Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, March 13, 2021

Bihar News : वैशाली में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त


चंद्रमणि कुमार, वैशाली: होली और पंचायत चुनाव से पहले वैशाली जिले में पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। इस दौरान पुलिस ने एक करोड़ रुपयों से ज्यादा कीमत की अवैध विदेशी शराब बरामद की है। शनिवार को पुलिस ने बिदुपुर औद्योगिक सराय और बेलसर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें पुलिस को सबसे बड़ी सफलता औद्योगिक थाना क्षेत्र में मिली जहां शराब से लदे दो ट्रक जब्त कर लिए गए। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जो पंजाब का रहने वाला बताया गया है। पुलिस की टीम ने बिदुपुर में भी शराब से लदे एक ट्रक, एक बोलेरो और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जब्त किया है जिसपर 290 कार्टन विदेशी शराब था। पूरे मामले पर हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि 12 घंटे में पुलिस ने चारों थाना इलाके से तकरीबन 1471 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।


via WORLD NEWS

Bihar Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव से पहले मुखिया जी 'पावरी' करते अरेस्ट, समर्थकों के साथ कर रहे थे शराब पार्टी


कुमार रघुनाथ, मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मुखिया जी को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। ये मुखिया जी जाम छलका रहे थे। मामला सकरा थाना क्षेत्र के मोहहमदपुर पंचायत का है, जहां खुलेआम शराब की पार्टी कर रहे मुखिया अनंत सैनव को पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने 2 बोतल शराब और 28 खाली बोतलों के साथ दबोच लिया। मुखिया के साथ पार्टी में शामिल दो और लोगों को भी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बिहार में पंचायत चुनाव की चल रही तैयारी के बीच मतदाताओं को प्रभावित करने के शराब और पैसे का खेल अभी से शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग और सकरा थाना की पुलिस ने मौके से अवैध शराब के साथ शराब की कई खाली बोतल को भी बरामद किया है।


via WORLD NEWS

Women’s Basketball Makes Room for New Stars, and New Contenders


Sports New York TimesBy BY NATALIE WEINER Via NYT To WORLD NEWS

N.C.A.A. Tournament: Things to Know Going Into Selection Sunday


Sports New York TimesBy BY ADAM ZAGORIA Via NYT To WORLD NEWS

Cook Persian Food and Practice Meditation


At Home New York TimesBy BY EMMA GRILLO AND DANYA ISSAWI Via NYT To WORLD NEWS

Enjoy a Book Tour, In Your Living Room


At Home New York TimesBy BY ADRIENNE GAFFNEY Via NYT To WORLD NEWS

How the Pandemic Has Transformed the Idea of Home


At Home New York TimesBy BY SARA ARIDI Via NYT To WORLD NEWS

भारतीय सेना में जवानों के चयन में धांधली की रिपोर्ट, पूरे मामले की सीबीआई करेगी जांच

नई दिल्ली। भारतीय सेना के कुछ सेंटर पर चयन प्रक्रिया में धांधली की आशंका जताई गई है। भारतीय सेना की एक खुफिया रिपोर्ट के बाद इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि वो किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार के किसी मामले को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। सेना की खुफिया एजेंसियों के ऑपरेशन में चयन में धांधली का मामला प्रकाश में आया है। किसी भी इस तरह की संभावन को देखते भारतीय सेना के उच्च अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इस रिपोर्ट में कुछ सेंटर पर चयन प्रक्रिया में धांधली की बात सामने आई है। इस मामले में कई एजेंसियों के शामिल होने की वजह से इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है। पहले भी चयन प्रक्रिया में धांधली की खबरें सामने आई हैं। अब भारतीय सेना के अधिकारी इसको लेकर सजग हैं। भारतीय सेना के अधिकारी की ओर से कहा गया है कि कैंडिडेट के चयन में भ्रष्टाचार की अनदेखी नहीं की जा सकती है।

कैसा पानी पी रहे हैं आप...आसानी से करा सकेंगे जांच, कोरोना टेस्ट सिस्टम का मिलेगा फायदा

