Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, February 6, 2021

बिहार 'हाथरस' कांड का सबसे बड़ा सच, मोतिहारी SP को 13 दिन बाद मिली घटना की जानकारी


मोतिहारी
बिहार में हाथरस से भी बड़े कांड में अब कई खुलासे हो रहे हैं। कैसे के एक थानेदार ने आरोपियों के साथ मिलकर एक बड़े कांड का सच दबा दिया है। जिले में इतनी बड़ी घटना की भनक एसपी नवीन चंद्र झा को भी नहीं थी। नवभारत टाइम्स.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में मोतिहारी एसपी ने कबूल किया है कि उन्हें घटना की जानकारी 2 फरवरी को मिली है। जबकि घटना 21 जनवरी की है।

बिहार में 'हाथरस' से भी बड़ा कांड, थानेदार ने छुपाया सच, नेपाल की रेप पीड़िता का जलवाया शव, केस भी दर्ज नहीं किया

दरअसल, मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाल की नाबालिग रेप पीड़िता की आरोपियों ने हत्या करवा दी थी। स्थानीय थानेदार ने आरोपियों से मिलकर पीड़िता का शव जलवा दिया और केस भी दर्ज नहीं किया है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर बात करते हुए कहा कि इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई अब तक हुई है। 13 बाद मिली जानकारीएसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी 2 फरवरी को मिली है।

बिहार के मोतिहारी में 'हाथरस' जैसा कांड! नाबालिग से रेप के बाद हत्या, फिर शव को जलाया, आरजेडी ने नीतीश सरकार को घेरा

उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो 5 फरवरी को मिला है। इस केस में और लोग के शामिल होने के आरोप पर एसपी ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से थानाध्यक्ष की ही भूमिका है। केस में रुपये की लेनदेन पर एसपी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही अगर आवश्यकता पड़ेगी तो थानाध्यक्ष पर एफआईआर की जाएगी।


via WORLD NEWS

Explore the History of Jazz and Celebrate the Lunar New Year


At Home New York TimesBy BY EMMA GRILLO AND DANYA ISSAWI Via NYT To WORLD NEWS

Peyton Manning Selected for Pro Football Hall of Fame


Sports New York TimesBy BY THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS

Stay Healthy When Exercising Outdoors


At Home New York TimesBy BY KELLY DINARDO Via NYT To WORLD NEWS

Quotation of the Day: ‘Everything Has a Value’: Afghanistan’s Kidney Trade Preys on the Poor


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

5 Music Podcasts for Kids


At Home New York TimesBy BY PHOEBE LETT Via NYT To WORLD NEWS

PM-covid-update


Slideshows New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

CRPF NEWS: सीआरपीएफ की घातक 'कोबरा' यूनिट में शामिल हुई 34 महिला कमांडो की पहली टुकड़ी, नक्सलियों से लेगी लोहा

नई दिल्ली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल () में 34 महिला कर्मियों की पहली टुकड़ी को जंगल युद्ध के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो यूनिट 'कोबरा' में शामिल किया गया, इन्हें जल्द ही देश के ऐंटी नक्सल अभियानों में तैनात किया जाएगा। खुफिया सूचना आधारित जंगल युद्ध अभियानों के लिए 2009 में सीआरपीएफ में कमांडो बटालियन 'कोबरा' का गठन किया गया था। इसमें अब तक पुरुषकर्मी ही सेवा देते रहे हैं। कोबरा बटालियन के अधिकतर कमांडो माओवादी हिंसा से प्रभावित विभिन्न राज्यों में तैनात हैं जबकि इसके कुछ कमांडो उग्रवाद रोधी अभियानों के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में तैनात हैं। यहां कदारपुर गांव में बल के शिविर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीआरपीएफ महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने कमांडो के रूप में चुनी गईं महिलाओं के साहसिक कारनामे देखे। उन्होंने कहा कि लिंग आधारित धारणाओं एवं रूढ़िवादी सोच को पराजित करना अहम है। सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोबरा बटालियन के लिए ये महिला कर्मी बल की वर्तमान सभी महिला बटालियनों से चुनी गई हैं। प्रवक्ता ने कहा, 'ये महिलाएं पहले तीन महीने के प्रशिक्षण से गुजरेंगी और फिर उन्हें सुकमा, दंतेवाड़ा तथा बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात कोबरा इकाइयों में शामिल किया जाएगा।'

