चारधाम परियोजना में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन को बड़ी उपलब्धि मिली है। उत्तराखंड में बीआरओ की टीम ने चंबा में 440 मीटर के सुरंग को बनाने का काम पूरा कर लिया है। ले. जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि सुरंग बनाने में ऑस्ट्रियन तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि चारधाम परियाजना में 12000 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी मिली थी और बीआरओ को 250 किमी का भाग विकसित करने के लिये मिला था जिसके लिये 107 करोड़ रुपये आबंटित किये गये थे। लेकिन हमने 86 करोड़ रुपये में ही इसे पूरा कर लिया।
via WORLD NEWS