नई दिल्ली आप जो पानी पी रहे हैं अब आसानी से उसकी जांच करवा सकेंगे। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने इस संबंध में एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। केंद्र सरकार इसके लिए कोविड -19 टेस्टिंग और मॉनिटरिंग के लिए तैयार की गई तकनीकी क्षमता का लाभ उठाएगी। इसके लिए आईसीएमआर के साथ पार्टनरशिप की गई है। इसके तहत यूजर्स को अपने पेयजल की क्वालिटी का पता लगाना संभव हो सकेगा। इस काम के लिए देश भर में लगभग 2,000 लैब्स के नेटवर्क की मदद ली जा सकेगी। आईसीएमआर की तकनीक का मिलेगा फायदा जल गुणवत्ता सूचना प्रबंधन प्रणाली '(WQMIS) यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी प्रतिकूल रिपोर्ट को ऑटोमेटिकली राज्य और केंद्रीय स्तर के अधिकारियों के पास भेजा जाए। इससे पीने के पानी की आपूर्ति के स्रोत पर सुधारात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। यह सिस्टम कोविड-19 टेस्ट मॉनिटरिंग के लिए आईसीएमआर के मजबूत ऑनलाइन पोर्टल के काम करने के तरीके पर काम करेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही रोजगार पैदा होगा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 'हर घर जल' सिर्फ एक बार का बुनियादी ढांचा कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फ्रंटलाइन श्रमिकों की क्षमता के निर्माण, महिलाओं को सशक्त बनाने और गांवों में रोजगार पैदा करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा। गांव-स्तर पर पीने के पानी का प्रारंभिक परीक्षण प्रशिक्षित महिला श्रमिकों द्वारा फील्ड किट (FTK)का उपयोग करके किया जाएगा। देश के प्रत्येक गांव में एफटीके परीक्षण करने के महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर लैब में भेजा जाएगा सैंपल यदि आवश्यक हो, तो सैंपल को कन्फर्मेशन टेस्ट के लिए के लिए निकटतम लैब में भेजा जाएगा। एक अनुमान के अनुसार, टेस्ट में आर्सेनिक और फ्लोराइड सामग्री सहित 12 चिह्नित किए गए पैरामीटर्स के लिए 180 - 600 रुपये का खर्च आएगा। इस लागत को ग्राम जल और स्वच्छता समिति वहन करेगी। इसमें 8-10 बेसिक पैरामीटर्स पर पानी के सैंपल की जांच की लागत 200 रुपये से अधिक नहीं होगी। वर्तमान में WQMIS से अभी 1933 लैब जुड़ी हुई हैं। साल 2021 में 50 हजार करोड़ का बजट केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के 1000 हजार करोड़ रुपये के बजट में से करीब 2 फीसदी पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता की जांच के लिए रखा है। जल जीवन मिशन के तहत साल 2024 तक देश के हर ग्रामीण घरों में नल के जरिये जल उपलब्ध कराने की योजना है। जल शक्ति मंत्रालय ने राज्यों के जल संसाधन मंत्रियों और WQMIS के साथ टेस्टिंग सिस्टम की रूपरेखा पर चर्चा की है।

नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले जरूरी होगा वीडियो ट्यूटोरियल, जानें कब से होगा लागू

