Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Wednesday, November 24, 2021
Dar las gracias no es algo que nos resulte sencillo. Y vale la pena el esfuerzo
Ahmaud Arbery Was Murdered. But His Life Will Not Be Forgotten.
Slide Hampton, Celebrated Trombonist, Composer and Arranger, Dies at 89
A Claim of Herd Immunity Reignites Debate Over U.K. Covid Policy
Germany, facing a dire phase of the pandemic, gets a new chancellor.
भीलवाड़ा में सड़क पर चलती हुई कार में लगी आग, बाल बाल बची मालकिन और ड्राइवर की जान
प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा
राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार को एक जलती कार का वीडियो जमकर वायरल हुआ। यह कार चित्तौडगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मण्डपियां चौराहे के पास धूंधूं जल रही थी। यह कार चलते हुए अचानक आग की लपटों से धधक उठी। गनिमत यह रही कि कार में सवार एक महिला और चालक समय रहते सकुशल कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे। जानकारी में सामने आया कि इस कार में सवार लोग रतलाम से भीलवाड़ा आ रहे थे।
Rajasthan News : बंदूक की नोक पर मार्बल व्यवसायी के घर में लाखों की लूट, कार में बैठ फरार हुए लुटेरे
मंगरोप थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि रतलाम की प्रीति कुमारी अपने कार ड्राइवर श्याम लाल कसारा के साथ रतलाम से रवाना होकर भीलवाड़ा आ रही थीं। यहां उसे अपने मामा राजकुमार बंसल के यहां जाना था। लेकिन मंजिल से बमुश्किल 10 किलाेमीटर दूर मण्डपियां चौराहे पर ही हादसा हो गया। चलती हुई कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक आग लग गयी। एक बाइक सवार ने कार चालक को उसकी कार में लगी आग की सूचना दी। और इसके बाद कार चालक श्याम लाल कसारा ने अपनी सूझबुझ से कार को रोड की किनारे रोक कर खुद और कार सवार प्रीती कुमारी को सकुशल नीचे उतार लिया।
RAS Main Exam 2021: आरपीएससी ने की आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित
आग की सूचना मिलने पर मंगरोप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। प्रारंभिक तौर पर जलती हुई कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।
via WORLD NEWS
vasundhara raje yatra: वसुंधरा राजे की यात्रा पहुंची राजसमंद, नाथद्वारा में नाइट स्टे
राजसमंद। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा बुधवार को राजसमंद पंहुची। कांकरोली की जेके हवाई पट्टी पर स्थानीय विधायक दिप्ती माहेश्वरी,पंचायत समिती प्रधान अरविंदसिंह राठौड और पद्मश्री श्यामसु्न्दर पालीवाल सहित सहित भाजपा पदाधिकारीयों ने उनकी अगवानी की। हवाई पट्टी से राजे सीधे द्वारिकाधीश मंदिर के लिये रवाना हुई। जहां जेके सर्किल, कुमावत समाज, मुखर्जी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस बीच भारतीय मजदूर संघ की ओर से भी स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नैतृत्व मे मजदूरों ने जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याएं बताने के बाद उनका पूरा समर्थन करने का वादा किया।
यहां से रवाना होने बाद वे द्वारिकाधीश मंदिर पंहुचीं। मंदिर चौक मे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने माला और ईकलाई ओढाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने भोग-आरती के दर्शन किए। दर्शनों के तुरन्त बाद मंदिर परंपरानुसार उनका समाधान करवाकर स्वागत किया गया। दर्शनों के तुरन्त बाद वे हैलीपेड के लिये रवाना हो गयीं।हैलीकाप्टर से उनका कैलाशपुरी पंहुचने का कार्यक्रम है। वसुंधराराजे रात्री विश्राम नाथद्वारा के धीरज धाम मे करेंगी।
via WORLD NEWS