Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, November 27, 2021

The W.H.O. skips forward two Greek letters, avoiding a Xi variant.


World New York TimesBy BY STEVEN LEE MYERS Via NYT To WORLD NEWS

Quotation of the Day: Israel and Iran Widen Targets in a Cyberwar


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Corrections: Nov. 28, 2021


Corrections New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Laszlo Z. Bito, Scientist, Novelist and Philanthropist, Dies at 87


World New York TimesBy BY SHERYL GAY STOLBERG Via NYT To WORLD NEWS

तालिबान का डर, अफगानिस्तान नहीं लौटना चाहते ट्रेनिंग के लिए भारत आए आर्मी अफसर

नई दिल्ली ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने भारत आए अफगानिस्तान के आधा दर्जन से अधिक आर्मी अफसरों ने वतन लौटने से इनकार कर दिया है। उन्हें डर है कि अफगानिस्तान लौटने पर तालिबान उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेगा। इन अफसरों ने शनिवार को दिल्ली स्थित अफगानिस्तान एंबेसी के बाहर हंगामा किया। सूत्रों के मुताबिक, अफगान आर्मी अफसरों का कहना है कि वतन में उनके घरों को तबाह कर दिया गया है। वहां हालात खराब हैं। हम अमेरिकी वीजा चाहते हैं, लेकिन हमें यूएस का वीजा नहीं दिया जा रहा। हम कई दिनों से दिल्ली में इस वीजा के लिए भटक रहे हैं। मामला बढ़ता देख चाणक्यपुरी थाने की पुलिस और अफसर पहुंचे। पुलिस ने दखल देकर अफगान एंबेसी के अधिकारियों से आर्मी अफसरों को मिलवाया। जब काबुल में तालिबान नहीं था, तब आए थेअफगानिस्तान से ये सभी अफसर उस समय भारत आए थे, जब वहां तालिबान का कब्जा नहीं था। इनमें 7 अफगान कैडेट को चेन्नै में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में प्रशिक्षण हुआ। ये कैडेट वहां भारतीय कैडेट के साथ इंटिग्रेटेड आर्मी ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा थे। सूत्रों ने बताया, 124 जेंटलमैन कैडेट्स, 29 महिला कैडेट्स और विदेशी राष्ट्रों के 25 कैडेट्स ने शनिवार को चेन्नै में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। चार दिन पहले ही ये दिल्ली पहुंचे हैं। ये 23 नवंबर को सबसे पहले अमेरिकी एंबेसी गए थे, जहां आर्मी ऑफिसर्स ने यूएस वीजा के लिए अप्लाई किया, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। मौजूदा समय में 80 से अधिक अफगान कैडेट्स ट्रेनिंग ले रहे हैं। फिलहाल अफगान कैडेट्स को यूएस वीजा मिलने में जो अड़चनें आ रही हैं, उनको दूर करने के लिए एंबेसी के अधिकारी जुटे हैं।

Omicron variant upends global pandemic response.


U.S. New York TimesBy BY ISABELLA GRULLÓN PAZ Via NYT To WORLD NEWS

Wakefield Poole, Pioneer in Gay Pornography, Dies at 85


Movies New York TimesBy BY ALEX VADUKUL Via NYT To WORLD NEWS

Garage Sale Pitches


Crosswords & Games New York TimesBy BY CAITLIN LOVINGER Via NYT To WORLD NEWS

कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से दुनिया भर में हड़कंप, पीएम बोले- अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर फिर से सोचें