नई दिल्ली नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए इस साल नवंबर से एक नई शर्त जुड़ जाएगी। नए लाइसेंस बनवाने वालों को आवश्यक रूप से ड्राइविंग टेस्ट से पहले एक वीडियो ट्यूटोरियल लेना होगा। यह वीडियो ट्यूटोरियल सेफ ड्राइविंग पर आधारित होगा। इस ट्यूटोरियल में सुरक्षित गाड़ी चलाने की जानकारी के साथ ही गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण प्रभावित हुए परिवार के सदस्यों के इंटरव्यू को भी शामिल किया जाएगा। राज्यों और रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन के पास होगा ट्यूटोरियल सूत्रों के अनुसार नए संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार नए लाइसेंस के आवेदकों के लिए ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल और मौजूदा ड्राइवर्स के लिए सेफ्टी सर्टिफिकेशन कोर्स की विस्तृत नियम बनाए गए हैं। यह वीडियो ट्यूटोरियल्स राज्यों और रोड सेफ्टी से जुड़े संगठनों के पास उपलब्ध होंगे। सिस्टम को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि बिना इस वीडियो ट्यूटोरियल को सफलतापूर्वक पूरा किए लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। मौजूदा ड्राइवर्स के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स इसी तरह से, मौजूदा लाइसेंस होल्डर्स यदि निश्चित प्रकार के ड्राइविंग ऑफेंस में पकड़े जाते हैं तो उन्हें ड्राइवर सेफ्टी सर्टिफिकेशन कोर्स करने की जरूरत होगी। इन ड्राइवर्स को तीन महीने में रिफ्रेशर कोर्स पूरा करना होगा। ऐसे ड्राइवर्स के लाइसेंस को आधार से लिंक किया जाएगा। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि उन ड्राइवर्स ने कोर्स कम्प्लीट किया है या नहीं। साल 2019 में करीब 45 हजार लोगों ने गंवाई जान साल 2019 में करीब 44,666 टू व्हीलर ड्राइवर्स या पीछे बैठने वाली व्यक्ति की सड़क हादसे में हेलमेट नहीं पहनने से जान चली गई। हालांकि, यह चर्चा का विषय है कि इसमें वाहन चलाने वालों की गलती है या इन हादसों के पीछे सड़कों की खराब इंजीनियरिंग, सही से देखरेख व मरम्मत का नहीं होना है। हालांकि, ग्लोबल ट्रेंड्स के अनुसार ड्राइवरों का बिहेवियर इसमें एक अहम कारण है। दिल्ली में संडे को भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट शुरू दिल्ली में संडे यानी छुट्टी के दिन भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट शुरू हो रहे हैं। 14 मार्च यानी आज से ही दिल्ली के सभी 13 जोनल ऑफिसों में इस नए प्रयोग की शुरुआत हो जाएगी। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने यह बड़ा फैसला किया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को जैसे ही संडे के लिए रजिस्ट्रेशन (बुकिंग) शुरू हुई तो अच्छा रिस्पांस देखने को मिला।

PM मोदी की वैक्सीन डिप्लोमेसी की क्वॉड में वाहवाही, चीन को बड़ा झटका

नई दिल्ली वैक्सीन को लेकर भारत का डंका पूरे विश्व में बजने लगा है। क्वॉड नेताओं की पहली बैठक में भी भारत के बढ़ते ताकत की गूंज सुनाई दी। कोरोना महामारी के इस दौर में भारत की ओर से वैक्सीन को लेकर जो प्लानिंग है उसकी क्वॉड बैठक में जमकर तारीफ हुई। भारत की ओर से अब तक 71 देशों में 586 लाख वैक्सीन का डोज दी गई है। देश में ही नहीं दूसरे देशों में भी जिस तरीके से वैक्सीन की सप्लाई भारत की ओर से की जा रही है उसके मुकाबले फिलहाल कोई दूसरा देश नहीं है। भारत की इस वैक्सीन डिप्लोमेसी से क्वॉड को भी बूस्टर मिल गया है और चीन को यह बात अच्छी नहीं लग रही होगी। वैक्सीन को लेकर कहां तक पहुंचा भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए बने क्वॉड गठबंधन की पहली समिट में भारत की गूंज सुनाई दी। इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी भारत के बढ़ती ताकत की तारीफ की। भारत की ओर से अब तक 80 लाख 75 हजार कोविड वैक्सीन की डोज अलग- अलग देशों को फ्री में दी गई है। 165 लाख से अधिक डोज अंतरराष्ट्रीय करार के तहत विभिन्न देशों को दिया गया है। वहीं 396 लाख से अधिक डोज कमर्शियल डील के तहत विभिन्न देशों को वैक्सीन दी गई है। बांग्लादेश, पाकिस्तान और इन देशों को भी दी गई वैक्सीन भारत ने मित्रता दिखाते हुए बांग्लादेश को कोरोना की 90 लाख डोज भेजी। यही नहीं पाकिस्तान को भी कोरोना की वैक्सीन दी गई है। ब्राजील, साउथ अफ्रीका के कई देशों तक वैक्सीन पहुंचाई गई है। भारत की ओर से 37 देशों को फ्री में वैक्सीन दी गई है। भारत पड़ोसी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के साथ ही साथ दूसरे देशों को भी टीके उपलब्ध करा रहा है। वैक्सीन डिप्लोमेसी में भारत के मुकाबले कहां खड़ा है चीन क्वॉड की बैठक को चीन सबसे अधिक परेशान है। वैक्सीन डिप्लोमेसी के मामले में चीन से भारत कहीं आगे निकल गया है। सूत्रों की मानें तो भारतीय वैक्सीन इंडो पैसेफिक रीजन में अधिक से अधिक भेजी जाएगी। मार्च के महीने तक मार्च तक 28 देशों तक कोरोना की वैक्सीन चीन की ओर से भेजी गई है। कई देशों तक चीन की वैक्सीन कहने के बावजूद भी नहीं भेजी गई है। वहीं भारतीय वैक्सीन कंबोडिया और दूसरे देशों तक चीन से पहले पहुंच गई है। भारत की कोशिश है कि देश के साथ ही साथ अन्य देशों में भी तेजी से कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाए। भारत वैक्सीन के मोर्चे पर चीन को मात देता दिख रहा है और इसे पूरी दुनिया देख भी रही है।

