Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, November 17, 2021

Read the court’s instructions to the jury.


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Read the Jury Instructions


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

The Supply-Chain Crisis Is a Labor Crisis


Opinion New York TimesBy BY GUY PLATTEN Via NYT To WORLD NEWS

I’m 87, Triple Vaxxed and Living My Life Again


Opinion New York TimesBy BY KATHARINE ESTY Via NYT To WORLD NEWS

Can Covid Winter Be Merry and Bright? We Asked the Experts.


Opinion New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES OPINION Via NYT To WORLD NEWS

This is who scholars believe really killed Malcolm X.


New York New York TimesBy BY TROY CLOSSON Via NYT To WORLD NEWS

Hotter Summer Days Mean More Sierra Nevada Wildfires, Study Finds


Climate New York TimesBy BY HENRY FOUNTAIN Via NYT To WORLD NEWS

Park Avenue Armory Announces Futuristic New Season


Arts New York TimesBy BY SARAH BAHR Via NYT To WORLD NEWS

2 men convicted of killing Malcolm X did not get a fair trial, prosecutors say.


New York New York TimesBy BY ASHLEY SOUTHALL Via NYT To WORLD NEWS

Disney Cruise Line will require all passengers ages 5 and older to be fully vaccinated.


Travel New York TimesBy BY CEYLAN YEGINSU Via NYT To WORLD NEWS

The White House estimates nearly 10 percent of younger children have gotten a first shot.


U.S. New York TimesBy BY SHERYL GAY STOLBERG Via NYT To WORLD NEWS

A timeline of major events in the case since Malcolm X’s death.


New York New York TimesBy BY TROY CLOSSON Via NYT To WORLD NEWS

A new witness supported the alibi of one of the wrongfully convicted men.


New York New York TimesBy BY JONAH E. BROMWICH Via NYT To WORLD NEWS

बिहार में सबसे कम उम्र की मुखिया बनीं शिवहर की अनुष्का कुमारी, कहा- जनता का विश्वास टूटने नहीं दूंगी


कुमार गौतम, शिवहर
बिहार में अबतक की सबसे कम उम्र की मुखिया बनने का रिकॉर्ड शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत के अनुष्का कुमारी ने बनाया है। जिले के कुशहर पंचायत की सबसे कम उम्र की मुखिया अनुष्का कुमारी बनी हैं। अनुष्का महज 21 वर्ष की हैं। उन्होंने मुखिया पद का चुनाव 287 वोटों से जीता है।


नवनिर्वाचित मुखिया अनुष्का कुमारी को 2625 मत प्राप्त हुए तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे रीता देवी को 2338 मत प्राप्त हुआ। अनुष्का कुमारी ने अपने जीत का श्रेय जनता को दिया है। आपको बता दें कि अनुष्का कुमारी बेंगलुरु से पढ़ाई करके पंचायत का चुनाव लड़ी थीं। युवा होने के साथ-साथ वे सबसे कम उम्र की मुखिया हैं।

जनता का भरोसा टूटने नहीं दूंगीं: अनुष्का
उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में काफी समस्याएं हैं। इन समस्याओं और भ्रष्टाचार को दूर करने को लेकर वह पंचायत चुनाव लड़ी थीं। पंचायत की जनता ने जो भरोसा करके जिताया है, उसे कभी मैं टूटने नहीं दूंगी। वह बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई करती थी। हिस्ट्री ऑनर्स से बैचलर डिग्री हासिल की है और आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती है।

पूर्व जिला परिषद सदस्य हैं अनुष्का के पिता
नवनिर्वाचित मुखिया अनुष्का कुमारी अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा है कि जिस भी क्षेत्र में आप काम करते हैं। उस क्षेत्र में कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करना चाहिए। अनुष्का अपने दादा को आदर्श मानती हैं। अनुष्का के पिता सुनील सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य हैं।


via WORLD NEWS

Greece to Put Aid Workers Who Helped Migrants on Trial on Espionage Charges


World New York TimesBy BY NIKI KITSANTONIS Via NYT To WORLD NEWS

We’re Having a Holiday Gathering. Are We Nuts?


Well New York TimesBy BY TARA PARKER-POPE AND KENNETH CHANG Via NYT To WORLD NEWS

Justus Rosenberg, Beloved Professor With a Heroic Past, Dies at 100


New York New York TimesBy BY ALEX VADUKUL Via NYT To WORLD NEWS

A Times Investigation Into Amazon Deforestation


Climate New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Oklahoma Governor and Pentagon Standoff Over Vaccines Intensifies


U.S. New York TimesBy BY JENNIFER STEINHAUER Via NYT To WORLD NEWS

एयर पॉल्‍यूशन का ठीकरा किसानों पर फोड़ने से SC नाराज, कहा- 5 स्‍टार होटलों में बैठे लोग लगा रहे हैं आरोप

