"Rome's mayor voted out of office amid controversies over city decay, trash, wild boars Voters in Rome this week gave their mayor the boot, demanding a new start. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
"John Ondrasik calls out Biden's Afghanistan failure with 'Blood on My Hands' Five for Fighting singer joins 'Hannity' to discuss his new song. Music" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
"9 Halloween movies to stream A look at the nine best Halloween movies to stream from "Ghostbusters" and "Hocus Pocus" to "A Quiet Place" and "Psycho." Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
नई दिल्ली करते हुए 11 हाई कोर्टों के 15 जजों का मंगलवार को ट्रांसफर हुआ है। लॉ मिनिस्ट्री ने ट्रांसफर और पोस्टिंग की लिस्ट ट्विटर पर साझा की है। ने करीब एक पखवाड़ा पहले तबादलों के लिए सिफारिश की थी। कुछ साल पूर्व भी बड़े स्तर पर हाई कोर्टों के 23 जजों का तबादला किया गया था। न्याय विभाग की ओर इसे लेकर एक ट्वीट किया गया है। इस लिस्ट में उन सभी जजों के नाम दिए गए हैं जिनका तबादला हुआ है। लिस्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जसवंत सिंह का ट्रांसफर उड़ीसा हाई कोर्ट किया गया है। वहीं, राजस्थान हाई कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना का तबादला हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट किया गया है। उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड हाई कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनींद्र मोहन श्रीवास्तव का राजस्थान हाई कोर्ट में तबादला हुआ है। पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। जबकि बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां को तेलंगाना हाई कोर्ट में भेजा गया है। गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति परेश आर उपाध्याय को मद्रास हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है, जबकि तेलंगाना हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस एस रामचंद्र राव को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भेजा गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा को उड़ीसा हाई कोर्ट भेजा गया है। केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए एम बदर का पटना हाई कोर्ट में तबादला कर दिया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा, न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल, न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह और न्यायमूर्ति रवि नाथ तिलहरी (सभी इलाहाबाद हाई कोर्ट) को क्रमशः दिल्ली हाई कोर्ट, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनूप चितकारा को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट भेजा गया है। ट्रांसफर की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
नयी दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार के व्यापक संपर्क अभियान के तहत इस महीने जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शाह जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में जाएंगे और यह दौरा 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच हो सकता है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री सरकार के संपर्क अभियान के तहत इस महीने जम्मू कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 70 केंद्रीय मंत्री केंद्र शासित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। शाह अपनी यात्रा के दौरान कश्मीर घाटी और जम्मू के दूरदराज के क्षेत्रों में जा सकते हैं और विभिन्न विकास कार्यों का जायजा ले सकते हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री कानून व्यवस्था से संबंधित एक उच्च स्तरीय बैठक में भी शामिल हो सकते हैं जिसमें पुलिस, प्रशासन, अर्धसैनिक बलों और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शमिल होंगे। कई केंद्रीय मंत्री जम्मू कश्मीर का दौरा कर चुके हैं जबकि कई और जाने वाले हैं।
नई दिल्ली पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान चन्नी ने लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र कर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। दोनों की पंजाब से जुड़े और कई मसलों पर चर्चा हुई। चन्नी शाम को गृह मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस मीटिंग के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया, 'आज मैंने गृह मंत्री से मुलाकात की। उनसे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा है। मैंने उनसे लखीमपुर खीरी घटना पर बात की है। पंजाब बॉर्डर को सील करने को कहा है ताकि पंजाब में हथियार और नशे की सामग्री न आ सकें।' इसके पहले ही चन्नी ने मीटिंग के एजेंडे के बारे में साफ कर दिया था। उन्होंने बताया था कि वह गृह मंत्री से मुलाकात कर लखीमपुर खीरी का मसला उठाएंगे। चन्नी ने कहा था कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा ने उन्हें 1919 की जलियांवाला बाग घटना की याद दिला दी। सीएम ने राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ चंडीगढ़ में गांधी स्मारक भवन परिसर में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को मूक प्रदर्शन भी किया था। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल किसानों के शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से रविवार को सबसे खूनी संघर्ष हुआ। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में चार किसान थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से वाहनों से कुचल दिया था। अन्य लोग भाजपा के कार्यकर्ता और उनके चालक थे, जिन्हें वाहन से खींच कर बाहर निकाला गया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई। इसके अलावा दो कारों को आग के हवाले कर दिया गया । चन्नी ने आरोप लगाया था कि किसानों की ‘हत्या’ जानबूझ कर की गई है। उन्होने कहा था कि वह शाम साढे़ छह बजे केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष लखीमपुर खीरी की घटना को उठाएंगे। केंद्र की भाजपा सरकार पर बरसते हुए चन्नी बोले थे कि उन्हें देश के युवाओं को दोबारा लोकतंत्र ‘बहाल’ करने के लिए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और शहीद उधम सिंह जैसे शहीदों की ओर देखने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। चन्नी ने कहा था कि लखीमपुर खीरी की घटना ‘दुखद’ है और तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग की। पंजाब के सीएम ने आरोप लगाया था, ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जिस तरीके से एसयूवी कार को पीछे से चढ़ाया गया और उनकी हत्या की गई, वह जानबूझ कर किया गया था ।’ उन्होंने इसके लिए उस वीडियो क्लिप का जिक्र किया जिसमें इस तरह की घटना दिख रही है। उन्होंने कहा था, ‘लोगों की आवाज को पहचानना आवश्यक है । लोकतंत्र में सरकारों को लोगों की इच्छा के अनुसार काम करना चाहिए।’ उन्होंने कहा था, ‘आज किसान दुखी हैं और वो मर रहे हैं। इस पर विचार करते हुए इन (कृषि) कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए।’
"Sen. Mike Lee: Facebook not being ‘adequately vigilant’ in protecting kids from harmful content Sen. Mike Lee, R-Utah, discusses potential congressional action against the tech giant and the impact of Facebook on children Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
"Sen. Blackburn: Drug cartels, sex traffickers use Facebook for ‘ill intent’ Sen. Marsha Blackburn, R-Tenn., discusses privacy, national security concerns surrounding Facebook following whistleblower Frances Haugen’s testimony Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
"Emily Ratajkowski on why she didn't come forward with Robin Thicke allegations before: 'I wouldn't be famous’ Emily Ratajkowski revealed she did not come forward with her groping allegations against Robin Thicke earlier for fear she would not be believed and her career would be ruined. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में मृतकों के परिवारवालों को जिला प्रशासन ने सहायता राशि के तौर पर 45-45 लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं। बता दें कि लखीमपुर की घटना के बाद कई बातों को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच सहमति बनी थी।