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक कार के केस में NIA का बड़ा ऐक्शन, सचिन वझे अरेस्ट

मुंबई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर पार्क कार में विस्फोटक मिलने के केस की जांच के संबंध में यह गिरफ्तारी की गई है। इस कार के मालिक बताए जा रहे मनसुख हिरेन की मौत के बाद उनकी पत्नी ने सचिन पर हत्या का आरोप भी लगाया था। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। हिरेन की मौत की जांच ATS के हाथ में। वहीं, NIA ने शनिवार को 12 घंटे पूछताछ करने के बाद वझे को गिरफ्तार कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक वझे को कार मिलने के केस की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। NIA ने बताया है कि सचिन को आईपीसी की सेक्शन 286, 465, 473, 506(2), 120 बी और 4(a)(b)(I) विस्फोटक पदार्थ ऐक्ट 1908 के तहत अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने में भूमिका निभाने और संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया गया है। 5 मार्च को हिरेन की हत्या उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को विस्फोटक और धमकी भरे पत्र के साथ स्कॉर्पियो एसयूवी कार मिली थी। हिरेन ने दावा किया था कि कार उनकी है लेकिन घटना से एक हफ्ते पहले वह चोरी हो गई थी। इस मामले में उस समय पेंच आया जब हिरेन 5 मार्च को ठाणे में एक नदी किनारे मृत पाए गए थे। हिरन की पत्नी ने दावा किया कि उनके पति ने एसयूवी पिछले साल नवंबर में वाजे को दी थी और उन्होंने फरवरी के पहले हफ्ते में यह कार लौटाई थी। हालांकि, वाजे ने इससे इनकार किया है। सूत्रों के मुताबिक, विमला हिरेन की ओर से हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद सचिन वझे खुद ही एटीएस के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे थे। एटीएस ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी। वझे की जमानत खारिज महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक सत्र अदालत ने वझे को इस मामले में अंतरिम जमानत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उनके विरुद्ध प्रथमदृष्टया सबूत और सामग्री है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस ताम्बे ने वाजे को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की जरूरत है।

You Probably Need New Running Shoes. Here’s How to Upgrade.


At Home New York TimesBy BY TALYA MINSBERG Via NYT To WORLD NEWS

Marvelous Marvin Hagler, Middleweight Champion of the 1980s, Dies at 66


Obituaries New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON Via NYT To WORLD NEWS

Quotation of the Day: 10 Years Ago, the Village Was Erased


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Go Fly a (Newspaper) Kite!


At Home New York TimesBy BY TIM PARISH Via NYT To WORLD NEWS

Rick Pitino Forges a New Path to the Tournament With Iona


Sports New York TimesBy BY BILLY WITZ Via NYT To WORLD NEWS

PM-virus-fader-update


Home Page New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Grammys 2021: How to Watch, Time and Streaming


Arts New York TimesBy BY JULIA JACOBS Via NYT To WORLD NEWS

Hundreds March in Louisville a Year After Breonna Taylor’s Death


U.S. New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS

Can Andrew Cuomo Continue to Lead?


Opinion New York TimesBy BY THE EDITORIAL BOARD Via NYT To WORLD NEWS

At least 7 Covid-19 patients die in Jordan because of an oxygen shortage, a growing problem around the world.


World New York TimesBy BY ELIAN PELTIER Via NYT To WORLD NEWS

They All Laughed


Crosswords & Games New York TimesBy BY CAITLIN LOVINGER Via NYT To WORLD NEWS