Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, August 25, 2021

जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं अब्दुल्ला आजम खान


दो पैनकार्ड बनवाने के आरोप में सीतापुर की जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी है। इस मामले के साथ आजम खान के बेटे को अन्य सभी मामलों में भी जमानत मिल चुकी है। जिसके चलते जल्द ही अब्दुल्ला आजम खान जेल से बाहर आ सकते हैं। बीजेपी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक आकाश सक्सेना की ओर से अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में एसपी नेता आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा को भी नामजद किया गया था।


via WORLD NEWS

AMU के वीसी ने कल्याण सिंह के निधन पर जताया शोक, भड़के छात्र


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने पर भी सियासत होने लगी है। प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति के लिए कल्याण सिंह के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करना मुसीबत का सबब बन गया है। बीती रात यूनिवर्सिटी परिसर में अज्ञात लोगों ने वीसी का विरोध करते हुए आपत्तिजनक पोस्टर दीवारों पर लगा दिए। पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री को अपराधी बताया गया है। इस पोस्टर पर बीजेपी के नेताओं ने सवाल उठाए हैं। कुछ नेताओं ने AMU को देश विरोधियों का केंद्र तक बताया है।


via WORLD NEWS

राजभर का गंभीर आरोप, कहा- कुंभ मेले में योगी सरकार ने किया घोटाला


यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर कुंभ मेले के आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस मामले में राजभर ने केंद्र से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। राजभर ने कहा है कि सीएम योगी की सरकार ने धर्म में भी भ्रष्टाचार किया है। वहीं सरकार ने सरकार से यह भी कहा है कि वह कल्याण सिंह के देहांत के बाद अब इसपर भी राजनीति ना करे।


via WORLD NEWS

बाड़मेर में वायुसेना का MIG 21 crash, पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब, देखें- हादसे के बाद की तस्वीरें


भारतीय वायुसेना का एक फाइटर विमान मिग-21 बुधवार को बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान हादसा पाकिस्तान सीमा से लगे इलाके में हुआ। विमान क्रैश होने के दौरान पायलट खुद को सुरक्षित बचाने में सफल रहा। भारतीय वायुसेना के मुताबिक उनका विमान ट्रेनिंग शॉर्टी पर था। सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट' कर लिया।


via WORLD NEWS

यूपी चुनाव से पहले गन्ने के रेट में इजाफा, विपक्ष बोला- 5 पैसे का लॉलीपॉप


केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों के गन्ने पर एफआरपी यानी फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया है। यह 10 फीसदी रिकवरी पर आधारित होगा। अभी गन्ने का एफआरपी 285 रुपये है। केंद्र सरकार का यह फैसला बड़ा बताया जा रहा है। हालांकि विपक्षी दल समेत कई लोग इसे चुनावी मौसम का लॉलीपॉप बता रहे हैं। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले पांच रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर सरकार वाहवाही लूटना चाह रहा है। यूपी में दावा किया जा रहा है कि हजारों किसानों को इसका लाभ होगा लेकिन विपक्ष का कहना है कि सरकार ने सिर्फ पांच पैसे प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोत्तरी की है, जो सिर्फ गन्ना किसानों को लुभाने के लिए है।


via WORLD NEWS

कल यूपी आएंगे राष्ट्रपति, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आगमन को लेकर रेलवे विभाग जोर-शोर से तैयारी में जुटा है। राष्ट्रपति के रेलवे रूट से अयोध्या आगमन पर लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या के बीच पड़ने वाले स्टेशनों की साफ सफाई के साथ सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। वहीं सीएम योगी ने खुद भी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तमाम इंतजामों पर अपडेट लिया है। अयोध्या जिले में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Kendall Jenner soaks up some sun while showing off bikini body on Italian vacation


"Kendall Jenner soaks up some sun while showing off bikini body on Italian vacation Kendall Jenner was spotted soaking up some sun on Wednesday with boyfriend Devin Booker. The two have been enjoying time together while vacationing in Italy. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Aaliyah: Remembering the singer 20 years after her tragic death


"Aaliyah: Remembering the singer 20 years after her tragic death On August 25, 2001, Aaliyah boarded a twin-engine Cessna in the Bahamas bound for Florida when it crashed moments after taking off. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Meghan Markle, Prince Harry are ‘talking’ to Prince William, Kate Middleton ‘by Zoom': Princess Diana’s coach


"Meghan Markle, Prince Harry are ‘talking’ to Prince William, Kate Middleton ‘by Zoom': Princess Diana’s coach The Duke and Duchess of Sussex are allegedly in talks with the Duke and Duchess of Cambridge via Zoom and FaceTime. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: White House in chaos struggles to keep Biden on time


"White House in chaos struggles to keep Biden on time President Biden is struggling to provide a message of strength and confidence amid international scorn and uncertainty over his handling of the U.S. military drawdown in Afghanistan – showing up late to speeches, refusing to answer reporters’ questions, and largely avoiding the White House press corps ever since Taliban insurgents took over the country in a matter of days. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

A 115-Year-Old War Veteran Looks Back at It All, With God as a Guide


Books New York TimesBy BY JOHN WILLIAMS Via NYT To WORLD NEWS

Inflation Could Stay High Next Year, and That’s OK


Opinion New York TimesBy BY PETER COY Via NYT To WORLD NEWS

Feeling Anxious About Return-to-Work? Here’s What You Can Do.


