हैदराबाद के दो मैकेनिकल इंजीनियरों ने वाहनों की सफाई के लिये एक नए तरकीब की खोज की है। वह वाहनों का इको-फ्रेंडली स्टीम वॉश के जरिये पानी की बचत करने की तरकीब ले कर आए हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक थ्री व्हीलर लेकर शहर में वाहनों के स्टीम वॉश के लिये जाते हैं। इससे चार पहिया वाहनों को पारंपरिक तरीके से धोने के लिये पानी की ज़रूरत का सिर्फ दसवें हिस्से की ज़रूरत पड़ती है।
via WORLD NEWS