बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव मई 16 को साथ में सभा संबोधित करेंगे! ये रैली प्रधान मंत्री मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी मैं होगी, जहाँ गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव SP के टिकट पर खड़ीं हैं! मायावती और अखिलेश यादव, गठबंधन उम्मीदवार शालिनी यादव के लिए चुनावी प्रचार करेंगे! बीजेपी उम्मीदवार और प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को शालिनी यादव वाराणसी से टक्कर देंगी! वाराणसी में सातवे और आखरी चरण का मतदान मई 19 को होगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment