Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, June 29, 2021

WORLD NEWS: GOP congressman says Biden's infrastructure plan is '5-lane highway' to socialism


"GOP congressman says Biden's infrastructure plan is '5-lane highway' to socialism Rep. Andy Biggs, R-Ariz., took the president’s trillion-dollar plan to task on Tuesday on social media, likening the Democrats' infrastructure plan to socialism. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

An uneasy silence from Ethiopia and Eritrea over what’s next.


World New York TimesBy BY SIMON MARKS Via NYT To WORLD NEWS

Tiny Love Stories: ‘She Adored Having a Gay Son’


Style New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

How Amazon, Google and Other Companies Exploit NDAs


Opinion New York TimesBy BY PAT GAROFALO Via NYT To WORLD NEWS

‘What’s So Bad About Having Fewer or No Children?’


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

L.A. County recommends everyone, even if vaccinated, wear masks indoors over Delta variant concerns.


U.S. New York TimesBy BY DAN LEVIN AND MICHAEL GOLD Via NYT To WORLD NEWS

Supreme Court Backs Pipeline in Case on New Jersey Land Seizures


U.S. New York TimesBy BY ADAM LIPTAK Via NYT To WORLD NEWS

Facebook unveils ‘Bulletin,’ a newsletter subscription service.


Technology New York TimesBy BY MIKE ISAAC Via NYT To WORLD NEWS

Frieda Fritzshall, 91, Dies; Survived to Create a Holocaust Museum


U.S. New York TimesBy BY SAM ROBERTS Via NYT To WORLD NEWS

Meet the U.S. Women’s Gymnastics Team 🔥


Sports New York TimesBy BY JULIET MACUR Via NYT To WORLD NEWS

How to Support a Shy Kid


Parenting New York TimesBy BY MELINDA WENNER MOYER Via NYT To WORLD NEWS

दो डोज, 4 हफ्ते का गैप... देश में आ रही Moderna की कोरोना वैक्सीन के बारे में जानिए

नई दिल्लीभारत को जल्द ही कोविड की चौथी वैक्सीन भी मिल जाएगी। अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन को भारत में लाइसेंस मिल गया है। यह जल्द ही इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकेगी। मॉडर्ना वैक्सीन की भी दो डोज लगती हैं और पहली और दूसरी डोज के बीच 4 हफ्तों का गैप होता है। अभी भारत में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक उपलब्ध हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि मॉडर्ना के इंडियन पार्टनर के जरिये उनकी एप्लिकेशन मिली थी जिसे अप्रूव कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मॉडर्ना को इमरजेंसी यूज की परमिशन मिली है। यह वैक्सीन अब जल्द ही भारत में आ सकेगी। डॉ पॉल ने मॉडर्ना को पहली इंटरनेशनल वैक्सीन कहा, जिसे भारत में परमिशन मिली है। उन्होंने कहा कि स्पुतनिक को हम साझा वैक्सीन मानते हैं क्योंकि भारत में ही उसका मैन्युफैक्चरिंग का बेस भी बन गया है और वह यहां बनना भी शुरू हो गई है। इस लिहाज से मॉडर्ना भारत आने वाली पहली इंटरनेशनल वैक्सीन है क्योंकि वह सीधे आएगी और यहां लोगों को लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मॉडर्ना भी जल्दी ही भारत में बनने लगेगी। डॉ. पाल ने कहा कि मॉडर्ना के भारत में अलग से ट्रायल की जरूरत नहीं है। हालांकि, पहले 100 डोज जिन्हें लगाए जाएंगे, उन्हें वॉच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉडर्ना वैक्सीन को -25 से -50 डिग्री में सात महीने के लिए स्टोर किया जा सकता है। अगर वैक्सीन की वाइल खुली नहीं है तो उसे 2 से 8 डिग्री तापमान में 30 दिनों तक रख सकते हैं। चारों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित डॉ. पॉल ने कहा कि कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक और मॉडर्ना ये चारों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और ये वैक्सीन स्तनपान करा रही महिलाएं भी ले सकती हैं। वैक्सीन की वजह से नपुंसकता जैसी अफवाहों को उन्होंने एकदम गलत बताया। उन्होंने कहा कि ये सभी वैक्सीन सेफ हैं और अफवाहों पर बिल्कुल भरोसा न करें। डॉ. पॉल ने कहा कि जब वैक्सीन के एन‍िमल एक्सपेरिमेंट, ह्यूमन एक्सपेरिमेंट और क्लीनिक ट्रायल होते हैं, उस वक्त वैक्सीन के सभी इफेक्ट- साइडइफेक्ट का एनालिसिस किया जाता है, उसके बाद ही उसे लाइसेंस मिलता है। गर्भवती महिलाओं के लिए जल्द आएगी गाइडलाइन आईसीएमआर ने साफ कह दिया है कि गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन सेफ है और वह वैक्सीन लगा सकती हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इससे जुड़ी गाइडलाइन हेल्थ मिनिस्ट्री के पास आई है जिसे देखा जा रहा है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। डेल्टा प्लस खतरनाक है या नहीं, अभी डेटा नहीं हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट के अभी 51 केस भारत में हैं जो 12 राज्यों में हैं। जहां जहां भी डेल्टा प्लस के केस पाए गए, प्रोटोकॉल के हिसाब से उनके कॉन्टैक्ट ट्रेस कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया। डॉ. पॉल ने कहा कि अभी तक इसका साइंटिफिक डेटा नहीं है कि क्या डेल्टा प्लस वेरियंट ज्यादा तेजी से फैलता है या बीमारी को ज्यादा गंभीर करता है या कोविड वैक्सीन को बाईपास करता है। उन्होंने कहा कि अभी अलग अलग लैब में इसे देखा जा रहा है। पीक से 91 पर्सेंट कम केस हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 37566 नए केस आए जो रिपोर्टेड पीक में आए केसों से 91 पर्सेंट कम हैं। अभी देश में 111 जिले हैं जहां हर रोज 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में 9.72 करोड़ डोज लगाई गई है जो कुल का 56 पर्सेंंट हैं। शहरी इलाकों में 44 पर्सेंट वैक्सीन लगी है। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों में से 15 पर्सेंट को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल गई है। 45 से 59 साल के उम्र के लोगों में यह 42 पर्सेंट है। 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के 49 पर्सेंट लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग गई है।

भीषण लू की चपेट में राजधानी, 43 डिग्री में तपे दिल्लीवाले... कब तक आएगा मॉनसून

नई दिल्ली दिल्ली में मॉनसून का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है। बारिश तो हो नहीं रही, अब शहर में लू भी चलने लगी है। मंगलवार को दिल्ली लू की चपेट में रही, दिनभर गर्म हवाओं से लोग परेशान रहे। आज राजधानी में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यह मॉनसून सीजन की पहली लू है। इससे पहले 28 मार्च को राजधानी में लू चली थी। उस वक्त अधितकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा गया था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली में लू चलने की संभावना है। हालांकि 2 जुलाई से हल्की बारिश से तापमान में कमी आने की उम्मीद है। अगले 5 दिनों तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की कोई संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस गर्मी के मौसम में दिल्ली में यह पहली लू है। लोधी रोड, रिज और पूसा क्षेत्रों में भीषण लू चली, जहां पारा औसत तापमान से सात डिग्री अधिक क्रमश: 42.6 डिग्री सेल्सियस, 43.4 डिग्री सेल्सियस और 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। नजफगढ़ (44.4 डिग्री सेल्सियस), पीतमपुरा (44.3 डिग्री सेल्सियस) और मुंगेशपुर (44.3 डिग्री सेल्सियस) भी भीषण लू की चपेट में हैं। मैदानी इलाकों के लिए लू की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो। आईएमडी के अनुसार यदि सामान्य तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक है, तो गंभीर लू की स्थिति घोषित की जाती है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'आमतौर पर, राजधानी में 20 जून तक लू चलती रहती है। इस बार अधिकतम तापमान में वृद्धि के लिए मानसून के आगमन में देरी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।' मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनि ने कहा, 'कम से अगलने 5 दिन कोई संभावना नहीं है। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि उमस से थोड़ी राहत मिलेगी।' मौसम विभाग ने पहले अनुमान व्यक्त किया था कि दिल्ली में 15 जून तक मॉनसून पहुंच सकता है। हालांकि पछुआ हवाएं इसके दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आने में अड़चन पैदा कर रही हैं। सामान्य तौर पर मॉनसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और पूरे देश में आठ जुलाई तक इसकी मौजूदगी दर्ज हो जाती है। पिछले साल 25 जून को मॉनसून दिल्ली पहुंच गया था। एक ओर जहां दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों को अभी भी मॉनसून की बारिश का इंतजार है। वहीं यह राजस्थान समय से 2 हफ्ते पहले ही पहुंच गया है। राजस्थान के बाड़मेर समेत कुछ हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है।

