Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, November 28, 2018

राजस्थान: बागी बिगाड़ेंगे बीजेपी-कांग्रेस का खेल?

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए बागी नेता बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। सरकार चला रही बीजेपी ने भी कई मंत्रियों और विधायकों के टिकट काट दिए हैं। कांग्रेस को 4 पूर्व मंत्रियों और 6 पूर्व MLA से चुनौती मिल रही है। कुछ मजबूत दावेदार टिकट कटने के बाद पार्टी के लिए सिर दर्द बन सकते हैं।

MP में वोटिंग, यहां छिपी है जीत की चाबी?

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है। राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। राज्य में जीता का रास्ता मालवा क्षेत्र से होकर गुजरता है। ऐसे में दोनों दलों ने इस क्षेत्र में जमकर प्रचार किया था।

हिंदुओं को राम जन्मभूमि सौंपें मुस्लिम: स्वरूपानंद

वाराणसी में चल रही धर्म संसद में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि मुस्लिमों को चाहिए कि वे खुद ही राम जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंप दें। इस दौरान स्वरूपानंद ने मोदी और योगी सरकार पर भी निशाना साधा।

शिवराज ने नर्मदा, कमलनाथ ने पूजे बजरंग बली

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 230 विधानसभा सीटों से कुल 2,907 उम्मीदवार मैदान में हैं । सबसे अधिक 34 उम्मीदवार भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा सीट पर मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के ही बीच है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर है। उधर, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन पार्टी को जीत दिलाने की चुनौती उनके सामने जरूर है।

कांग्रेस ने सिद्धू से पाक भेजा अपना झूठ: BJP

बीजेपी ने कहा, 'पागलपन संक्रमण है। सिद्धू राहुल गांधी के राफेल खरीद के झूठ को पाकिस्तान लेकर गए हैं। उन्हों वहां सहयोगी मिल गया है।'

'पटेल के पिता कौन?' जेटली का कांग्रेस पर वार

पीएम नरेंद्र मोदी के माता-पिता पर कांग्रेस नेताओं के हमले पर अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है। जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वंशवादी पार्टी है। यहां एक सरनेम वाले शख्स की ही स्वीकार्यता है।

राजस्थान: BJP जीती तो नहीं चलेगा 'गोरखधंधा'

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि बीजेपी फिर सत्ता में आई तो अनैतिक, बुरे और गलत कार्यों के लिए ‘गोरखधंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाएगी। साथ ही इस शब्द के इस्तेमाल को दंडनीय अपराध भी बनाया जाएगा।

मंदिर: रामदेव बोले- तो टूट जाएगा BJP से भरोसा

राम मंदिर के मुद्दे पर योगगुरु रामदेव का कहना है कि अगर मोदी-योगी की सरकार में मंदिर न बना तो बीजेपी से लोगों का भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने मंदिर के लिए अध्यादेश को ही एकमात्र रास्ता बताया।

अब इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और रूस

सेंट पीटर्सबर्ग में पहली भारत-रूस रणनीतिक आर्थिक वार्ता के बाद जारी बयान में कहा, 'दो तरफ के अधिकारियों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने के पायलट प्रॉजेक्ट पर भी विचार किया है।

राजस्थान: BJP का खुला पिटारा, किए ये वादे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले पांच साल में बड़े काम किए हैं और कई जगह के 50-55 साल के काम के मुकाबले राजस्थान में पिछले पांच साल में ज्यादा काम हुआ है।

डॉ. ने नशे में कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा की मौत

गुजरात में एक डॉक्टर ने नशे में धुत होकर महिला का प्रसव करा दिया, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

राहुल बाबा सबको पता कौन असली चोर: शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा सबको पता है कि कौन असली चोर है।

'सिद्धू बोले पाक जाने का मन बना चुका हूं'

​​पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सिद्घू को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी थी। लेकिन उनकी सलाह के बाद भी वह पाकिस्तान गए। सिद्धू करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए हैं।

जानें, राम मूर्ति के विरोध में क्यों है धर्म संसद

वाराणसी में आयोजित धर्म संसद में संतों ने अयोध्या में राम की मूर्ति लगाए जाने का कड़ा विरोध किया। साथ ही संतों ने बीजेपी और उसकी सरकार के खिलाफ सख्त नाराजगी भी जताई।

मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास, कांग्रेस को मिलेंगी 140 से ज्यादा सीटें: कमलनाथ


कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के बाद अपना वोट डाला और मध्य प्रदेश की जनता में भरोसा जताते हुए दावा किया की इस बार कांग्रेस को 140 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।


via WORLD NEWS

मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू


मिजोरम में मुख्यमंत्री लल थनहवला तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए, जबकि बीजेपी पूर्वोत्तर के आखिरी गढ़ में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए जोर आजमाइश में लगी है। 1987 में एक पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से मिजोरम में कांग्रेस और मिजोरम नैशनल पार्टी (एमएनएफ) सत्ता में है। दिलचस्प यह है कि तब से लेकर आज तक कोई भी पार्टी राज्य में दो बार से अधिक सरकार नहीं बना सकी है।


via WORLD NEWS

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू


मध्य प्रदेश विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां वोटिंग 3 बजे तक चलेगी। 230 में से 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।


via WORLD NEWS

यूपी के बहराइच में 'पेड़ वाले' बाबा को देखने जुटे लोग


बहराइच जिले के एक गांव में एक बाबा के करतब देख लोग हैरान हैं। यह बाबा गांव में लगे 60 फीट से भी ज्यादा ऊंचे एक पेड़ की चोटी पर रात बिताता है और फिर सुबह होते ही नीचे उतर आता है।


via WORLD NEWS

जब लखनऊ में ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे 'यमराज'


लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने 1090 चौराहे पर ट्रैफिक पाठशाला के दौरान कई लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए दिखे। अभियान के अहम किरदार त्रिवेणीनगर निवासी आदिल खान ने यमराज की भूमिका अदा की। 'यमराज' ने हेलमेट लगाने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मान किया।


via WORLD NEWS

VIDEO: मुंबई में हाई राइज बिल्डिंग पर स्टंट करते हुए इंच भर से बचा शख्स


इस शख्स को मुंबई के परेल में एक बिल्डिंग की टैरेस से दूसरी बिल्डिंग की टैरेस पर छलांग लगाते देखा गया. छलांग लगाने के बाद लैंडिंग के वक्त इंच भर से फिसला शख्स


via WORLD NEWS

केंद्र सज्जाद लोन को सीएम बनाने की तैयारी में था: गवर्नर मलिक


जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने पर पहली बार सफाई देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र को सीधे निशाने पर लिया। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सज्जाद लोन को सीएम बनाने की तैयारी में था। उन्होंने कहा कि वह ऐसा करते तो इतिहास में एक बेईमान आदमी के तौर पर जाने जाते। लिहाजा उन्होंने विधानसभा भंग करने का फैसला किया।


via WORLD NEWS

पैराग्लाइडिंग के दौरान टूटी तार, पायलट की मौत के आखिरी पल हुए कैमरे में कैद


पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में पैराग्लाइडिंग करते हुए पटना के रहने वाले गौरव चौधरी के साथ हादसे का विडियो वायरल हो रहा है. गौरव यहां पैराग्लाइडिंग कर रहे थे. कई हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में झूलते गौरव और पायलट के पैराशूट की अचानक तार टूट गई. तार के टूटते ही पायलट पुरुषोत्तम ने गौरव को पकड़ बैलेंस करने की कोशिश की लेकिन दोनों ही तेजी से नीचे की तरफ गिर गए. गिरते ही पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा हादसा गौरव के सेल्फी कैमरे के विडियो में कैद हो गया.


via WORLD NEWS

विधानसभा चुनाव 2018: मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में आज डाले जाएंगे वोट


मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिये वोटिंग होगी। एक ही चरण में हो रहे मतदान के दौरान मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिये और मिज़ोरम की 40 सीटों के लिये वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों में वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली है। मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है और उसे उम्मीद है कि वह चौथी बार चुनी जाएगी। वहीं मिज़ोरम में कांग्रेस भी तीसरी बार चुने जाने की आस लगाए हुए है। बीजेपी मिज़ोरम की राजनीति में जगह बनाने की फिराक में है।


via WORLD NEWS

गजब! सूरत में व्यापारी ने बनवाया चांदी के पन्नों पर प्रॉपर्टी अग्रीमेंट


गुजरात के सूरत के एक व्यापारी ने शॉप का अग्रीमेंट सोने-चांदी के पन्नों पर लिखवाया. अग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन सोमवार को सूरत में हुआ. जानकारी के मुताबिक अग्रीमेंट कुल 5 चांदी के पन्नों पर लिखा गया जिस पर सोने की फोइल भी चढ़ाई गई है. इसके अलावा पन्नों पर अमेरिकन डायमंड भी जड़े गए हैं.


