Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, August 6, 2022

A 5-year-old Palestinian girl was among those killed in Gaza.


World New York TimesBy BY RAJA ABDULRAHIM Via NYT To WORLD NEWS

The New Politics of Abortion


Opinion New York TimesBy BY ROSS DOUTHAT Via NYT To WORLD NEWS

A 5-year-old running to her father is among those killed in Gaza.


World New York TimesBy BY RAJA ABDULRAHIM Via NYT To WORLD NEWS

Fire at Cuban Oil Facility Leaves Dozens Injured, Hundreds Evacuated


World New York TimesBy BY ED AUGUSTIN AND OSCAR LOPEZ Via NYT To WORLD NEWS

मुंगेर को दहलाने की तैयारी में थे नक्सली, गुफा से हैंड ग्रेनेड-सिलेंडर बम का जखीरा बरामद


मुंगेर: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों की ओर से किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए रखे गए भारी मात्रा में ग्रेनेड, सिलेंडर, मारे गए नक्सलियों की फोटो, एयर पंप, साहित्य और कई तरह की दवाइयां बरामद हुई हैं। मुंगेर पुलिस की ओर से लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

मुंगेर एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 207 की ओर से जिले के नक्सल प्रभावित लड़ाइयां टांड़ थाना क्षेत्र के जमुनिया और पैसरा जंगलों में ऑपरेशन लॉन्च किया गया। सुरक्षा बलों को सूचना थी कि नक्सली कमांडर परवेश दा और उसकी मारक दस्ता यहां है। सुरक्षा बलों ने खोजी कुत्तों की मदद से गुफा में पत्थरों के पीछे छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के एक बड़े बैग को बरामद किया। बैग जब खोला गया तो सुरक्षा बल भी दंग रह गए। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिय नक्सलियों ने इतना सारा सामान इकट्ठा कर रखा था। बैग में हैंड ग्रेनेड 18 पीस, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, एयर पंप, प्रिंटर के कार्टेज, मारे गए कई नक्सलियों की तस्वीरें और काफी मात्रा में दवाइयां और इंजेक्शन को बरामद किया गया।

एएसपी अभियान ने बताया की नक्सलियों की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना था, जिसको लेकर इतनी बड़ी तैयारी नक्सलियों ने कर रखी थी। बरामद ग्रेनेड काफी विध्वंसक हैं। LPG सिलेंडर का उपयोग लाइट के साथ सिलेंडर बम बनाने में भी किया जाता है। नक्सलियों के टारगेट सुरक्षा बल ही थे। एएसपी अभियान ने कहा की जो दवाइयां मिली उसमें पेट से संबंधित, दर्द निवारक, एंटीबायोटिक, खून रोकने का इंजेक्शन है। ऐसा लग रहा है कि घायल होने के बाद प्राथमिक उपचार की पूरी वायवस्था थी। साथ ही मारे गए नक्सली लीडरों की तस्वीर और झालर मिले, जिससे पता चलता है कि हाल के दिनों में यहां नक्सलियों की ओर से मारे गए नक्सलियों की याद में बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


via WORLD NEWS

JDU से इस्तीफे के बाद तल्ख दिखे RCP सिंह, जानें किन शब्दों में नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा को कोसा


नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP सिंह) ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। नालंदा स्थित अपने पैतृक गांव में पत्रकारों से बातचीत में आरसीपी सिंह ने इस्तीफा देने के बाद बेहद तल्ख अंदाज में दिखे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर तीखे हमले किए। नीतीश कुमार का दाहिना हाथ कहे जाने वाले आरसीपी सिंह ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार सात जन्म तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। शनिवार सुबह में जेडीयू ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह से जवाब मांगा था। आरसीपी सिंह का हाल में राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो गया, लेकिन पार्टी ने उन्हें फिर से सदन के लिए नहीं भेजा। कुशवाहा ने पत्र में लिखा है, ‘आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे माननीय नेता (मुख्यमंत्री) भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस (तनिक भी सहन नहीं करने)’ की नीति के साथ काम कर रहे हैं और वह अपने लंबे राजनीतिक करियर में बेदाग रहे हैं।’ पत्र के साथ पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं की ओर से आरसीपी सिंह के खिलाफ की गई शिकायत को भी संलग्न किया गया है। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच अकूत संपत्ति अर्जित की गई।

रिपोर्ट: प्रणय कुमार


via WORLD NEWS