Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, December 27, 2020

टिकरी बॉर्डर पर वकील ने की खुदकुशी, 'सूइसाइड नोट' में पीएम मोदी पर सवाल

बहादुरगढ़ पंजाब के टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन में रविवार को दुखद समाचार आया। यहां से कुछ दूरी पर ही एक वकील ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले वकील ने एक पत्र छोड़ा है। इस नोट में उसने आत्महत्या का जिम्मेदार पीएम नरेंद्र मोदी को बताया है। उसने लिखा है कि वह किसान आंदोलन के समर्थन में अपना जीवन कुर्बान कर रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद निवासी अमरजीत सिंह के तौर पर हुई है। उसने एक सुइसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे बेसुध हालत में रोहतक के पीजीआईएमएस में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टाइप और पेन से लिखा है नोट अमरजीत के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। यह नोट उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर छोड़ा है। इस नोट में कुछ हिस्सा टाइप किया गया है जबकि कुछ हिस्सा हाथों से पेन के जरिए लिखा गया है। पुलिस ने इस पत्र को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। पीएम मोदी को सुना खरीखोटी मृतक वकील अमरजीत सिंह ने पत्र में केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है। उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना बलिदान देने की बात लिखी है। वकील ने लिखा है कि प्रधानमंत्री कुछ लोगों के ही बनकर रह गए। तीनों कृषि बिल किसान, मजदूर और आम आदमी का जीवन तबाह कर देंगे। किसानों, मजदूर और आम आदमी की रोजी-रोटी मत छीनो। न्यायपालिका पर भी उठाए सवाल बताया जा रहा है कि पीड़ित वकील प्रधानमंत्री के नाम यह पत्र पहले से ही टाइप करके लेकर आए थे। हालांकि इस पत्र में हाथ से लिखा है कि न्यायपालिका भी जनता का विश्वास खो चुकी है। पुलिस ने बताया कि अमरजीत सिंह फाजिल्का की जलालाबाद बार असोसिएशन के सदस्य थे। वह किसान आंदोलन के दौरान नयागांव चौक के पास प्रदर्शन में शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां ने 5 माह के बेटे को जिंदा जलाया, कहा- भूत ने बेटे को मारा

सिंगरौली एमपी के सिंगरौली जिले में एक निर्दयी मां ने अपने 5 माह के मासूम बच्चे को जिंदा जला दिया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों को रौंगटे खड़े हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है, जहां पर चितरंगी थाना क्षेत्र के सुकहर गांव में एक निर्दयी मां गुड्डी सिंह गोंड ने अपने 5 माह के मासूम बच्चे को कपड़े में लपेट कर जिंदा जला दिया है। घटना की सूचना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और हर कोई यह सोचने के लिए मजबूर था कि आखिर एक मां का दिल इतना पत्थर और निर्दयी कैसे हो सकता है। उसने अपने दुधमुंहे बच्चे को जिंदा जला दिया है। मां ने बच्चे को कपड़े में लपेट कर जब आग लगाई, उस दौरान घर में कोई नहीं था। लेकिन धुंआ निकलने के बाद लोग घर में पहुंचे थे, मासूम बच्चा जल रहा था। आनन-फानन में बच्चे के पिता और दादा उसे लेकर अस्पताल की तरफ भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सूचना पाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिंगरौली एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उसने खौफनाक कदम उठाया है। वहीं, पूछताछ में महिला कह रही थी कि बेटे को मैंने नहीं उसे भूत ने मारा है, क्योंकि मेरे ऊपर भूत सवार हो गया था और उसी ने बच्चे को आग में फेंक दिया।

MP : अपनी ही पार्टी के सांसद पर भड़का BJP कार्यकर्ता, मुंह बंद कर सब कुछ सुनती रहीं संध्या राय


भिंड
एमपी के भिंड दतिया लोकसभा सीट से सांसद संध्या राय को बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सांसद संध्या राय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर चर्चा कर रही थी। तभी नारायण बघेल नाम के एक कार्यकर्ता का आक्रोश फूट पड़ा और उसने सांसद संध्या राय को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

इंदौर में बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स रैकेट में शामिल 2 पब सील, लाइसेंस भी सस्पेंड

दरअसल, सांसद संध्या राय एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिंड जिले के दबोह कस्बे में पहुंची थी। यहां पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए एक बैठक आयोजित की थी। बैठक में जब वो स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात कर रही थीं, तभी नारायण बघेल नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने खड़े होकर सांसद संध्या राय पर अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया।

MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित, लटक गया लव जिहाद के खिलाफ कानून

नारायण बघेल ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए कहा कि जब आप दबोह में वोट मांगने आई थी तब आपको कोई जानता तक नहीं था लेकिन हम लोग आपके साथ खड़े रहे और आपका पूरा सहयोग किया। बावजूद इसके जब कांग्रेस के शासनकाल में दबोह में तोड़फोड़ की जा रही थी, उस वक्त आपको फोन लगाए गए लेकिन आपने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि आप एक बार भी दबोह नहीं आईं। हमारे सुख दुख में भागीदार नहीं बनी।

पत्थरबाजों के घर जमींदोज, अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टर को लेकर उज्जैन पुलिस ने चेताया

साथ ही नारायण बघेल ने कहा कि अगर सांसद का यहीं रवैया रहा तो आगे उन्हें दबोह की जनता वोट नहीं देगी। सांसद संध्या राय बीजेपी कार्यकर्ता का यह गुस्सा देखकर चुप्पी साध बैठी रहीं। संध्या राय पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा नाराजगी दिखाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।


via WORLD NEWS

More Than 190,000 Ceiling Fans Are Recalled After Blades Detach


Business New York TimesBy BY BRYAN PIETSCH Via NYT To WORLD NEWS

Your Monday Briefing


Briefing New York TimesBy BY NATASHA FROST Via NYT To WORLD NEWS

Seahawks Defense Is an Asset Again in Division-Clinching Win


Sports New York TimesBy BY BEN SHPIGEL Via NYT To WORLD NEWS

7 Wonderful Non-Covid Things We Learned in 2020


Style New York TimesBy BY TIM HERRERA Via NYT To WORLD NEWS

बंगाल में चुनावी जंग से पहले कौन सी लड़ाई चल रही है? जारी है शह और मात का खेल

नई दिल्लीपश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल दिनों-दिन गरम होता जा रहा है। वोटों की जंग में तो अभी कुछ वक्त है लेकिन बंगाल में परसेप्शन की जंग तेजी होती जा रही है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही इस जंग में दोनों तरफ से जीतने की कोशिश हो रही है। दरअसल जो पार्टी समर्थक हैं उनका वोट तो उसी पार्टी को जाएगा लेकिन बड़ी संख्या में वह वोटर होते हैं जो माहौल देखकर तय करते हैं किस पार्टी के पक्ष में वोट डालना है। ऐसे वोटर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए परसेप्शन का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए बंगाल में परसेप्शन की जंग जारी है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों खुद को मजबूत और दूसरी पार्टी को कमजोर दिखाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। परसेप्शन की इस जंग में शह और मात का खेल जारी है। पढ़ें, शुभेंदु का पाला बदलना बीजेपी की बड़ी जीतबीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की स्टाइल के अनुसार ही बीजेपी पश्चिम बंगाल में दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़कर अपने साथ ला रही है। हर राज्य में चुनाव से पहले बीजेपी में दूसरी पार्टी से लोगों का आना शुरू हो जाता है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि हम लोग तोड़ते नहीं है बल्कि बीजेपी के पक्ष में माहौल देखकर लोग खुद बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस में नंबर 2 माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी सहित तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद और 9 विधायकों को पार्टी में शामिल किया। शुभेंदु का बीजेपी में जाना तृणमूल कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक पावरफुल नाम हैं। वह नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार रहे हैं। उनका असर राज्य की 65 सीटों पर है जो विधानसभा चुनाव को देखते हुए बेहद अहम है। वह तृणमूल कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। प्रशांत किशोर फैक्टर से जंग दिलचस्पतृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या से बीजेपी यह माहौल बनाने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी राज्य में लगातार मजबूत हो रही है और का किला ध्वस्त हो रहा है। इसी परसेप्शन की जंग को तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बीजेपी बंगाल में सीटों के मामले में दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंच पाएगी। फिर कहा कि बीजेपी 100 से कम सीटें हासिल करेगी और अगर बीजेपी को इससे ज्यादा सीटें मिलती हैं तो मैं अपना काम (चुनाव रणनीतिकार) छोड़ दूंगा। प्रशांत किशोर ने 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान में काम किया था। अभी वह पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति पर काम कर रहे हैं। बीजेपी ने बंगाल में अब की बार 200 पार का नारा दिया है। प्रशांत किशोर के दावे के बाद यह चर्चा भी गरम है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपने लक्ष्य को 200 से बढ़ाकर सवा दो सौ कर सकती है ताकि यह संदेश दे सके कि बीजेपी पश्चिम बंगाल को जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। इससे बीजेपी को अपने पक्ष में माहौल बनाने में मदद मिलेगी। लोकसभा चुनाव के नतीजों से टीएमसी चौकन्ना2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीतीं जो विरोधी दलों के लिए झटका भी था और हैरानी भी। बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी रफ्तार बरकरार रखना चाहती है। इसलिए बीजेपी के सीनियर मंत्री से लेकर नेता तक इस मिशन में जुटे हैं। बीजेपी नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे पर ना सिर्फ ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा पर बल्कि लोगों को लुभाने की भी भरपूर कोशिश की। उन्होंने बाउल गायल बासुदेव दास के घर पर भोजन किया। बीजेपी जहां इस दांव में एक कदम आगे दिख रही थी वहीं कुछ दिन बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने यह दांव बीजेपी पर ही पलट दिया। बासुदेव दास ने तृणमूल कांग्रेस नेता की मौजूदगी में पत्रकारों से कहा कि वह अमित शाह जैसे बड़े व्यक्ति को बाउल कलाकारों की स्थिति के बारे में बताना चाहते थे लेकिन उनसे एक शब्द भी बात करने का मौका नहीं मिला। बासुदेव ने यह भी कहा कि अमित शाह के वहां से जाने के बाद बीजेपी के किसी नेता ने ना तो उनसे बात की और ना ही कोई फिर पूछने आया। बीजेपी का आरोप है कि बासुदेव यह बातें तृणमूल कांग्रेस के दबाव में कह रहे हैं। किस का किस पर दबाव है, इससे इतर यह बात तो साफ है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव हो जाने तक इस तरह के दांव-पेंच और शह-मात का खेल लगातार देखने को मिलेगा।

