Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, July 5, 2020

महाराष्‍ट्र: एक दिन में 6555 केस, कोरोना बेकाबू

मुंबई महाराष्ट्र में का दैनिक आंकड़ा अब साढे़ छह हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को राज्य में कोरोना के 6,555 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गया। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना से 8822 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और कुल 1,11,740 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 151 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,822 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि स्वस्थ होने के बाद 3,658 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 1,11,740 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 86,057 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक राज्य भर में 11,12,442 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। मुंबई में 84 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि रविवार को मुंबई में कोरोना के कुल 1311 नए मामले सामने आए। अब मुंबई में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 84,125 हो गई है, जिसमें से 55,883 मरीज ठीक हो गए हैं। मुंबई में अभी तक कोरोना के कुल 4896 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, झुग्गी-बस्ती वाले इलाके धारावी में भी रविवार को कोरोना के 12 मरीज सामने आए। धारावी में अभी तक कुल मरीजों की संख्या 2323 हो गई है। इसमें से सिर्फ 551 ऐक्टिव केस हैं और 86 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

कहां है विकास दुबे, लावारिस कार से सस्पेंस

कानपुर उत्तर प्रदेश के औरैया में एक लावारिस डार्क ग्रे कलर की फोर्ड कार बरामद हुई। इस कार का रजिस्ट्रेशन अमित दुबे के नाम पर है। लावारिस कार के इस इलाके में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसे कानपुर के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि से इसी कार में भागा। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बाहर जाने वाले सारे बॉर्डर सील कर दिए हैं। वहीं नेपाल से जुड़े बॉर्डर बहराइच, लखीमपुर खीरी और ब्राह्ममिन इलाके को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन या व्यक्ति को बिना चेकिंग के यहां से बाहर हीं जाने दिया जा रहा है। भागने के लिए अपनाया चंबल का रास्ता? पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि औरैया-दिबियापुर बाईपास के मिली इस कार के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि विकास दुबे कानपुर से दक्षिण की ओर भागा है। उसके औरैया के जरिए मध्य प्रदेश जाने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में वह चंबल के रास्तों से ग्वालियर, भिंड और मुरैना होते हुए राजस्थान निकल गया होगा। पुलिस ने बताया कि उसकी लोकेशन औरैया तक मिली है। मध्य प्रदेश पुलिस को जारी किया गया अलर्ट मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है। वहां के चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही है। फरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी कार की जांच कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि अभी तक जो भी स्थितियां और चीजें सामने आई हैं उससे कार विकास दुबे के भागने से ही संबंधित होने की बात सामने आई है। अमित दुबे के नाम की है कार पुलिस ने बताया कि कार का पंजीकरण लखनऊ के अमित दुबे के नाम पर है। पुलिस को कार से कुछ और दस्तावेज मिले हैं। लावारिस कार की सूचना जैसे-जैसे फैली मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। अमित दुबे को विकास दुबे से जोड़ते हुए कहा जा रहा है कि विकास दुबे पुलिसवालों को मारकर इसी कार से निकला होगा लेकिन औरैया में घिर जाने से वह कार छोड़कर भाग निकला। खून से सना रुमाल और मिली ये चीजें... पुलिस ने बताया कि कार एलजी गार्डन गेस्ट हाउस के पास खड़ी थी। सदर पुलिस संदिग्ध कार की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कार की ड्राइविंग सीट के बाहर एक चप्पल भी मिली। यह चप्पल काफी मंहगी है। कार के अंदर एक खून से सना रुमाल पड़ा था। तीन पहचानपत्र, एक पर्स, लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल की आईडी भी मिली है। फरेंसिक टीम सभी चीजों की जांच कर रही है।

कोरोना से मौत, बेटे ने नहीं दिया मां को कंधा

जमशेदपुर/रांची कोरोना संकट की घड़ी में सामाजिक रिश्ते भी तार-तार हुए हैं। कोविड-19 का लोगों में खौफ बैठ गया है। इसका जीता जागता उदाहरण झारखंड के जमशेदपुर जिले में देखते को तब मिला जब का अंतिम संस्कार करने से उसके बेटे ने इनकार कर दिया। इसके बाद बिना रीति-रिवाज के ही इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में मृतका के शव को फर्नेस में रखकर जला दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। जिनमें एक महिला थी। दोनों का रविवार को जिला प्रशासन की देखरेख में आईसीएमआर के गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला प्रशासन और पुलिस के लोग शव को जलाने के लिए स्वर्णरेखा स्थित बर्निंग घाट पर पहुंचे, लेकिन कोरोना संक्रमित का शव आने की सूचना मिलते ही घाट का कर्मचारी मौके से गायब हो गया। काफी देर तक पुलिस-प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर कर्मचारी कहां गया, खोजबीन के दौरान पता चला कि वह कोरोना संक्रमित शव के पास आना नहीं चाहता था। बाद में प्रशासन की ओर से पार्वती घाट के बर्निंग यूनिट के कर्मचारी को बुलाया गया और मृत महिला का अंतिम संस्कार किया गया। श्मशान घाट तो आया बेटा लेकिन अंतिम संस्कार से बनाए रखी दूरी इधर, कोरोना वायरस संक्रमित महिला की मौत के बाद परिजनों ने भी किनारा कर लिया। यहां तक तक कि उसके बेटे ने भी सबके साथ अंतिम संस्कार में आने से साफ मना कर दिया। उसने मृतका के शव को कंधा देना भी मुनासिब नहीं समझा और उसने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह लोग स्वयं उसका अंतिम संस्कार कर दें। उसे मां के शव से कोई लेना देना नहीं है। प्रशासनिक सख्ती के बाद वह श्मशान घाट तो आया लेकिन अंतिम संस्कार के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। बेटे ने शव को कंधा देने से मना कर दिया इतना ही नहीं श्मशान घाट पहुंचने पर भी बेटे ने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ काफी दूरी बनाए रखा, इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे काफी समझाया, प्रशासन की ओर से पीपीई किट भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन वह किसी कीमत पर शव के निकट आने को तैयार नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बेटे ने शव को कंधा देने के साथ-साथ पीपीई किट भी पहनने से मना कर दिया, जिसके बाद बिना विधि विधान के ही महिला के शव को फर्नेस पर रखकर अंत्येष्टि कर दी गई। एक अन्य कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की अंत्येष्टि के दौरान पुलिस पर पथराव इससे पहले सुबह में एक अन्य कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की अंत्येष्टि करने के दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान भीड़ द्वारा पत्थरबाजी भी की गई,जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी घायल भी हो गई। बाद में हल्का बल प्रयोग करने के बाद अंत्येष्टि संपन्न हो सकी थी। वहीं पुलिस पर हमला करने के मामले में कई महिलाओं समेत दस लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

कैसे शहीद हुए पुलिसवाले, जख्मी SO ने बताया

कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए घटनाक्रम में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए। कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। बिठूर थाने के एसओ कौशलेंद्र प्रताप अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि हमलावर ऐसी पोजिशन में थे कि पुलिसवाले उनको देख नहीं पा रहे थे। यही कारण था कि इतने पुलिसकर्मियों की जान चली गई। कौशलेंद्र प्रताप ने अपने दो साथियों को जान बचाई, जो गोली लगने से घायल हो गए थे। बिठूर थाने के एसओ कौशलेंद्र ने बताया, 'जिस दिन घटना हुई थी, उस दिन मुझे एसओ चौबेपुर ने सूचना दी थी कि एक दबिश पर चलना है। हम लोग दबिश के लिए अपने थाने लगभग 12:30 बजे निकल गए थे। हम वहां लगभग 1 बजे पहुंच गए थे। हमने वहां से लगभग डेढ़-दो सौ मीटर दूर ही अपनी गाड़ियां पार्क कर दी थीं। हम वहीं से पैदल गए हैं।' 'अचानक फायरिंग हुई आधे से ज्यादा लोग घायल हो गए' एसओ कौशलेंद्र प्रताप ने आगे बताया, 'गाड़ी पार्क करके हम पैदल जा ही रहे थे कि रास्ते में पहले से ही जेसीबी लगाकर रखी गई थी। वहां से एक-एक करके हम लोग जैसे ही उसके घर के पास पहुंचे, अचानक हम पर चारों ओर से फायरिंग होने लगी। अचानक हुई फायरिंग से बचने के लिए हमलोग आड़ लेकर छिपने लगे। हमने खुद को सुरक्षित करने के बाद फायरिंग की लेकिन हमें टार्गेट कहीं नजर नहीं आ रहे थे।' कौशलेंद्र आगे कहते हैं, 'हम लोग नीचे थे और वे ऊपर, इसलिए वे हमें देख पा रहे थे लेकिन हम उन्हें नहीं देख पा रहे थे। पहले ही राउंड की फायरिंग में हमारे ज्यादातर लोग घायल हो गए थे। बड़ी मुश्किल से मैंने अपने साथ के दो लोगों- अजय सिंह और अजय कश्यप को बचाया। इन लोगों को गोली लग गई थी, इसलिए मैंने पहले इन्हें बचाना ज्यादा जरूरी समझा। हमारी बाकी टीम शांत बैठ गई थी, शायद यही कारण है कि इतनी कैजुअल्टी हुई।' दूसरा कारण यह था कि हम टार्गेट को देख नहीं पा रहे थे और वे हमें अच्छे से देख रहे थे। हमारी जरा सी मूवमेंट पर वे फायरिंग कर दे रहे थे और हमारे लोग घायल होते रहे।

अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं: केजरीवाल

पुलिस ने बताया, क्यों गिराया विकास का घर

कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में के घर को पुलिस ने जेसीबी मशीनें लगाकर जमींदोज कर दिया। इस मामले में सवाल उठने के बाद अब स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि विकास दुबे के घऱ की छत, दीवारों और जमीन से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। इन्हीं को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। कानपुर के बिकरू गांव में विकास दूबे के घर को बुलडोजर से जमींदोज करने के मामले में आईजी दफ्तर से स्पष्टीकरण जारी हुआ है। इस लिखित बयान में कहा गया है कि विकास के घर की छत, दीवार और जमीन से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। इन्हें दीवारों, छत और फर्श पर बने गुप्त स्थानों पर छिपाया गया था। पहले खुदाई करने के कारण भवन असुरक्षित हो गया था। इस कारण चौबेपुर पुलिस ने जेसीबी का इस्तेमाल किया। घर की दीवारों में चुनवा रखे थे हथियार कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि विकास ने घर की दीवारों में हथियार और कारतूस चुनवा रखे थे। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, 'विकास दुबे के गिरा दिए घर से पुलिस को हथियार मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास ने घर में हथियार छिपाए हुए हैं। विकास ने हथियार और कारतूस घर की दीवार में चुनवाए थे।' पुलिस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वारदात में जिस किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा। विकास दुबे पर 1 लाख का इनाम विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए नोएडा से लेकर नेपाल बॉर्डर तक अलर्ट कर दिया गया है। विकास की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की 20 टीमें और तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए बॉर्डर से सटे सातों जिलों में विशेष अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही विकास के ऊपर इनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।

Sawan Somwar 2020: सावन के पहले दिन घर बैठे देखें महाकाल की भव्य आरती


आज से सावन शुरू हो गया है और शिवालयों में भगवान की शिव की अराधना में भक्त भी लीन हो गए हैं। सालों बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन की शुरुआत सोमवार से हुआ है। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है। एमपी में भी सावन शुरू होने से पहले ही सभी शिव मंदिर सज धज कर तैयार हैं। सबसे ज्यादा भीड़ उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में उमड़ती है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार महाकाल मंदिर में भोले नाथ के दर्शन के लिए अपको प्री बुकिंग करवानी होगी। सावन के पहले दिन महाकाल की भव्य आरती की गई है। उसके पहले बाबा भोलेनाथ का भव्य ऋंगार किया गया था। भव्य दृश्य को देखने के लिए चंद भक्त ही मौजूद होते हैं। घर बैठे आप भी सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के भव्य रूप का दर्शन कीजिए। वहीं, आज भगवान महाकाल की पहली सवारी भी निकलेगी। मंदिर समिति ने इसकी लाइव प्रसारण करेगी। लेकिन इसमें भक्त मौजूद नहीं रहेंगे।


via WORLD NEWS

जन्मदिन विशेष: जानें मां भारती के सच्चे सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी से जुड़ी 5 बातें


श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी थी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं: केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी के लिए अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। हमारे पास 15,000 से अधिक बेड हैं, जिनमें से 53,00 बेड ही भरे हैं। सीएम ने रविवार को दिल्ली में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा करने के बाद यह ट्वीट किया। via WORLD NEWS The Navbharattimes

How Netflix Beat Hollywood to a Generation of Black Content


Business New York TimesBy BY BEN SMITH Via NYT To WORLD NEWS

Police Seek 2 White People Who Were Seen Vandalizing Black Lives Matter Mural


U.S. New York TimesBy BY AZI PAYBARAH Via NYT To WORLD NEWS

कोरोना: दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना भारत, रूस को पीछे छोड़ा


पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से ज्यादा मामले हो गए हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

आज दलाई लामा का बर्थडे, टेंशन में होगा चीन


तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का आज 85वां जन्मदिन है। दलाई लामा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारत समेत दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में भारत के साथ सीमा पर विवाद पैदा कर रहा चीन आज एक अलग ही टेंशन में होगा। via WORLD NEWS The Navbharattimes

WORLD NEWS: Reporter's Notebook: Confederate statues, PPP highlight Congressional Republicans' struggles


"Reporter's Notebook: Confederate statues, PPP highlight Congressional Republicans' struggles One could consolidate the challenges facing Republicans in 2020 into a matter of hours late Tuesday night and early Wednesday morning. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Trump looks to swing states, Biden to south in 2020 election


"Trump looks to swing states, Biden to south in 2020 election John Bussey, Associate Editor for The Wallstreet Journal, weighs in on 'America's News HQ.' Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Trump to hold outdoor New Hampshire rally July 11, campaign announces


"Trump to hold outdoor New Hampshire rally July 11, campaign announces President Trump’s re-election campaign announced Sunday that the president will headline an outdoor rally in the battleground state of New Hampshire next weekend, just his second rally since the coronavirus pandemic swept across the nation in March. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Trump campaign announces New Hampshire rally


"Trump campaign announces New Hampshire rally The Trump campaign announces that the next rally will be July 11 in Portsmouth, New Hampshire. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: GOP senator defends Trump's 4th of July speech, calls its 'one of the best that he has given'


"GOP senator defends Trump's 4th of July speech, calls its 'one of the best that he has given' Sen. Marsha Blackburn, R-Tenn., defended on Sunday President Trump’s Fourth of July speech amid withering criticism from liberals – and an uneasy silence from some conservatives – that Trump’s speech was divisive instead of unifying. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

‘Tell the Truth and Shame the Devil’


Opinion New York TimesBy BY CHARLES M. BLOW Via NYT To WORLD NEWS

How to Keep Music (and One Another) Alive


Opinion New York TimesBy BY MARGARET RENKL Via NYT To WORLD NEWS

How to Give Workers a Raise Without Employers Paying for It


Opinion New York TimesBy BY BHARAT RAMAMURTI AND LINDSAY OWENS Via NYT To WORLD NEWS

सैकड़ों वैज्ञानिकों का दावा- हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस


नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) को लेकर दुनिया भर के सैंकड़ों वैज्ञानिकों ने नया दावा किया है कि यह वायरस एयरबोर्न यानी हवा में फैलने वाला वायरस है। 32 देशों के 239 साइंटिस्टों ने अपनी इस रिसर्च के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इस वायरस को लेकर की गई सिफारिशों में संशोधन करने को कहा है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

धारावी में मिट रहा कोरोना, यहां ऐसे मिली जीत


कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण जब एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी वाले इलाके धारावी (Covid 19 in Dharavi) में पहुंचा तो सरकार की चिंताएं बढ़ रही थीं। सभी को यह डर था कि अगर यह वायरस यहां बिगड़ गया तो शहर के हालात चिंताजनक हो जाएंगे। लेकिन जी-नॉर्थ वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर और उनकी टीम ने यहां चेस द वायरस टारगेट बनाकर हालात काबू में कर लिए। via WORLD NEWS The Navbharattimes