लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच रहा है और बीजेपी पश्चिम बंगाल में पूरा जोर लगा रही है। पार्टी के प्रचार के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य की दमदम और मथुरापुर में प्रधानमंत्री रैलियों को संबोधित करेंगे। अंतिम चरण के चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के निशाने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निशाने पर होंगी। बीजेपी ने राज्य मे 23 सीटें जीतने का लक्ष्य रख रही है। बीजेपी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य इस बार संभवतः सबसे ज्यादा चुनावी हिंसा देख रहा है। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के काफिले पर पत्थारबांज़ी की की। चुनावी भीषण में हिंसा एक मुद्दा होगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment