Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, May 21, 2019

#VerdictWithTimes: आजम खान ने एग्जिट पोल्स के पीछे बताया 'विदेशी हाथ'


समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एग्जिट पोल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA को पूर्ण बहुमत मिलने पर एक और अटपटा बयान दिया है। आजम ने एग्जिट पोल्स के नतीजों के पीछे 'विदेशी हाथ' होने का आरोप लगाया। अधिकांश एग्जिट पोल्स के अनुसार हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों में NDA गठबंधन आसानी से बहुमत हासिल कर लेगा। आजम ने कहा, ' एग्जिट पोल्स के नतीजों के कारण लोगों में भय है।' उन्होनें कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोकतंत्र का अंत है।


via WORLD NEWS

#VerdictWithTimes: BJP चीफ अमित शाह ने NDA नेताओं को 21 मई को डिनर पर बुलाया


भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह के साथ डिनर पर मिलेंगे। NDA के सभी प्रमुख नेता अमित शाह द्वारा आयोजित डिनर में पहुँचेंगे। इनमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान शामिल हैं। मतगणना से दो दिन पहले आयोजीय इस बैठक में रिजल्ट के बाद की स्थिति पर चर्चा हो सकती है।


via WORLD NEWS

BJP के वरिष्ठ नेता के साथ संपर्क में हैं 2 TMC MP: सूत्र


सूत्रों के अनुसार, 2 तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के संपर्क में हैं। एग्जिट पोल्स के नतीजों के एक दिन बाद BJP के नेतृत्व में NDA सरकार के सत्ता में लौटने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के संकेत मिले हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए दोहरा झटका होगा। सूत्रों ने बताया कि 2 सांसदों, जिन्होंने TMC की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, ने एक वरिष्ठ BJP नेता के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और वे भगवा पार्टी में शामिल हो सकते हैं।


via WORLD NEWS

MP: BJP समर्थक की हत्या के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदौर-उज्जैन हाईवे पर लगाया जाम


मध्य प्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस नेता अरुण शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थक को गोली मार दी। कांग्रेस नेता अरुण शर्मा ने हातोद थाने के पालिया गांव में 60 वर्षीय सैलून संचालक नेमीचंद तंवर को रविवार शाम को घर के बाहर देसी कट्टे से गोली मार दी। तंवर की हत्या के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने इंदौर-उज्जैन हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। BJP को वोट देने का आरोप लगाते हुए अरुण शर्मा ने रविवार शाम को नेमीचंद के घर जाकर उसपर हमला कर दिया था।


via WORLD NEWS

केंद्र में सरकार बनाकर जो ओडिशा के मुद्दे सुलझाएगा, उसे BJD देगी समर्थन: अमर पटनायक


Biju Janata Dal (BJD) spokesperson Amar Patnaik on Monday said that if the need arises his party will support that combination in the Center which agrees to settle some of the unsettled and long pending issues of Odisha. While speaking to ANI he said, “We would probably support some party or some kind of combination, whoever forms the government at the Centre and agrees to settle some of the unsettled and long pending issues of Odisha.”


via WORLD NEWS

MP: एग्जिट पोल्स के बाद BJP का दावा- अल्पमत में कमलनाथ सरकार


लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के बाद BJP ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर दिया है। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, 'कमलनाथ सरकार अपने आप गिर जाएगी। मैं खरीद-फरोख्त पर यकीन नहीं करता लेकिन इसका समय आ गया है और यह जल्द ही होगा। हम विधानसभा सत्र बुलाने के लिए गवर्नर को पत्र भेज रहे हैं। 6 महीने चुनाव को हो गए हैं। 11 दिसंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव हुआ था। राज्य में लोग कमलनाथ सरकार से खुश नहीं हैं। चुनाव के एग्जिट पोल्स के नतीजे भी साफ बता रहे हैं कि कांग्रेस के पास अब जनमत नहीं है। इस पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए। यह संभव है कि सत्र के दौरान स्पीकर से शक्ति परीक्षण की मांग की जाए।'


via WORLD NEWS

#VerdictWithTimes: एग्जिट पोल्स के बाद विपक्षी दलों की बढ़ी बेचैनी, EVM मुद्दे पर फिर जाएंगे चुनाव आयोग


तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की अगुवाई और आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा समर्थित विपक्षी दल आज एक तत्काल बैठक के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मिलेंगे। EVM और VVPAT सुरक्षा के बारे में शिकायत करने के लिए 10 विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग जाएगा। विपक्षी दल EVM से छेड़छाड़ की आशंका जताते कई बार चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते रहे हैं। कल हुए ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने BJP के नेतृत्व वाले NDA सरकार के दोबारा सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP चीफ चन्द्रबाबू नायडू ने कहा, 'मतगणना प्रक्रिया में कई समस्याएं हैं। चुनाव आयोग को उन सभी समस्याओं को हल करने के लिए कदम उठाना चाहिए। EVM को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि प्रिंटर्स के साथ छेड़छाड़ हो सकता है और कंट्रोल पैनल को चेंज किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने शक की गुंजाइश दी है।' आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'क्या असली खेल EVM है? क्या पैसे देकर एग्जिट पोल कराया गया? यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बंगाल हर जगह BJP ही जीत रही है, ये कौन यकीन करेगा? सभी दल ईसी से मिलकर VVPAT-EVM के मिलान में गड़बड़ी पर इलेक्शन रद्द करने की मांग करें।'


via WORLD NEWS

#VerdictWithTimes: एग्जिट पोल्स के नतीजों से परेशान, कांग्रेस करेगी ये काम


कांग्रेस ने चुनाव लड़ रहे अपने सभी लोकसभा उम्मीदवारों को अपना फॉर्म 17 (C) भरकर पार्टी मुख्यालय भेजने को कहा है। कांग्रेस अपने इस कदम के ज़रिए यह परीक्षण करना चाहती है कि क्या पार्टी द्वारा विकसित 'फोरेंसिक मॉडल' के माध्यम से EVM से कोई छेड़छाड़ की गई थी। फॉर्म 17 (C), जो मतदान के अंत में एजेंटों को दिया जाता है, EVM का विवरण, मतदाताओं की संख्या और कुल मतदान रिकॉर्ड करता है। एक सर्कुलर में कांग्रेस डेटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट ने बताया की सभी लोकसभा उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गये फॉर्म 17 (C) का इस्तेमाल कर मतों की संख्या और 'आउटलाइन' मशीनों की जांच करने के लिए गिने गए वोटों की संख्या का मिलान करने के लिए उपयोग किया जाएगा।


via WORLD NEWS

मुंबई के घाटकोपर में दिनदहाड़े मर्डर


मुंबई के घाटकोपर इलाके में 20 मई को अज्ञात हमलावरों द्वारा एक 35 वर्षीय व्यक्ति को सुबह-सुबह गोलियों से छलनी कर दिया गया था। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान बबलू दूबे के रूप में की है, जो खुद आपराधिक पृष्ठभूमि वाला था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। यह पता चला है, पीड़िता सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करती थी, ब्याज के विषय अभी तक सामने नहीं आए हैं। यह घटना घाटकोपर के पंत नगर में हुई थी। आगे की जांच चल रही है।


via WORLD NEWS

LIVE: नतीजों से पहले हलचल तेज, हर अपडेट


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। चुनाव बाद जारी होने वाले ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने की बात कही जा रही है। हालांकि वास्तविक तस्वीर तो 23 मई को ही साफ हो पाएगी, फिर भी विपक्षी दलों में हलचल काफी बढ़ गई है और वे 23 मई की रणनीति पर काम करने में जुट गए हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की NDA के सहयोगियों संग बैठक भी है। चुनावी हलचल से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.... via WORLD NEWS The Navbharattimes

विवेक ने मांगी माफी, ऐश्वर्या का मीम डिलीट


विवेक ओबेरॉय ने सोमवार दिन में तीन तस्वीरों वाला एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। मीम तीन हिस्सों- ऑपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा था। ऑपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही थीं, एग्जिट पोल में विवेक के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ नजर आ रही थीं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

WORLD NEWS: Painting your house? Here are 7 questions to ask the crew before they start the job