मोदी सरकार ने चीनी निवेश को पीछे धकेल दिया, चीनी सैनिकों को नहीं : शिवसेना

मुंबईशिवसेना सांसद ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शायद चीनी निवेश को पीछे धकेला होगा, लेकिन वह भारतीय भू-भाग में घुसपैठ करने वाले चीनी सैनिकों को पीछे धकेल पाने में सक्षम नहीं रही है। शिवसेना के (मराठी) मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकटोक’ में राउत ने यह दावा किया। राउत के स्तंभ में कहा गया है, ‘हम चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने में अक्षम रहे, लेकिन हमने चीनी निवेश को पीछे धकेल दिया। निवेश बंद करने के बजाय, हमें चीनी सैनिकों को लद्दाख से पीछे धकेलना चाहिए था।’ वहीं, बीजेपी ने शिवसेना के राज्यसभा सदस्य के इस दावे को हास्यास्पद बताया है। महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा, ‘मोदी सरकार को निशाना बनाने का उनका यह एकसूत्री अजेंडा है।’ उपाध्ये ने कहा कि उन्होंने राउत के स्तंभ को अभी नहीं पढ़ा है। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘खैर लोग इस तरह के दावे को गंभीरता से नहीं लेते हैं।’ राउत ने यह भी लिखा है कि राज्यों और केंद्र के बीच संबंधों में खटास आई है। उन्होंने लिखा, ‘सच्चाई यह है कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं हैं, वे भी देश का ही हिस्सा हैं लेकिन उन्हें भुलाया जा रहा है।’ उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी सरकार ने हर नागरिक के लिए प्रति मास कोरोना वायरस राहत पैकेज के तौर पर 85,000 रुपये मुहैया किए हैं लेकिन भारत में इस तरह का राहत पैकेज नहीं लाया गया। उन्होंने लिखा, ‘केंद्र के पास पैसा नहीं है लेकिन चुनाव जीतने के लिए, सरकारें गिराने के लिए और नई सरकार बनाने के लिए पैसा है। देश के ऊपर कर्ज का बोझ राष्ट्रीय राजस्व प्राप्ति से कहीं अधिक है। यदि हमारे प्रधानमंत्री ऐसी स्थिति में भी चैन की नींद सोते हैं, तो वह सराहना के पात्र हैं।’ उन्होंने कहा, ‘महामारी के चलते लोगों की जान चली गई, लेकिन संसद ने अपनी आत्मा गंवा दी। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी भावनाओं को नजरअंदाज कर रही है और इसके बजाय अयोध्या में राम मंदिर (निर्माण) जैसे भावनात्मक मुद्दे उठा रही है।’ राउत ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर के लिए लोगों से चंदा लिया जा रहा। यदि नए संसद परिसर के लिए भी इसी तरह लोगों से चंदा मांगा जाता, तो इस तरह के भवन के लिए एक लाख रुपया भी नहीं एकत्र होता क्योंकि इस तरह के भवन लोगों के लिए अनुपयोगी हो गए हैं।’

दिल्ली-NCR में बढ़े प्याज, टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम, डेढ़ गुना तक इजाफा

नई दिल्ली सर्दी बढ़ने और के चलते आवक प्रभावित होने से दिल्ली-एनसीआर में प्याज और टमाटर समेत अन्य हरी शाक-सब्जियों के दाम में बीते दो दिनों में डेढ़ गुना तक इजाफा हो गया है। हालांकि आलू के दाम में गिरावट ही आई है। प्याज का खुदरा दाम रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 40 रुपये किलो रहा, जबकि दो दिन पहले भाव घटकर 25 रुपये प्रति किलो तक आ गया था। टमाटर का भाव दोगुना तक बढ़ गया है। टमाटर का खुदरा दाम रविवार को 40 रुपये प्रति किलो था। पढ़ें, ग्रेटर नोएडा के सब्जी विक्रेता अरविंद कुमार ने बताया कि एक कैरट टमाटर जहां दो दिन पहले 300 रुपये का था वहां रविवार को 600 रुपये का भाव था। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने और किसान आंदोलन के कारण आवक प्रभावित होने से प्याज और टमाटर के साथ-साथ कई दूसरी सब्जियों और फलों के दाम में बीते दो दिनों में बढ़ोतरी हुई है। गाजर का खुदरा भाव रविवार को 30 रुपये किलो, बैंगन 30 रुपये, करैला 80 रुपये, खीरा 40 रुपये, लौकी 30 रुपये टमाटर 40 रुपये, फूल गोभी 20 रुपये किलो और आलू 20 रुपये किलो दर्ज था। आलू और फूलगोभी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि अन्य सब्जियों और कुछ फलों के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फलों के दाम में भी इजाफा हुआ और सेब का भाव 120 रुपये किलो और नारंगी 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिका।

कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लिए रामदास आठवले ने दिया 'नो कोरोना' का नारा

पुणे महामारी को भगाने के लिए गो का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री ने कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने पर नया नारा दिया है। उन्होंने रविवार को ब्रिटेन से दुनिया भर में फैल रहे कोरोना के नए रूप को लेकर का नारा दिया है। आठवले ने कहा कि हम न तो नए वाले कोरोना को चाहते हैं और न ही पुराने वाले को, इसलिए वह ये नारा दे रहे हैं। आठवले कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में 'गो कोरोना गो' (कोरोना जाओ) के नारे लगाने से चर्चा में आए थे। रविवार को उन्होंने 'नो कोरोना' का नया नारा दिया। आठवले ने कहा, ' मैंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया और वायरस अब जा रहा है। लेकिन यह मेरे भी बहुत करीब आ गया था, जिस वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा (कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद)। मैं समझता था कि कोरोना वायरस मुझ तक नहीं पहुंचेगा लेकिन यह कहीं भी पहुंच सकता है।' उन्होंने पुणे में कहा, 'कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर मैं कहूंगा, 'नो कोरोना, नो कोरोना' क्योंकि हम न तो पुराना कोरोना वायरस चाहते हैं और न ही इसके नये प्रकार को।' आठवले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी। फरवरी में आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में '' गो कोरोना, गो कोरोना' के नारे लगा रहे थे।

दिल्ली की एयर क्वॉलिटी फिर 'गंभीर' श्रेणी में, बारिश से ज्यादा बिगड़े हालात

नई दिल्लीराजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता () एक बार फिर रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में चली गई। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह स्थिति आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की वजह से अधिक नमी होने से हुई है क्योंकि प्रदूषक भारी होकर सतह के ऊपर जमा हो गए। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 396 था जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि रात 10 बजे के बाद स्थिति में बदलाव आया और एक्यूआई बढ़कर 406 हो गया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शनिवार, शुक्रवार, गुरुवार, बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 337, 357, 423, 433, और 418 दर्ज किया गया था। पढ़ें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पड़ोसी इलाकों में हल्की बारिश हुई है जिसकी वजह से हवा में नमी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘हवा में मौजूद पानी की बूंदे प्रदूषकों को और भारी बना देती है जिससे मध्यम गति से हवा बहने के बावजूद वे आसानी से नहीं बिखरते हैं।’ श्रीवास्तव ने कहा कि दिन में इस स्थिति में आंशिक सुधार देखने को मिलेगा।

Trump Signs Pandemic Relief Bill After Unemployment Aid Lapses


U.S. New York TimesBy BY EMILY COCHRANE Via NYT To WORLD NEWS

A Quiet Life, a Thunderous Death, and a Nightmare That Shook Nashville


U.S. New York TimesBy BY RICK ROJAS, ADAM GOLDMAN AND JAMIE MCGEE Via NYT To WORLD NEWS

¿Cuánta inmunidad de rebaño es necesaria?


en Español New York TimesBy BY DONALD G. MCNEIL JR. Via NYT To WORLD NEWS

Black Teenager Falsely Accused of Cellphone Theft in SoHo Hotel


New York New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS

Video Shows Black 14-Year-Old Falsely Accused of Theft in a SoHo Hotel


New York New York TimesBy BY MIHIR ZAVERI Via NYT To WORLD NEWS

Heather Cox Richardson Offers a Break From the Media Maelstrom. It’s Working.


Business New York TimesBy BY BEN SMITH Via NYT To WORLD NEWS

The Morning


Briefing New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

What We Learned From Week 16 of the N.F.L. Season


Sports New York TimesBy BY BENJAMIN HOFFMAN Via NYT To WORLD NEWS

Ravens Snatch Back Giants’ Playoff Hopes


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

Israel begins its third lockdown.


World New York TimesBy BY ADAM RASGON Via NYT To WORLD NEWS

Stimulus in Limbo, but Not the Rent or Utility Bills


Business New York TimesBy BY NELSON D. SCHWARTZ AND GILLIAN FRIEDMAN Via NYT To WORLD NEWS