via WORLD NEWS

रायबरेली जेल के कैदियों का दूसरा विडियो वायरल, अब खराब खाने को लेकर शिकायत


रायबरेली जेल के कैदियों का एक दूसरा विडियो वायरल हुआ है। इस बार अंशू दीक्षित और अजित चौबे ने विडियो में खराब खाने को लेकर शिकायत कर रहे हैं। जेल प्रशासन जेल में जो खाना दे रहा है वह खराब गुणवत्ता का है इसके बारे में विडियो में दिखाया जा रहा है। उनका कहना है कि जेल सुप्रींटेंडेंट और जेलर होटल चला रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


via WORLD NEWS

करतारपुर कॉरिडोर से भारत-पाक के बीच बढ़ेगी शांति: सिद्धू


पाक पहुंचने पर सिद्धू ने कहा कि वह बाबा नानक का संदेशवाहक बनकर आए हैं और शांति का संदेश देंगे। पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बेहद दबे शब्दों में 'राफेल' का जिक्र कर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा।


via WORLD NEWS

बलोच कमांडरों ने कहा, 'हम पाकिस्तान और चीनी कब्ज़े के खिलाफ जंग जारी रखेंगे'


बलोच कमांडरों ने कहा है कि वे पाकिस्तान और चीनी साम्राज्यवाद और कब्जे के खिलाफ लड़ाई को जारी रखेंगे। बलोच लिबरेशन आर्मी के कमांडर असलम बलोच ने ज़ोर देते हुए कहा कि बलोचिस्तान में चीन की मौजूदगी से उनकी संप्रभुता को खतरा है। उन्होंने कहा कि चीन हमारे संसाधनों को लूट रहा है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने कराची में हुए चीनी दूतावास पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है।


via WORLD NEWS

यूपी: भीड़ ने पुलिस कस्टडी से खींचकर युवक को पीटा, मौत


उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस के सामने ही एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना का एक विडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।


via WORLD NEWS

'दुनिया क्यों कहती है हमें कसाब की बेटी?'


मुंबई हमलों के दोषी आतंकी अजमल कसाब को फांसी हो गई लेकिन इसने मुंबई निवासी 19 साल की देविका रोटवानी की जिंदगी बदल दी। देविका उस वक्त मात्र 9 साल की थीं जब CST में कसाब को गोलियों की बौछार करते हुए देखा था। देविका की गवाही पर ही कसाब को फांसी की सजा सुनाई गई थी।


via WORLD NEWS

भाजपा में शामिल हुईं पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी


ओडिशा की वरिष्ठ आईएएस महिला अधिकारी अपराजिता सारंगी भाजपा में शामिल हो गईं हैं। पिछले दिनों अपराजिता ने सरकारी सेवा से वीआरएस ले लिया था। हालांकि नौकरी से वीआरएस लेने के समय से उनके किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की कोई बात नहीं थी।


via WORLD NEWS

स्मृति ईरानी ने बताया अपना गोत्र, पति और बच्चे के मसले पर दिया ये जवाब


ट्विटर पर एक शख्स की ओर से पूछे गए सवाल पर स्मृति ने अपना गोत्र बताया है. केंद्रीय मंत्री ने पिता पक्ष से अपना गोत्र बताया है. साथ ही यह भी बताई हैं कि उनके पति पक्ष से गोत्र नहीं है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

SC फैसला: बिहार के 17 शेल्टर होम की जांच CBI करेगी, पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज


सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के सभी 17 शेल्टर होम में यौन शोषण के मामलों की जांच CBI को सौंप दी है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

नहीं बाज आ रहे कश्‍मीरी पत्‍थरबाज, आतंकियों के समर्थन में आज फिर सुरक्षा बलों पर फेंके पत्‍थर


जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में मुठभेड़ के दौरान हुई इस पत्‍थरबाजी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

पाकिस्‍तान में आज रखी जाएगी करतारपुर कॉरीडोर की आधारशिला, सिद्धू भी रहेंगे मौजूद


कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी पाकिस्‍तान पहुंच गए हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

सुप्रीम कोर्ट ने सजा के तौर पर फांसी को माना वैध, 2:1 के बहुमत से हुआ फैसला


जस्टिस कुरियन जोसेफ ने जहां फांसी की सजा पर पुनर्विचार की बात कही. वहीं, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस हेमंत गुप्ता इसे बरकरार रखने के पक्ष में थे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला: आरोपी बनाए गए पूर्व डिप्टी CM अजीत पवार, कोर्ट में हलफनामा दायर


बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि विदर्भ और कोंकण सिंचाई प्रोजेक्ट्स में गड़बड़ी हुई थी. इस गड़बड़ी में बतौर तत्कालीन जलसंपदा मंत्री अजित पवार की भी जिम्मेदारी है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

करतारपुर कॉरीडोर खुलने का मतलब ये नहीं कि दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू हो जाएगी: सुषमा स्‍वराज


सुषमा स्‍वराज का बयान ऐसे वक्‍त आया है जब ये कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान सार्क शिखर सम्‍मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेज सकता है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

दिग्विजय सिंह का आरोप, कांग्रेस के पक्ष वाले मतदान केंद्रों पर खराब हो रही हैं EVM


मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है. मतदान के शुरुआती एक घंटे में लगभग छह फीसदी मतदान हुआ. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

राहुल गांधी ने खुद को कौल ब्राह्मण और गोत्र दत्‍तात्रेय बताया, क्‍या उनका दावा सही है?


ऐसा इसलिए क्‍योंकि हिंदू वंशावली परंपरा में दत्‍तात्रेय गोत्र का उल्‍लेख प्रत्‍यक्ष तौर पर नहीं मिलता. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

लेह लद्दाख के आर्मी आयुध डिपो में हुआ विस्फोट, बुलंदशहर का लाल हुआ शहीद


जानकारी के मुताबिक, शहीद जवान बृजेश बुलन्दशहर के छतारी के गांव कनेनी का रहने वाला था. देश की रक्षा के लिए वो तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

जम्मू-कश्मीर : पत्रकार शुजात बुखारी का एक और हत्‍यारा आतंकी मुठभेड़ में ढेर


आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों बड़गाम के कठपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया था. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

MP Election 2018: भिंड में पुलिस ने कसा शिकंजा, दबंग उम्मीदवारों को किया नजरबंद


चंबल इलाके के भिंड जिले की अटेर, भिंड और लहार विधानसभाओं के उम्मीदवार नजरबंदी के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यकताओं से हर पल की अपडेट ले रहे हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

अयोध्‍या में राम मंदिर के लिए संत कराएंगे अश्वमेध यज्ञ, 1,100 ब्राह्मण करेंगे मंत्रोच्‍चार


यह पूरा आयोजन अयोध्या के हनुमान गुफा में किया जायगा. इसमें 1100 ब्राह्मणों द्वारा एक दिसंबर से चार दिसंबर तक मंत्रोचारण किया जायगा. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

मुंबई में डांस करते हुए 12 साल की लड़की की मौत, VIDEO देख रह जाएंगे सन्न


इस घटना का सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची डांस शुरू करने के कुछ सेकेंड के बाद स्टेज पर गिर जाती है. पहले तो लोगों को लगता है कि यह शायद कोई डांस स्टेप है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

पाक SAARC सम्‍मेलन के लिए PM मोदी को कर सकता है आमंत्रित? भारत ने कहा-संभव नहीं


सूत्रों के मुताबिक करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन के दौरान पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री इमरान खान भारतीय पत्रकारों से बातचीत कर सकते हैं और उस क्रम में कूटनीतिक चतुराई दिखाने के लिए सार्क सम्‍मेलन के आयोजन का कार्ड उनकी तरफ से खेला जा सकता है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

MP Election 2018: वोटिंग से पहले सीएम शिवराज ने की नर्मदा पूजा, पत्नी साधना और बेटे भी रहे साथ


शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी पत्नी साधना सिंह समेत बेटे कुणाल और कार्तिकेय के साथ अपने गृहगांव में मतदान किया. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

मिजोरम चुनाव LIVE : 40 सीटों पर 11 बजे तक 29 फीसदी लोगों ने किया मतदान


मिजोरम में 7,70,395 मतदाता हैं जो 1,164 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. त्रिपुरा के छह शिविरों में रहने वाले ब्रू शरणार्थियों के लिए ममित जिले के कानहमुन गांव में अतिरिक्त 15 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

SBI Alert! दो दिन बाद बंद हो जाएंगी SBI की ये 4 सुविधाएं


अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए है. एसबीआई की 4 बड़ी सर्विसेज अगले दो दिन में बंद होने वाली हैं. 1 दिसंबर से आप एसबीआई की नीचे बताई जा रही चार सर्विसेज को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News