Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, June 14, 2020

दिल्ली में कैसे हारे कोरोना? शाह की बड़ी बैठक


कोरोना के हालात पर दिल्‍ली सरकार से चर्चा करने के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने सभी पार्टियों को बैठक के लिए बुलाया है। इस मीटिंग में कोरोना से निपटने के उपायों पर डिस्‍कशन होगा। via WORLD NEWS The Navbharattimes

LIVE: इस हफ्ते थोड़ा कमजोर होगा मॉनसून


मौसम विभाग के अनुसार देश के ज्यादातर पश्चिमी और मध्य हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है, लेकिन इस हफ्ते मॉनसून के आगे बढ़ने की गति थोड़ी धीमी रहेगी। मुंबई, सूरत में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है, ऐसे में तटीय इलाकों में आज भारी बारिश के आसार हैं। पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ... via WORLD NEWS The Navbharattimes

महज 6 महीने में 20 फीसदी महंगा हुआ सोना


इस साल अब तक सोना 20 फीसदी महंगा (Gold prices in india) हो चुका है। पिछले साल सोने में कुल 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई थी। ग्लोबल मंदी और कोरोना संकट के चलते सोने की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

यहां हैं सचिन, विराट, कपिल के नाम पर सड़कें


क्रिकट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), मौजूदा दौर के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) और 1983 वर्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव (Kapil Dev) के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। ऑस्ट्रेलिया में इन सभी के नाम पर सड़कें हैं। वहां मेलबर्न के पश्चिमी उपनगर रॉकबैंक में एक विकासशील हाउस एस्टेट ने ऐसा किया है। दरअसल, मेलबर्न के पश्चिमी भाग में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

आपको भी आया 18 जून वाला मैसेज? जानें सच


फेसबुक और अन्‍य सोशल मीडिया वेबसाइट्स/ऐप पर एक मैसेज वायरल है। इसमें दावा किया जा रहा है दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 18 जून से टोटल लॉकडाउन (18 June Lockdown) होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस मैसेज की सच्‍चाई सामने रखी है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

पश्चिम बंगाल: पार्टी कार्यालय के निर्माण को लेकर टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प


पश्चिम बंगाल के बर्धमान में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। बड़ी संख्या में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर आमने-सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। जमालपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पार्टी कार्यालय के निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।


via WORLD NEWS

कोरोना: मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू, ट्रेन में यात्रा के लिए ये हैं जरूरी नियम


बीमार और कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों को स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

कोरोना के संदिग्ध मामलों में परिजनों को शव सौंपने के दिशा-निर्देशों में राहत


कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में शव को प्रयोगशाला के नतीजे का इंतजार किए बिना परिजनों को सौंप दिया जाना चाहिए. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, आनंद विहार स्टेशन से आज से नहीं चलेंगी कोई ट्रेन


सोमवार से नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. वहां के सभी प्लेटफॉर्म कोविड-19 मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए उपयोग किए जाएंगे. स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे खड़े किए जाएंगे, जहां मरीजों को रखा जाएगा.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

सुशांत की मौत की तस्वीरों के सोशल मीडिया में आने पर मुंबई पुलिस ने दी ये चेतावनी


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके शव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने चेतावनी जारी की है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

रूस में दिखेगा भारतीय सेना का दमखम, बढ़ेगी चीन की टेंशन


India-Russia Military Relations: भारत की तीनों सेनाएं 24 जून को रूस की राजधानी मॉस्को में सालाना Victory Day परेड के लिए जाने वाली हैं। नाजी जर्मनी को हराने की याद में हर साल इस परेड का आयोजन होता है जो इस साल कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से टल गया था। via WORLD NEWS The Navbharattimes

जानें आपके राज्य में कोरोना के कितने मरीज


covid-19 statewise list in india: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहै हैं। कोविड-19 के मामले आर्थिक राजधानी मुंबई और दिल्ली में ज्यादा तेजी से फैल रहा हैं। इन दोनों महानगरों में हर रोज हजारों नए मरीज मिल रहे हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

