Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Monday, August 30, 2021
New data confirm Pfizer and Moderna vaccines bring a small risk of heart problems, especially for boys and younger men.
बेटियां सैनिक स्कूल जाने की तैयारी में, जमीयत उलेमा-ए-हिंद चाहता है 'तालिबानी रूल'
WORLD NEWS: CDC panel recommends Pfizer/BioNTech COVID-19 vaccine under full FDA approval
WORLD NEWS: Delta variant may double risk of hospitalization for the unvaccinated, study finds
WORLD NEWS: Pfizer COVID-19 vaccine: New Zealand reports first death linked to shot
WORLD NEWS: Family shares their experience sheltering from Hurricane Ida
Krishna Janmashtami 2021 : बिहार में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, पटना के मंदिरों से लेकर बक्सर की जेल तक में जन्माष्टमी का जश्न
पटना
आज श्रीकृष्णा जन्माष्टमी है और राजधानी सहित पूरे बिहार में श्री कृष्ण के जन्म की धूम है। राजधानी पटना के शक्तिधाम दादी मंदिर हो या महाराणा प्रताप भवन हो, इन तमाम जगहों पर आकर्षक ढंग से कृष्ण जन्मष्टमी मनाई गई। कृष्ण की बाल लीलाएं की गई। कृष्ण के बाल रूप ने मटकी फोड़ी लोगों ने माखन के रूप में प्रसाद लिया और कृष्ण भजन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। राजधानी के दादी मंदिर में शाम से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। महाराणा प्रताप भवन में भजन कलाकारों ने कृष्ण और श्याम प्रभु के भजनों से लोगो को खूब भक्ति आनन्द दिया।कृष्ण भजन पर महिलाएं,बच्चे और बूढ़े सभी झूमते नजर आए।
शिवहर में मटका फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोज
शिवहर जिले के विभिन्न जगहों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जगह-जगह मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवहर प्रखण्ड क्षेत्र के मिर्ज़ापुर धोबाही में ग्रामीणों की मदद से मटका फ़ोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। इस दौरान पानी की बौछार, ढोल-झाल, नगाड़ा एवं बैंजों पार्टी के उत्साहवर्धक धुन के बीच उत्साही युवक ऊंचे-ऊंचे स्थानों पर लटकाए गए मटके को फोड़ने का करतब दिखाते रहे और अंत में युवकों ने मटका फ़ोड़ दिया।
बक्सर सेंट्रल जेल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
बक्कर जिले की बक्सर सेन्ट्रल जेल के महिला मण्डल कारागार में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उल्लास और भक्तिमय माहौल में जेल प्रशासन और जेल में बन्द महिला बन्दियों ने भी बढ़-बढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जेल में भक्तमय माहौल बना हुआ है। मण्डल कारा जेल अधीक्षक शालिनी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जेल की महिला बन्दियों समेत जेल प्रशासन के सभी पदों पर तैनात तैनात कर्मियों की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
via WORLD NEWS
PM आवास की लाभार्थी से जब सीएम योगी ने पूछा- किसी ने घूस तो नहीं मांगी
मिर्जापुर स्थित कलेक्ट्रेट के एनआईसी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र के लल्लाघाट की रहने वालीं निर्मला से सीएम योगी ने पूछा कि सरकारी योजनाओं के लाभ में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हुई, किसी ने घूस तो नहीं मांगी...इन सवालों का महिला खुलकर जवाब दिया।
via WORLD NEWS
सीएम योगी भाषण दे रहे थे तभी हुआ शॉर्ट सर्किट, टला बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने मथुरा पहुंचे। सीएम योगी ने यहां रामलीला मैदान में बनाए गए सांस्कृतिक मंच पर आयोजित कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस बीच उनके संबोधन के दौरान लाइट में शॉर्ट सर्किट हो गया। हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।
via WORLD NEWS