24 घंटे से थी चर्चा, सिद्धू से मुलाकात को लेकर राहुल गांधी बोले, अभी कुछ तय नहीं

नयी दिल्ली कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात को लेकर संशय बरकरार है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं हैं, हालांकि सिद्धू के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली पहुंचे हैं और उनकी राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से मुलाकात हो सकती है। राहुल गांधी ने मुलाकात की संभावना से किया इनकार इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सिद्धू की मंगलवार को ही कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी। राहुल गांधी मंगलवार को अपने आवास से कार चलाते हुए निकले तो मौके पर मौजूद पत्रकारों ने सिद्धू से उनकी मुलाकात की संभावना को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में गांधी ने कहा कि उनकी और सिद्धू की कोई मुलाकात तय नहीं है। पंजाब कांग्रेस में कलह गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के भीतर की कलह को दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया। पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मंत्रणा की।

केंद्र की राज्यों के लिए अडवाइजरी, प्रतिबंधों में ढील देते वक्त बरतें सावधानी

नई दिल्ली केंद्र ने मंगलवार को राज्यों से प्रभावी कोरोना मैनेमेंट के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। केंद्र ने कहा है कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए। केंद्रीय गृह सचिव ने जुलाई महीने के लिए कोविड-19 प्रबंधन पर सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को सलाह दी। इसमें कहा गया है कि राज्यों को नियमित रूप से उन जिलों की निगरानी करनी चाहिए जहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या अधिक है क्योंकि स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और साजोसामान के उन्नयन की आवश्यकता का अनुमान लगाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेतक है, ताकि शीघ्र और त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या में कमी होने के साथ ही प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। भल्ला ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के अनुरूप राज्यों द्वारा त्वरित और लक्षित कार्रवाई की जानी चाहिए। पत्र में कहा गया है कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को जिलों को प्रशासनिक इकाइयों के रूप में लेते हुए नियमित आधार पर मामले की सकारात्मकता और बिस्तरों की संख्या की निगरानी करनी चाहिए। मामले की संक्रमण दर में बढ़ोतरी और भरे हुए बिस्तरों की संख्या बढ़ने के शुरुआती संकेत को देखते हुए रोकथाम उपाय और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। गृह सचिव ने कहा कि उच्च संक्रमण दर और अधिक संख्या में भरे हुए बिस्तर वाले जिलों के लिए राज्य प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए पांच स्तरीय रणनीति यानि जांच-संक्रमितों का पता लगाने-इलाज-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन पर लगातार ध्यान देना चाहिए।' भल्ला ने कहा कि जैसा कि के पिछले आदेशों और सलाह में जोर दिया गया है मामलों की संख्या में किसी भी वृद्धि से बचाव के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना महत्वपूर्ण है।गृह सचिव ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील देते हुए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन में कोई कमी न हो। उन्होंने कहा, 'इसलिए, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जिलों और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि वे आवश्यक उपाय करें जिसका उल्लेख स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन के लिए 28 जून के पत्र में किया गया है।'

WORLD NEWS: Spread of Delta variant could prompt new COVID lockdowns across US


"Spread of Delta variant could prompt new COVID lockdowns across US Dr. Marty Makary joins 'America Reports' with an update on the Delta variant and how it could impact lockdowns and mask mandates. Superbugs" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Rep. Malliotakis: 'Mounting evidence' showing that COVID originated in Wuhan lab


"Rep. Malliotakis: 'Mounting evidence' showing that COVID originated in Wuhan lab New York congresswoman Nicole Malliotakis details findings from a hearing held by House GOP members investigating COVID's origins. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

सिरोही: पुलिस कांस्टेबल की दबंगई का वीडियो वायरल, विधायक ने उठाई कार्रवाई की मांग


सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में आदिवासी क्षेत्र के रोहिड़ा थाने स्थित गोपालाबेडा चौकी के कांस्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांस्टेबल स्थानीय सरपंच पुत्र की सरेआम पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, ग्रामीणों ने कांस्टेबल राजेश चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं पूरे मामले में विधायक समाराम गरासिया ने घटना की निंदा करते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह से कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
लॉकडाउन में पटरी से उतारा बैंड बाजा व्यवसाय, पाबंदियां हटाने को लेकर कोटा में प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार जिले के उपलाखेजड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच कोदरी बाई और अन्य ग्रामीणों ने एसपी धर्मेंद्र सिँह को ज्ञापन भेजा जिसमे गोपाला बेडा में तैनात कांस्टेबल राजेश चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाया। राजेश चौधरी ने यह मारपीट सरपंच के पुत्र कसनाराम से 28 जून को सरेआम की।
राजस्थान के छात्रों का दिल्ली में अनोखा प्रदर्शन, बन रहे है कांग्रेस मुख्यालयों के बाहर मुर्गा


