Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, January 9, 2021

Quotation of the Day: Democrats Also Seek Criminal Inquiries


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Solve a Nonogram (a What?)


At Home New York TimesBy BY ANDREW DORE AND SAM VON EHREN Via NYT To WORLD NEWS

Major Technology Companies Join List of Biden Inaugural Donors


U.S. New York TimesBy BY ERIC LIPTON AND KENNETH P. VOGEL Via NYT To WORLD NEWS

Apple, Google and Amazon kick Parler off their platforms


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

बिहार: उपमुख्यमंत्री के हिसाब से लॉ एंड ऑर्डर 'ऑल इज वेल'! 'अपराध तो खराब चरित्र वाले बच्चे करते हैं'


मोहम्मद इमरान, मुजफ्फरपुर: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के मुताबिक बिहार और खासकर मुजफ्फरपुप में खराब लॉ एंड ऑर्डर सिर्फ पत्रकारों को दिख रहा है। इनके हिसाब से बिहार और खासकर मुजफ्फरपुर में सबकुछ ठीक है। वो भी तब जब 72 घंटे में यहां कई अपराध हो चुके हैं। उपमुख्यमंत्री के मुताबिक ये अपराध वो कर रहे हैं जिनका चरित्र ठीक नहीं है।

खराब चरित्र वाले बच्चे होते हैं अपराधी- रेणु देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी शनिवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर थी। बेला इंडस्ट्रीज में एक कारखाने के उद्घाटन के बाद वो मोतीझील स्थित मृतक मोबाइल कारोबारी के परिजनों से मिलने उनके घर पर गईं। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा भी थे। दोनों ने परिजनों को सांत्वना दी और अपराधी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा की बिहार में सब ठीक है। पूरे राज्य में कानून का राज है। हल्की फुल्की घटना होती रहती है। कुछ बच्चे हैं जिनका चरित्र खराब है। वही बच्चे कभी कभी कोई घटना को अंजाम दे देते हैं। जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है। बाकी बिहार में अपराध नियंत्रित है।

Muzaffarpur News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से लूटे 15 लाख रुपये, दहशत फैलाने के लिए की कई राउंड फायरिंग

72 घंटे में अपराध से मुजफ्फरपुर में त्राहिमाम!

गौर तलब है कि मुजफ्फरपुर में लगातार बड़े बड़े घटनाएं घट रही है। गैंग रेप, हत्या, बैंक लूट जैसी घटनाएं आम हो गई है। गुरुवार की रात अपराधियों ने मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल की सिर में गोली मारकर 70 हजार रूपए लूट लिए थे।

बिहार: सनसनीखेज हत्याकांड से थर्राया मुजफ्फरपुर, एक भाई की आंख में मिर्ची डाली और दूसरे के सिर में गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

हाल ही में यहां दबंगों ने एक छात्र की हत्या कर उसके घर में ही फंदे से लटका दिया।
बिहार: मुजफ्फरपुर में दबंगों ने छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया, क्रूर हत्याकांड से थर्राया जिला

एक हफ्ते पहले ही एक लड़की को घर से अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसी सोमवार को कोचिंग जा रही छात्रा को अगवा कर उसके साथ भी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

शर्मनाक: मुजफ्फरपुर में कोचिंग जा रही छात्रा से गैंगरेप, अगवा कर जंगल में ले गए थे अपराधी


via WORLD NEWS

Man With Assault Rifle Charged With Threatening Pelosi, Officials Say


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON Via NYT To WORLD NEWS

Pence intends to attend Biden’s inauguration.


U.S. New York TimesBy BY MAGGIE HABERMAN Via NYT To WORLD NEWS

Trump has not lowered flags in honor of an officer who died from injuries sustained amid the riot.


U.S. New York TimesBy BY MAGGIE HABERMAN AND MICHAEL S. SCHMIDT Via NYT To WORLD NEWS

कम सीटें जीतने पर छलका नीतीश का दर्द, 'पता ही नहीं चला कौन दुश्मन, कौन दोस्त'

