Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, November 14, 2020

पटना में बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, चंदन-टीका लगाकर MLAs का स्वागत, देखिए क्या है तैयारी


पटना
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक है। इसमें बिहार विधानमंडल दल के नेता के साथ बीजेपी विधायक दल के नेता का भी चयन किया जाएगा। इस बार एनडीए के पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार आए हैं। वह खुद नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उनके साथ बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद सभी विधायक सीएम आवास की ओर रुख करेंगे जहां 12:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होनी है। इस एनडीए विधायक दल की बैठक में एनडीए के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुना जाना लगभग तय है। इसके साथ ही बिहार में इस बार कौन कौन मंत्री बनेगा उनके नामों पर मुहर लगेगी।

सूत्र बताते हैं कि 17वीं विधानसभा में वीआईपी और हम पार्टी से भी एक-एक मंत्री बनाए जा सकते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि इस बार बीजेपी के कोटे से मंत्रियों की संख्या अधिक हो सकती है। इसके अलावा बीजेपी के कई पुराने चेहरे चेहरों को फिर से उनका विभाग सौंपा जा सकता है यानी वह दोबारा मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सभागार को तैयार किया गया है। नवनिर्वाचित जितने भी विधायक यहां पहुंच रहे हैं उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइज किया जा रहा है। परंपरागत तरीके से चंदन टीका लगाकर बीजेपी का मास्क भी उन्हें दिया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय का जायजा लिया हमारे सहयोगी नीलकमल ने...


via WORLD NEWS

Corrections: Nov. 15, 2020


Corrections New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

SpaceX’s Next NASA Launch: When to Watch


Science New York TimesBy BY KENNETH CHANG Via NYT To WORLD NEWS

It’s Time to Tackle the Garage


At Home New York TimesBy BY PAUL STENQUIST Via NYT To WORLD NEWS

Take a Break From Political Comedy With These Podcasts


At Home New York TimesBy BY PHOEBE LETT Via NYT To WORLD NEWS

Take the Edge Off With Video Games


At Home New York TimesBy BY JULIE MUNCY Via NYT To WORLD NEWS

तो बिहार में इस बार बदल जाएगा डेप्युटी सीएम, बीजेपी के इन 2 नेताओं का नाम!

पटना बिहार में नई सरकार के गठन के लिए एनडीए की रविवार दोपहर को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने डिप्युटी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। प्रेम कुमार के इस पद के लिए दावेदारी करने से मामला उलझने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रेम कुमार ने कहा कि वह 50 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे स्वीकार करेंगे। यहां बता दें कि प्रेम कुमार लगातार आठवीं बार गया विधानसभा सीट से विधायक बने हैं। पिछली सरकार में प्रेम कुमार कृषि जैसा अहम मंत्रालय संभाल रहे थे। इस बार बीजेपी में डिप्युटी सीएम के कई और दावेदार हैं। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करीब 13 साल से बिहार में इस पद पर हैं और एक बार फिर से वह इस पद के मजबूत दावेदार हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी नजदीकी और काम करने के सामंज्स्य के चलते उनकी दावेदारी मजबूत बनी हुई है। एनडीए के विधायक दल की बैठक से पहले सुशील मोदी दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली गए थे। हालांकि दिवाली के दिन वह पटना लौटे तो पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे। कामेश्वर चौपाल भी हैं डिप्टी सीएम के दावेदार संघ के पुराने नेता कामेश्वर चौपाल भी बिहार में डिप्युटी सीएम के दावेदार माने जा रहे हैं। कामेश्वर चौपाल अचानक पटना पहुंचे हैं और मीडिया में कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे स्वीकार करेंगे। उनके इस बयान के बाद अटकलों का बाजार गरम है। बिहार में बनने वाली आगामी सरकार में कौन उपमुख्यमंत्री होगा यह तो में ही तय होगा, लेकिन उससे पहले प्रेम कुमार, कामेश्वर चौपाल और सुशील मोदी तीनों की दावेदारी सामने आने के बाद मामला दिलचस्प हो गया है।

पॉल्यूशन से बेदम हुई राजधानी दिल्ली, तस्वीरें देख कांप जाएंगे

देश में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया, लेकिन दीवाली कि रात को राजधानी दिल्ली- एनसीआर में दिल्ली सरकार और एनजीटी के आदेशों कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। दिल्ली के कई इलाकों में जमकर लोगों ने पटाखा फोड़े जिससे दिल्ली में प्रदूषण स्तर काफी खतरनाक स्थति में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बावजूद दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी हुई। इसका नतीजा ये हुआ कि पहले से ही खराब दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति में जा पहुंची। आइए तस्वीरें में देखते हैं कि किस तरह दीवाली के बाद की सुबह हवा में जहर घुलता दिखाई दिया।

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए दिल्ली में पटाखों को बैन किया था। जिसके बाद भी एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली में देर रात तक पटाखे चलाए गए। जिसके कारण कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के करीब पहुंच गया।


पॉल्यूशन से बेदम हुई दिल्ली, तस्वीरें देख कांप जाएंगे

देश में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया, लेकिन दीवाली कि रात को राजधानी दिल्ली- एनसीआर में दिल्ली सरकार और एनजीटी के आदेशों कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। दिल्ली के कई इलाकों में जमकर लोगों ने पटाखा फोड़े जिससे दिल्ली में प्रदूषण स्तर काफी खतरनाक स्थति में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बावजूद दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी हुई। इसका नतीजा ये हुआ कि पहले से ही खराब दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति में जा पहुंची। आइए तस्वीरें में देखते हैं कि किस तरह दीवाली के बाद की सुबह हवा में जहर घुलता दिखाई दिया।



पटाखों ने स्थिति को बनाया गंभीर
पटाखों ने स्थिति को बनाया गंभीर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों का कहना है कि बेशक गुरुवार का एक्यूआई थोड़े सुधार के बाद 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ है लेकिन दिवाली के बाद रविवार तक स्थिति बिगड़ सकती है।



प्रदूषण की चादर में लिपटी दिल्ली
प्रदूषण की चादर में लिपटी दिल्ली

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में जा पहुंचा। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 तक पहुंच गया। पूरी दिल्ली रात के वक्त दिवाली के पटाखों के प्रदूषण की चादर में लिपटी रही।



एनजीटी की पाबंदी बेअसर
एनजीटी की पाबंदी बेअसर

एनजीटी की पाबंदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में आतिशाबाजी देखने को मिली और नतीजा ये हुआ कि पॉल्यूशन का स्तर गंभीर स्थिति में जा पहुंचा. दिल्ली में प्रदूषण के चलते धुंध नजर आ रही है।



रात से दिखने लगा असर
रात से दिखने लगा असर

राजधानी दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 168 और पीएम 10 का स्तर 299 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज हुआ। दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 14 फीसद दर्ज की गई, जबकि बृहस्पतिवार को पराली जलाने की घटनाएं 1,447 रिकॉर्ड की गई।



दिल्ली के कई इलाकों में AQI 999 तक पहुंचा
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 999 तक पहुंचा

द्वारका में 430 से बढ़कर 896 और गाजियाबाद में 456 से बढ़कर 999 पहुंच गया। द्वारका में 430, आईटीओ में 449, चांदनी चौक में 414 और लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 389 दर्ज किया गया। रात 12 बजे दिल्ली के आरके आश्रम और मदर डेयरी में भी AQI लेवल 999 रिकॉर्ड किया गया।



​आनंद विहार में हवा में घुला जहर
​आनंद विहार में हवा में घुला जहर

वहीं दिवाली की रात तक

दिल्ली प्रदूषण

नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, IGI हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444 में, ITO में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।



महबूबा को बड़ा झटका, PDP के संस्थापकों में से एक मुजफ्फर बेग ने छोड़ी पाार्टी

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों की बहाली के लिए बनाए गए गुप्कार गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर बेग ने शनिवार को डीडीसी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि बेग उत्तरी कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं थे। पीडीपी के सूत्रों ने बताया कि बेग ने पार्टी छोड़ने के बारे में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को जानकारी दी है। आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद कश्मीर के सभी प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। बीते दिनों महबूबा मुफ्ती और फारूक तथा उमर अब्दुल्ला को हिरासत से रिहा किया गया। इसके बाद ये नेता जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली के लिए एकजुट होने लगे। उन्होंने गुप्कार गठबंधन का गठन किया है और आगामी डीडीसी चुनाव में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं। चुनाव में पार्टियों के सीट बंटवारे को लेकर तनातनी भी जारी है। बताया गया कि उत्तरी कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर पीडीपी नेता बेग अपनी पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। गौरतलब है कि साल 1998 से पीडीपी की स्थापना के समय से ही बेग पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने इस्तीफे की जानकारी महबूबा मुफ्ती को दे दी है। पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीएम शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस का भी इन्हें समर्थन हासिल है।

बिहार में NDA सरकार का फॉर्म्युला आज होगा साफ, नीतीश के घर बड़ी बैठक

पटना बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के बाद नई सरकार के गठन का कवायद तेज हो गई। इसी कड़ी में आज बिहार चुनाव नतीजों () के बाद रविवार को एनडीए विधायक दल की अहम बैठक है। इसमें जेडीयू अध्यक्ष को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल होंगे। साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी पहुंचेंगे। जेडीयू, बीजेपी, HAM और VIP के नेता होंगे शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने का फैसला शुक्रवार को लिया गया। जब सीएम आवास पर बिहार में एनडीए के चार घटक दलों जेडीयू, बीजेपी, HAM और विकासशील इंसान पार्टी के नेताओं की एक 'अनौपचारिक' बैठक हुई थी। बैठक के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया था कि रविवार 15 नवंबर को साढ़े बारह बजे बैठक शुरू होगी और इसमें आगे का फैसला किया जाएगा। एनडीए की बैठक से पहले सुशील मोदी दिल्ली से लौटे, क्या हुई बात एनडीए विधायक दल की बैठक से पहले बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी को शुक्रवार शाम ही दिल्ली तलब किया गया था। बिहार की स्थिति को लेकर बैठक के बाद सुशील मोदी शनिवार सुबह पटना पहुंचे। हालांकि, उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन जिस तरह से सरकार गठन में दिल्ली से लेकर पटना तक गतिविधि तेज है। उससे साफ है कि बीजेपी बड़े भाई की भूमिका समझ रही है और उसे बखूबी निभाएगी। इसे भी पढ़ें:- NDA में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी इस चुनाव में 74 सीट जीत कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है। जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी आलाकमान ने नीतीश कुमार को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।

Break the Cycle of Insomnia


At Home New York TimesBy BY CATHERINE ZUCKERMAN Via NYT To WORLD NEWS

Not Traveling for the Holidays? ReLAX With an Airport-Related Game


At Home New York TimesBy BY SAM VON EHREN, ANDREW DORE AND VERONICA YUROVSKY Via NYT To WORLD NEWS

Cook Up Some Scallion Pancakes or Horror Stories


At Home New York TimesBy BY ADRIANA BALSAMO AND KATHERINE CUSUMANO Via NYT To WORLD NEWS

Quotation of the Day: States Aren’t Ready to Distribute Shots


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Disappearance and Death of Louisiana Teen Raises Questions About Police Response


U.S. New York TimesBy BY MARIE FAZIO Via NYT To WORLD NEWS

काहे का बैन, दिवाली पर दिल्ली में जमकर चले पटाखे, प्रदूषण से बुरा हाल

नई दिल्लीकोरोना वायरस संक्रमण और बढ़ते प्रदूषण के चलते दिवाली के दिन कई दिल्ली समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया। हालांकि दीपावली की शाम इन प्रतिबंधों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। नतीजा ये हुआ कि पहले से खराब दिल्ली की हवा और खराब हो गई और गंभीर स्थित में पहुंच गई। जगह-जगह एक्यूआई बढ़ता चला गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों का कहना है कि बेशक गुरुवार का एक्यूआई थोड़े सुधार के बाद 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ है लेकिन दिवाली के बाद रविवार तक स्थिति बिगड़ सकती है। पीटीआई के मुताबिक दिवाली की रात 10 तक ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 454 रहा। आनंद विहार समेत इन इलाकों में हवा में घुला जहर वहीं दिवाली की रात तक नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, IGI हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444 में, ITO में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। इन स्थानों पर धुंध के साथ आंखों में जलन और सांस संबंधी परेशानी की भी शिकायत दर्ज की गई। कोरोना वायरस संकंट के बीच दिल्ली की दमघोंटू हवा महामारी को और गंभीर बना सकता है। धुंध की मोटी चादर छाई राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार रात को धुंध की मोटी चादर छा गई। इससे पहले विशेषज्ञों एवं सरकारी एजेंसियों ने दिवाली की रात को लेकर गंभीर अनुमान जताया था। माना जा रहा है यह दिवाली के बाद जलाए गए पटाखों की वजह से हुआ। बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके दिवाली पर खूब आतिशबाजी हुई। दिल्ली की हवा को साफ करने और प्रदूषण को कम करने के लिए राजधानी के विभिन्न इलाकों में नगर निगम की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं। ये गाड़ियां प्रदूषण की अधिकता वाले इलाकों के साथ ही भीड़ भरे बाजारों में भी पानी का छिड़काव कर रही हैं।

