Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Sunday, December 19, 2021
‘Spider-Man: No Way Home’ Ensnares Audiences and Refills Studio Coffers
Movies New York TimesBy BY BROOKS BARNES Via NYT To WORLD NEWS
The 1947 ‘Nightmare Alley’: A Dark View of Class as Destiny
Movies New York TimesBy BY BEN KENIGSBERG Via NYT To WORLD NEWS
Governors in Maryland, Colorado and New Jersey reject lockdowns and other restrictions.
U.S. New York TimesBy BY MELINA DELKIC AND GIULIA HEYWARD Via NYT To WORLD NEWS
Fauci warns Omicron is ‘extraordinary’ and offers holiday guidance.
Science New York TimesBy BY JAN HOFFMAN Via NYT To WORLD NEWS
How Dasha Nekrasova Is Calling the Shots
Movies New York TimesBy BY ERIK PIEPENBURG Via NYT To WORLD NEWS
'संसदीय प्रणाली को मजबूत करने में मीडिया की भूमिका अहम'
दिल्ली राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश () ने कहा है कि मीडिया ने संसदीय रिपोर्टिंग में हमेशा सकारात्मक भूमिका निभायी है और इसने संसदीय परंपरा को मजबूत निभाने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है। लेकिन उन्होंने आग्रह किया कि मीडिया को संसद के दौरान होने वाली तमाम घटनाओं के बीच उन सकारात्मक और रचनात्मक कामों को भी सामने लाना चाहिए जिन्हें कई बार उचित जगह नहीं मिल पाती है। राज्यसभा के उपसभापति ने और क्या कहाहरिवंश राज्यसभा सचिवालय की ओर से आयोजित संसदीय प्रक्रिया की रिपोर्टिंग के तमाम पहलुओं के बारे में बताने के लिए आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में बोल रहे थे। हालिया विवाद का बिना जिक्र करते हुए उपसभापित ने कहा कि संसद के अंदर आसन पर बैठकर वे सिर्फ नियमों के दायरे में बंधे होते हैं और उसी अनुरूप ही काम करते हैं। संसदीय कमिटियां संसदीय प्रणाली को मजबूत करती हैं: भूपेंद्र यादववहीं पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने सत्र को संबोधित करते हुए संसदीय कमिटी और उसके कामकाजों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तमाम संसदीय कमिटियां संसदीय प्रणाली को मजबूत करती हैं। विपक्ष के इस आरोप पर कि सरकार पिछले कुछ सत्रों से किसी बिल को पास करने के लिए स्टैंडिंग कमिटी के पास उसे उचित विमर्श करने के लिए नहीं भेज रही है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आरोप गलत है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि आंकड़े साबित करते हैं कि इस सरकार में अधिक बिल कमिटी के पास विचार के लिए भेजा गया। दो दिनों तक चले इस सत्र में सांसद स्वप्न दास गुप्ता सहित राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी और दूसरे सीनियर अधिकारियों ने संबोधित किया।
20 दिसम्बर: मतदान के लिए आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करने संबंधी विधेयक मंजूर
नयी दिल्लीदेश और दुनिया में बीस दिसम्बर को यूं तो कईं ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं लेकिन भारत के परिदृश्य में युवाओं के लिए यह दिन बेहद खास रहा । वर्ष 1988 में संसद ने संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी इसी दिन दी थी। देश-दुनिया के इतिहास में 20 दिसम्बर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1757 : क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया। 1924 : जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की समय से पहले जेल से रिहाई। 1942 : कलकत्ता पर जापानियों का पहला हवाई हमला। 1955 : भारतीय गोल्फ यूनियन की स्थापना। 1971 : जनरल याह्या खां ने पाकिस्तान का राष्ट्रपति पद छोड़ा, जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति बने। 1973 : यूरोपीय देश स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री एडमिरल लुईस करेरो ब्लांको की मैड्रिड में एक कार बम हमले में मौत। 1985 : तिरूपति में भगवान वेंकटेश्वर को रत्नजड़ित मुकुट पहनाया गया, जिसकी कीमत उस समय 5.2 करोड़ रूपए आंकी गई। 1988 : संसद ने संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी। 1990 : भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमला नहीं करने पर सहमत हुए। 1999 : पुर्तगाल ने मकाउ क्षेत्र चीन को सौंपा। 2007 : पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया।
पुणे में CFSL के नए भवन का उद्घाटन कर क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) पूरे देश की आपराधिक न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। शाह ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CFSL पूरे देश की आपराधिक न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर न्यायिक जांच को पारदर्शी बनाया गया है।'
via WORLD NEWS
Lucía Hiriart, Powerful Wife of Chile’s Dictator, Dies at 98
World New York TimesBy BY JOHN BARTLETT Via NYT To WORLD NEWS
गुड गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, सुशासन सप्ताह में पीएम मोदी का संदेश
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार ‘नागरिक पहले’ दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित सुशासन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोक केंद्रित हो। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘’ के लिए अपने संदेश में कहा कि विकास को सर्वांगीण और सर्व-समावेशी बनाने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुगम शासन का सृजन करने के लिए देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय का प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), विदेश मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग तथा पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में 20-25 दिसंबर को सुशासन सप्ताह मना रहा है। कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, सुशासन सप्ताह की थीम ‘प्रशासन गांव की ओर’ है। यह लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका आयोजन भारत के सभी जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सुशासन सप्ताह’ की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा, ‘आजादी के अमृत काल में, हम विकास को सर्वांगीण और सर्व-समावेशी बनाने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुगम शासन का सृजन करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस संदर्भ में, सप्ताह की थीम ‘प्रशासन गांव की ओर’ काफी प्रासंगिक हो जाती है। हमारी सरकार ‘नागरिक पहले दृष्टिकोण’ द्वारा निर्देशित सुशासन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोक केंद्रित हो और जहां सक्रिय शासन हो।’ कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सोमवार को सुशासन सप्ताह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री सुशासन सप्ताह पोर्टल की शुरुआत करेंगे और डीएआरपीजी की दो साल की उपलब्धियों पर पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर ‘प्रशासन गांव की ओर’ पर एक फिल्म दिखाई जाएगी। बयान के मुताबिक ‘प्रशासन गांव की ओर’ में 700 से अधिक जिलाधिकारी भाग लेंगे और सप्ताह भर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान समयबद्ध शिकायत निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए तहसील, पंचायत समिति मुख्यालय का दौरा करेंगे। डीएआरपीजी और राज्य सरकारों द्वारा उन कार्यकलापों पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका आयोजन जिलाधिकारियों द्वारा तहसील, पंचायत समिति कार्यालयों में किया जाएगा।
DRDO ने नियंत्रित हवाई वितरण प्रणाली का ऐसे किया उड़ान प्रदर्शन
CNN closes its U.S. offices to nonessential staff.
U.S. New York TimesBy BY TACEY RYCHTER Via NYT To WORLD NEWS
Subscribe to:
Posts (Atom)