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण संकट के बीच पराली जलाने के लिए किसानों को दोषी ठहराए जाने पर बुधवार को आपत्ति जताई। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में फाइव स्टार सुविधाओं में बैठे लोग किसानों पर आरोप लगाते रहते हैं। शीर्ष अदालत ने दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली 'हाई-फाई वाहनों' और 'गैस गज्लर' की ओर इशारा करते हुए कहा कि सभी शपथ पत्रों में परिवहन को प्रदूषण का स्रोत बताया गया है। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि किसी को इस बात की चिंता नहीं है कि किसान पराली प्रबंधन के लिए मशीनें खरीद पाएंगे या नहीं। पीठ ने कहा कि उसे यह महसूस हो रहा है कि किसी को किसानों की दुर्दशा की चिंता नहीं है, किसी को इस बात की चिंता नहीं है कि किसान किन परिस्थितियों में मजबूर हैं, किन कारणों से वे इन वैज्ञानिक रिपोर्टों का पालन नहीं कर पाए हैं। शीर्ष अदालत ने कहा, ‘दिल्ली में पांच और सात सितारा सुविधाओं में बैठे लोग किसानों के खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी उनकी जमीन के अनुसार कमाई देखी है? वे कैसे इस तरह की मशीन को खरीद पाएंगे? यदि वास्तव में कोई विज्ञान आधारित अन्य विकल्प है तो जाइए उन्हें समझाइए।’ दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण होता है, जिसे ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र के आंकड़ों का हवाला भी दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि प्रतिबंध के बावजूद कितने पटाखे जलाए गए हैं। पीठ ने कहा, "हर साल जब दिल्ली जाम होती है तो यह अदालत पहल करने के लिए मजबूर होती है। कृपया हमें केंद्र और राज्य सरकार यह बताएं कि उन्होंने क्या कदम उठाए हैं।" सिंघवी ने कहा कि पीठ को अक्टूबर में अदालत बुलानी चाहिए क्योंकि उसके पास इस महीने में उपाय तलाशने के लिए पर्याप्त समय नहीं होता है। पीठ ने कहा कि यह केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ने स्वीकार किया है कि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन जैसे स्रोत प्रदूषण का एक प्रमुख हिस्सा हैं। शीर्ष अदालत पर्यावरण कार्यकर्ता आदित्य दुबे और कानून के छात्र अमन बांका द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिन्होंने छोटे और सीमांत किसानों को मुफ्त में पराली हटाने वाली मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश देने की मांग की थी।

अपने भरोसे जीतेंगे जंग... यूपी चुनाव से पहले झांसी में पीएम मोदी देंगे सेना को स्वदेशी ताकत

नई दिल्‍ली भारत की डिफेंस पॉलिसी में बड़ा बदलाव दिख रहा है। वह अब दूसरों के साजो-सामान और हथियारों के बूते जंग लड़ने के मूड नहीं है। उसका पूरा फोकस अपनी क्षमता बढ़ाने पर है। झांसी में इसकी बानगी देखी जा सकती है। यहां केंद्र और यूपी सरकार मना रहे हैं। बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां आर्म्‍स एग्‍जीबिशन का शुभारंभ किया। 17 से 19 नवंबर तक चलने वाली इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के अंतिम दिन झांसी पहुंचंगे। इस दौरान पीएम भारतीय वायुसेना को औपचारिक तौर पर देश में बने लाइट कॉम्‍बैट हेलीकॉप्‍टर (LCH) सौंपेगे। पर फोकस चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत रक्षा क्षेत्र में 'आत्‍मनिर्भर भारत' की वकालत करते रहे हैं। हाल में उन्‍होंने कहा था कि आज देश को स्‍वदेशी हथियारों और तकनीक की जरूरत है। 'रीजनल पावर' बनने का सपना उधार ली गई ताकत से पूरा नहीं किया जा सकता है। हमें इस दिशा में गंभीरता के साथ विचार करने की जरूरत है। जनरल रावत ने कहा था, 'अगर हमें भविष्य के युद्ध लड़ने और जीतने हैं तो हम आयात पर निर्भर नहीं रह सकते। लिहाजा, आगे का रास्ता स्वदेशीकरण का है। सशस्त्र सेनाओं में हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।' उन्होंने यह भी कहा था, 'क्षेत्रीय शक्ति बनने की हमारे देश की आकांक्षा उधार में ली गई ताकत पर निर्भर नहीं रह सकती। भारत को अपने युद्धों को भारतीय तरीकों से लड़ना होगा।' रक्षा मंत्री ने भी दे दिए हैं संकेत झांसी में राष्‍ट्र रक्षा समर्पण पर्व का शुभारंभ करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कुछ इसी तर्ज पर बात की। उन्‍होंने साफ कहा कि भारत ने डिफेंस इक्विपमेंट के आयात को रोकने का लक्ष्‍य रक्षा है। इसे आने वाले दशक में हासिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि देश डिफेंस सेक्‍टर में आत्‍मनिर्भरता की दिशा में बढ़ेगा। इसी दिशा में हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) को 50 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है। राजनाथ सिंह ने बताया कि कई ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्र‍ियों को कंपनियों में बदला गया है। इसका मकसद समय से बेहतर हथियारों को तैयार करना है। अ‍ब डिफेंस सेक्‍टर में सरकार की ओर से उठाए गए कदम का असर देखा जा सकता है। 19 नवंबर को पीएम करेंगे शिरकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को झांसी पहुंचेंगे। इस दौरान इंडियन आर्मी को ड्रोन, नेवी को एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट और एयरफोर्स को LCH (लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर) औपचारिक तौर पर सौंपे जाएंगे। एयरफोर्स के लिए एचएएल से 40 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर लिए जाने हैं। ये हेलीकॉप्टर ट्विन इंजन वाले हैं और 16,400 फीट की ऊंचाई से भी पेलोड के साथ टेकऑफ कर सकते हैं। इन्‍हें पूरी तरह देश में बनाया गया है। क्‍यों खास है एग्‍जीबिशन की टाइमिंग? राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के आयोजन की टाइमिंग गौर करने वाली है। उत्‍तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, झांसी में तीन दिन के इस पर्व के जरिये बीजेपी पूरे राज्य में पॉजिटिव मैसेज देना चाहती है। यह बात खासतौर से युवाओं के संबंध में कही जा सकती है। बीजेपी हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।