Bihar News: बिहार में लॉकडाउन की सीमा बढ़ाई जाएगी या फिर अनलॉक थ्री को नए सिरे से लागू किया जाएगा, इस पर नीतीश सरकार आज फैसला लेगी। बिहार में लॉकडाउन की मियाद 16 अगस्त यानि रविवार को ही खत्म हो चुकी है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Sunday, August 16, 2020
देश में फिर 57 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, देखें राज्यवार आंकड़े
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के 57,634 नए मामलों के साथ देश में कुल कोरोना केस की संख्या 26 लाख, 47 हजार, 316 तक पहुंच चुकी है। वहीं, 55,818 नई रिकवरी के साथ ठीक हुए मरीजों की तादाद बढ़कर 19 लाख, 18 हजार, 076 पर जा पहुंची है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
मोहम्मद कैफ ने कहा, एमएस ने तोड़ीं कई परंपराएं
महेंद्र सिंह धोनी के डेब्यू मैच में मोहम्मद कैफ उनके साथ खेले थे। पहले मैच में जब धोनी रन आउट हुए तो सामने वाले छोर पर कैफ ही थे। कैफ ने उस मैच से लेकर धोनी के आखिरी मैच तक के रन आउट को याद किया है। वह याद करते हैं कि कैसे धोनी के आने के बाद भारतीय क्रिकेट हमेशा के लिए बदल गया। via WORLD NEWS The Navbharattimes
मुंबई: युवक की पीटकर हत्या, 4 कॉन्स्टेबल पर ऐक्शन
Mumbai Latest News: 29 मार्च को एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस विभाग ने जुहू पुलिस स्टेशन के चार कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किए जाने के बाद की है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
How the World’s Largest Garbage Dump Evolved Into a Green Oasis
By New York Times Robert Sullivan and Jade Doskow via NYT New York
Islamist Assault on Somali Hotel Kills at Least 15
World New York TimesBy BY THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS
बड़ी राहत! केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के इन दो जिलों में 4जी सेवा बहाल
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर (Union Territory of Jammu & Kashmir) के दो जिलों उधमपुर और गांदेरबल में नौ महीने बाद ट्रायल आधार पर 4जी सेवा (4G Internet Services) बहाल कर दी गई है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद से हटाए गए अविनाश पांडे, अजय माकन को मिली कमान
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच खत्म हुए गतिरोध के बाद, कांग्रेस आलाकमान की ओर से अविनाश पांडेय (Avinash Pandey) की प्रदेश प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गई. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
BJP-RSS, हेट स्पीच और फेसबुक को लेकर क्या खुलासा हुआ है? जिस पर विवाद
वॉल स्ट्रीट जर्नल के खुलासे के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर बीजेपी और आरएसएस का नियंत्रण है। वे इसके माध्यम से फेक न्यूज का एजेंडा तैयार करते हैं, और चुनावों में इसका इस्तेमाल करते हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Poll: क्या लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए?
via WORLD NEWS The Navbharattimes
'डोकलाम' के बाद से ही सेना इस पोस्ट की कर रही है मांग, अभी तक उस पर अमल नहीं
नई दिल्ली गलवानी घाटी घटना के बाद जो कुछ हुआ उससे हम सभी वाकिफ हैं। बातचीत का सिलसिला काफी लंबा चला, जिसके बाद चीनी सैनिक वापस जाने को तैयार हुए और बातचीत का सिलसिला अभी भी जारी है। कुछ इसी तरह की घटना तीन साल पहले 2017 में डोकलाम में हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, एक महत्वपूर्ण आर्मी पोस्ट जो सेना के ऑपरेशनल काम के लिए बहुत जरूरी है, ब्यूरोक्रैटिक एक्शन के अभाव में अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। के बाद से ही इस पोस्ट की मांग की जा रही थी। रक्षा मंत्रालय से मंजूरी नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पोस्ट को लेकर अभी तक रक्षा मंत्रालय के फाइनैंस विंग से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके कारण मामला अटका हुआ है। इस पोस्ट का नाम या DCOAS (स्ट्रैटिजी) है। राजनाथ सिंह के सामने पहुंच चुका है प्रस्ताव के आला अधिकारियों ने यह मुद्दा राजनाथ सिंह के सामने भी रखा है। जवानों का कहना है कि ऑपरेशनल कामकाज के लिए इस पोस्ट की सख्त जरूरत है। इस काम से बजट पर कोई असर नहीं होगा और ना ही अडिशनल मैनपावर की जरूरत होगी। DCOAS का पद लेफ्टिनेंट जनरल पोस्ट के बदले में बनाने का सुझाव है।
BJP-RSS, हेट स्पीच और फेसबुक को लेकर क्या खुलासा हुआ है? जिसपर विवाद
नई दिल्ली वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में फेसबुक द्वारा भारत में सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर घृणा भाषण संबंधी नियमों को लागू करने में लापरवाही का दावा किये जाने के बाद रविवार को कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिपोर्ट को लेकर बीजेपी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर फेसबुक तथा वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 'फर्जी खबरें' फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस JPC जांच की मांग की इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दल को कैंब्रिज एनालिटिका मुद्दे की याद दिलाने का प्रयास किया। कांग्रेस ने रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग करते हुए कहा कि ये भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद के लिए खतरा हैं और इनकी जांच की जानी चाहिए। प्रसाद ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'जो हारने वाले लोग अपनी ही पार्टी में लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते, वे ऐसा माहौल बनाते रहते हैं कि पूरी दुनिया पर बीजेपी और आरएसएस का नियंत्रण है।' राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधा उन्होंने कहा, 'आप चुनाव से पहले आंकड़ों को हथियार बनाने के लिए कैंब्रिज एनालिटिका तथा फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये थे और अब हमसे सवाल पूछ रहे हैं।' इससे पहले राहुल ने रिपोर्ट की एक तस्वीर डालते हुए ट्वीट किया था और बीजेपी और संघ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बीजेपी और आरएसएस भारत में फेसबुक तथा वॉट्सऐप पर नियंत्रण करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें तथा नफरत फैलाते हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। आखिरकार अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक के बारे में सच सामने ला दिया है।' प्रसाद हुए राहुल गांधी पर हमलावर अमेरिकी अखबार ने शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट में फेसबुक के अनाम भीतरी सूत्रों के साथ साक्षात्कारों का हवाला दिया है। इसमें दावा किया गया है कि उसके एक वरिष्ठ भारतीय नीति अधिकारी ने कथित तौर पर सामुदायिक आरोपों वाली पोस्ट डालने के मामले में तेलंगाना के एक बीजेपी विधायक पर स्थायी पाबंदी को रोकने संबंधी आंतरिक पत्र में दखलंदाजी की थी। राहुल के बयानों पर जवाब देते हुए प्रसाद ने यह भी कहा, 'सच यह है कि आज सूचना प्राप्त करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लोकतांत्रिक रूप दिया गया है। अब इन पर आपके परिवार के अनुयायियों का कब्जा नहीं रहा है और इसलिए यह बात आपको चुभती है।' प्रसाद ने कैंब्रिज एनालिटिका का जिक्र किया प्रसाद ने जिस कैंब्रिज एनालिटिका का जिक्र किया वह 2018 में कांग्रेस पर लगे आरोपों से संबंधित है। आरोप थे कि ब्रिटिश कंपनी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस को फेसबुक की अनेक पोस्ट का विश्लेषण करने की पेशकश की थी। कांग्रेस ने आरोपों को खारिज कर दिया था। फेसबुक का पक्ष जानना चाहते हैं थरूर सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि समिति रिपोर्ट के बारे में फेसबुक का पक्ष जानना चाहेगी। थरूर की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्हीं विषयों को समिति के समक्ष उठाया जा सकता है जो स्वीकार्य हैं और संसदीय स्थायी समितियों के नियमों के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा कि इन समितियों को सदस्यों द्वारा अपनी पार्टी के नेताओं के 'अहम' के तुष्टीकरण के लिए राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए। माकन ने जेपीसी से जांच की मांग की कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में इन आरोपों में जेपीसी जांच कराने की मांग की कि फेसबुक ने बीजेपी सांसदों के मामले में अपनी घृणा भाषण वाली नीति की अनदेखी की।
Pelosi to Recall House for Postal Service Vote as Democrats Press for DeJoy to Testify
By New York Times Emily Cochrane and Catie Edmondson via NYT U.S.
3 Texas Police Officers Are Shot and a Person Is Barricaded in a Home
U.S. New York TimesBy BY AZI PAYBARAH AND CHRISTINA MORALES Via NYT To WORLD NEWS
Melinda Gates On Covid-19: It’s Time to Demand More of All Our Leaders
U.S. New York TimesBy BY FRANCESCA DONNER Via NYT To WORLD NEWS
Japan’s Economy Contracts 7.8 Percent, Worst Decline on Record
Business New York TimesBy BY BEN DOOLEY Via NYT To WORLD NEWS
State attorneys general plan to sue over recent changes at the Postal Service.
U.S. New York TimesBy BY HAILEY FUCHS Via NYT To WORLD NEWS
आज ग्लेनमार्क, विप्रो और जिंदल के शेयर दिखा सकते हैं दम, कमाई का मौका
Shares to watch today: सोमवार को ग्लेनमार्क फार्मा, विप्रो (Wipro) और जिंदल स्टील एंड पावर के शेयरों पर निवेशकों की खासी नजर रहेगी। ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने जून तिमाही में दोगुना से अधिक मुनाफा कमाया है। विप्रो ने ब्राजील की आईटी कंपनी आईवीआईए सर्विसियो डी इंफॉरमिटिका लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
मासिक पूजा के लिए केरल में सबरीमला मंदिर 5 दिनों के लिए खोला गया
नई दिल्ली केरल के सबरीमला मंदिर के द्वार मलयालम माह चिंगम में पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए रविवार को खोल दिए गए। हालांकि कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी जारी रहेगी। मंदिर का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड ने बताया कि मंदिर 21 अगस्त तक खुला रहेगा और केवल पारंपरिक पूजा ही की जाएगी। कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 29 अगस्त से दो सितंबर के बीच ओणम पूजा के लिए भी मंदिर खोला जाएगा। बोर्ड की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि जो श्रद्दालु यहां आना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट लाना होगा। बता दें कि 16 नवंबर से दो महीने के लिए मंदिर को श्रद्धालुओं के खोला जाता है। यह नियम तभी के लिए लागू होगा।
The Month Old Hollywood Finally, Actually Died
Business New York TimesBy BY BEN SMITH Via NYT To WORLD NEWS
Rolling Blackouts in California Have Power Experts Stumped
Business New York TimesBy BY IVAN PENN Via NYT To WORLD NEWS
Los Angeles Schools Start Classes With Ambitious Virus Testing Program
U.S. New York TimesBy BY SHAWN HUBLER Via NYT To WORLD NEWS
A Saint’s Sins
Opinion New York TimesBy BY ELIZABETH BRUENIG Via NYT To WORLD NEWS
Subscribe to:
Posts (Atom)