Show Your Love With Dried Flowers


At Home New York TimesBy BY MORRIGAN MCCARTHY Via NYT To WORLD NEWS

Set Your Alarm to Watch Great Tennis


At Home New York TimesBy BY BEN ROTHENBERG Via NYT To WORLD NEWS

Make a Card, Any Card


At Home New York TimesBy BY JODI LEVINE Via NYT To WORLD NEWS

कांग्रेस में आपसी तालमेल की कमी का असर दिख रहा है रणनीति पर

नई दिल्ली संसद के मौजूदा बजट सत्र में किसान मुद्दों को लेकर भले ही विपक्ष लोकसभा को बाधित करने में सफल रहा हो, लेकिन असलियत है कि विपक्षी खेमे में जिस तरह का आपसी तालमेल व रणनीति होनी चाहिए, उसका इस बार अभाव देखने को मिल रहा है। विपक्ष इसके लिए एक बड़ी वजह कांग्रेस को मान रहा है। वहीं, कांग्रेस के भीतर भी इस मुद्दे को लेकर आपस में चर्चा और नाराजगी है। हालांकि शुरू में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर विपक्ष ने एक संयुक्त रणनीति बनाई और सामूहिक रूप से राष्ट्रपति के संबोधन का बहिष्कार किया। लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस के भीतर आपसी तालमेल की कमी के चलते विपक्ष का फ्लोर प्रबंधन ढंग से नहीं हाे पा रहा। जिसे लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ खुद पार्टी के भीतर भी असहजता है। तालमेल की कमी के चलते राज्यसभा में नाकाम रही रणनीति सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की रणनीति सत्र के पहले ही हफ्ते में दोनों ही सदन को बाधित करने की थी। विपक्ष चाहता था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करके सरकार पर जो दबाव बना था, वो आगे भी जारी रहता। लेकिन आपसी तालमेल के चलते राज्यसभा में यह रणनीति नाकाम रही। वहां नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने इसकी शुरुआत कर दी। जिसके बाद दूसरे दलों को भी आगे आना पड़ा। बताया जाता है कि टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली में नहीं थे, लेकिन उन्हें अगले दिन आना पड़ा। वहीं इसे लेकर खुद कांग्रेस के पार्टी के भीतर भी नाराजगी है। कांग्रेस सांसदों ने भी अपना असंतोष अपने नेता से जताया। लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर अलग चर्चा चाहती है कांग्रेस दूसरी ओर लोकसभा में चर्चा शुरू न होने के पीछे भले ही सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री ने कांग्रेस के ऊपर अपनी बात से पलटने का आरोप लगाया हो, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां कांग्रेस राज्यसभा की तरह राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही किसान चर्चा कराए जाने के पक्ष में नहीं है। वह लोकसभा में दोनों पर अलग-अलग चर्चा चाहती है। इसीलिए सरकार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस पहले साथ में चर्चा के लिए राजी होने के बाद बाद में पलट गई। कांग्रेस जिस तरह से खुल कर किसानों का समर्थन कर रही है, उसके मद्देनजर वह लोकसभा में इस मुद्दे पर अलग चर्चा के द्वारा एक संदेेश देना चाहती है। दोनों सदनों में अलग-अलग रणनीति को लेकर दिखी नाराजगी अलग चर्चा के पीछे पार्टी के सीनियर नेता का कहना था कि राष्ट्रपति अभिभाषण में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान एक शिष्टाचार के दायरे में रह कर आप अपनी बात कर सकते हैं, क्योंकि यहां मामला राष्ट्रपति व उनके पद की गरिमा से जुड़ा है। जबकि किसान मुद्दे पर कांग्रेस जिस तरह से आक्रामक रुख दिखाती रही है, उसे देखते हुए अलग चर्चा में ही उसे सरकार को घेरने की गुंजाइश मिल सकती है। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी किसान मुद्दे चर्चा में भाग ले सकते हैं। राहुल लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों सदनों में अलग-अलग रणनीति को लेकर पार्टी में नाराजगी भी दिखी। सांसदों से लेकर पार्टी के भीतर इसे लेकर चर्चा है। कहा जाता है कि इसे लेकर हाइकमान ने अपनी नाखुशी जाहिर की है। महसूस हो रही अहमद पटेल की कमी पिछले दिनों धरनास्थल पर किसानों से मिलने विपक्ष के तमाम नेताओं का एक दल गया, जिसमें कांग्रेस शामिल नहीं थी। इस बारे में विपक्षी दल के एक नेता का कहना था कि वहां विपक्ष की रणनीति पर चर्चा के लिए कोई नियत व्यक्ति नहीं है। कहा जाता है कि पहले अहमद पटेल जैसे नेता काफी सक्रिय हुआ करते थे, लेकिन उनके बाद ऐसा कोई नेता सामने नहीं आ पा रहा है, जिसका तमाम दलों के साथ ठीकठाक रैपो हो। हालांकि आजाद भी इस दिशा में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी सक्रियता भी वैसी नहीं महसूस की जा रही। इसके पीछे वजह मानी जा रही है कि आजाद का कार्यकाल आगामी 15 फरवरी को खत्म हो रहा है।

रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग... पैसे देकर किसान आंदोलन पर कराए गए ट्वीट्स? जानें क्‍या बोला मो धालीवाल

नई दिल्‍ली कनाडा बेस्‍ट पोयटिक जस्टिस फाउंडेशन (PJF) का दावा है कि उन्‍होंने किसान आंदोलन को लेकर भारत में किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन को कोऑर्डिनेट नहीं किया। एक बयान में PJF ने कहा क‍ि उन्‍होंने न तो रिहाना, न ही ग्रेटा थनबर्ग और किसी और सेलिब्रिटी को भी इसपर ट्वीट करने के लिए कहा था। दिल्‍ली पुलिस वैमनस्‍य फैलाने की कथित साजिश और ग्रेटा थनबर्ग की ओर से शेयर की गई टूलकिट बनाने के लिए PJF की जांच कर रही है। PJF का यह बयान उसके फाउंडर्स- मो धालीवाल और अनिता लाल की तरफ से जारी किया गया है। उन्‍होंने कहा कि उनकी संस्‍था के बारे में फैलाई गई काफी सारी जानकारी 'कई मामलों में गलत है, और अक्‍सर पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।' बयान के मुताबिक, यह किसान आंदोलन में गई लगभग 200 जिंदगियों से 'ध्‍यान हटाने की सोची-समझी कोशिश' है। बयान में कहा गया, "पोयटिक जस्टिस फाउंडेशन को दुनियाभर के ऐक्‍टर्स के साथ जोड़ने के लिए की जा रहीं जटिल और बेहूदा साजिशें पूरी तरह से काल्‍पनिक हैं। पोयटिक जस्टिस फाउंडेशन ने भारत के भीतर किसी तरह के प्रदर्शन में दखल नहीं दिया।" इसमें कहा गया, "पोयटिक जस्टिस फाउंडेशन ने रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग या किसी और सेलिब्रिटी से #FarmersProtest के बारे में ट्वीट करने के लिए कोऑर्डिनेट नहीं किया। हमने किसी को ट्वीट करने के लिए पेमेंट नहीं किया और निश्चित ही, किसी को ऐसा करने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर भी नहीं दिए।" हमने रिसर्च के बाद तैयार किए सवालPJF के स्‍टेटमेंट के मुताबिक, "हालांकि हम पूरी दुनिया को इस मुद्दे पर बात करने के लिए प्रेरित करते हैं। ऑर्गनाइजर्स के इंटरनैशनल समूह के जरिए हमने दुनिया को इस बारे में ध्‍यान देने और संदेश को दूर-दूर तक पहुंचाने को बढ़ावा दिया। हमारा ध्‍यान किसान आंदोलन पर इसलिए गया क्‍योंकि हम लोगों से जुड़े हैं और उनसे प्‍यार करते हैं।" बयान में कहा गया, "हमने भारत के लोकतंत्र से सवाल पूछना तय किया। हम भारत से पूछेंगे 'क्‍यों?' हमने प्रमुख मेसेज डिवेलप किए जो पूरी रिसर्च और फैक्‍ट आधारित थे। हमने यह सारी सोच इकट्ठा की और AskIndiaWhy.com नाम की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्‍ध कराई।" मो धालीवाल कौन है?