ज्ञापन में सरपंच और ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कांस्टेबल चाहता था कि क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब की भट्टियां लगाओ और उसको हफ्ता दो। जो लोग अवैध शराब का कारोबार करते हैं उनसे कांस्टेबल पैसे लेता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की क्षेत्र में जबसे कांस्टेबल लगा है, लोगों को परेशान किया जा रहा है। अवैध पैसे की मांग की जा रही है। नहीं देने पर मारपीट की जाती है।
मोबाइल का लालच देकर 14 साल की लड़की से गलत काम, पड़ोस की आंटी बनीं दलाल

मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक समाराम गरासिया ने एसपी धर्मेंद्र सिंह से बात की और पुलिस कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग की है।


via WORLD NEWS

कोटा में आग का तांडव, देखें- आगजनी का लाइव वीडियो, नाग नागिन मंदिर के पास मचा हड़कंप


कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में मंगलवार को आग का तांडव देखने को मिला। शहर के नाग-नागिन मंदिर के पास स्थित प्लास्टिक स्क्रेप गोदाम में भीषण आग लगी और उसे तीन दमकलों की मदद से खासी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक घंटे का समय लगा। आग से गोदाम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान हैं। फिलहाल रात तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं कोटा उत्तर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी जलज घसीया ने संभावना जताई है कि शॉर्ट सर्किट आग का कारण रहा होगा। लेकिन सूचना मिलने पर भीषण आग को मौके पर तीन दमकलों को भेजकर कंट्रोल की।
लॉकडाउन में पटरी से उतारा बैंड बाजा व्यवसाय, पाबंदियां हटाने को लेकर कोटा में प्रदर्शन


जलज घसीया ने बताया कि गोदाम की बिल्डिंग तीन मंजिल है। नीचे ग्राउड क्लोर पर आग लगी। बिल्डिंग के उपर वाले हिस्से तक आग फायरकर्मियों ने पहुंचने नहीं दी। अन्यथा पूरी बिल्डिंग ही आग की जद में आ सकती थी। गोदाम में प्लास्टिक स्क्रेप रखा था, साथ मोटरबाइक पार्ट्स भी रखे बताए गये। अरोडा एजेंसी का यह गोदाम बताया गया है, जिसके मालिक मोहित अरोडा हैं। उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
BJP Poster Vivad :राजेंद्र राठौड ने कसा राजे समर्थकों पर तंज, कहा -कुछ नेता तूफान है लाने चाहते


आग की लपटों और धुंए के गुब्बार ने फुलाई सांसें
जहां यह गोदाम हैं वहां आसपास मोटर कार के सर्विस सेंटर और कई व्यापारियों के गोदाम स्थित हैं। ऐसे में इस गोदाम में आग की लपटें दिखाई दी, प्लास्टिक के जलने से धुंआ आसमान में फैला तो आसपास के लोगों की सांसें फूल गई। लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन पर इस की सूचना दी। लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। तमाशबीन भीड़ ने आग की घटना को मोबाइल फोन कैमरों में कैद किया। (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Octopus shows off painting talent at Florida aquarium


"Octopus shows off painting talent at Florida aquarium There’s an eight-armed painter in Florida and its name is Farallon. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: 5 unexpected Fourth of July hot dog recipes


"5 unexpected Fourth of July hot dog recipes Try out these twists on the classic hot dog to surprise friends, family, and hungry neighbors. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: World's oldest shark victim on record gets decoded by scientists


"World's oldest shark victim on record gets decoded by scientists The mysterious death of a prehistoric man may have been solved with 3D modeling. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Mom brings toddler to job interview in viral video, sheds light on childcare crisis


"Mom brings toddler to job interview in viral video, sheds light on childcare crisis St. Louis-based mother Maggie Mundwiller, 38, posted a TikTok video bringing her 1-year-old son to a job interview after she was laid off during the pandemic " Via FOX NEWS To WORLD NEWS