Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, June 9, 2021

Eric Adams Gives Apartment Tour as Questions Arise About Where He Lives


New York New York TimesBy BY KATIE GLUECK AND JEFFERY C. MAYS Via NYT To WORLD NEWS

New Buildings Lure Tenants With Free Rent


Real Estate New York TimesBy BY C. J. HUGHES Via NYT To WORLD NEWS

Thousands Mourn Muslim Family Killed in Canada Vehicle Attack


World New York TimesBy BY STORYFUL Via NYT To WORLD NEWS

Behind Amisha Patel’s Story


Style New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

We Ran the Treasury Department. This Is How to Fix Tax Evasion.


Opinion New York TimesBy BY TIMOTHY F. GEITHNER, JACOB J. LEW, HENRY M. PAULSON JR., ROBERT E. RUBIN AND LAWRENCE H. SUMMERS Via NYT To WORLD NEWS

बागी विधायक अदिति सिंह बोलीं- BJP में जितिन का भविष्य उज्ज्वल, एक परिवार की पार्टी बन रही कांग्रेस

लखनऊ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने इसे बड़ी क्षति बताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस आज एक परिवार की पार्टी बनती जा रही है। ऐसे में कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए। विधायक अदिति सिंह ने कहा कि कांग्रेस में आलम यह है कि उनके सभी प्रमुख नेता पार्टी से किनारे कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब जितिन प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेता दूसरी पार्टी में क्यों जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनती जा रही है। बीजेपी में उनका (जतिन) भविष्य उज्ज्वल होगा। पीयूष गोयल ने दिलाई सदस्यता इससे पहले बुधवार सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वह पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। जितिन को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी जॉइन करवाई। बीजेपी में शामिल होने से पहले जितिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। उधर, अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और जितिन प्रसाद के बीजेपी के पाले में जाने के बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मिलिंद देवड़ा ने गुजरात सरकार के कामकाज की तारीफ उधर, मिलिंद देवड़ा ने गुजरात सरकार के कामकाज की तारीफ कर कांग्रेस की चिंता और बढ़ा दी है। दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक साल से गुजरात में होटल इंडस्‍ट्री, रेस्‍टोरेंट, रिजार्ट और वॉटर पार्क बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आर्थिक नुकसान को देखते हुए मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका पिछले एक साल का प्रॉपर्टी टैक्‍स और बिजली बिल माफ करने का फैसला लिया है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए गुजरात सरकार की तारीफ की है। उन्‍होंने लिखा है- 'दूसरे राज्‍यों के अनुकरण के लिए एक स्वागत योग्य कदम। यदि हम भारत के आतिथ्य क्षेत्र में और नौकरियों के नुकसान को रोकना चाहते हैं तो सभी राज्यों को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।'

देखिए, मॉनसून के आते ही मुंबई का क्या हाल हो गया, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

मुंबई भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने की घोषणा की। मॉनसून के कारण देश की वित्तीय राजधानी और उसके उपनगरों में सुबह भारी बारिश हुई। इससे कई स्थानों पर जलभराव हो गया और लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई। आईएमडी ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर बुधवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। उसने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में पिछले तीन घंटों में मध्यम से भारी बारिश हुई। आईएमडी मुंबई ने दोपहर ढाई बजे के अपने पूर्वानुमान में कहा कि उपग्रह से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार मुंबई शहर और उपनगरों में अगले तीन-चार दिनों में मध्यम से भारी बारिश (दो-तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे) हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली कड़कने की भी आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से पड़ोसी ठाणे और नवी मुंबई में वाशी तक जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को, रेलवे की कुछ पटरियों के जल भराव की वजह से पानी में डूब जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बेस्ट की कुछ बसों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है। मुंबई में कोलाबा में इस दौरान 32.2 मिमी. बारिश दर्जआईएमडी के अनुसार, पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज में सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक छह घंटों में 164.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि दक्षिण मुंबई में कोलाबा में इस दौरान 32.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई कार्यालय के प्रमुख डॉ. जयंत सरकार ने कहा कि मुंबई में आज मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आईएमडी के एसआईडी, पुणे में जलवायु अनुसंधान और सेवाओं के प्रमुख के एस होसलीकर ने ट्वीट किया कि अच्छी खबर है। मुंबई-ठाणे-पालघर पर आज नौ जून को दक्षिण पश्चिम मानूसन के दस्तक देने की घोषणा हो गई है। इन जगहों से गुजर रहा मॉनसून मॉनसून आज गुजरात के वलसाड, महाराष्ट्र में नागपुर और फिर भद्राचलम तुनी से गुजर रहा है। महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून के पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इस मॉनसून की पहली भारी बारिश के कारण यहां लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गयी। मध्य रेलवे (सीआर) के सायन और चूनाभट्टी स्टेशनों के बीच जल भराव हो गया है। सीएसएमटी और कुर्ला के बीच सीआर की मुख्य लाइन पर सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित की गई। लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि बाद में सीएसएमटी और ठाणे (मुख्य लाइन) और सीएसएमटी और वाशी (हार्बर लाइन) पर सुबह 10 बजकर 20 मिनट से ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई। उन्होंने कहा कि ट्रांस-हार्बर लाइन और बीएसयू लाइनों पर ट्रेन सुचारू रूप से चल रही हैं। ठाणे से कर्जत/कसारा और वाशी-पनवेल तक शटल सेवाएं भी चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे मार्ग पर कोई बाधा नहीं है और उसकी लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि जल भराव से निपटने के लिए पानी के पम्पों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीएम उद्धव ने दिए जरूरी निर्देश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इकट्ठा हुए बारिश के पानी की जल्द से जल्द निकासी की जाए और परिवहन सेवाएं बहाल की जाए। ठाकरे ने मुंबई में कंट्रोल रूम और ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों के जिलाधिकारियों से बात की। मूसलाधार बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं जिससे जनजीवन ठप हो गया है। इससे पहले आईएमडी ने मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए कि बिजली कड़कने/तेज हवाएं चलने के साथ ही बादल गरजने और कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक बारिश का अनुमान जताया। अगले चार दिनों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी उसने मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए अगले चार दिनों के वास्ते ओरेंज अलर्ट भी जारी किया। आईएमडी ने कहा कि ओरेंज अलर्ट के दिनों के दौरान कोंकण क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। उसने शनिवार और रविवार को पश्चिमी महाराष्ट्र में पुणे, सातारा और कोल्हापुर जिलों के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया और रविवार को विदर्भ क्षेत्र में भंडारा, गोंदिया तथा गढ़चिरौली जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने शनिवार को महाराष्ट्र में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने की पुष्टि की थी। मॉनसून तटीय रत्नागिरी जिले के हरनाई में पहुंचा था।

