Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, April 13, 2019

मंच पर थीं माया, अजित को उतारने पड़े जूते


2014 के लोकसभा चुनाव में मायावती की सीटें भले ही जीरो आई हों, लेकिन इस बार महागठबंधन के सहारे उनकी नजर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर है। मायावती महागठबंधन की रैलियों से लेकर इन रैलियों का प्रोटोकॉल भी खुद ही तय कर रही हैं। ऐसा ही कुछ देवबंद रैली में हुआ, जहां उनके साथ बैठने के लिए अजित सिंह को जूते उतारने पड़े। via WORLD NEWS The Navbharattimes

पहल: 9 प्रफेशनल्स बनाए सरकारी अफसर


यह पहला मौका है, जब निजी सेक्टर के प्रफेशनल्स को एक्सपर्ट के तौर पर तैनाती दी गई है। अब तक संयुक्त सचिव स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल परीक्षाएं पास कर आए लोगों में से की जाती थी। via WORLD NEWS The Navbharattimes

जानें, गैलेक्सी A70 दूसरों से कितना दमदार


सैमसंग ने हाल ही में अपना गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर देगी। बताया जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट का होगा और इसकी टक्कर हुवावे पी30 लाइट और पोको एफ1 से होगी। via WORLD NEWS The Navbharattimes

6 मैच, 6 हार: कोहली को यह हो क्या गया यार?


विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ् बल्लेबाज हैं। कप्तान के रूप में भारतीय टीम के साथ भी उनका रेकॉर्ड शानदार है। पर आईपीएल में कोहली और उनकी टीम का रेकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कुछ सवाल ऐसे हैं जो और प्रासंगिक हो जाते हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

WORLD NEWS: Developers push to make gaming more inclusive for players with disabilities


"Developers push to make gaming more inclusive for players with disabilities Multiple gaming companies are now making a big push to help physically, mentally, and emotionally disabled players thrive in the gaming community. Technology" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: YouTube TV gets hefty price hike


"YouTube TV gets hefty price hike Good and bad news, YouTube TV subscribers. Technology" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Facebook wants to install a massive fiber optic cable around Africa


"Facebook wants to install a massive fiber optic cable around Africa Facebook's ambitious new project, reportedly dubbed 'Simba,' aims to install a massive underwater fiber optic cable around Africa in an effort to connect the entire continent to the internet. Technology" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: New next-gen Army 50mm cannon destroys targets in live-fire demo


"New next-gen Army 50mm cannon destroys targets in live-fire demo As a small ball of fire shot out of the end of a new 50mm cannon, a cloud of smoke filled the air and, in what seemed like less than one second, an explosion of smoke and fire destroyed a mock enemy target from hundreds of yards away -- on the other side of an Arizona desert valley. Technology" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

जलियांवाला बाग जनसंहार के 100 वर्ष : राहुल गांधी और अमरिंदर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की


सभी नेताओं ने जलियांवाला बाग के भीतर स्थित स्मारक स्थल पर सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही 13 अप्रैल, 1919 को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

श्रीनगर के डिप्टी मेयर की विवादित हरकत, नाम के आगे लगाया 'मुजाहिद'


उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मुजाहिद’ शब्द का मतलब जिहाद (पवित्र लड़ाई) में शामिल होने वाले से है और वह बुराई के खिलाफ हमला करने और सच्चाई की वकालत करने वाला रक्षक है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

लोकसभा सीट 2019: बारामती सीट ने उड़ाई NCP अध्यक्ष शरद पवार की नींद, मैदान में है बेटी


महाराष्ट्र की हाईप्रोफाईल सीट मानी जाने वाली बारामती सीट से दो बार सांसद रहे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले फिर मैदान में हैं.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा, 'राहुल को लोगों ने नकारा, केंद्र में दोबारा बनेगी नरेंद्र मोदी की सरकार'


मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन लोगों की जमींन नहीं होती है वे लोग गठबंधन की दौड़ में होते है. उन्होंने कहा कि किसी के गठबन्धन का असर अब ना हरियाणा में या देश मे नहीं पड़ेगा.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

'अब तो मैंने हमेशा के लिए शराब पीनी छोड़ दी है' : AAP नेता भगवंत मान ने पंजाब की जनता को लिखी चिट्ठी


इस चिट्ठी में मान ने दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियां गिनाई है, साथ ही अपने सांसद रहते हुए संगरूर में किए गए कामकाम के बारे में भी बताया है. कामकाज के इसी उल्‍लेख के बीच उन्‍होंने चिट्ठी में एक ऐसी बात भी कह दी है, जोकि चर्चा का विषय बन गई है और आम आदमी पार्टी के लिए भी सिरदर्द बन गई है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

लोकसभा चुनाव 2019: 11 अप्रैल को पहले चरण में 91 सीटों पर हुआ 69.43% मतदान


पहले चरण में 18 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन 91 सीटों पर कुल 1,279 प्रत्याशी मैदान में थे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

क्या जया प्रदा से डर गए आजम खान? जनसभा में कहा- 'मेरा दुश्मन ताकतवर है, मुझे आपकी जरूरत है'


आजम खान ने कहा, 'एक वक्त था जब पूरी दुनिया पर आपका सिक्का था, आपकी अच्छाई का आपकी नेकी का, मगर अब हमें सूदखोर कहा जाता है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

'सुना है हरियाणा में चप्पल और झाड़ू का मेल हुआ है...'


मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंन पर बड़े ही तीखे शब्दों में हमले किए हैं. हरियाणा के सीएम ने कहा कि सुना है हरियाणा में चप्पल और झाड़ू का मेल हुआ है, लेकिन 10 की 10 सीटें बीजेपी जीतेगी.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

फर्नीचर शोरूम में आधी रात लगी आग, कुत्‍ते ने खुद जान देकर बचाई 35 लोगों की जान


उत्‍तर प्रदेश के बांदा के अतर्रा में हुई घटना. यहां के एक फर्नीचर शोरूम में आग लग गई थी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

कोयला नीति से इस राज्य को हो रहा है करोड़ों का नुकसान, सीएम ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी


चिट्ठी में कहा गया है कि 2014 में बनाई गई नीति से छत्तीसगढ़ राज्य को 30 वर्षो में 9 लाख करोड़ की हानि होगी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर


आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

ध्वज योग में मनाई जाएगी रामनवमी, इस विधि से पूजा-अर्चना करेंगे तो मिलेगा लाभ


ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 13 अप्रैल यानि की आज अष्टमी का योग 8:16 मिनट तक ही है. इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी. 13 अप्रैल 8:19 मिनट पर रामनवमी का मुहूर्त शुरू होगा और 14 अप्रैल सुबह 06:04 तक रहेगा.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

रविशंकर प्रसाद से निजी दुश्मनी नहीं, रिकॉर्ड मतों से जीतूंगा चुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'वन मैन आर्मी' के लोगों ने मुझे अपमानित किया और बिहार बीजेपी के कुछ नेता भी इसमें शामिल रहे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

सर्जिकल स्‍ट्राइक का नेतृत्‍व करने वाले डीएस हुड्डा बोले, 'कभी भी नहीं बंधे थे सेना के हाथ'


लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि मोदी सरकार ने सेना को सीमा पार हमले करने की अनुमति देने में बहुत बड़ा संकल्प दिखाया है, लेकिन सेना के हाथ उससे पहले भी बंधे हुए नहीं थे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

2014 में कांग्रेस ने किया था मेरे परिवार का ब्रेनवॉश: बिस्मिल्लाह खान के पोते


न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बिस्मिल्लाह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि जब पीएम मोदी वाराणसी से नॉमिनेशन भरने आएं तो उसमें वे शामिल होना चाहते हैं.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

छत्तीसगढ़: दूसरे चरण को प्रभावित कर सकते हैं नक्सली, मतदान कराना सुरक्षा बलों के लिए बना चुनौती


दूसरे चरण की तीनों लोकसभा नक्सल प्रभावित हैं, ऐसे में सुरक्षाबलों को आशंका है कि मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए नक्सली कोई बड़ी कदम उठा सकते हैं.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

राम नवमी के शुभ अवसर पर सुनें मां दुर्गा के ये बेहतरीन भक्ति गीत और भजन


पौराणिक मान्यता है कि अष्टमी और नवमी के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से माता की प्रार्थना करता है और माता स्वरूपी कन्याओं को भोग लगाता है, माता उसके सारे कष्ट हर लेती हैं और मनोवांछित फल देती हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में अकेले लड़ेगी कांग्रेस, आप से गठबंधन पर नहीं बनी बात


अरिवंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने चार राज्यों में गठबंधन को लेकर एक ‘अव्यावहारिक रुख’ अख्तियार कर रखा है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

राशिफल 13 अप्रैल: नवरात्र के खास दिन आज 5 राशिवालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा


आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में... via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पश्चिम बंगाल में कुछ बहुत गंभीर चल रहा है, कस्टम अधिकारियों के मामले में मांगा जवाब


पीठ ने इस टिप्पणी के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार को इस मामले में चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

सरकारी विभागों में संयुक्त सचिव पदों पर प्राइवेट सेक्टर्स के प्रफेशनल्स को मिली तैनाती


केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 9 प्रफेशनल्स को संयुक्त सचिवों के पद पर तैनात करने का फैसला लिया। इन सभी लोगों को अहम विभागों में तैनाती दी जाएगी, सरकार ने जिन प्रफेशनल्स को चुना है उनमें से ज्यादातर प्राइवेट सेक्टर से जुड़े रहे हैं।


via WORLD NEWS

VIDEO: तिरुवनंतपुरम में हाथी ने महावत को पटक-पटक के मारा, मौत


तिरुवनंतपुरम शहर के बाहर अयिरोर पुलिस थाना सीमा के तहत एडवा में एक हाथी ने अपने महावत को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कोल्लम जिले के 45 वर्षीय बैजू के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक राजशेखरन नाम के हाथी ने मुख्य महावत सत्येशन पर हमला किया था और घायल कर दिया था। चौंकाने वाली घटना शुक्रवार शाम 4 बजे के आसपास की है।


via WORLD NEWS

मध्यप्रदेश: गाड़ी से बरामद हुआ 30 लाख कैश


मध्य प्रदेश के सीहोर में चेक के दौरान एक कार से 30 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। मामले के संबंध में पुलिस चार लोगों से पूछताछ कर रही है। मध्य प्रदेश में इस चुनावी समर के दौरान अब तक 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की जा चुकी है।


via WORLD NEWS

मुझे वोट नहीं दिया तो श्राप दूंगा: साक्षी महाराज


उन्नाव संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद साक्षी महाराज पर अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज हुआ है. साक्षी महाराज ने शास्त्रों के नाम पर कथित तौर पर लोगों से धमका कर वोट मांगा था.


via WORLD NEWS

यूपी: विवादास्पद बयान पर मेनका गांधी को मिला नोटिस


उत्तर प्रदेश चुनाव आयुक्त ने मेनका गांधी के बयान पर संज्ञान लिया है और उनको नोटिस भेजा गया है. दरअसल कल यूपी के सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था जिस पर विवाद हो रहा है. वहीं कांग्रेस ने इसके चलते मेनका गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग की है.


via WORLD NEWS

45 साल में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी: लीक NSSO रिपोर्ट में दावा


रोजगार को लेकर विपक्ष अकसर सरकार पर आक्रामक रहता है। सरकार और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने आंकड़े जनता के सामने रखते रहते हैं। NSSO डेटा लीक के बाद सामने आया था कि भारत में 45 साल में सबसे कम रोजगार हैं। अब एक और डेटा सामने आने से सरकार के दावों पर सवाल खड़े हो सकते हैं।


via WORLD NEWS

मुस्लिमों के बाद कर्नाटक बीजेपी मंत्री ने साधा ईसाइयों पर निशाना


मुसलमानों के बाद, अब कर्नाटक के भाजपा नेता ईश्वरप्पा द्वारा ईसाइयों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुस्लिम और ईसाई नेताओं को चुनाव में टिकट इसलिए नहीं दिया क्योंकि वे देश के प्रति वफादार नहीं होते


via WORLD NEWS

जेट एयरवेज़ संकट: शेयर खरीदने के लिए नरेश गोयल ने लगाई बोली


एसबीआई कैप को एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट सबमिट करने की डेडलाइन शुक्रवार शाम 6 बजे थी। गोयल ने अपनी निविदा डेडलाइन खत्म होने के ठीक पहले पेश की है। वहीं, एतिहाद ने यह संकेत दिए थे कि यह जेट में अपने शेयर 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करना चाहती है।


via WORLD NEWS

देखें: शिरोमणि अकाली दल नेता परमजीत सिंह सरना के भाई ने की पत्रकार के साथ बदसलूकी


शिरोमणि अकाली दल नेता परमजीत सिंह सरना के भाई द्वारा एक पत्रकार के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गौरतलब है की शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) ने पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के लिए फेयरवेल रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछे जाने पर हरविंदर सिंह सरना ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के प्रमुख परमजीत सिंह सरना पर निशाना साधते हुए उन्हें ISI का एजेंट करार दिया है।


via WORLD NEWS

वाराणसी: बिस्मिल्लाह खां के पोते ने चिट्ठी लिखकर PM नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने की जताई इच्छा


वाराणसी में PM नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होना चाहते हैं उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पोते नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह। उन्होंने वाराणसी स्थित PM के जनसंपर्क कार्यालय में चिट्ठी लिखकर अपनी इच्छा जताई है। PM मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन भरने से पहले वह रोड शो भी करेंगे। वाराणसी में 19 मई को मतदान है। भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां के दूसरे पोते आफाक हैदर का कहना है, 'परिवारवालों ने अभी नामांकन में शामिल होने जैसा कोई मन नहीं बनाया है। मोदी जी चुनाव लड़ने आ रहे हैं, यह अच्छी बात है। हम उनको समर्थन देंगे। हालांकि नामांकन में शामिल होने का फैसला परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर तय करेंगे।'


via WORLD NEWS

इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन फरवरी में गिरकर 0.1% पर; रिटेल इन्फ्लेशन मार्च में बढ़कर 2.86% पहुंचा


इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन (IIP) फरवरी के महीने में गिरकर 0.1% पर्सेंट पर पहुंच गया है। पिछले 22 महीनों में यह सबसे कम इंडिस्ट्रियल ग्रोथ है। जनवरी में इंडस्ट्रियल ग्रोथ 1.7 पर्सेंट रही थी। ताज़ा आंकड़े दिखाते हैं कि इंडस्ट्रियल सेक्टर में कमजोरी चल रही है। इसके अलावा रिटेल इन्फ्लेशन मार्च में बढ़कर 2.86 पर्सेंट पहुंच गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह एक डबल झटका है।


via WORLD NEWS