Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Saturday, January 9, 2021
Quotation of the Day: Democrats Also Seek Criminal Inquiries
Solve a Nonogram (a What?)
Major Technology Companies Join List of Biden Inaugural Donors
Apple, Google and Amazon kick Parler off their platforms
बिहार: उपमुख्यमंत्री के हिसाब से लॉ एंड ऑर्डर 'ऑल इज वेल'! 'अपराध तो खराब चरित्र वाले बच्चे करते हैं'
मोहम्मद इमरान, मुजफ्फरपुर: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के मुताबिक बिहार और खासकर मुजफ्फरपुप में खराब लॉ एंड ऑर्डर सिर्फ पत्रकारों को दिख रहा है। इनके हिसाब से बिहार और खासकर मुजफ्फरपुर में सबकुछ ठीक है। वो भी तब जब 72 घंटे में यहां कई अपराध हो चुके हैं। उपमुख्यमंत्री के मुताबिक ये अपराध वो कर रहे हैं जिनका चरित्र ठीक नहीं है।
खराब चरित्र वाले बच्चे होते हैं अपराधी- रेणु देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी शनिवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर थी। बेला इंडस्ट्रीज में एक कारखाने के उद्घाटन के बाद वो मोतीझील स्थित मृतक मोबाइल कारोबारी के परिजनों से मिलने उनके घर पर गईं। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा भी थे। दोनों ने परिजनों को सांत्वना दी और अपराधी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा की बिहार में सब ठीक है। पूरे राज्य में कानून का राज है। हल्की फुल्की घटना होती रहती है। कुछ बच्चे हैं जिनका चरित्र खराब है। वही बच्चे कभी कभी कोई घटना को अंजाम दे देते हैं। जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है। बाकी बिहार में अपराध नियंत्रित है।
Muzaffarpur News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से लूटे 15 लाख रुपये, दहशत फैलाने के लिए की कई राउंड फायरिंग
72 घंटे में अपराध से मुजफ्फरपुर में त्राहिमाम!
गौर तलब है कि मुजफ्फरपुर में लगातार बड़े बड़े घटनाएं घट रही है। गैंग रेप, हत्या, बैंक लूट जैसी घटनाएं आम हो गई है। गुरुवार की रात अपराधियों ने मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल की सिर में गोली मारकर 70 हजार रूपए लूट लिए थे।
बिहार: सनसनीखेज हत्याकांड से थर्राया मुजफ्फरपुर, एक भाई की आंख में मिर्ची डाली और दूसरे के सिर में गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट
हाल ही में यहां दबंगों ने एक छात्र की हत्या कर उसके घर में ही फंदे से लटका दिया।
बिहार: मुजफ्फरपुर में दबंगों ने छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया, क्रूर हत्याकांड से थर्राया जिला
एक हफ्ते पहले ही एक लड़की को घर से अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसी सोमवार को कोचिंग जा रही छात्रा को अगवा कर उसके साथ भी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
शर्मनाक: मुजफ्फरपुर में कोचिंग जा रही छात्रा से गैंगरेप, अगवा कर जंगल में ले गए थे अपराधी
via WORLD NEWS
Man With Assault Rifle Charged With Threatening Pelosi, Officials Say
Pence intends to attend Biden’s inauguration.
Trump has not lowered flags in honor of an officer who died from injuries sustained amid the riot.
कम सीटें जीतने पर छलका नीतीश का दर्द, 'पता ही नहीं चला कौन दुश्मन, कौन दोस्त'
ब्रिटेन के बाद दक्षिण अफ्रीका वाला कोरोना वायरस भारत में, ऐंटीबॉडी भी नाकाम!
UP: फिर से चपरासी और चौकीदार बने 4 अपर जिला सूचना अधिकारी, SP सरकार में हुआ था प्रमोशन
बिहार: जब एक सब इंस्पेक्टर की मूंछ पर फिदा हुए DIG मनु महाराज, सम्मानित भी किया
काश! अस्पताल ने मान ली होती बात तो नहीं होती 10 मासूमों की दर्दनाक मौत
PM मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गोएयर का सीनियर पायलट बर्खास्त
जेडीयू नेता का BJP पर वार, कहा- गठबंधन ही सपोर्ट नहीं करेगा तो नुकसान तय
चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे यात्री, देखें वीडियो
शाजापुर
नेशनल हाईवे-52 पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आगजनी के कारण बस जलकर खाक हो गई और यात्रियों का सामान भी जल गया। बस में सवार यात्री हादसे के कारण सहम गए थे और वह काफी परेशान भी दिखे।
कार्यकर्ताओं के 'उत्साह' में हुआ देश की मुद्रा का अपमान, विधायक जी के जन्मदिन पर समर्थकों ने खूब उड़ाए नोट
यात्रियों ने बताया कि चलती बस में लाइट बंद हो गई और धुआं उठने लगा। इससे वह घबराकर नीचे उतरे। इस के कुछ मिनट बाद ही बस में आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई।
नर्मदा नदी में हादसा: नाव के पलटने से ठीक पहले डांस कर रही थीं महिलाएं, दुर्घटना का यही कारण तो नहीं!
एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि लालघाटी थाना क्षेत्र में यह हादसा सामने आया है। शनिवार रात करीब 8 बजे यात्री बस नंबर एमपी-07-पी-9077 पितांबरा ट्रैवल्स में आगजनी की घटना हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई थी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए बस पर पानी छोड़ा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर हादसे के कारण हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हाईवे के वाहनों को डायवर्ट कर जलती हुई बस से दूर से आवागमन कराया। जिससे कि अन्य वाहन जलती बस की चपेट में न आ सकें।
यूपी के बाद एमपी में भी लागू हुआ लव जिहाद कानून, दोनों राज्यों में एक ही राज्यपाल ने दी मंजूरी
इधर, हादसे के जांच के दौरान आग लगने का शुरुआती कारण प्रेशर हॉर्न की वायरिंग आदि में शॉर्ट सर्किट होना सामने आ रहा है। हालांकि कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। एसडीओपी डोडवे के अनुसार हादसे में कोई भी यात्री या बस स्टॉप ना ही झुलसा है और ना ही घायल हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
via WORLD NEWS