रूस में दमखम दिखाएगा भारत, बढ़ेगी चीन की टेंशन

नई दिल्ली पहली बार भारत अपनी तीनों सेनाओं को रूस की राजधानी मॉस्को में रेड स्क्वेयर पर होने वाली सालाना परेड में भेजने वाला है। अब तक इस इवेंट में सिर्फ थल सेना जाती थी लेकिन इस बार 24 जून को तीनों सेनाएं परेड में हिस्सा लेंगी। रूस ने इस इवेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा था। कोरोना वायरस की महामारी की वजह से PM का जाना तो मुश्किल है लेकिन भारत की तीनों सेनाएं अपनी ताकत का प्रदर्शन जरूर करेंगी। ऐसे में रूस के साथ गहरे सैन्य संबंध रखने वाले चीन की टेंशन बढ़ना तय है। 75-80 जवान होंगे रवाना रूस में हर साल 9 मई को विक्टरी डे पर यह परेड आयोजित की जाती है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यह टल गई। इसे 1945 में नाजी जर्मनी के आत्मसमर्पण के जश्न के लिए मनाया जाता है। पिछले साल व्लादिवोस्तोक में मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को इस बार आने का न्योता दिया था। उनकी जगह भारत की जल, थल और वायुसेनाओं के 75-80 जवान 19 जून को मॉस्को के लिए रवाना होंगे। रूस ने इस साल कई राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया था क्योंकि इस साल 'नाजियों पर विजय' की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक भारत की टुकड़ी परेड में ग्रेट पैट्रिऑटिक वॉर में भारतीय सैनिकों के योगदान का जिक्र करते हुए प्रदर्शन कर सकती है। चीन, USA के बावजूद रूस और भारत दोस्त गौरतलब है कि रूस के चीन के साथ सैन्य और राजनीतिक संबंध काफी गहरे हैं जबकि हाल में भारत और चीन के बीच तनाव गहरा चुका है। वहीं, भारत के अमेरिका के साथ भी अच्छे संबंध हैं जबकि चीन और अमेरिका इस वक्त आमने-सामने खड़े हैं। इन समीकरणों के बावजूद भारत और रूस एक-दूसरे को अहम सहयोगी के तौर पर देखते हैं। दोनों देशों के बीच 'मेक इन इंडिया' मुहिम के तहत सैन्य उपकरण बनाने और टेक्नॉलजी के ट्रांसफर को लेकर समझौता भी हो चुका है। रूस के साथ गहरे रहे हैं संबंध इसी महीने विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने रूस के राजदूत निकोलय कुदेशीव के साथ मुलाकात की थी और उन्हें लद्दाख सीमा पर भारत-चीन तनाव के बारे में पूरी जानकारी दी थी। यहां तक कि जब फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर थे, भारत ने अमेरिका से निकाले गए रूस के दो नेताओं को भारत में आने की इजाजत दी थी। दोनों देशों में मिलिट्री कोऑपरेशन दोनों देशों ने पिछले साल व्लादिवोस्तोक में एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि सेनाओं के लिए लॉजिस्टिक सपॉर्ट और सर्विस में दोनों के सहयोग के लिए संस्थागत व्यवस्था की अहमियत समझी गई है। दोनों ने इस पर सहयोग करने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने पर सहमति जताई है। दोनों देश जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के जरिए सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाते आ रहे हैं। पिछले साल ट्राई-सर्विस एक्सरसाइज INDRA की गई थी। भारत-चीन में अच्छे संबंध जरूरी: रूस भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी विवाद को लेकर रूस उम्मीद जताई थी कि दोनों देश द्विपक्षीय बातचीत से तनाव को सुलझा लेंगे। साथ ही रूस ने, भारत और चीन के बीच अच्छे रिश्तों क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जरूरी बताया था। रूस के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन रोमन बबूश्किन ने उम्मीद जताई थी कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच सकारात्मक विकास देखने को मिलेगा। भारत और चीन के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद सीमा पर हालातों में नर्मी देखी गई है।

WORLD NEWS: Travel industry sees uptick in demand as states emerge from COVID-19 shutdowns


"Travel industry sees uptick in demand as states emerge from COVID-19 shutdowns Co-owner of Once Upon a Beach Nikki Kaleta and owner of Angler's Covey David Leinweber explain what they are seeing as summer kicks off. In 5 Guides" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

इंदौर: FIR के बाद कांग्रेस विधायकों और शहर पार्टी प्रमुख ने दी गिरफ्तारी


कांग्रेस के दो विधायकों संजय शुक्ला और विशाल पटेल और इंदौर इकाई के अध्यक्ष विनय बालीवाल ने सराफा पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ्तारी दी। कांग्रेस नेताओं पर बिना अनुमति के धरना देना का आरोप है और इस सिलसिले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया था। आज गिरफ्तारी देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है।


via WORLD NEWS

मध्य प्रदेश: शादी के बाद विदा हो रही दुल्हन ने नदी में लगाई छलांग


मध्य प्रदेश के श्योपुर में ससुराल जा रही दुल्हन ने चंबल नदी में छलांग लगा दी। दुल्हन की तलाश करने के लिए पुलिस ने नावों का सहारा लिया है। बताया जा रहा है कि उल्टी आने का बहाना कर दुल्हन गाड़ी से उतरी, फिर नदी में छलांग लगा दी। दुल्हन अपने घर राजस्थान के आलापुर से विदा होकर श्योपुर में अपने ससुराल जा रही थी।


via WORLD NEWS

दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक


अमित शाह रविवार को पूरी तरह एक्शन मोड में रहे. उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

अलविदा सुशांत: देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, मुंबई में आज होगा अंतिम संस्कार


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आई जिसमें आत्महत्या की पुष्टि की गई है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

राशिफल 15 जून: इन राशिवालों के लिए खास है आज का दिन, मिलेगी कोई अच्छी खबर


ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

UP: भारत-नेपाल सीमा पर लगे पिलर गायब


India-Nepal Border: भारत और नेपाल की सीमा पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में लगे सीमांकन पिलर गायब हो गए हैं। वहीं, सीमा पर अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

कोविड-19: उत्तराखंड के सीएम ने कहा, अगले 10 दिनों में होगी सबकी स्क्रीनिंग


उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अगले 10 दिनों में राज्य के सभी निवासियों की कोविड-19 के लक्षणों के लिए स्क्रीनिंग होगी। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में समस्त निवासियों की स्क्रीनिंग पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।


via WORLD NEWS

जासूसी: चिढ़ा पाक, भारत ने याद दिलाए समझौते


India-Pakistan Relations: भारत में जासूसी करते दो पाकिस्तानी अधिकारियों के पकड़े जाने के बाद, इस्लामाबाद में काम कर रहे अधिकारियों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान से उच्चायोग के स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

जासूसी: चिढ़ा पाक, भारत ने याद दिलाए समझौते

नई दिल्ली दो हफ्ते पहले नई दिल्ली में पाकिस्तान के दो अधिकारियों को जासूसों के आरोप में पकड़े जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों तनाव गहरा गया है। खासकर इस्लामाबाद में काम कर रहे भारतीय राजनयिकों और दूसरे स्टाफ के लिए हालात मुश्किल और खतरनाक होने की आशंका पैदा हो गई है। इस बीच भारत की कोशिश है कि वहां काम कर रहे भारतीयों के लिए कोई परेशानी खड़ी न हो। भारतीय राजनयिकों पर सर्विलांस माना जा रहा है कि अपने अधिकारियों के पकड़े से बौखलाया पाक अब वहां काम कर रहे भारतीयों को फंसाने की फिराक में है। ऐसे में भारत के उच्चायोग के लिए सामान्य तरीके से काम करना दूभर होता जा रहा है। भारतीय राजनयिकों का छिप-छिपकर पीछा किया जा रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान के पास शिकायत दर्ज कराई है। समझौतों का उल्लंघन कर रहा पाक सरकार ने पाकिस्तान को नोट लिखा है और उसे चेतावनी दी है कि उसका यह व्यवहार विएना कन्वेन्शन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशन्स, 1961 और बाइलेटरल 1992 कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है जो दोनों देशों ने राजनयिकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए साइन किए थे। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि भारतीय उच्चायोग और उसके स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें विएना कन्वेन्शन के मुताबिक काम जारी रखने की इजाजत दी जाए। 31 मई को पकड़े गए थे अधिकारी कोरोना वायरस के चलते वैसे ही काम रुका हुआ है। हालांकि, भारतीय अधिकारियों के लिए बिना पीछा किए गए बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। 31 मई को नई दिल्लों में पाकिस्तानी अधिकारियों को पकड़ा गया था। उसके बाद से भारतीय अधिकारियों पर सर्विलांस शुरू कर दिया गया है। भारत के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को भी डराया गया है और उन पर नजर रखी गई है। खुद को भारतीय बताकर करते थे जासूसी दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमिशन के दो अधिकारियों को जासूसी करते रंगे हांथों पकड़ा गया था। आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन पाकिस्तान हाई कमिशन के वीजा सेक्शन में काम करते थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों को एक भारतीय से संवेदनशील दस्तावेज हासिल करते हुए पकड़ा गया था। दोनों दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम घूमते थे और जासूसी करते थे, लेकिन फर्जी आईडी बनाकर खुद को भारतीय बताते थे। पकड़े जाने के 24 घंटे बाद ही दोनों पाकिस्तान लौट गए थे।