Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, June 16, 2021

Chris Paul Out Indefinitely Because of Coronavirus Protocols


Sports New York TimesBy BY MARC STEIN Via NYT To WORLD NEWS

Construction Flaws Led to Mexico City Metro Collapse, Independent Inquiry Shows


World New York TimesBy BY MARIA ABI-HABIB, OSCAR LOPEZ AND NATALIE KITROEFF Via NYT To WORLD NEWS

In Leaked Messages, Johnson Called His Health Secretary ‘Hopeless’


World New York TimesBy BY MARK LANDLER Via NYT To WORLD NEWS

Vaccine Maker Earned Record Profits but Delivered Disappointment in Return


U.S. New York TimesBy BY SHARON LAFRANIERE, CHRIS HAMBY AND REBECCA R. RUIZ Via NYT To WORLD NEWS

बंगाल में BJP को लगेगा तगड़ा झटका? 30 व‍िधायक, 2 सांसद....मुकुल रॉय का इशारा

कोलकातापश्चिम बंगाल में मुकुल रॉय के तृणमूल कांग्रेस (TMC) में वापस आने के बाद राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी में करीब साढ़े तीन साल बिताने के बाद टीएमसी में घर वापसी करने वाले मुकुल रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वह कई लोगों (बीजेपी व‍िधायक) के साथ बातचीत कर रहे हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में बड़ी टूट की खबरें सामने आ रही हैं। सोमवार को बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी गर्वनर जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे तो उनके साथ 77 में से सिर्फ 51 विधायक ही राजभवन जा सके। इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य बीजेपी में किसी बगावत के संकेत देना शुरू कर दिया है। मुकुल रॉय से सवाल किया गया कि क्या वह बीजेपी के विधायकों और अन्य नेताओं को तृणमूल में शामिल कराने को लेकर बातचीत कर रहे हैं?, इस पर उन्होंने कहा क‍ि कई लोगों के साथ बातचीत जारी है। पश्चिम बंगाल विधनसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों समेत कई अन्य नेता भगवा दल में शामिल हो गए थे जिनमें से कई नेता तृणमूल कांग्रेस में वापसी की इच्छा जता चुके हैं। अपने पिता के साथ बीजेपी से तृणमूल में लौटे रॉय के बेटे शुभ्रांशु ने इस बारे में विस्तार से बताया। 'बीजेपी के 25-30 विधायक, दो सांसद TMC के संपर्क में' शुभ्रांशु ने कहा क‍ि लगभग 25-30 बीजेपी विधायक तृणमूल कांग्रेस में अपना पाला बदल सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी के दो सांसद तृणमूल में शामिल होने के इच्छा जता चुके हैं। इस बार बीजापुर से चुनाव हारने वाले शुभ्रांशु ने कहा कि उनके पिता दबाव में थे। मैं देख सकता था कि यह उनके सेहत से पता चलता था। उन्होंने पहले की तरह विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया। एक दिन उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं बीजपुर चुनाव जीतने जा रहा हूं। वह काफी परेशान थे। मुकुल रॉय के बयान पर बोली बीजेपी हाल ही में बीजेपी से वापस तृणमूल कांग्रेस में लौटे मुकुल रॉय ने मंगलवार को कहा कि वह कई लोगों से बात कर रहे हैं। इस पर बीजेपी ने दावा किया कि उनकी पार्टी का कोई भी विधायक रॉय के नक्शेकदम पर नहीं चलेगा।

'दिल्ली के होटल में IAS ने किया रेप, वीडियो भी बनाया' महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