नई दिल्ली कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बाद दुनियाभर में मचे हड़कंप के बीच पीएम मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। पीएम ने कहा कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का जो फैसला लिया गया है, उस पर फिर से विचार किया जाए और अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा हो। दो घंटे तक चली मीटिंग में पीएम ने नए वेरिएंट वाले देशों को चिह्नित करने और सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त निगरानी करने का आदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बेहद सतर्क रहें और मास्क पहनने जैसे तमाम कोविड नियमों को मानें। कोविड टास्क फोर्स को 24 घंटे निगरानी करने को कहा गया है। पीएम ने टीकाकरण प्रोग्राम की भी समीक्षा की। उन्होंने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन लोगों को पहली खुराक मिल गई है, उन्हें दूसरी खुराक समय पर दी जाए। अफ्रीकी देशों के यात्रियों पर कई देशों में पाबंदियांकोरोना का नया वेरिएंट सामने आने के बाद से अफ्रीकी देशों से ट्रैवल बैन करने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। अमेरिका ने कहा है कि वह आठ अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाएगा। कनाडा ने भी सात अफ्रीकी देशों से आने वालों पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन, रूस ने भी अफ्रीकी देशों से आने वालों पर सख्ती बढ़ा दी है। सऊदी अरब, जापान, ऑस्ट्रेलिया ने भी बैन लगाया है। यहां तक कि श्रीलंका भी रविवार से छह दक्षिण अफ्रीकी देशों के अधिकतर यात्रियों को अपनी सीमा में प्रवेश देने पर रोक लगाएगा। आईसीसी ने रद किया टूर्नामेंट, ट्रेड इवेंट पर भी रोकजिम्‍बाब्‍वे के हरारे में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के क्वॉलिफायर को रद कर दिया गया है। नीदरलैंड्स की पुरुष क्रिकेट टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ने का फैसला किया है। नीदरलैंड्स ने सेंचुरियन में पहला वनडे खेलने के बाद यह फैसला लिया है। उधर, विश्व व्यापार संगठन ने जेनेवा में होने वाली अपनी एक अहम कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी है। गुजरात ने बढ़ाई जांच, मुंबई में होगी जीनोम सीक्वेंसिंगअफ्रीका से मुंबईआने वाले विदेशी यात्रियों को क्वारंटीन कर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। आठ देशों से आने वाले लोगों के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा, चाहे उनकी टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो। इसके अलावा राज्य में उन्हीं घरेलू यात्रियों को आने की इजाजत होगी, जो या तो टीके की दोनों खुराक ले चुके हों या उनके पास 72 घंटे पुरानी वैध आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट हो। गुजरात ने कई देशों से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्टिंग को अनिवार्य बना दिया। इन देशों में यूरोप, यूके, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, चीन आदि शामिल हैं। तीन देशों के लोगों को 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रहना होगा।

Switzerland will vote on virus restrictions on Sunday.


World New York TimesBy BY NICK CUMMING-BRUCE Via NYT To WORLD NEWS

Medical students helping to fight Covid get a holiday gift.


U.S. New York TimesBy BY ADEEL HASSAN Via NYT To WORLD NEWS

Michigan Upsets Ohio State, Forcing Buckeyes From Playoff Race


Sports New York TimesBy BY ALAN BLINDER Via NYT To WORLD NEWS

North Carolina’s Furniture Hub Is Booming. What Comes Next?


Business New York TimesBy BY JEANNA SMIALEK Via NYT To WORLD NEWS

Alice Waters Helps a Museum Cater to the Tastes of Art Lovers


Arts New York TimesBy BY ADAM NAGOURNEY Via NYT To WORLD NEWS

Republicans Have a Golden Opportunity. They Will Probably Blow It.


Opinion New York TimesBy BY ROSS DOUTHAT Via NYT To WORLD NEWS

Ranchi News : पंचायत चुनाव जल्द कराने को लेकर बीजेपी का धरना, देखिए रांची की 5 बड़ी खबरें


रवि सिन्हा, रांची
झारखंड की राजधानी रांची की बड़ी खबरों (Ranchi Latest News) पर नजर डालें तो दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) के बढ़ते खतरों के बीच सूबे में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी एहतियात के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शनिवार को अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। यहां लुकैयाटांड़ में शहादत स्थल पर पहुंचकर शहीद सोबरन मांझी को श्रद्धांजलि दी। दूसरी ओर, राज्य में पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग को प्रदेश बीजेपी की ओर से सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना (BJP Protest Ranchi) दिया गया। तीसरी खबर रांची में एक कश्मीरी युवक से जुड़ी है, जिसके साथ हुई मारपीट का मुद्दा गरमा रहा है। अगली खबर का रुख करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं। उन्होंने झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से नई शिक्षा नीति आयोजित सेमिनार को संबोधित किया। इधर, केंद्रीय ग्रामीण विकास एनएन सिन्हा भी रांची पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की।


via WORLD NEWS

Jamshedpur News: दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, देखिए जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें


रवि कुमार झा, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर में दिनभर की पांच बड़ी खबरों (Jamshedpur Latest News) पर नजर डालें तो बड़ी घटना एसएसपी कार्यालय के पास हुई। जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो लोगों को कुचल दिया, इस हादसे में मानगो के एक युवक की मौत हो गई। वहीं पटमदा में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। तीसरी खबर पर नजर डालें तो राज्य सरकार की ओर से पंचायत चुनाव (Jahrkhand Panchayat Chunav) को लेकर कोई फैसला नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी ने उपायुक्त कार्यालय के पास धरना (BJP Protest Jamshedpur) दिया। वहीं अगली खबर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से जुड़ी है, जिन्होंने आज साकची बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से उनकी समस्या को सुना और शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। अगली खबर का रूख करें तो जिले के उपायुक्त कार्यालय से उपायुक्त सूरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया।


via WORLD NEWS

A Tale of Culinary Reconciliation, Beside the Eiffel Tower


World New York TimesBy BY ROGER COHEN Via NYT To WORLD NEWS

The Mets Bolster Their Offense With Three Free Agents


Sports New York TimesBy BY TYLER KEPNER Via NYT To WORLD NEWS

Chhattisgarh News: टीएस सिंहदेव भी ममता बनर्जी की पार्टी में जा रहे हैं? सुनिए उनका जवाब


अंबिकापुर
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चर्चाएं चल रही हैं कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo News) भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं। हाल के दिनों में कई राज्यों के कांग्रेस नेताओं का टीएमसी में जाने का सिलसिला चल रहा है। इससे सिंहदेव के भी टीएमसी में जाने की चर्चाओं को हवा मिल रही है। अफवाहें तो यह भी हैं कि अपने लिए मुख्यमंत्री पद मांग रहे सिंहदेव के सााथ कुछ विधायक भी ममता (Mamata Banerjee) के पाले में जा सकते हैं। अब इस पूरे मामले पर खुद सिंहदेव (TS Singh Deo on Joining TMC) का बयान आ गया है।

शनिवार को अंबिकापुर में सिंहदेव ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने इन चर्चाओं के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके कुछ शुभचिंतक ही समय-समय पर ऐसी अफवाहें फैलाते रहते हैं। ये तथाकथित शुभचिंतक उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा करते हैं। अंबिकापुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंहदेव ने बताया कि उनके कुछ विशेष शुभचिंतक हैं। वे छत्तीसगढ़ में भी हैं और दिल्ली में भी। ये लोग ट्विटर पर खूब सक्रिय रहते हैं। उन्हें नुकसान पहुंचे, इसके लिए ट्वीट करते रहते हैं। वे कभी कुछ भी लिख देते हैं। सिंहदेव ने टीएमसी में जाने की चर्चाओं को भी उन्हीं की करतूत बताई।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर कहा कि सीएम पद का मामला पार्टी हाईकमान के पास है। इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया। जब हाईकमान विचार कर रहा है, तो बाहर जाने की क्या जरूरत है। सिंहदेव ने कहा कि ऐसे लोगों के पास कुछ करने के लिए नहीं है या फिर उनसे करवाया जा रहा है। ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं जो इस तरह का प्रचार करते हैं। #TSSinghDeo, #ChhattisgarhNews


via WORLD NEWS

‘Company’ Director and Cast Praise Stephen Sondheim


Arts New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS

Get to Know Sondheim’s Best in These 10 Videos


Theater New York TimesBy BY SCOTT HELLER Via NYT To WORLD NEWS

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की ईशनिंदा विरोधी कानून बनाने की मांग, जावेद अख्तर बोले- ये धर्मनिरपेक्ष देश है ऐसा कोई कानून नहीं हो सकता

नयी दिल्लीऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal LAW Board) की ओर से ईशनिंदा विरोधी कानून की मांग किए जाने के कुछ दिनों बाद शनिवार को गीतकार जावेत अख्तर (Jawed Akhtar) और अभिनेता नसीरुद्दीन शाम समेत कई बुद्धिजीवियों ने इस मांग का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में ईशनिंदा को अपराध ठहराने से संबंधित कोई कानून नहीं हो सकता। पिछले दिनों पर्सनल लॉ बोर्ड ने कुछ शरारती तत्वों द्वारा पैगम्बर मोहम्मद का अपमान किए जाने की ओर सरकार का ध्यान खींचा था और कहा था कि ईशनिंदा के खिलाफ कानून होना चाहिए। ‘इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेक्युलर डेमोक्रेसी’ (आईएमएसडी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईशनिंदा विरोधी कानून की मांग करना असंवैधानिक है। इस बयान पर अख्तर, शाह, अभिनेत्री शबाना आजमी, फिल्मकार आनंद पटवर्धन तथा कुछ अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं। बयान में कहा गया है कि यह संगठन इस सिद्धांत का पुरजोर समर्थन करता है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में ईशनिंदा को अपराध ठहराने का कोई कानून नहीं होना चाहिए।