Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, November 9, 2021

Trump Officials Illegally Campaigned While in Office, Watchdog Finds


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL D. SHEAR Via NYT To WORLD NEWS

Read Public Citizen’s Letter on the Moderna Vaccine Patent Dispute


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

West Accuses Belarus of Orchestrating Migrant Crisis at Polish Border


World New York TimesBy BY ANTON TROIANOVSKI, MONIKA PRONCZUK AND ANATOL MAGDZIARZ Via NYT To WORLD NEWS

Bhagalpur News : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर से वसूली करते पुलिसकर्मी का VIDEO आया सामने, सिटी एसपी ने कार्रवाई को लेकर कही ये बात


रुपेश कुमार झा, भागलपुर
बिहार की नीतीश सरकार बालू के अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा रही है। बावजूद इसके कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी और माफिया के बीच का मजबूत गठजोड़ इन सारे प्रयासों पर पलीता लगाने के लिए काफी हैं। भागलपुर से ऐसी ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां दाऊदवाट-अमरपुर मेन मार्ग पर बायपास के पास कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक, हबीबपुर थाना पुलिस के कर्मी ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर से वसूली करते नजर आए, इस दौरान पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो बीते 31 अक्टूबर का है। इस दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक अवर निरीक्षक उपेन्द्र तिवारी थाने की गाड़ी में बैठकर वसूली के सारे खेल को बड़े ही आराम से देख रहे थे। वहीं अवैध बालू लदे गाड़ियों से वसूली के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में कहा कि वीडियो के सत्यता की जांच के बाद ही इस वसूली में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेंगे।


via WORLD NEWS

पांच मिनट से भी कम समय समय में एक्टिवा चुराकर फरार हुई इंदौर की लेडी चोर, देखिए सीसीटीवी


इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच एक नए तरह के अपराधियों की एंट्री हुई है। शहर में अब लड़कियां वाहन चोरी करने का अपराध कर रही हैं। शहर में ऐसा पहला मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के भोला नगर से सामने आया है। रविवार रात को एक युवक के साथ एक लड़की का एक्टिवा चोरी कर ले जाने का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पुरुष साथियों की तलाश कर रही है।

Fire in Bhopal Hospital: अस्पताल में आग लगने के ठीक बाद क्या थी हालत, कैसे बची बच्चों की जान, सुनिए एक देवदूत की जुबानी

एक्टिवा गाड़ी को चुराते हुए लड़की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फरियादी रवि प्रजापत ने बताया कि उसकी एक्टिवा गाड़ी अपने घर की पार्किंग में खड़ी थी। रविवार रात करीब 12:30 बजे एक लड़की अपने पुरुष दोस्त के साथ आई। उसने अपने दोस्त से चाभी ली और चरों तरफ देखा। फिर एक्टिवा स्टार्ट की और वहां से फरार हो गई।


via WORLD NEWS

Read Moderna’s Filing With the United States Patent and Trademark Office


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Moderna and U.S. at Odds Over Vaccine Patent Rights


U.S. New York TimesBy BY SHERYL GAY STOLBERG AND REBECCA ROBBINS Via NYT To WORLD NEWS

The ‘Rust’ Shooting Spurs a Debate Over Using Guns on Film Sets


Movies New York TimesBy BY JULIA JACOBS Via NYT To WORLD NEWS

Taíno People Want to Stop Christie’s Sale of Artifacts


Arts New York TimesBy BY LAURA ZORNOSA Via NYT To WORLD NEWS

‘Dickinson’ Uses the Civil War to Explore Modern Divisions


Arts New York TimesBy BY SARAH LYALL Via NYT To WORLD NEWS

New Initiative Aims to Change How Movies Portray Muslims


Arts New York TimesBy BY COLIN MOYNIHAN Via NYT To WORLD NEWS

Chhath Celebration Bihar : देखिए बिहार में छठ की छटा, दूसरे दिन खरना पूजा के बाद अब 36 घंटे का निर्जला व्रत


दिनकर, पटना/संजीव तरुण, समस्तीपुर
महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) को बिहार के साथ-साथ देशभर में पूरे आस्था के साथ मनाया जा रहा है। छठ के दूसरे दिन मंगलवार को खरना पूजा हुई, राजधानी पटना समेत प्रदेशभर में व्रतियों ने पूजा की। पूरी शुद्धता के साथ खरना का प्रसाद बनाया और पूजा के बाद इसे ग्रहण किया। इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत शुरू हो गया।

पटना में खरना का प्रसाद बनाने के दौरान व्रत कर रही महिलाओं ने लोकगीत भी गाए। उन्होंने बताया कि इस बार छठ पूजा में कोरोना और डेंगू जैसे बीमारियों को खत्म होने की कामना की और अपने परिवार के साथ साथ समाज का भला हो ये कामना की है।

समस्तीपुर में भी छठ पर्व की धूम नजर आ रही है। महापर्व के दूसरे दिन खरना की पूजा और प्रसाद व्रतियों ने ग्रहण किया। अब 36 घंटे के निर्जला व्रत होगा जिसमें बुधवार को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। फिर गुरुवार सुबह में उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर ये व्रत संपन्न होगा। देखिए कैसे छठव्रतियों से हमारे सहयोगी ने खरना पूजा के दौरान खास बात की।


via WORLD NEWS

Today in On Tech: Satellite hopes meet internet reality.


