Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Saturday, April 2, 2022
In New Orleans, the Final Four Is a Reason for a Much-Needed Party
Putin reminds the world he still wields a powerful economic weapon.
Ranchi Top 5 News: महंगाई को लेकर राजभवन के पास कांग्रेस का एक दिवसीय धरना, देखिए रांची की पांच अहम खबरें
रांची: देश में बढ़ती महंगाई और आम जनता को उससे होने वाली परेशानियों के विरोध में महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द जनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग की।
भाकपा माले की केंद्रीय समिति की तीन दिवसीय बैठक आज रांची में शुरू हुई। मौके पर पत्रकारों से बात में माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है और उसके प्रभाव से भारत में भी महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है।
प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा रांची स्थित रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान के सभागार में आज प्रकाश देवकुलिश के काव्य संग्रह- असंभव के विरूद्ध का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर कई साहित्यकार और लेखक मौजूद थे। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखिए
via WORLD NEWS
Putin Is Losing in Ukraine. But He’s Winning in Russia.
When the Russians Picked the Wrong Town to Invade
लाडली भांजियों को गोद में लेकर बच्चे बन गए मामा शिवराज, देखें वीडियो
सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कुछ महिलाएं अपनी छोटी बच्चियों के साथ मंच पर आईं तो शिवरात खुद को रोक नहीं पाए। वे उन बच्चियों को गोद में लेकर खुद भी बच्चे बन गए।
शिवराज हितग्राही महिलाओं की बच्चियों को मंच पर दुलार करते नजर आए। वे कभी बच्चियों को गोद में लेकर उन्हें प्यार करते तो कभी उनकी मुस्कुराहट पर ठहाके लगाते। उन्होंने कहा कि बेटियां शुभत्व और मंगल का वरदान होती हैं। वे सुख, समृद्धि और आनंद का पर्याय हैं। लाडलियों को दुलार कर उनका मन प्रसन्न हो गया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर आप कोई व्यवसाय करना चाहे तो इस योजना के तहत लोन की गारंटी सरकार लेगी। सरकार सब्सिडी और ट्रेनिंग भी दिलाएगी। व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने में भी सरकार मदद करेगी।
via WORLD NEWS