Rajya Sabha Latest News: केंद्र सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। यह संभवत: पहली बार है, जब क्षेत्र के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के किसी व्यक्ति को मनोनीत सदस्य के रूप में उच्च सदन में भेजा गया है।
इंडियन आर्मी चीफ मनोज पांडे शनिवार को दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे। उनका यह दौरा ठीक उस फैसले के 48 घंटे बाद हुआ है जब भारत-चीन के सैनिकों ने गोगरा हॉटस्प्रिंग से पीछे हटने का निर्णय लिया था। उन्होंने यहां क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत भी की।