2014 से हर साल पीएम मोदी जवानों के साथ मनाते हैं दिवाली, जानिए किस साल कहां मनाया जश्न

नई दिल्ली2014 को भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ और उसके साथ ही कई रिवाजें भी बन गई। प्रधानमंत्री जब पीएम बनें तो उन्होंने कई तरह के बड़े बदलाव किए। उन्होंने फॉरेन पॉलिसी से लेकर तमाम बड़े बदलाव किए। ऐसी ही एक रिवाज 2014 से आज तक कायम है। पीएम मोदी 2014 से लेकर हर साल दिवाली जवानों के बीच ही मनाते हैं। 2014 को पीएम मोदी की सियाचिन में दिवालीपीएम मोदी हर साल दिवाली सरहद पर तैनात देश के जवानों के साथ ही मनाते हैं। इसकी शुरुआत हुई 2014 को जब पीएम मोदी सियाचिन पहुंच गए। पीएम मोदी ने सरकार बनने के बाद सबसे पहली दिवाली सियाचिन में मनाई। सियाचिन में सबसे कठिन परिस्थितियों में भारतीय जवान सीमा की रक्षा करते हैं। सियाचिन में पारा -40 डिग्री तक पहुंच जाता है। 2015 पीएम मोदी पंजाब में दिवालीसाल 2015 में पीएम मोदी ने पंजाब में भारतीय सेना के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी। तब उन्होंने 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल जाकर पाकिस्तान को संदेश दिया था। पीएम मोदी हर बार अलग-अलग जगहों पर तैनात भारतीय जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। 2016 में हिमाचल में दिवाली2015 के बाद साल 2016 में पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के आर्मी और डोगरा स्काउट्स के जवानों के बीच पहुंचे थे। यहां पर पीएम और जवान के बीच मुलाकात ऐसी दिख रही थी मानों कोई दोस्त आपस में मिल रहे हैं। यहां पीएम जवानों से दोस्त की तरह मिले। जवानों को हौसला बढ़ाया और फोटो भी खिंचवाई। 2017 को जम्मू कश्मीर में दिवाली2017 में भी पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में BSF और सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। तब भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था। यहां पर पीएम मोदी ने सीधे-सीधे पाक को चेता दिया था कि अगर आंतकवाद के पालोगे तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। 2018 उत्तराखंड में दिवालीसाल 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी। इस मौके पर उन्होंने मिठाई खिलाकर जवानों का हौसला बढ़ाया था। 2019 में राजौरी सेक्टर में दिवालीपिछले साल 27 अक्टूबर 2019 को मोदी ने राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई। पीएम सेना की वर्दी में जवानों के बीच पहुंचे। पहले शहीदों को नमन किया फिर जवानों को मिठाई खिलाकर दीवाली की खुशी बांटी। 2020 में जैसलमेरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपावली इस साल भी सैनिकों के बीच मन रही है। जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्‍ट जाकर उन्‍होंने जवानों के बीच वक्‍त बिताया। इस दौरान उन्‍होंने टैंक की सवारी की और जवानों मे मिठाइयां भी बांटी। पहले पोस्‍ट और फिर जैसलमेर एयरबेस पर मोदी ने देश के बहादुर जवानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सैनिकों से कहा कि 'आपका यही जोश, यही जुनून देश को आश्वस्त करता है। आपकी ये हुंकार दुश्मन के पैरों में कंपकंपी पैदा कर देती है, माथे से पसीने छुड़ा देती है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कई बार यहां (एयरबेस) आया लेकिन शेड्यूल इतना बिजी रहा है कि सैनिकों के साथ वक्‍त बिताने का समय नहीं मिला। पीएम मोदी ने सैनिकों के पराक्रम को सराहापीएम मोदी ने सैनिकों से कहा, "दीपावली के दिन दरवाजे या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है। इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आए। वैसे ही राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं। ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि आपसे है और आपके पराक्रम से है। इसलिए ही आज देश के हर घर में आप सभी का गौरव गान करते हुए आपके लिए दीया जलाकर लोग अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं।"

जीत के बाद नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर बेटे संग मनाई दिवाली, देखें

पटनापूरे देश में प्रकाश पर्व दीपावली की धूम शनिवार को देखने को मिली। बिहार की राजधानी पटना में भी इसे जमकर मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना स्थित सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर दिवाली का पर्व मनाया। उन्होंने दीये जलाकर बेहद सादगी के साथ इस त्योहार को मनाया। हालांकि, इस दौरान बेहद खास तस्वीर देखने को मिली। नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी इस दौरान पिता के साथ मौजूद नजर आए। देखिए तस्वीरें...

नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दीं। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस खास मौके पर उन्होंने अपने सरकारी आवास पर दीये जलाकर दिवाली मनाई।


जीत के बाद नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर बेटे संग मनाई दिवाली, देखें

पटना

पूरे देश में प्रकाश पर्व दीपावली की धूम शनिवार को देखने को मिली। बिहार की राजधानी पटना में भी इसे जमकर मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना स्थित सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर दिवाली का पर्व मनाया। उन्होंने दीये जलाकर बेहद सादगी के साथ इस त्योहार को मनाया। हालांकि, इस दौरान बेहद खास तस्वीर देखने को मिली। नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी इस दौरान पिता के साथ मौजूद नजर आए। देखिए तस्वीरें...



नीतीश ने यूं मनाई दिवाली
नीतीश ने यूं मनाई दिवाली

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इसको लेकर जल्द ही फाइनल ऐलान हो जाएगा। इस बीच नीतीश कुमार ने पटना स्थित सरकारी आवास पर दिवाली का पर्व मनाया।



नीतीश कुमार के साथ बेटे निशांत भी आए नजर
नीतीश कुमार के साथ बेटे निशांत भी आए नजर

दीपावली के मौके पर नीतीश कुमार ने सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर दीये जलाए। इस मौके पर उनके बेटे निशांत भी मौजूद रहे। पार्टी के नेता भी दिवाली के मौके पर उनके साथ नजर आए।



पौधों के पास जेडीयू मुखिया ने जलाए दीये
पौधों के पास जेडीयू मुखिया ने जलाए दीये

नीतीश कुमार ने पौधों के पास दीये जलाए और बेहद सादगी भरे अंदाज में दीवाली की शुभकामनाएं दीं।



नीतीश ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
नीतीश ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। अनेकता में एकता की मिसाल हमारी संस्कृति और भारतीय मनीषा 'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय' शुभ संकल्प का संदेश देती है। दीपों का महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाए।



Gwalior News : बाजार आई युवती का पर्स महिला ने ऐसे उड़ाया, CCTV वीडियो देख सब दंग


ग्वालियर
शहर के सुभाष मार्केट में खरीदारी करने आई एक युवती का पर्स चोरी हो गया है। चोरी गए पर्स में डेढ़ लाख रुपए से अधिक की कीमत के सोने के गहने थे। पीड़िता सुरेखा बदनापुरा की रहने वाली है। कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश कर रही है।

बीजेपी नेता कैलाश सारंग का मुंबई के अस्पताल में निधन, काफी दिनों से थे बीमार

दरअसल, बदनापुरा निवासी सुरेखा पुत्री सीता राम धनावत दीपावली पर परिवार के लोगों के साथ खरीदारी करने महाराज वाडा गई थी। सुरेखा कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए सराफा बाजार के पहले सुभाष मार्केट गई थी। शाम को बाजार में काफी भीड़ थी। भीड़ में सक्रिय चोरों ने सुरेखा का पर्स चोरी कर लिया है।

विदिशा: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने वेयरहाउस के खेत में चलाया ट्रैक्टर, पत्नी संग की पूजा

जब महिला पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने आसपास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। उसमें एक महिला सुरेखा का पर्स चोरी करती हुई दिख रही है। महिला भीड़ का फायदा उठाते हुए आसानी से सुरेखा के करीब जाती है और पर्स चोरी कर वहां से निकल जाती है।


via WORLD NEWS

Dustin Johnson Widens Masters Lead and Eyes Scoring Record


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

Largely Out of Sight in Washington, Kamala Harris Preps for White House


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL CROWLEY Via NYT To WORLD NEWS

Masters Mentorship Puts Tournament Rookies on Top


Sports New York TimesBy BY ALAN BLINDER Via NYT To WORLD NEWS

In Hong Kong, refusing to take coronavirus tests could lead to jail time.


World New York TimesBy BY ELAINE YU Via NYT To WORLD NEWS