"Painting your house? Here are 7 questions to ask the crew before they start the job Before you hire a professional, here are seven great questions you may not think to ask, but totally should. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Reba McEntire's former Tennessee mansion renting for $3G a night


"Reba McEntire's former Tennessee mansion renting for $3G a night Fancy! " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: TV chef Sandra Lee selling home she shares with NY Gov. Andrew Cuomo


"TV chef Sandra Lee selling home she shares with NY Gov. Andrew Cuomo the northern Westchester County enclave of New Castle will be listed for $2.3 million. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Prince Charles opens a bed-and-breakfast at a Scottish castle


"Prince Charles opens a bed-and-breakfast at a Scottish castle Beyond his duties as a grandfather, philanthropist and future king of England, Prince Charles has taken on a new job: innkeeper. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: 'Property Brothers' reveal worst colors to paint your walls


"'Property Brothers' reveal worst colors to paint your walls Bad news, primary color fans. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पिता को याद किया, प्रियंका बोलीं- 'आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे'


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता एक नेक, दयालु एवं स्नेह करने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्रेम करने और सभी को सम्मान देने की शिक्षा दी. उन्होंने लिखा है मैं उनकी कमी बहुत महसूस करता हूं.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

एग्जिट पोल: विपक्षी दलों ने जाहिर की गहरी साजिश की आशंका, 23 मई का हैं इंतजार


जालौन के सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि मतगणना में अधिकारियों और कर्मचारियों पर गड़बड़ी करने के लिये मानसिक दबाव बनाने के मकसद से झूठा एग्जिट पोल दिखाया गया है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, कहा...


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.’’  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

एनजीटी ने दिए निर्देश, 'नदी में अपशिष्ट या गंदा पानी छोड़ने पर वसूला जाएगा मुआवजा'


एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गंगा या उसकी सहायक नदियों में गंदा पानी या औद्योगिक अपशिष्ट डालने को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

ममता बनर्जी के करीबी IPS राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी की लटकी तलवार


सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते राजीव कुमार गिरफ्तारी पर एक हफ्ते के लिए रोक लगाई थी, जिसकी मियाद शुक्रवार को खत्म हो रही है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

नहीं होगा 100% EVM-VVPAT का मिलान, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को बताया 'बकवास'


इससे पहले EVM-VVPAT मिलान को लेकर कांग्रेस समेत 21 पार्टियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने 21 पार्टियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

मालेगांव विस्फोट मामला: प्रज्ञा ठाकुर, दो अन्य आरोपियों को अदालत के समक्ष पेशी से छूट


प्रज्ञा और चतुर्वेदी ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव के आगामी परिणाम की तैयारियों में व्यस्त हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

पुरानी रंजिश के कारण कॉलेज कैंपस में ही भिड़ गए दो समूह, 13 लोग घायल


पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कॉलेज में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दोबारा ऐसी कोई घटना न हो सके, इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

लोकसभा चुनाव 2019: सपा का अभेद किला है मैनपुरी सीट, यादव परिवार ने किया राज


1996 से लेकर अब तक इस सीट पर समाजवाटी पार्टी का कब्‍जा रहा है. यहां मुलायम सिंह यादव के परिवार ने राज किया है. इस बार इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव फिर चुनाव लड़ रहे हैं.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

इस बार महंगी होगी हज यात्रा, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बढ़ाया किराया


लखनऊ से इस बार जाने वाले हज यात्रियों को 30 हजार 750 रुपये देने होंगे. नए सर्कुलर के मुताबिक, प्रदेश के चयनित आवेदकों को हजारों रुपये अधिक जमा करना होगा. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

EVM की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कहा, कोई गड़बड़ी नहीं हुई


चुनाव आयोग ने कहा, जिन स्थानों पर ईवीएम मशीनों को रखा गया है वहां पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आयोग द्वारा वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

आय से अधिक संपत्ति का मामला: मुलायम सिंह और अखिलेश यादव को सुप्रीम कोर्ट में राहत


मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया. इसमें कहा गया, "7 अगस्त 2013 को जांच बंद की जा चुकी है. क्योंकि शुरुआती जांच में किसी संज्ञेय अपराध की पुष्टि नहीं हुई थी." via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

टीचर अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छात्रा का यौन उत्पीड़न, जब माता-पिता को पता चला तो...


कोतवाली थाना प्रभारी (एसएचओ) अनिल कपरवान ने बताया कि वह बच्ची का पिछले कुछ दिनों से उत्पीड़न कर रहा था और उसे आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहा था.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

बसपा नेता रामवीर उपाध्याय को पार्टी से किया गया निलंबित, मायावती इस वजह से थीं नाराज


उनके ऊपर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने का आरोप लगा है. रामवीर उपाध्याय को बसपा ने विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया है via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

कोलकाता उत्‍तर लोकसभा सीट के 1 पोलिंग बूथ पर हुई वोटिंग रद्द, पुनर्मतदान कल


आयोग का कहना है कि यह निर्णय पोलिंग बूथ के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर और जनरल ऑब्‍जर्वर की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट और अन्‍य तथ्‍यों पर विचार करते हुए लिया गया है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

विपक्ष शिकायत करने जा रहा चुनाव आयोग, उधर प्रणब मुखर्जी बोले शानदार तरीके से हुआ चुनाव


चुनावी नतीजों के आने से पहले मंगलवार को विपक्ष के नेता चुनाव आयोग से मिलने जा रहे हैं. वे वीवीपीएटी (VVPAT) की पर्चियों का मिलान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक करने का आग्रह करेंगे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

चुनाव नतीजों से पहले अमेरिकी विशेषज्ञों ने नई भारतीय सरकार के लिए दी यह बड़ी सलाह


विदेशी संबंधों पर परिषद की सदस्य एलिसा आयर्स ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘अगली सरकार किसी की भी बने, एक बात तय है कि भारत को विदेश नीति के संबंध में, खासकर आर्थिक क्षेत्र में अहम फैसले करने होंगे.’’  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

अमित शाह की डिनर पार्टी का मेन्यू, शिवसेना नेता के लिए पोरनपोली तो नीतीश-रामविलास के लिए है खास इंतजाम


डिनर में अलग-अलग राज्यों से एनडीए के नेता आएंगे. ऐसे में उनके राज्यों के व्यंजन को मेन्यू में शामिल किया गया है. डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे इसलिए खास तौर से कई गुजराती व्यंजनों को भी शामिल किया गया है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

जब राजीव गांधी की मौत के बाद सोनिया ने कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने से मना कर दिया...


साल 1991 के आम चुनाव में श्रीपेरुंबुदूर में प्रचार अभियान के दौरान राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस 244 सीटों के साथ सत्ता में आई थी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

भोपाल लोकसभा सीट के लिए BJP और कांग्रेस में छिड़ा है महासंग्राम, किसके सिर होगा जीत का ताज


 भोपाल लोकसभा सीट से जहां कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है तो वहीं भाजपा ने काफी उपापोह के बाद मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को टिकट देकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

21 मई: आज है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि


21 मई 1991 को, एलटीटीई की एक आत्मघाती हमलावर ने चेन्नई से 30 किलोमीटर दूर श्रीपेरुम्बुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी। राजीव वर्ष 1991 के लोकसभा चुनावों के दौरान वहां कांग्रेस के लिए प्रचार करने गए थे जब भीड़ में खड़ी हमलावर ने उनके सामने आकर खुद को बम से उड़ा दिया। राजीव गांधी भारत के 7 वें प्रधानमंत्री थे और उनका जन्म 20 अगस्त, 1944 को मुंबई में हुआ था। वर्ष 1984 में वे 40 साल की उम्र में देश के प्रधामंत्री बने। पढ़ाई के लिए राजीव गांधी देहरादून के वेलहम बॉयज़ स्कूल और हिमालय की तलहटी में स्थित दून स्कूल गए। हायर एजुकेशन के लिए राजीव कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज गए, लेकिन जल्द ही वे लंदन के इंपीरियल कॉलेज में शिफ्ट हो गए। उन्होंने वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन किसी कारण से अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाए। राजीव गांधी को संगीत में बहुत रुचि थी। उन्हें पश्चिमी और हिंदुस्तानी शास्त्रीय और आधुनिक संगीत पसंद था। उन्होंने दिल्ली लौटकर फ्लाइंग क्लब से पायलट की ट्रेनिंग ली और 1970 में पायलट के रूप में उन्होंने इंडियन एयरलाइंस में काम करना शुरू किया। जब उनके छोटे भाई संजय गांधी की 23 जून, 1980 को एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हुई, तो वे राजनीति में शामिल हो गए और अपने भाई की सीट अमेठी से चुनाव लड़ा। 1981 में राजीव गांधी को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही अंगरक्षकों ने कर दी, तब राजीव देश के प्रधानमंत्री बने। 1984 में कांग्रेस ने राजीव गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं। यह देश के इतिहास में लोकसभा चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। राजीव गांधी ने देश के विकास में बहुत योगदान दिया। राजीव गांधी को भारत के सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति का जनक भी माना जाता है। उन्होंने न केवल दूर संचार के क्षेत्र में देश को नई दिशा दी, बल्कि देश में कन्प्यूटर युग की शुरुआत भी उन्होंने ही की।


via WORLD NEWS

सेना ने कांग्रेस के 6 सर्जिकल स्ट्राइक्स के दावों को किया खारिज


सेना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारत द्वारा पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर 2016 में हुई थी। नॉदर्न कमांड के GOC इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान LoC पार गए और आतंकी ठिकानों को खत्म कर सुरक्षित वापस आ गए। सर्जिकल स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं हम इस पर कॉमेंट नहीं कर सकते हैं। सिंह ने कहा, 'कुछ दिन पहले DGMO ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर 2016 में हुई थी। राजनीतिक दल क्या कहते हैं मैं इसमें नहीं जाना चाहता हूं। उनको सरकार जवाब देगी। मैं जो आपको बोल रहा हूं वह एक तथ्य है। बेहतर यही है कि वे किसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आने की हिम्मत न करे। हमारी सैन्य रणनीति हमेशा से साफ रही है। अगर पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई हरकत होती है तो उसका हमेशा करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सेना में यह क्षमता, सैन्य अभियान बखूबी करने की काबलियत और दृढ़ संकल्प भी है जो पाकिस्तन की ओर से आने वाली किसी भी चुनौती का जोरदार जवाब देने में सक्षम है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है। चीन के साथ हम लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल साझा करते हैं और वहां भी हम शांति स्थापित करने में सफल रहे हैं। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों में काफी आगे है, फिर वह चाहें वह घुसपैठ, सीजफायर उल्लंघन, ड्रग ट्रैफिकिंग, नकली मुद्रा, नारकोटिक्स आदि के माध्यम से ही क्यों न हो। उनकी इस तरह की हरकतें यह सुनिश्चित करती हैं कि वे चाहते हैं कि भारत के साथ प्रॉक्सी वार (अघोषित युद्ध) की स्थिति हमेशा बनी रहे लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे लगातार प्रयासों से पाकिस्तान इसमें सफल नहीं हो पाया है। चुनाव के दौरान कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई। जहां हम सफल और सुरक्षित मतदान कराने में सफल रहे है, हमारा अब प्रयास है कि ठोस इंटेलिजेंस के आधार पर हम आतंकियों के निपटारे के लिए प्रयास जारी कर दिए जिसका परिणाम ये सर्जिकल ऑपरेशंस हैं। इस साल हम अबतक 86 आतंकियों को खत्म कर चुके हैं और हम आगे भी इसी तरह इनका खात्मा जारी रखना चाहते हैं। हम अबतक लगभग 20 फरार आतंकियों को पकड़ चुके हैं और साथ ही बड़ी संख्या में भटके हुए युवाओं को वापस मुख्यधारा में शामिल करने में सफल हुए हैं।'


via WORLD NEWS

जम्मू कश्मीर के डोडा में भालू ने चरवाहे पर हमला किया


जम्मू कश्मीर के डोडा के बलाल जंगलों में मवेशी चरा रहे एक चरवाहे पर भालू ने हमला कर दिया। अब्दुल समद हजम नाम के चरवाहे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


via WORLD NEWS