Business New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

‘It went to my head’: Adam Neumann has regrets about his time at WeWork.


Business New York TimesBy BY MICHAEL J. DE LA MERCED Via NYT To WORLD NEWS

Gotham, in the Former Gotham Bar & Grill Space, Nods to Its Predecessor


Food New York TimesBy BY FLORENCE FABRICANT Via NYT To WORLD NEWS

Israel se dispone a silenciar a organizaciones esenciales de la sociedad civil palestina


en Español New York TimesBy BY ZENA AGHA Via NYT To WORLD NEWS

Transcript: Tressie McMillan Cottom Interviews Kiese Laymon for ‘The Ezra Klein Show’


Podcasts New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

कश्‍मीर में टारगेट किलिंग पर मोदी सरकार सख्‍त, CAPF के 5500 और जवान किए तैनात

श्रीनगर/नई दिल्लीकश्मीर में पिछले दिनों आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाकर हत्‍याएं की हैं। इन घटनाओं में बढ़ोत्‍तरी के चलते केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 5,500 से अधिक अतिरिक्त जवानों को घाटी में भेजा गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा को चाक चौबंद करने और जमीन पर बलों की तैनाती दिखने की रणनीति के तहत सीएपीएफ की नई कंपनियां घाटी भेजी गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले महीने निर्देश दिया था कि आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर केंद्रीय बलों की लगभग 55 नई कंपनी कश्मीर घाटी में तैनात की जानी चाहिए। इस कवायद के तहत अंतिम पांच कंपनी अगले सप्ताह तक तैनात हो जाएंगी। इनमें से 25 कंपनियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की हैं और शेष सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की हैं। सीआरपीएफ के अलावा बीएसएफ भी तैनात सीएपीएफ की एक कंपनी में लगभग 100 कर्मी होते हैं। सीआरपीएफ को जम्मू कश्मीर में कानून और व्यवस्था तथा आतंकवाद रोधी दायित्व के लिए व्यापक रूप से तैनात किया गया है जिसकी लगभग 60 बटालियन (प्रत्येक में लगभग 1,000 कर्मी) कश्मीर में ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में नियमित तैनाती के रूप में हैं। बीएसएफ सेना की अभियानगत कमान के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा की रक्षा करती है और इसकी कुछ इकाइयां नगरों में भी कानून-व्यवस्था संबंधी दायित्व के लिए तैनात हैं। डेढ़ महीने में मारे गए 14 से अधिक नागरिक, 5 बिहारी मजदूर घाटी में नए बंकर बनाए गए हैं और लोगों की तलाशी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय और राज्य पुलिस के कर्मी लगातार वाहनों की जांच कर रहे हैं। यहां तक कि लाल चौक के आसपास के इलाकों में महिलाओं की तलाशी के लिए सीआरपीएफ की महिला जवानों को भी तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में एक अक्टूबर से अब तक कम से कम 14 लोगों की जान जा चुकी है। मारे गए लोगों में से पांच बिहार के मजदूर थे, जबकि दो शिक्षकों सहित तीन लोग कश्मीर के हिन्दू-सिख समुदाय से थे। अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त अभियान के दौरान सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने इस साल केंद्रशासित प्रदेश में कुल 112 आतंकवादियों को मार गिराया और 135 अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

देश की सुरक्षा से ज्यादा महत्व पर्यावरण को दिया जाना चाहिए? भारत-चीन सीमा विवाद का जिक्र कर SC ने कहा