पटना बिहार चुनाव (Bihar Elections) में जेडीयू के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री () का दर्द एक बार फिर छलका है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे में हुई देरी की वजह से पार्टी को कई विधानसभा क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए काफी कम समय मिला। इसका खामियाजा जेडीयू (JDU) को उठाना पड़ा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी और बीजेपी के दबाव की वजह से मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया। जेडीयू प्रदेश इकाई की बैठक में बोले नीतीश कुमार दरअसल, जनता दल यूनाइटेड प्रदेश इकाई की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू हुई। जेडीयू प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ये बातें कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ये कह कर सभी को चौंका दिया कि चुनाव के दौरान उन्हें पता ही नहीं चला कि कौन दुश्मन है और कौन दोस्त। चुनाव के दौरान हमने सभी को बुलाकर बात की थी, लेकिन हमें तभी शक हो गया था। चुनाव परिणाम से अब तक नाराज हैं नीतीश!नीतीश कुमार ने आगे कहा कि एनडीए में पांच महीने पहले ही सब विषयों पर बात हो जाना चाहिए था। ऐसे में सत्ता के गलियारे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर नीतीश कुमार का यह बयान एलजेपी के लिए है या बीजेपी के लिए। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार चुनाव परिणाम को लेकर अभी तक नाराज हैं। उनके इस बयान से इस बात का आभास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा और अगर ऐसा करने का प्रयास किया जाता है, तो हमारी पार्टी इसका खुलकर विरोध करेगी। कैबिनेट विस्तार को लेकर भी सीएम तोड़ चुके हैं चुप्पी इससे पहले शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह कहा था कि बीजेपी की ओर से अभी तक कोई बातचीत नहीं की गई है। बीजेपी नेताओं के साथ हुई बातचीत में कैबिनेट विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हुई। जब तक पूरी बात नहीं हो जाती कैबिनेट विस्तार कैसे होगा। कैबिनेट विस्तार में इतनी देर पहले कभी नहीं हुई। मैं हमेशा पहले ही कैबिनेट विस्तार कर देता था। बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई।

ब्रिटेन के बाद दक्षिण अफ्रीका वाला कोरोना वायरस भारत में, ऐंटीबॉडी भी नाकाम!

मालती अय्यर, मुंबई एक तरफ देश भर में जहां ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्‍ट्रेन नई किस्‍म की खोज हो रही है वहीं टाटा मेमोरियल सेंटर से एक और चिंताजनक खबर मिली है। खारघर के इस सेंटर में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के तीन मरीजों में E484K म्‍यूटेशन वाला कोरोना वायरस मिला है। जानकार इसे साउथ अफ्रीका के कोरोना स्‍ट्रेन से जोड़कर देख रहे हैं। समस्‍या यह है कि कोरोना से सही हुए मरीजों के शरीर में बनी तीन ऐंटीबॉडीज इस नई किस्‍म के ऊपर बेअसर हैं। म्‍यूटेशन वायरस के आनुवांशिक पदार्थ या जेनेटिक सीक्‍वेंस में होने वाले वे बदलाव हैं जिनके आधार पर वायरस अपना रूप बदल लेता है। इनकी बदौलत पुराने वायरस के खिलाफ बनी ऐंटीबॉडी बदले हुए वायरस पर कारगर साबित नहीं होतीं। 700 में से तीन मरीज पाए गए टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉ निखिल पाटकर का कहना है कि साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस में तीन किस्‍म के म्‍यूटेशन दर्ज किए गए थे। यहां पाया गया म्‍यूटेशन उन्‍हीं तीन में से एक है। सेंटर की टीम ने 700 सेंपलों की जीन सीक्‍वेंसिंग की थी इनमें से तीन में यह म्‍यूटेशन पाया गया। बहुत घबराने की जरूरत नहीं: जानकार इस समय चर्चा है कि पूरे यूरोप में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए जिम्‍मेदार ब्रिटेन के नए कोरोना वायरस की तुलना में यह साउथ अफ्रीका वाला वायरस ज्‍यादा खतरनाक है। लेकिन बेंगलुरु के महामारी विशेषज्ञ डॉ गिरिधर बाबू का कहना है कि इससे बहुत घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि E484K म्‍यूटेशन वाले वायरस सितंबर 2020 से जनता के बीच हैं। अगर ये बहुत तेजी से फैलते तो अबतक हालत बहुत खराब हो गए होते। वैसे भी जिन तीन मरीजों में यह नया वायरस पाया गया उनमें से दो होम आइसोलेशन से ठीक हो गए, तीसरे को अस्‍पताल में भर्ती तो कराया गया लेकिन न तो उसे ऑक्सिजन की जरूरत हुई न वेंट‍िलेटर की ।

UP: फिर से चपरासी और चौकीदार बने 4 अपर जिला सूचना अधिकारी, SP सरकार में हुआ था प्रमोशन

लखनऊ उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रमोशन पाकर बने चार कर्मचारियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। पहले की सरकार में नियमों के विपरीत जाकर दिए गए इस प्रमोशन को गलत मानते हुए हाई कोर्ट ने चारों कर्मचारियों को अपने मूल पद पर लौटने का आदेश दिया है। इनमें से तीन कर्मचारियों को चपरासी तो एक को चौकीदार के पद पर तैनाती लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, नियम विरुद्ध इन पदोन्नति को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार ने फिर से चारों अधिकारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अपने मूल पद पर लौटने के आदेश जारी कर दिए हैं। पदावनत किए गए कर्मचारी मथुरा, बरेली, फिरोजाबाद और भदोही में तैनात हैं। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने इन पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में वाद दायर कर दिया था। इसे संज्ञान में लेकर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक और मथुरा डीएम सहित 6 लोगों को नोटिस जारी कर हाल ही में जवाब तलब किया था। ये अधिकारी बने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला सूचना कार्यालय में तैनात जिन चार अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत किया गया है, उनमें बरेली के नरसिंह को चपरासी, फिरोजाबाद के दयाशंकर को चौकीदार, मथुरा के विनोद कुमार शर्मा को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) और भदोही (संत कबीर नगर) के अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) बना दिया गया है। अभी तक यह इन जिलों में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात थे। इनको वर्ष 2014 में पदोन्नति मिली थी। शिकायत के बाद जांच में यह नियम विरुद्ध मानी गई।

बिहार: जब एक सब इंस्पेक्टर की मूंछ पर फिदा हुए DIG मनु महाराज, सम्मानित भी किया

सुनीता सिंह, गोपालगंज (DIG ) शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मनु महाराज कुचायकोट के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने कुचायकोट थाने का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान बेहद खास घटनाक्रम हुआ। दरअसल, मनु महाराज यहां ड्यूटी पर तैनात एसआई उमेश यादव की मूछों को देखा तो जमकर तारीफ की। यही नहीं उन्होंने मूंछों के लिए एसआई को सम्मानित भी किया। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर एक मशहूर फिल्म का डायलॉग याद आ गया, जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं- मूंछे हों तो नत्थू लाल जैसी हों। कुचायकोट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश यादव की मूंछ से सारण के डीआईजी मनु महाराज इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने पास से उनको 5 सौ रुपये देकर सम्मानित किया। डीआईजी की इस तारीफ से ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारियों के चेहरों पर भी मुस्कान खिल गई। जिससे थाने में हल्का फुल्का हंसी का माहौल बन गया। गोपालगंज में बढ़ते अपराध को लेकर मनु महाराज शुक्रवार गोपालगंज आए थे। यहां आने के बाद उन्होंने गोपालगंज जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से बैठक की। बैठक करने के बाद कई थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बाद डीआईजी यूपी सीमा से सटे कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर चले गए। यहां यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उन्होंने बाइक सवार दो लोगों को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया। इसके साथ ही डीआईजी ने शराब की बरामदगी को लेकर विशेष निर्देश दिया।

काश! अस्पताल ने मान ली होती बात तो नहीं होती 10 मासूमों की दर्दनाक मौत

मुंबईभंडारा जिला अस्पताल में लगी आग ने 10 मासूमों की जिंदगी ले ली। ऐसी दुखद घटना फिर न हो, इसके लिए सरकार ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के नवजात कक्ष का ऑडिट करने का आदेश जारी किया है। आग के कारणों का सटीक पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने नागपुर अग्नि अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं राज्य विद्युत विभाग के विशेषज्ञ को जिम्मेदारी दी है। बताया गया है कि वोल्टेज का उतार-चढ़ाव हो रहा था, किसी ने ध्यान नहीं दिया। भंडारा के इस अस्पताल में 2015 में बच्चों के लिए यह वॉर्ड खोला गया था और अब इस बात की जांच की जाएगी कि नए भवन की अग्नि संबंधी ऑडिट की गई थी या नहीं। हादसे के बाद अस्पताल में आने वालों का तांता लगा रहा, जिनमें ज्यादातर नेता थे। स्थानीय प्रशासन ने मीडिया को दूर रखने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मार्ग पर अवरोधक लगा दिए थे। भाजपा नेता व राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि आग लगने की घटना में मृत बच्चों के रिश्तेदारों ने पिछले सात दिनों से बिजली के वोल्टेज में हो रहे उतार-चढ़ाव के बारे में अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप भी लगाया कि अस्पताल के लिए एक करोड़ रुपये के अग्निसुरक्षा उपकरण खरीदने का प्रस्ताव सरकार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) एवं स्वास्थ्य निदेशक के पास इस साल मई से लंबित है, लेकिन अब भी वह मंजूरी की बाट जोह रहा है। एनसीपीसीआर ने मांगी रिपोर्टराष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भंडारा के कलेक्टर को पत्र भेजकर कहा कि इस मामले की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पत्र मिलने के 48 घंटे के भीतर इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट और दूसरे जरूरी दस्तावेज आयोग के पास भेजे जाएं। पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोकइस घटना पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामना कोविंद समेत दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा- भंडारा में आग लगने की घटना से मुझे गहरा धक्का लगा है। अपने शिशुओं को खोने वाले लोगों के परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति है। पीएम मोदी ने कहा- दिल तोड़ने वाली त्रासदी, जहां हमने बहुमूल्य बच्चों के जीवन को खो दिया। मेरे विचार सभी शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।