MP में कोविशील्ड के 10 हजार डोज गायब, जिसने खरीदी, उसका कोई पता ही नहीं

जबलपुर मध्य प्रदेश में के एक हजार डोज गायब हो गए हैं। जबलपुर के जिस अस्पताल ने सीरम इंस्टीट्यूट से यह डोज खरीदी है, उस नाम का कोई अस्पताल जबलपुर में नहीं है। दो दिन से जबलपुर का स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल के बारे में पता कर रहा है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके बाद से जबलपुर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है। कोविशील्ड डिस्ट्रीब्यूशन की लिस्ट दो दिन पहले जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसके बाद से मैक्स हेल्थ केयर के बारे में पता लगाने की कोशिशें हो रही हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि वैक्सीनेशन ऐप पर दो दिन पहले उन्हें इसकी जानकारी मिली। उन्होंने सीएमएचओ के माध्यम से अस्पताल का पता लगाया, लेकिन अब तक कोई सूत्र हाथ नहीं लगा है। एमपी में केवल छह प्राइवेट अस्पतालों ने सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे कोविशील्ड खरीदी है। इसमें इंदौर के तीन और जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर के एक-एक अस्पताल शामिल हैं। इन छह अस्पतालों को कोनिशील्ड की 43 हजार डोज सीरम इंस्टीट्यूट ने आपूर्ति की है। इसमें से 10 हजार डोज कहां गई, इसका पता नहीं चल पा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड वैक्सीन खरीदने के लिए कीमत निर्धारित है। केंद्र सरकार को वैक्सीन की एक डोज 150 रुपये, राज्य सरकार को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में यह मिलती है। गायब हुई 10 हजार डोज की कीमत 60 लाख रुपये है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने इसे घोटाला करार देते हुए राज्य सरकार को घेरा है। गुप्ता ने कहा है कि एमपी में रोज नए-नए माफिया पैदा हो रहे हैं। नकली रेमडेसिविर, नकली प्लाज्मा, अस्पतालों से इंजेक्शन चोरी, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन में गड़बड़ी करने वाले माफिया के बाद अब वैक्सीन में भी घोटाला हुआ है। जबलपुर में मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के नाम से 10 हजार कोविशील्ड वैक्सीन का आदेश सीरम इंस्टिट्यूट को कैसे प्राप्त हो गया? किस ने आदेश दिया जबकि इस नाम का कोई अस्पताल या संस्थान जबलपुर में है ही नहीं। इस अराजक स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की है।

WORLD NEWS: Fauci, China, WHO must answer questions on 'gain of function' research in Wuhan: Blackburn


"Fauci, China, WHO must answer questions on 'gain of function' research in Wuhan: Blackburn Marsha Blackburn, R-Tenn., joins ‘America Reports’ to discuss holding China accountable for the coronavirus pandemic. Health Centers" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: McConnell slams 'radical,' 'waste of time' Dem agenda as Schumer attacks GOP for 'obstruction and gridlock'


"McConnell slams 'radical,' 'waste of time' Dem agenda as Schumer attacks GOP for 'obstruction and gridlock' Senate Minority Leader Mitch McConnell and Majority Leader Chuck Schumer sparred Wednesday on the Senate floor over Democrats' legislative agenda, which McConnell alleged is "designed to fail" so Schumer can convince other Democrats to end the filibuster. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Russian, Chinese leaders will 'take advantage' of Biden: Rick Scott


