Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Sunday, February 20, 2022
These vaccines have been embraced by the world. Why not in China?
How They Did It: Sandy Hook Families Savor Long-Awaited Legal Wins
At Billie Eilish’s Arena Show, the Only Spectacle Is Herself
'जाकिर नाइक से हमदर्दी, मौत पर बोली जाने वाली लाइन लिख सांसद का विरोध...' कौन हैं जफरुल इस्लाम खान?
इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारकों की संख्या बढ़ाने की दी अनुमति
जामिया में सिन्हा की नियुक्ति, जफरुल ने मौत के बाद बोली जाने वाली लाइन से जताया विरोध
कमजोर हुई कोरोना की तीसरी लहर, 51 दिनों के बाद आए 20 हजार से कम मामले
हिंदुत्व, धर्म संसद और हिजाब विवाद पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की बड़ी बातें
रायपुर : गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Swami Nischalanand Saraswati in raipur) रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने धर्म संसद, हिजाब विवाद (Nischalanand Saraswati on Hijab Controversy) और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी है। उन्होंने हिंदुत्व को लेकर बात करते हुए कहा कि हिंदुओं के लिए जो खतरा है, जो हिंदुओं को काफिर कहते हैं। वह अपने पूर्वजों को काफिर कह रहे हैं। हमने कहा कि क्योंकि हिंदू सब के पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिंदू हैं।
निश्चलानंद सरस्वती ने हिजाब विवाद पर कहा कि नेता आएंगे तो सारी स्थिति समझेंगे। मेरे निर्णय को सुप्रीम कोर्ट भी नहीं काट सकता, विवाद चल रहा है, अभी मुंह खोलना मेरे लिए उचित नहीं है, कहीं बवंडर ना हो जाए, पहले परिस्थिति को समझेंगे। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदुओं के लिए जो खतरा है, उन पर खतरा अधिक है, जो हिंदूओं को काफिर कहते हैं, वो अपने पूर्वजों को काफिर कहते हैं, क्योंकि सबके पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिंदू हैं। हम विश्व का कल्याण हो कहते हैं, मुसलमान, हिंदुओं का बंटाधार हो सोचते हैं ।
उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में हर पंथ, कौम समुदाय के योगदान का स्वागत जो सुसंस्कृत, सुरक्षित समाज बनाने में योगदान देंगे। धर्म संसद को लेकर निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म संसद को लेकर अशोक सिंघल मेरे पास 70 बार आए, उन्होंने धर्म संसद की स्थापना की थी लेकिन अब भाजपाई, कांग्रेसी सपा-बसपा सब यही चाह रहे हैं कि धर्म संसद वो चलाएं, पर यह तो कूटनीति है। #ShankaracharyaOnHijabRow #ShankaraCharyaInRipur
via WORLD NEWS
PM Modi Rally In Hardoi : पीएम मोदी का सपा पर अटैक, बोले- 'इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर रखे थे अहमदाबाद में बम'
यूपी चुनाव 2022 (UP Assembly Election) के तीसरे चरण (Third Phase of UP Election) में 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच अहमदाबाद ब्लास्ट केस (Ahmedabad blast Case) के फैसले पर पर सियासत तेज हो गई है। रविवार को हरदोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी को घोर परिवारवादी और आतंकवादियों का समर्थक करार देते हुए कहा कि हमें ऐसे राजनीतिक दलों से सतर्क रहना है जो अपनी कुर्सी के लिए देश को दांव पर लगा देते और देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करते हैं।
पीएम मोदी ने हरदोई में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा,‘एक समय था जब देश में हर सप्ताह बम धमाके होते थे और हिंदुस्तान के कितने शहरों में निर्दोष नागरिक मारे गये। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उस दिन को भूल नहीं सकता जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और अहमदाबाद में सीरियल बम धमाके हुए थे... मैंने उस खून से गीली हुई मिट्टी को उठाकर संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोज कर सजा देगी।’ अहमदाबाद धमाके में अदालत के फैसले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘आज मैं विशेष तौर पर इसका जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कुछ राजनीतिक दल ऐसे ही आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं और ये राजनीतिक दल वोट बैंक के स्वार्थ में आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते रहे हैं।'
via WORLD NEWS