की सुबह मिला था। घटना की रात घर में महिला की पुत्र वधु के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे थे। पुलिस ने बताया कि घटना सामने आने पर आरोपी बहू कुछ भी सही से बता नहीं पा रही थी। जिससे पुलिस को शक हुआ और उन्होंने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
इसे भी पढ़ें:- बीच सड़क पर हथियार लहराकर की फायरिंग, बेखौफ बदमाश की करतूत से फैली दहशत, VIDEO वायरल
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी गंगा साह को गिरफ्तार कर लिया है। गंगा साह मृतक महिला का चचेरा भतीजा लगता है। छौराही थाना पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी के बीच दो साल से अवैध संबंध था जिसका मृतक महिला विरोध करती थी। इसको लेकर एक-दो बार पंचायत भी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
via WORLD NEWS
बीच सड़क पर हथियार लहराकर की फायरिंग, बेखौफ बदमाश की करतूत से फैली दहशत, VIDEO वायरल
संदीप कुमार, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं। देखिए कैसे एक युवक दिनदहाड़े बीच सड़क सरेआम ना सिर्फ हथियार लहरा रहा बल्कि फायरिंग भी कर रहा है। हथियार लहराने और फायरिंग का यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स भीड़ भाड़ वाली जगह में खुलेआम हथियार लहराते देखा जा रहा है। इतना ही नहीं उसने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास भी किया। हालांकि, अभी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये वीडियो सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव का बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- मां-बेटी की संदिग्ध मौत, परिजनों की गुहार के बाद भी 24 घंटे तक संवेदनहीन बना रहा मोहल्ला और जिला प्रशासन
हथियार के साथ नजर आ रहे शख्स की चाल-ढाल से ऐसा लग रहा जैसे उसने शराब भी पी रखी है। लगातार लोगों के आने-जाने का भी इस शख्स पर कोई खास प्रभाव नहीं नजर आ रहा। वहीं, पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। लेकिन जिस तरह से ये शख्स खुलेआम हथियार लहरा रहा, उससे कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल जरूर उठ रहे हैं।
via WORLD NEWS