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि यह सवाल विचार योग्य है कि एक संवैधानिक कोर्ट देश की सुरक्षा को प्रभाव डालने वाले मामलों में पर्यावरण संबंधित मसलों के आधार पर कितना दखल दे सकती है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्या सेना की जरूरत के मुताबिक रणनीतिक बुनियादी स्ट्रक्चर के विकास के रास्ते में संवैधानिक अदालत को आना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट में चार धाम परियोजना के तहत इंडिया चीन सीमा के पास सड़कों के चौड़ीकरण से संबंधित मामले में सुनवाई के दौरान उक्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल के इंडिया चाइना सीमा विवाद की ओर संकेत देते हुए ये बातें कही। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह सवाल है कि क्या हम यह कह सकते हैं कि देश की सुरक्षा से ज्यादा तरजीह पर्यावरण को दिया जाना चाहिए? केंद्र सरकार ने अपने जवाब में सड़क परियोजना के चौड़ीकरण का कारण राष्ट्रीय सुरक्षा बताया है। हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि ऊंचाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा दाव पर लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक कठिन स्थिति है अदालत के लिए क्योंकि कोर्ट को केंद्र सरकार ने बताया है कि यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर यह सब टूरिज्म के लिए हो रहा होता तो हम इस मामले में कठिन शर्त लगा सकते थे। लेकिन जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ हो और मामला सीमा की रक्षा से जुड़ा हुआ हो तो फिर हमारे लिए भी कठिन और गंभीर स्थिति हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में एक एनजीओ की ओर से अर्जी दाखिल कर सड़क को चौड़ा करने के लिए स्टेज वन और वाइल्ड लाइफ मंजूरी के खिलाफ अपील की गई। याचिका में कहा गया है कि इस परियोजना के कारण बड़ी संख्या में पेड़ की कटाई होगी और पर्यावरण को भारी नुकसान होगा। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सराकर ने कहा कि इस परियोजना का लाभ सुरक्षा के मद्देनजर भी है। कहा गया है कि भारत चीन सीमा पर आर्म्ड फोर्स की तैनाती में और वाहनों की आवाजाही में सहूलियत होगी। केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सेना के सदस्यों को ले जाने और सामानों के ट्रांसपोर्टेशन में एक तय सीमा की चौड़ाई की सड़कों की जरूरत है। सेना के आवाजाही के लिए भी यह जरूरी है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने चार धाम परियोजना के लिए 10 मीटर की सड़क की चौड़ाई का समर्थन करने वाली हाई पावर कमिट के बहुमत के राय को मंजूर करने की गुहार लगाई थी। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मिनिस्ट्री ने चार धाम परियोजना के लिए 10 मीटर सड़क की चौड़ाई का समर्थन करने वाली हाई पावर कमिटी की सिफारिश का समर्थन किया है। केंद्र ने कहा कि कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिटी के 26 में से 21 मेंबरों द्वारा आर्मी के भारत चीन सीमा पर आने जाने के मद्देनजर रास्ता चौड़ा करने पर सहमति दी है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा था कि भारत चीन सीमा पर मौजूदा जो स्थिति है, उसको देखते हुए सड़क की जो मौजूदा चौड़ाई तय है उसे 5.5 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा था कि रोड को सात मीटर चौड़ा करने की जरूरत है। साथ ही सड़कों के किनारे डेढ़-डेढ मीटर फूटपाथ जैसे कंस्ट्रक्शन की जरूरत है। ये सड़क चीन की सीमा तक जाने वाली है और ऐसे में ये नैशनल महत्व का मामला है।

Chhath Puja Bihar : डिप्टी सीएम रेणु देवी ने की खरना पूजा, फिर सबके साथ खाया प्रसाद, देखिए VIDEO


नागेंद्र नारायण, पश्चिम चंपारण
बिहार में आम से लेकर खास तक हर कोई लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में जुटा हुआ है। डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी छठ पर्व के दूसरे दिन खरना पूजा की। इसके बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही सभी को प्रसाद दिया भी। बेतिया स्थित आवास पर महापर्व छठ कर रहीं डिप्टी सीएम रेणु देवी ने खुद खरना का प्रसाद बनाया।

तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह डिप्टी सीएम रेणु देवी ने खरना की पूजा की, फिर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने देशवासियों से कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक, छठ पूजा की अपील की। डिप्टी सीएम ने राज्य समेत देश में खुशहाली को लेकर छठी मईया से कामना की। साथ ही महापर्व छठ की सबको बधाई और शुभकामनाएं दीं।


via WORLD NEWS

दतिया महोत्सव में कुमार विश्वास के चले शब्द बाण, सिंधिया से लेकर मोदी-शाह तक को किया घायल


दतिया
मध्य प्रदेश के दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने जमकर शब्द बाण चलाए। दतिया महोत्सव के दूसरे दिन विश्वास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक को निशाने पर लिया।

बच्चों को कुछ हो गया तो अल्लाह को क्या जवाब देंगे...और आग में फंसे बच्चों को बचाने लगा दी अपनी जान की बाजी

कुमार विश्वास ने इशारों में सिंधिया परिवार को अंग्रेजों का मित्र बताया। विश्वास ने उन्हें सुन रहे श्रोताओं को सलाह दी कि राजनीति के चलते कभी लड़ाई मत करना। हम तो वर्षों से ग्वालियर में अंग्रेजों के मित्र कविता पढ़ते आ रहे हैं। फिर एक दिन देखा तो भीड़ नारे लगा रही थी।

आग में फंसा जिगर का टुकड़ा, कैंपस में तड़पती मां... कोई तो मेरे बच्चे को लाओ, सुबह में 12 साल बाद गूंजी किलकारी थम गई

विश्वास ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी हार के जरिए मोदी-शाह के चुनावों में कमाल पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां रैली करने जाते हैं, वहां उनकी पर्टी जीत जाती है। ट्रंप ने यही सोचकर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से पहले उन्हें अमेरिका बुलाया था। लेकिन ट्रंप ने चुनावी जीत का पूरा पैकेज नहीं लिया था। मोदी की रैली के बद भी यदि उनका उम्मीदवार नहीं जीतता तो फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंचते हैं।


via WORLD NEWS