Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, February 25, 2022

Though Clyburn’s favored candidate fell short, he claims partial credit for a historic Supreme Court choice.


U.S. New York TimesBy BY ANNIE KARNI Via NYT To WORLD NEWS

एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा

नई दिल्ली: एअर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए अपनी दो उड़ानें शुक्रवार रात रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की एक उड़ान शुक्रवार को दिल्ली से रात के करीब नौ बजे रवाना होगी, जबकि दूसरी उड़ान रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की दोनों ही उड़ानें शनिवार को बुखारेस्ट से भारत रवाना होंगी। हालांकि एअर इंडिया ने इस संबंध में टिप्पणी करने के लिए पीटीआई-भाषा के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वह रोमानिया तथा हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है। दूतावास ने कहा, ‘‘वर्तमान में, अधिकारियों की टीम उझोरोद के पास चोप-जाहोनी हंगरी सीमा, चेर्नीवत्सी के पास पोरब्ने-सीरेत रोमानियाई सीमा चौकियों पर पहुंच रही है। ’’ दूतावास ने कहा कि इन सीमा जांच चौकियों के करीब रह रहे भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों को विदेश मंत्रालय के दलों के साथ समन्वय कर व्यवस्थित तरीके से रवाना होने की सलाह दी जाती है। अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं। दूतावास ने भारतीयों को अपना पासपोर्ट, नकदी (प्राथमिक रूप से डॉलर में), अन्य आवश्यक वस्तुएं और कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र सीमा जांच चौकियों पर अपने पास रखने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा है, ‘‘भारतीय ध्वज का (कागज पर) प्रिंट निकाल लें और यात्रा के दौरान वाहनों तथा बसों पर उन्हें चिपका दें। ’’ यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानिया की सीमा के बीच करीब 600 किलोमीटर का फासला है और सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में साढ़े आठ से 11 घंटे लगते हैं। रोमानियाई सीमा जांच चौकी से बुखारेस्ट करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर है तथा सड़क मार्ग से उसे तय करने में करीब सात से नौ घंटे लगते हैं। वहीं, कीव और हंगरी की सीमा के बीच करीब 820 किमी की दूरी है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीयों का पहला जत्था रोमानिया पहुंचा यूक्रेन से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था सुचावा सीमा चौकी पार करने के बाद शुक्रवार दोपहर रोमानिया पहुंचा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। अधिकारियों ने कहा कि और भारतीय नागरिकों के छोटे समूहों में सीमा पार करके रोमानिया पहुंचने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘यूक्रेन से सुचावा सीमा पार बिंदु पार करके भारतीयों का पहला जत्था रोमानिया पहुंच गया है। सुचावा पर हमारा दल अब उन्हें बुखारेस्ट जाने में मदद करेगा जहां से उन्हें भारत लाया जाएगा।’’ बागची ने एक ट्वीट में सीमा पार करते भारतीयों की तस्वीर भी साझा की। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा की भारतीयों को रोमानिया के बुखारेस्ट से वापस लाने के लिए एयर इंडिया दो उड़ानें संचालित करेगी। अगले कुछ दिनों में और उड़ानें संचालित की जा सकती हैं। एयर इंडिया की उक्त दो उड़ानें शनिवार को बुखारेस्ट से रवाना होंगी। रूसी हमले के बाद यूक्रेन की सरकार ने देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है इसलिए भारत अपने नागरिकों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया से लगती यूक्रेन की सीमाओं के जरिये निकालने का प्रयास कर रहा है।

Rescue Operation Success: 25 घंटे बाद 50 फीट गहराई से मौत को चकमा देकर बाहर निकला गुड्‌डू


सीकर: 4 वर्षीय गुड्डू जिन्दगी की जंग जीत गया है। 25 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल में गिरे गुड्डू को सकुशल निकाल लिया है। सीकर के दातारामगढ के पास बिजारणियों की ढाणी में गुरुवार शाम को 4 बजे खेलते समय गिरधारी बिजारणिया का 4 वर्षीय बेटा राजेन्द्र उर्फ गुड्डू ढाणी के बाहर बने बोरवेल में गुड्डू गिर गया था। सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और शाम साढे़ 4 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। लगातार 25 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर गुड्डू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।


via WORLD NEWS

Venus Shows Its Hot, Cloudy Side


Science New York TimesBy BY KENNETH CHANG Via NYT To WORLD NEWS

जब अयोध्या में भाजपा-सपा जुलूस हुए आमने सामने, देखिए वीडियो


अयोध्या के रिकाबगंज चौराहे पर भाजपा के जुलूस और सपा के समर्थकों का आमना सामना हुआ तो नजारा देखते ही बन रहा था। अयोध्या में भाजपा और सपा में काटे की टक्कर देखी जा रही है। शुक्रवार को भाजपा और सपा दोनों दलों ने अयोध्या में चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी।


via WORLD NEWS