तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की अगुवाई और आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा समर्थित विपक्षी दल आज एक तत्काल बैठक के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मिलेंगे। EVM और VVPAT सुरक्षा के बारे में शिकायत करने के लिए 10 विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग जाएगा। विपक्षी दल EVM से छेड़छाड़ की आशंका जताते कई बार चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते रहे हैं। कल हुए ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने BJP के नेतृत्व वाले NDA सरकार के दोबारा सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP चीफ चन्द्रबाबू नायडू ने कहा, 'मतगणना प्रक्रिया में कई समस्याएं हैं। चुनाव आयोग को उन सभी समस्याओं को हल करने के लिए कदम उठाना चाहिए। EVM को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि प्रिंटर्स के साथ छेड़छाड़ हो सकता है और कंट्रोल पैनल को चेंज किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने शक की गुंजाइश दी है।' आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'क्या असली खेल EVM है? क्या पैसे देकर एग्जिट पोल कराया गया? यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बंगाल हर जगह BJP ही जीत रही है, ये कौन यकीन करेगा? सभी दल ईसी से मिलकर VVPAT-EVM के मिलान में गड़बड़ी पर इलेक्शन रद्द करने की मांग करें।'
via WORLD NEWS