छत्तीसगढ़ में हरगावा के झलपी पारा गांव में इन दिनों जश्न का माहौल है। वजह है कि इस गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली आई है। स्थानीय लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। गांव के लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने की वजह से वे अब तक 'खुद को अंग्रेज' समझते थे, जिसे सरकार ने भुला दिया था।
via WORLD NEWS