Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, December 14, 2019

दिल्ली: AAP-बीजेपी में पोस्टर वॉर, अनाधिकृत कॉलोनियों के वोटर्स को रिझाने की मुहिम


एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का बीजेपी ने करवाया तो आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि कच्ची कॉलोनियों में सारी सुविधाएं आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं पहुंचाई. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, नईं दरें आज से लागू हुईं


अमूल ने शनिवार को कहा कि गुजरात, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और महाराष्ट्र के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में 15 दिसंबर (रविवार) से बढ़ी हुई दरों पर दूध बेचा जाएगा. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

PM मोदी ने मंत्रियों को किया तलब, देखेंगे रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिसंबर को सभी मंत्रियों को लेकर सात लोक कल्याण रोड स्थित अपने आवास पर तलब किया है। इस दिन उनके सामने सभी मंत्री प्रजेंटेशन देंगे। सूत्रों के मुताबिक, लचर प्रदर्शन वाले मंत्रियों पर आगे हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। इस अहम मीटिंग के मद्देनजर मोदी कैबिनेट के बहुप्रतीक्षित विस्तार की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। सूत्रों ने कहा कि इस मीटिंग में गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग के जरिए पीएम पता करना चाहते हैं कि उनकी प्राथमिकता वाली योजनाओं का किस मंत्रालय में क्या हाल है? कमजोर प्रदर्शन करने वाले मंत्रालयों के मंत्री हटाए जा सकते हैं। इसके अलावा एक साथ कई बड़े मंत्रालय चला रहे मंत्रियों से कुछ विभाग लेकर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि 30 मई 2019 को शपथ लेने के छह महीने बाद भी मोदी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है, जबकि 2014 में मई में सरकार बनने के छह महीने में ही 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 30 मई को 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। नियमों के मुताबिक लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत यानी अधिकतम 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं। पिछली सरकार में मोदी सरकार में 70 मंत्री थे।

$625,000 Settlement for Woman Whose Child Was Torn From Her Arms


By The New York Times NIKITA STEWART via NYT New York

2 लाख सैलरी, आर्थिक तंगी की वजह से परिवार खत्म


नोएडा में एक परिवार ने एक ही दिन खुदकुशी कर ली। निजी कंपनी के जनरल मैनेजर में मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद उनकी पत्नी ने बेटी को मारकर खुद जान दे दी। परिजनों के मुताबिक आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने ऐसा किया जबकि उनकी सैलरी 2 लाख के करीब थी। via WORLD NEWS The Navbharattimes

हालत बिगड़ी, स्वाति मालीवाल अस्पताल में भर्ती


दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल (एलएनजेपी) में भर्ती कराया गया है। इससे पहले डॉक्टरों ने कहा था कि स्वाति का स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

मोदी ने मंत्रियों को किया तलब, देखेंगे रिपोर्ट कार्ड


अहम मीटिंग के मद्देनजर मोदी कैबिनेट के बहुप्रतीक्षित विस्तार की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। मीटिंग के जरिए योजनाओं के हाल जानना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी। सूत्रों ने कहा कि इस मीटिंग में गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। via WORLD NEWS The Navbharattimes

राशिफल: देखें, ग्रहों के संयोग में कैसा होगा रविवार


आज चंद्रमा का संचार दिन-रात कर्क राशि में हो रहा है। साथ ही आज कुछ खास संयोग भी उपस्थित हैं। इन सबके बीच जानिए कैसा है आपका राशिफल, देखिए सबसे पहले मेष राशि... via WORLD NEWS The Navbharattimes

INDvsWI: पहला वनडे आज, जानें खास आंकड़े


भारत और वेस्ट इंडीज के बीच रविवार से तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज में विंडीज को 2-1 से हराया। वेस्ट इंडीज की कोशिश 50 ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम के सामने और कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी। via WORLD NEWS The Navbharattimes

जयपुर: रिहायशी इलाकों में घुसे तेंदुए को 20 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू


पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए को झालाना वन अभ्यारण्य से निकालकर जयपुर के कई रिहायशी इलाकों में घूमते हुए देखा गया था। इस तेंदुए को आखिरकार 13 दिसंबर को लाल कोठी इलाके में 20 घंटे के के बाद रेस्क्यू कर लिया गया। हालांकि, वन विभाग के दो कर्मचारी इस बचाव अभियान में घायल हो गये। तेंदुए को पकड़कर नाहरगढ़ बचाव केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। जयपुर के रिहायशी इलाकों में घूम रहे तेंदुए के CCTV फुटेज सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।


via WORLD NEWS

Quotation of the Day: As Impeachment and 2020 Loom, Democrats Unite in Worry


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Joe Burrow Wins the 2019 Heisman Trophy


Sports New York TimesBy BY BILLY WITZ Via NYT To WORLD NEWS

राशिफल 15 दिसंबर: इन राशियों के लिए शुभ है रविवार, जानें कैसा रहेगा आज का दिन


ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है.          via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

Representative Jeff Van Drew, Anti-Impeachment Democrat, Plans to Switch Parties


By The New York Times JONATHAN MARTIN and NICK CORASANITI via NYT U.S.

Hallmark Channel Pulls Zola Ads Featuring Brides Kissing


By The New York Times HEATHER MURPHY via NYT Style

मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR में बढ़ाए दूध के दाम


दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने 3 रुपये तक दूध की कीमतों में बढ़ोतरी किया है। नए दाम रविवार से लागू हो गए हैं। वहीं अमूल ने भी 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

ठाकरे मंत्रिमंडल में 48 घंटे के भीतर ही बदलाव


फेरबदल में जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास विभाग छगन भुजबल से वापस लेकर जयंत पाटील को दे दिया गया है, जबकि अन्न व नागरी आपूर्ति, अल्पसंख्यक विकास व कल्याण विभाग छगन भुजबल को दिया गया है। मुख्यमंत्री ठाकरे के प्रस्ताव को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंजूरी दे दी है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

देखें: दुनिया का सबसे पुराना स्टीम इंजन EIR-21 फिर उतरा पटरी पर


दुनिया का सबसे पुराना स्टीम इंजन EIR-21, चेन्नई ke एग्मोर स्टेशन से कोडम्बक्कम रेलवे स्टेशन के बीच 14 दिसंबर को फिर से पटरी पर उतरा। EIR-21 जो की फेयरी क्वीन इंजन की प्रतिकृति है 164 साल पुराना है। इसे 1855 में इंग्लैंड से भारत भेज दिया गया था। हेरिटेज ट्रेन को बाद में 1909 में डीकमिशन कर दिया गया था, जिसके बाद यह 100 से अधिक वर्षों तक जमालपुर वर्कशॉप और हावड़ा स्टेशन पर प्रदर्शनी के लिए रखा गया था। हालांकि, 2010 में ट्रेन को बहाल कर दिया गया था और भारतीय रेलवे के समृद्ध इतिहास को दर्शाने के लिए इसे हर साल हेरिटेज रन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


via WORLD NEWS

Fire Breaks Out at New Texas Rangers Stadium


Sports New York TimesBy BY AIMEE ORTIZ Via NYT To WORLD NEWS

Trump Tells Army-Navy Athletes Relaxed Rules Could Help Them Go Pro


Sports New York TimesBy BY OSKAR GARCIA Via NYT To WORLD NEWS

सावरकर मुद्दे पर बढ़ सकता है महाराष्ट्र गठबंधन में तनाव


संसद में नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर दोनों दलों के मतभेद खुल कर सामने आ गए थे। तब उद्धव ठाकरे ने स्थिति को संभाल लिया था। वैचारिक स्तर पर बंटे हुए दोनों दलों के सामने सावरकर विवाद से छुटकारा पाने की बड़ी चुनौती है क्योंकि, जिस तेजी और तल्खी से राहुल गांधी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने हमला किया है, उसे कांग्रेस आसानी से पचा नहीं पाएगी। via WORLD NEWS The Navbharattimes

Richard G. Hatcher, Ex-Mayor of Gary, Ind., and Champion of Urban and Black Issues, Dies at 86


U.S. New York TimesBy BY JOSEPH P. FRIED Via NYT To WORLD NEWS

Man Accused of Smacking Reporter’s Rear on Live TV Is Charged


By The New York Times JOHNNY DIAZ via NYT U.S.