नौकरी के नाम पर हैदराबाद से ओमान ले जाई गई एक महिला 5 महीने बाद देश वापस लौट आई है. लौटकर उसने अपनी आपबीती साझा की है. कुलसुम बानो नाम की इस महिला वतन वापसी में मदद के लिए विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया है.महिला ने बताया, 'इस मामले में मेरी बेटी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद ओमान स्थित भारतीय दूतावास ने मुझ पर लगाए गए 5 हजार रियाल (ओमान की मुद्रा) देकर वापस भारत भेजने का काम किया. मैं 8 मई को भारत पहुंची. मैं सुषमा स्वराज और भारतीय दूतावास को धन्यवाद देना चाहूंगी.'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment