Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Monday, April 4, 2022

Jury Selection Begins in Sentencing Trial for Parkland Gunman


U.S. New York TimesBy BY PATRICIA MAZZEI Via NYT To WORLD NEWS

मैं भारत में उनका जल्द स्वागत करने को उत्सुक हूं, इजरायल के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की फोन पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर अन्य घटनाक्रम पर बात की। आपको बाता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित हो गए थे जिससे उनका भारत दौरा टल गया था।

प्रेमी ने किया इनकार तो प्रेमिका पहुंची थाने, फिर थाने में हुई शादी...जानिए क्या है मामला


औरंगाबाद: सही कहा जाता है कि जोड़ियां भगवान ही बना कर भेजते हैं और एक पुरुष उसी महिला के साथ परिणय सूत्र में बंध जाता है जो एक दूसरे के लिए बने होते है। हां इसको लेकर कभी-कभी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जब सफलता मिलती है तो जो सुखद एहसास होता है, उसकी अभिव्यक्ति आनंददायी होती है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को नगर थाना स्थित शिव मंदिर में देखने को मिला, जहां महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी के प्रयास से एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई और इस शादी समारोह में बिना वर्दी में पुलिसकर्मियों ने बाराती एवं घराती की भूमिका निभाई। यह एक ऐसी शादी थी, जहां न बाजा बजा, न बारात आई। आज विधिवत हिन्दू रीति रिवाज से थाना परिसर स्थित मंदिर में पुलिसकर्मियों और परिजनों की उपस्थिति में शादी करा दी गयी।

जानकारी के अनुसार, पौथु थाना के बिरुआ गांव निवासी सरयू यादव की पुत्री श्वेता की आंखें एक वर्ष पूर्व हसपुरा के गिरधारी मठिया गांव निवासी चंदन कुमार से चार हो गईं। धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा और फ़िल्म की तरह साथ जीने साथ मरने की कसमें खाने लगे। दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक चला। फिर भी शादी को लेकर कुछ अड़चन आ ही गयी और घर के दबाव में लड़का इनकार चला गया। अपने प्रेमी के इनकार से प्रेमिका श्वेता बिफर पड़ी और उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।

बेटी की खुशी को देखते हुए उसके पिता ने भेटनियां पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार से मुलाकात कर सारी बात बताई और सरपंच प्रतिनिधि ने इस मामले को महिला थाना लाया जहां थानाध्यक्ष की पहल पर दोनों के परिवार वालों से बात कर धूमधाम से शादी सम्पन्न कराई। महिला थाना अध्यक्ष कुमकुम ने बताया कि लड़के ने शादी से इनकार कर दिया था। मगर मामला जब महिला थाने पहुंचा दो लड़का और उनके परिवार को बुलाकर समझाया गया। जिसके बाद दोनों की शादी महिला थाना स्थित शिव मंदिर में करवा दी गई।


via WORLD NEWS

Biden Calls Putin a War Criminal After Images from Bucha Surface


U.S. New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS

Nalanda News : दिन के उजाले में GF से मिलने पहुंचा था BF, परिजनों ने पकड़कर मंदिर में करवा दी शादी


नालंदा : बिहार के नालंदा में एक युवक को चोरी-छिप कर अपनी प्रेमी से मिलना महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर प्रेमिका के परिजनों की मदद से मंदिर में शादी करवा दी। वहीं, शादी के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जानकारी के अनुसार, सिलाव थाना इलाके के कड़ाहडीह निवासी अमरजीत कुमार को दीपनगर थाना के श्रीरामनगर की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह दोनों अक्सर छिप-छिप कर एक-दूसरे से मिलते थे। इस बात की जानकारी परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी थी।

बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर अमरजीत नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। उस वक्त प्रेमिका के परिजन घर में मौजूद नहीं थे। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली, उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने निर्णय लिया की दोनों की शादी करवा दी जाए।

इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बाजार से शादी का सामान आर नये कपड़े खरीद कर ले आए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में दोनों की मंदिर में शादी करवा दी। वहीं शादी के बाद अमरजीत अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया।


via WORLD NEWS