Well New York TimesBy BY DANI BLUM Via NYT To WORLD NEWS

How Nurses Are Feeling: Tired, Angry and Hopeless


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Chicago will require city workers to be vaccinated, the mayor says.


U.S. New York TimesBy BY JULIE BOSMAN Via NYT To WORLD NEWS

A Squalid Border Camp Finally Closed. Now Another One Has Opened.


U.S. New York TimesBy BY MIRIAM JORDAN Via NYT To WORLD NEWS

The Taliban wants to ‘forget’ the past,’ a leader tells The Times, but there will be some restrictions.


World New York TimesBy BY MATTHIEU AIKINS AND JIM HUYLEBROEK Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Paul Anka was furious with Michael Jackson over ‘stolen tapes’


"Paul Anka was furious with Michael Jackson over ‘stolen tapes’ Michael, that was "Bad." Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

जमानत पर फैसला देते वक्त अपराध की गंभीरता देखना जरूरी : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जमानत देते वक्त यह देखना जरूरी है कि अपराध की गंभीरता क्या है। सुप्रीम कोर्ट ने मर्डर के एक केस में आरोपी को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से दी गई जमानत के फैसले को खारिज कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपीलीय कोर्ट जमानत देते वक्त अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कैसे करें, इस बारे में आदेश पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच के सामने याचिकाकर्ता हरजीत सिंह ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। हरजीत के पिता की हत्या की गई थी। जालंधर के सदर थाने में इसको लेकर 21 सितंबर 2020 को केस दर्ज किया गया था। इस मामले में हाई कोर्ट ने आरोपी इंदरप्रीत सिंह को जमानत दी थी। जिसके खिलाफ अपील दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत देते वक्त विशेषाधिकार का इस्तेमाल कैसे किया जाए यह देखना होगा। ट्रायल कोर्ट अगर जमानत अर्जी खारिज कर चुका है तो अपीलीय कोर्ट की ड्यूटी है कि वह इस मामले में पहले से दिए गए फैसले पर गौर करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत से मना करने का मतलब सजा नहीं बल्कि न्याय का हित भी है। शीर्ष अदालने कहा कि जमानत पर फैसला लेते वक्त यह देखना बेहद जरूरी है कि अपराध का नेचर कैसा है। यह महत्वपूर्ण फैक्टर है। साथ ही यह देखना भी जरूरी है कि साक्ष्य किस तरह का है। जिस आरोपी की जमानत अर्जी है उसके खिलाफ दर्ज केस में सजा कितनी है। यह भी देखना जरूरी है कि क्या गवाहों को धमकाने या साक्ष्य के प्रभावित होने का अंदेशा है? साथ ही आरोपी के पिछले क्रिमिनल रेकॉर्ड भी देखने होते हैं। जीवन के अधिकार के तहत लिबर्टी महत्वपूर्ण है लेकिन दूसरे की जिंदगी खतरे में न आए इसके लिए एंटी सोशल एक्ट को रोकने की भी जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने अपराध की गंभीरता और गवाहों के धमकाने के अंदेशे को महत्वपूर्ण पहलू माना। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आमतौर पर हाई कोर्ट के आदेश में हम दखल नहीं देते लेकिन अगर विवेक का इस्तेमाल न किया जाए तो उस आदेश को खारिज किया जाना जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट पंजाब ऐंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को उस खारिज कर दिया जिसमें उसने मर्डर आरोपी को जमानत दी थी।

सांसदों-विधायकों के खिलाफ केसों की जांच में देरी क्यों? ईडी और CBI पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

नई दिल्ली एमपी और एमएलए के खिलाफ पेंडिंग ईडी और सीबीआई के केसों में चार्जशीट में हुई देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई ने एमएलए और एमपी के खिलाफ जो केस दर्ज कर रखा है उसकी छानबीन धीमी रफ्तार में है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने इस बात का कोई कारण नहीं बताया कि कई केसों में 10 साल बाद भी चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं की गई। लेकिन साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि ज्यूडिशियरी की तरह जांच एजेंसी भी मैन पावर की कमी से जूझ रहा है। सांसदों और एमएलए पर 121 सीबीआई के केसइससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट सलाहकार ने रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि 122 एमपी और एमएलए के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है और मामले में ईडी जांच कर रही है। इनमें 51 सीटिंग और पूर्व एमपी हैं। सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया गया है कि सीबीआई ने 121 केस दर्ज कर रखा है। सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज मामले का निपटारा जल्द किए जाने संबंधित बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय की अर्जी पर चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने बुधवार को सुनवाई की। 'इतने पुराने केस में चार्जशीट क्यों नहीं'सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने सुनवाई के दौरान नाखुशी जताते हुए कहा कि रिपोर्ट अधूरी है। रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया कि 10-15 साल से केसों में चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं की गई। रिपोर्ट में 51 सांसद और पूर्व सांसदों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है जबकि 71 एमएलए और एमएलसी के खिलाफ मामला है। सांसदों के खिलाफ 19 केस और एमएलए के खिलाफ 24 ऐसे केस हैं जिनमें काफी देरी हुई है। वहीं 121 सीबीआई के केस हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के 28 केसों में अभी भी छानबीन पेंडिंग है। 121 केस सीबीआई के पेंडिंग हैं उनमें से 58 केस ऐसे हैं जिनमें सजा उम्रकैद तक है। सीबीआई के 37 केसों में अभी भी छानबीन जारी है। 45 केसों में चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई है। जजों की तरह जांच एजेंसी पर भी काम का बोझसुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि हम जांच एजेंसी को हतोत्साहित नहीं करना चाहते हैं। जांच एजेंसी पर भी जजों की तरह काम का काफी ज्यादा बोझ है। लेकिन साथ ही कहा कि आपकी रिपोर्ट काफी कुछ कहती है। मनी लॉन्ड्रिंग केसों में आपने कुर्की के अलावा कुछ नहीं किया। बिना चार्जशीट के ये सब बेकार है। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केसों में विदेशों से जवाब का इंतजार है। मामले में ट्रायल जल्दी हो ये कहना आसान है लेकिन जज कहां हैं। मैन पावर मुख्य मुद्दा है। जांच एजेंसी भी इस मुद्दे से सफर कर रहा है। सभी को सीबीआई जांच चाहिए। चीफ जस्टिस ने हल्फे फुल्के अंदाज में कहा कि हम सब तुषार मेहता पर निर्भर हैं अगर ये पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराते हैं तो सुनवाई हो पाए। जूडिशियरी की तरह जांच एजेंसी में मैन पावर की कमीसुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्यूडिशियरी की तरह एजेंसी भी मैनपावर की कमी से जूझ रही है। इस मामले में प्रैक्टिकल व्यू लेना होगा। सॉलिसिटर जनरल हमें इस बारे में ताएं। हम समझते हैं कि मैन पावर की कमी बड़ा मुद्दा है। ठीक हमारी तरह जांच एजेंसी भी मैनपावर की कमी से जूझ रही है। आप देखिये सभी कहते हैं कि सीबीआई जांच होनी चाहिए। मिस्टर मेहता हम आपसे इस मामले सहयोग की उम्मीद करते हैं। कोर्ट सलाहकार विजय हंसारिया ने कोर्ट को बताया कि जांच में देरी को मॉनिटर करने के लिए एक मॉनिटरिंग कमिटी बनाई जानी चाहिए। इसमें रिटायर सुप्रीम कोर्ट,हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस होने चाहिए। साथ ही ईडी और सीबीआई के डायरेक्टर भी इस कमिटी में हों। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने तुषार मेहता से सुझाव देने को कहा है। 'बिना हाई कोर्ट की मंजूरी के सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज केस वापस नहीं'सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस बिना हाई कोर्ट की मंजूरी के वापस नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फिर कहा कि हम केस वापसी के विरोधी नहीं हैं लेकिन ज्यूडिशयरी द्वारा इसका परीक्षण करना होगा। हाई कोर्ट इसके लिए अगर परीक्षण करता है और वह संतुष्ट होता है कि केस वापस हो सकता है तो वह राज्य सरकार को इसके लिए इजाजत देगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत 10 अगस्त को आदेश भी पारित किया था। मुजफ्फरनगर दंगा मामले में राज्य सरकार ने लिया 77 केस वापसमामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट सलाहकार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि यूपी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले में 77 केस वापस लिए हैं। इसमें कुछ केस उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान वाला है। कोर्ट सलाहकार ने बताया कि दंजा मामले में 510 केस दर्ज हुए थे। उनमें 175 में चार्जशीट हुई और 165 में फाइनल रिपोर्ट पेश कर दिया गया जबकि 77 केसों को वापस लेने का राज्य सरकार ने फैसला लिया। 'एमएलए और एमपी की अपील पर जल्दी सुनवाई की अनिवार्यता न समझा जाए'सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एमपी और एमएलए के खिलाफ पेंडिंग केसों के स्पीडी ट्रायल के ऑर्डर के बारे में ये न समझा जाए कि उनकी अपील पर आउट ऑफ टर्न अनिवार्य तौर पर जल्दी सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि हाई कोर्ट हमारे आदेश को इस तरह न समझें कि सांसदों और एमएलए की अपील पर आउट ऑफ टर्न सुनवाई होगी।

लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ...सामने हाथी देख लगाया इमरजेंसी ब्रेक, वीडियो वायरल


पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। नागराकाटा-चालसा के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक हाथी दिखाई दिया। कंचनकन्या एक्सप्रेस स्पेशल (03150) के लोको पायलट डी. दुरई और असिस्टेंट लोको पायलट पी कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया और धीरे-धीरे ट्रेन पास की। ट्रेन देखकर हाथी भी अपने आप ट्रैक से हट गया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: National weather forecast for August 25


"National weather forecast for August 25 Janice Dean has your FoxCast. International" Via FOX NEWS To WORLD NEWS