Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Monday, July 11, 2022

After a String of Student Deaths, Cambridge Opens an Inquiry


World New York TimesBy BY CORA ENGELBRECHT Via NYT To WORLD NEWS

तेमजेन इमना अलॉन्ग... क्यूट स्माइल और गजब के हाजिर जवाबी, जानें क्यों इंटरनेट सेंसेशन बने

तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसके अलावा 2018 से वो सरकार में उच्च और तकनीकि शिक्षा मंत्री भी हैं। उनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, जिसके बाद हर कोई उनको जानना चाहता है। सबसे पहले वो छोटी आंख के फायदे गिनाकर चर्चा में आए थे।

Biden to Show James Webb Space Telescope’s First Image: How to Watch


Science New York TimesBy BY DENNIS OVERBYE AND KENNETH CHANG Via NYT To WORLD NEWS

सटीक भविष्यवाणी मुश्किल...दिल्ली के आसमान में 80 प्रतिशत बादल फिर क्यों नहीं हो रही बारिश?

हाल के समय में राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाए गए उसमें कुछ गलत साबित हुए हैं। इसको लेकर काफी आलोचना भी हो रही है। हालांकि ऐसा क्यों है कि दिल्ली जैसे क्षेत्र के लिए यह मुश्किल हो रहा है।

Gangster Lawrence Bishnoi News: बिश्नोई की अकड़ देखिए! पुलिस को बताया- कैसे माफी मांगें सलमान


जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि उसका समुदाय बॉलीवुड स्टार सलमान खान को कभी माफ नहीं करेगा जब तक कि वह काले हिरण की हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से मांफी नहीं मांग लेते। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ये जानकारी दी है।

दरअसल, बिश्नोई समुदाय ब्लैकबक या काले हिरण को शुभ और पवित्र मानता है। यहां तक कि उसे अपनी फसलों को खाने से भी नहीं रोका जाता। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उसके कनेक्शन को लेकर की गई पूछताछ में बिश्नोई ने कई खुलासे किए थे।

कुछ दिन बाद काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई थी। एक पत्र में सामने आया, जिसमें कहा गया था कि मूसेवाला जैसा हाल करेंगे।

एचजीएस धालीवाल, स्पेशल कमिश्नर (स्पेशल सेल) ने कहा, 'पूछताछ के दौरान, उसने खुले तौर पर कहा कि चूंकि बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने गुरु भगवान जंबाजी उर्फ जंबेश्वर का अवतार मानते हैं। कोर्ट से दंड मिलना या बरी होना उसके लिए आखिरी फैसला नहीं होगा।'

धालीवाल ने कहा, 'उसने यह भी कहा कि ऐक्टर और उसके पिता जंबाजी मंदिर में सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या बिश्नोई उसे मार देंगे।' कई बार गैंगस्टर से पूछताछ करने वाले डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि बिश्नोई पहली बार उस समय सुर्खियों में आया जब उसके गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह 1998 के काले हिरण की हत्या के मामले में सलमान खान से बदला लेना चाहता है।

कुशवाहा ने कहा कि जून 2018 में बिश्नोई गैंग का प्रमुख सदस्य संपत नेहरा गिरफ्तार हुआ था। उसने खुलासा किया था कि गैंग ने सलमान खान की हत्या का प्लान बनाया है। सलमान को 2018 में पांच साल की जेल की सजा हुई थी।

गौर करने वाली बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप से जुड़े ज्यादातर गैंगस्टर बहुत धार्मिक हैं। बाद में पता चला कि 2020 में बिश्नोई गैंग ने राहुल उर्फ बाबा नाम के शार्प शूटर को सलमान की हत्या के लिए भेजा था। उसने सलमान के घर से शूटिंग लोकेशन तक की रेकी की थी।


via WORLD NEWS