PM मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गोएयर का सीनियर पायलट बर्खास्त

ई दिल्ली गोएयर ने गुरुवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक वरिष्ठ पायलट को बर्खास्त कर दिया। विमान सेवा प्रदाता कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने को-पायलट मिक्की मलिक द्वारा की गई आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'गोएयर ने तत्काल प्रभाव से कैप्टन की सेवाओं को समाप्त कर दिया है।' गुरुवार को प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने वाले कैप्टन मलिक ने आपत्तिजनक ट्वीटों को हटा दिया और ट्विटर पर अपना अकाउंट लॉक कर दिया। गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन की ऐसे मामलों में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और इसके कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों का पालन करना अनिवार्य है, जिसमें सोशल मीडिया व्यवहार भी शामिल है। प्रवक्ता ने कहा, 'एयरलाइन का किसी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों से कोई संबंध नहीं है।'

जेडीयू नेता का BJP पर वार, कहा- गठबंधन ही सपोर्ट नहीं करेगा तो नुकसान तय

पटना बिहार में नीतीश कुमार () के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार को बने करीब दो महीने हो गए हैं। इस बीच जेडीयू नेतृत्व बिहार चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर लगातार मंथन में जुटा हुआ है। शनिवार को जेडीयू राज्य कार्यकारिणी (JDU State Coucil Meet) की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन भी इस मुद्दे पर पार्टी नेताओं ने अपनी बात रखी। बैठक के बाद जेडीयू नेता जय कुमार सिंह (Jai Kumar Singh) ने कहा कि एलजेपी ने चुनाव में भ्रम फैलाने की कोशिश की और बीजेपी मतदाताओं को गुमराह किया। अगर गठबंधन ही सपोर्ट नहीं करेगा तो एक की हार निश्चित है। इस टिप्पणी के साथ ही उन्होंने कहीं ना कहीं बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की। जेडीयू नेता जयकुमार सिंह ने एलजेपी पर भी साधा निशाना जेडीयू के कद्दवार नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी इस स्थिति में नहीं थी कि हमें नुकसान पहुंचाती। उनकी रणनीति ने बीजेपी मतदाताओं में भ्रम पैदा किया जिसकी वजह से हमें नुकसान पहुंचा। हमने यह बात सीएम को बताई, हमने यह भी कहा कि कोई भी सहयोगी दल पर संदेह नहीं कर सकता। '2005 और 2010 में हमारा गठबंधन अच्छा था' जयकुमार सिंह ने आगे कहा कि 2005 और 2010 में हमारा गठबंधन अच्छा था। 2020 में एक अलग ही हालात देखा गया और इस पर काम करने की जरूरत है। हमने कहा कि विधायक खुद की वजह से नहीं हारे। अगर गठबंधन ही सपोर्ट नहीं करेगा तो एक का नुकसान निश्चित है। लेकिन हमें इस पर काम करने की जरूरत है। CM ने इसके लिए कई सुझाव दिए हैं। पार्टी के प्रदर्शन को लेकर नीतीश कुमार का भी छलका दर्दवहीं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान हमें पता ही नहीं चला कि कौन दुश्मन है और कौन दोस्त। एनडीए में पांच महीने पहले ही सब विषयों पर बात हो जाना चाहिए था। सीटों के बंटवारे में हुई देरी की वजह से पार्टी को कई विधानसभा क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए काफी कम समया मिला। इसका खामियाजा जेडीयू को उठाना पड़ा। नीतीश बोले- 5 साल चलेगी सरकारनीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। लेकिन पार्टी और बीजेपी के दबाव की वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब हमें सभी वर्ग समुदाय के लिए और ज्यादा मेहनत से काम करने की जरूरत है। जिन्होंने जेडीयू को वोट दिया और जिन्होंने वोट नहीं दिया सबके लिए एक समान काम करना है। नेताओं और कार्यकर्ताओं को नीतीश कुमार ने दिया ये मंत्र विधानसभा चुनाव 2020 में हारने वाले उम्मीदवारों से नीतीश कुमार ने कहा कि आप सभी लोग चुनाव परिणाम को भूलकर पूरी मजबूती के साथ काम में लग जाइए। आप अपने क्षेत्र की सेवा उसी तरह करिए जैसा आप चुनाव जीत कर आने के बाद करते। उन्होंने आगे कहा कि आजकल लोग सोशल मीडिया का उपयोग दुष्प्रचार के लिए कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सरकार को लेकर तरह तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सोशल मीडिया के दुष्प्रचार के बीच अपने काम और पॉजिटिव वर्क के साथ पॉजिटिव बातों को लोगों के सामने रखिए।

चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे यात्री, देखें वीडियो


शाजापुर

नेशनल हाईवे-52 पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आगजनी के कारण बस जलकर खाक हो गई और यात्रियों का सामान भी जल गया। बस में सवार यात्री हादसे के कारण सहम गए थे और वह काफी परेशान भी दिखे।

कार्यकर्ताओं के 'उत्साह' में हुआ देश की मुद्रा का अपमान, विधायक जी के जन्मदिन पर समर्थकों ने खूब उड़ाए नोट

यात्रियों ने बताया कि चलती बस में लाइट बंद हो गई और धुआं उठने लगा। इससे वह घबराकर नीचे उतरे। इस के कुछ मिनट बाद ही बस में आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई।

नर्मदा नदी में हादसा: नाव के पलटने से ठीक पहले डांस कर रही थीं महिलाएं, दुर्घटना का यही कारण तो नहीं!

एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि लालघाटी थाना क्षेत्र में यह हादसा सामने आया है। शनिवार रात करीब 8 बजे यात्री बस नंबर एमपी-07-पी-9077 पितांबरा ट्रैवल्स में आगजनी की घटना हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई थी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए बस पर पानी छोड़ा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर हादसे के कारण हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हाईवे के वाहनों को डायवर्ट कर जलती हुई बस से दूर से आवागमन कराया। जिससे कि अन्य वाहन जलती बस की चपेट में न आ सकें।

यूपी के बाद एमपी में भी लागू हुआ लव जिहाद कानून, दोनों राज्यों में एक ही राज्यपाल ने दी मंजूरी

इधर, हादसे के जांच के दौरान आग लगने का शुरुआती कारण प्रेशर हॉर्न की वायरिंग आदि में शॉर्ट सर्किट होना सामने आ रहा है। हालांकि कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। एसडीओपी डोडवे के अनुसार हादसे में कोई भी यात्री या बस स्टॉप ना ही झुलसा है और ना ही घायल हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।


via WORLD NEWS

Apple joins Google in cutting off Parler, an app that drew Trump supporters.


U.S. New York TimesBy BY JACK NICAS AND DAVEY ALBA Via NYT To WORLD NEWS

More cases of a coronavirus variant are found in New York, but most variant cases are in Florida and California.


World New York TimesBy BY CHRISTINA MORALES Via NYT To WORLD NEWS

The Justice Dept. says claims on social media that one of its officials is working with Trump to pardon rioters is not true.


U.S. New York TimesBy BY KATIE BENNER Via NYT To WORLD NEWS

Apple and Google Cut Off Parler, an App That Drew Trump Supporters


Technology New York TimesBy BY JACK NICAS AND DAVEY ALBA Via NYT To WORLD NEWS

State Dept. Moves to Ease Restrictions on Meeting With Taiwan Officials


U.S. New York TimesBy BY JULIAN E. BARNES Via NYT To WORLD NEWS

G.O.P. Senator Patrick Toomey says Trump ‘committed impeachable offenses.’


U.S. New York TimesBy BY DAN LEVIN AND CATIE EDMONDSON Via NYT To WORLD NEWS

बिना वीजा हो आवागमन, इस देश के राष्ट्रपति ने भारत के सामने रखा पस्ताव

नई दिल्ली चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने अपने देश और भारत के बीच लोगों के मुक्त आवागमन के लिए शनिवार को एक प्रस्ताव दिया। साथ ही उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का समर्थन किया। सूरीनाम के भारतीय मूल के राष्ट्रपति ने प्रवासी भारतीय दिवस के डिजिटल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘सूरीनाम से भारत आने वाले यात्रियों के लिए वीजा परमिट समाप्त करके इस दिशा में पहला कदम उठाने के लिए सूरीनाम तैयार है।’ उन्होंने कहा कि व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की गुंजाइश भी है।