"Russian, Chinese leaders will 'take advantage' of Biden: Rick Scott Florida Senator Rick Scott says Biden has done 'nothing' to hold China and Russia accountable. Regions" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: GOP Senators ask Biden ATF nominee if he ever lost possession of his service weapon; he denies it


"GOP Senators ask Biden ATF nominee if he ever lost possession of his service weapon; he denies it EXCLUSIVE: In written testimony this week, President Biden’s top pick to lead the Bureau of Alcohol, Tobacco, Firearms, and Explosives (ATF), David Chipman, told the Senate Judiciary Committee he had never lost possession of a personal firearm or service weapon, but some lawmakers are unconvinced. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Rep. Jayapal, Sen. Kristen Gillibrand tells Dems to give up bipartisan talks on infrastructure


"Rep. Jayapal, Sen. Kristen Gillibrand tells Dems to give up bipartisan talks on infrastructure Rep. Pramila Jayapal, D-Wash., is urging Democrats to abandon hope of a bipartisan deal on infrastructure and instead push through a deal without GOP support. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Biden's wealth creation plan fighting racism with more racism?


"Biden's wealth creation plan fighting racism with more racism? President Biden announces new actions to build Black wealth and narrow the racial wealth gap. Independent Women's Forum's Patrice Onwuka and Hillsdale College Professor David Azerrad react. Executive" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

बेखौफ अपराधियों ने एक घर पर फेंके कई बम और की हवाई फायरिंग


गोपालगंज।
गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने घर पर दिनदहाड़े जमकर बमबारी की। बमबारी के बाद भागने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर की है। अपराधियों ने दिनेश श्रीवास्तव के घर पर बमबारी और फायरिंग की थी। बमबारी का यह वीडियो मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसके बाद बदमाशों की पहचान करने का दावा किया जा रहा है।


via WORLD NEWS

संविधान को जलाते हुए बनाया वीडियो, तलाश में जुटी पुलिस


उत्तर प्रदेश के एटा का बताते हुए एक युवक ने भारतीय संविधान को जलाने का वीडियो बनाया। युवक ने जातीय आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए यह वीडियो बनाया। फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद युवक की तलाश की जा रही है।


via WORLD NEWS

टीका के लिए जागरूक करने पहुंचे अधिकारियों को महिलाओं ने खदेड़ा


बेगूसराय।
कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण कराना है एकमात्र उपाय है। लेकिन आपदा में भी अवसर तलाशने वाले लोगों ने ऐसी अफवाह उड़ाई है गरीबों की बस्तियों में टीका का नाम सुनकर ही लोग भड़क जाते हैं। बेगूसराय में भी आज यही हुआ जब सरकारी अधिकारी एक बस्ती में टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने लाठी-डंडा दिखाकर उन्हें वहां से जाने पर मजबूर कर दिया।


via WORLD NEWS

कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमला, वायरल हुआ वीडियो


कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हैं, जिसका खामियाजा स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भुगतना पड़ रहा है। कानपुर के मदारपुर गांव में कोरोना वैक्सीन लगाने गई टीम को ग्राम प्रधान के भाई ने हंसिया लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह से महिला स्वास्थ्य कर्मी और अन्य कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। एएनएम की तहरीर पर प्रधान और उसके भाई पर केस दर्ज किया गया है। इसके साथ वैक्सिनेशन कैंप के लिए सुरक्षा की मांग की गई है। प्रधान के भाई की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।


via WORLD NEWS

वाराणसी: अलीगढ़ शराब कांड के बाद कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन


अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के खिलाफ कांग्रेस पार्टी धरना दे रही है। यह प्रदर्शन वाराणसी में पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता मैदागिन स्थित टाउन हॉल में धरना दे रहे हैं। आरोप है कि सरकार के संरक्षण में जहरीली शराब का खेल चलाया जा रहा है।


via WORLD NEWS

पत्नी को विदा कराने की जिद करने लगा शख्स, साले ने जीजा को लगा दी आग


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। शख्स पत्नी को विदा कराने की जिद करने लगा। इस बात से नाराज साले ने अपने बहनोई को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यही नहीं, शख्स को शराब के नशे में देखकर ससुर ने भी पहले दामाद की पिटाई की। इस घटना के बाद शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: McDonald's customer threatened to execute 'everyone' when he couldn't get a Happy Meal


"McDonald's customer threatened to execute 'everyone' when he couldn't get a Happy Meal Nothing makes a Happy Meal less happy like getting arrested. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Over 90 Chicago shootings reported along area expressways so far this year, police say


"Over 90 Chicago shootings reported along area expressways so far this year, police say There have been more than 90 shootings along Chicago-area expressway systems so far this year, and over 220 shootings on such roadways since the start of 2020, Fox News has confirmed.  U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Officials urge COVID-19 vaccinations as Delta variant spreads


"Officials urge COVID-19 vaccinations as Delta variant spreads Health officials are urging COVID-19 vaccinations as the Delta virus variant, first detected in India, has climbed to comprise 6% of infections in the U.S. and appears to be spreading rapidly among young people in the U.K. Health" Via FOX NEWS To WORLD NEWS