मो धालीवाल का नाम PJF फाउंडर के रूप में सामने आया। वह Skyrocket नाम की एक डिजिटल ब्रैंडिंग क्रिएटिव एजेंसी का को-फाउंडर और चीफ स्‍ट्रैटीजिस्‍ट भी है जिसकी नींव उसने वैंकूवर में साल 2011 में डाली थी। 17 सितंबर 2020 को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्‍ट में धालीवाल लिखता है, "मैं एक खालिस्‍तानी हूं। आप शायद मेरे बारे में यह नहीं जानते होंगे। क्‍यों? क्‍योंकि खालिस्‍ताान एक विचार है। खालिस्‍तान एक जीता-जागता, सांस लेता आंदोलन है।" पोस्‍ट में उसने यह भी लिखा कि वह 1984 में छह साल का था। 3 जून, 2020 को उसने जरनैल सिंह भिंडरावाले की एक फोटो पोस्‍ट की और साथ में लिखा, "गुलामी से आजादी तभी मिलती है जब कोई यह समझना और महसूस करना शुरू करता है कि वह एक गुलाम की जिंदगी के बजाय मौत पसंद करेगा।"

Strong Trump Supporters Picked to Head Michigan Republican Party


U.S. New York TimesBy BY KATHLEEN GRAY Via NYT To WORLD NEWS

4 Skiers Killed in Avalanche in Utah, Officials Say


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON Via NYT To WORLD NEWS

Trump Lawyer Asks to Pause Impeachment Trial if It Runs Into Sabbath


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL S. SCHMIDT AND MAGGIE HABERMAN Via NYT To WORLD NEWS

Wyoming Republicans Censure Liz Cheney for Impeachment Vote


U.S. New York TimesBy BY AISHVARYA KAVI Via NYT To WORLD NEWS

Leon Spinks, Boxer Who Took Ali’s Crown and Lost It, Dies at 67


Sports New York TimesBy BY RICHARD GOLDSTEIN Via NYT To WORLD NEWS

How Tampa, Florida, is preparing for a pandemic Super Bowl.


World New York TimesBy BY AMARIS CASTILLO AND PATRICIA MAZZEI Via NYT To WORLD NEWS

A San Diego area school district quarantines more than 100 students and staff members just days after reopening.


World New York TimesBy BY GIULIA MCDONNELL NIETO DEL RIO Via NYT To WORLD NEWS

They died within hours of each other early in the pandemic. Their countries then went down two very different roads.


World New York TimesBy BY ANUSHKA PATIL AND RON DEPASQUALE Via NYT To WORLD NEWS

Toddler Talk


Crosswords & Games New York TimesBy BY CAITLIN LOVINGER Via NYT To WORLD NEWS

Carmen Vázquez, a longtime force in the world of L.G.B.T.Q. rights, dies at 72.


World New York TimesBy BY NEIL GENZLINGER Via NYT To WORLD NEWS