पटना
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक है। इसमें बिहार विधानमंडल दल के नेता के साथ बीजेपी विधायक दल के नेता का भी चयन किया जाएगा। इस बार एनडीए के पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार आए हैं। वह खुद नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उनके साथ बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद सभी विधायक सीएम आवास की ओर रुख करेंगे जहां 12:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होनी है। इस एनडीए विधायक दल की बैठक में एनडीए के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुना जाना लगभग तय है। इसके साथ ही बिहार में इस बार कौन कौन मंत्री बनेगा उनके नामों पर मुहर लगेगी।
सूत्र बताते हैं कि 17वीं विधानसभा में वीआईपी और हम पार्टी से भी एक-एक मंत्री बनाए जा सकते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि इस बार बीजेपी के कोटे से मंत्रियों की संख्या अधिक हो सकती है। इसके अलावा बीजेपी के कई पुराने चेहरे चेहरों को फिर से उनका विभाग सौंपा जा सकता है यानी वह दोबारा मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सभागार को तैयार किया गया है। नवनिर्वाचित जितने भी विधायक यहां पहुंच रहे हैं उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइज किया जा रहा है। परंपरागत तरीके से चंदन टीका लगाकर बीजेपी का मास्क भी उन्हें दिया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय का जायजा लिया हमारे सहयोगी नीलकमल ने...
via WORLD NEWS