अलीगढ़ अलीगढ़ में एक महिला ने गुजरात कैडर के आईएएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि ने उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ शादी की है, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। पीड़िता का कहना है कि उसकी जो बच्ची है, वह आईएएस गौरव की है और उसके लिए वह डीएनए जांच कराने को तैयार है। पीड़िता ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है। अलीगढ़ की रहने वाली महिला ने नेपाल के नेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) किया। वर्ष 2017 में महिला अपनी नानी के घर अतरौली में थी, तभी उनके पास फेसबुक मैसेंजर से एक मैसेज आया। मेसेज भेजने वाले का नाम गौरव दहिया था। गौरव दहिया के फेसबुक प्रोफाइल को महिला ने जब चेक किया तो उस पर गौरव ने खुद को गुजरात कैडर का आईएएस बताया हुआ था। गौरव दहिया ने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया और अपने माता-पिता से मिलाने की बात कही गई। गौरव दहिया की पोस्टिंग गुजरात में एनआरएचएम में मिशन डायरेक्टर के पद पर थी। आईएएस अपने मम्मी-पापा से मिलाने के बहाने ले गया, किया रेप 25 जनवरी 2018 को आईएएस गौरव दहिया () गाड़ी से अतरौली पहुंचा और महिला को अपने साथ मम्मी पापा से मिलवाने दिल्ली ले गया। महिला का आरोप है कि दिल्ली के होटल में गौरव ने कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप (Rape) किया और उसका वीडियो और फोटो ले लिया। जिसके बाद से वह लगातार उसको ब्लैकमेल करने लगा। गौरव ने उससे शादी का दबाव बनाया और 24 फरवरी 2018 को तिरुपति बालाजी मंदिर ले जाकर उसने साथ शादी कर ली। बाद में महिला को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। दिल्ली ने रहने को दिया फ्लैट महिला ने बताया कि शादी के बाद दिल्ली के साउथ एक्स में फ्लैट लेकर रहने को दे दिया और खुद गुजरात वापस चला गया। इस दौरान महिला गर्भवती हो गई। दिल्ली के एक अस्पताल में 23 नवंबर 2018 को महिला ने 1 बच्ची जन्म दिया। उसमें कंसेंट में गौरव ने अपने साइन किए और बच्ची की बर्थ सर्टिफिकेट में भी पिता के नाम पर गौरव का नाम दर्ज है। बच्ची के पैदा होने से गौरव खफा हो गया। वापस गुजरात चला गया। महिला ने उसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसको अपनाने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद उसने अपनी बेटी को भी अपनाने से इनकार कर दिया। पहली पत्नी ने भी ले लिया तलाक महिला ने गुजरात में वर्ष 2019 में जीएडी विभाग में शिकायत की, जिस पर गुजरात के चीफ मिनिस्टर ने 5 आईएएस सदस्य की कमेटी बनाई और मामले की जांच के आदेश दिए। सदस्यों ने जांच में पाया कि महिला के आरोप सही हैं। लिहाजा 14 अगस्त 2019 को गौरव दहिया को गुजरात सरकार ने निलंबित कर दिया। गौरव की पहली पत्नी ने भी गौरव से तलाक ले लिया और अलग हो गई। गौरव दहिया हरियाणा के गुड़गांव का रहने वाला है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला निलंबित होने के बाद गौरव ने महिला पर आरोप वापस लेने का दबाव बनाने लगा, महिला ने ऐसा नहीं किया। न्याय पाने के लिए जगह-जगह गई। उसने दिल्ली, गुजरात ,अलीगढ़ कई जगह पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। उल्टा गौरव दहिया ने उसके खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पैसे मांगने को लेकर एक एफआईआर दर्ज करा दी। जब कहीं इन्साफ नहीं मिला तो उसने अलीगढ़ कोर्ट में एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कोर्ट के आदेश के बाद गौरव दहिया के खिलाफ 25 जनवरी 2021 को थाना अतरौली में मामला दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। DNA जांच को महिला तैयार महिला ने कहा कि गुजरात के रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन उन्हीं के गुजरात कैडर के आईएएस ने उनका और उनकी बेटी का जीवन नरक बना दिया है। बेटी को मानने से इनकार कर दिया है। बेटी के डीएनए की जांच के लिए वह तैयार है, लेकिन आईएएस भाग रहा है। महिला लगातार अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रही है। उसका कहना है कि उसकी बेटी की डीएनए जांच कराई जाए, ताकि इस बात का सच सामने आए कि वह गौरव दहिया की ही बेटी है। महिला ने राष्ट्रपति को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने सीबीआई जांच की मांग करते हुए न्याय मांगा है, अन्यथा बेटी के साथ मरने की इच्छामृत्यु अनुमति मांगी है।

WORLD NEWS: House Progressives urge Biden to pass 'bold' $6T spending plan without GOP support


"House Progressives urge Biden to pass 'bold' $6T spending plan without GOP support The Congressional Progressive Caucus has doubled down on the need for a multitrillion-dollar comprehensive infrastructure plan and warned that a pared-down bipartisan package with Republicans would likely not have their support. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Documented Dreamers weigh self-deportation, say they've been left behind by Congress


"Documented Dreamers weigh self-deportation, say they've been left behind by Congress As members of Congress debate a way to find room for some 2 million undocumented citizens known as Dreamers, nearly 200,000 documented Dreamers who came to the United States as a dependent on a temporary visa feel they are left in the dust. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Biden answers questions on Jan 6 following Putin summit


"Biden answers questions on Jan 6 following Putin summit President Biden takes questions following his meeting with Russian President Putin. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Former National Security Adviser Robert O'Brien's takeaways on Biden-Putin meeting


"Former National Security Adviser Robert O'Brien's takeaways on Biden-Putin meeting Robert O'Brien joined "America Reports" to analyze whether President Biden is holding Russia accountable Europe" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: We should be using all leverage against Russia: Grenell


"We should be using all leverage against Russia: Grenell Former acting Director of National Intelligence weighs in after President Biden and President Putin speak to press Regions" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Biden calls tone of Putin meeting 'positive,' says he made 'no threats' but warned of consequences


"Biden calls tone of Putin meeting 'positive,' says he made 'no threats' but warned of consequences President Biden said the tone of his highly-anticipated meeting with Russian President Putin was “good” and “positive,” saying he made “no threats” to his Russian counterpart, but warned of “consequences.” Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Over 200 rabbis blast Pelosi's failure to strongly reprimand Minnesota Rep. Omar for her anti-Israel comments


"Over 200 rabbis blast Pelosi's failure to strongly reprimand Minnesota Rep. Omar for her anti-Israel comments The rabbis accused Rep. Omar of anti-Semitism and said they had warned against putting her on the House Foreign Affairs Committee in 2019. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Fox News' Peter Doocy asks President Biden if he'll press China for COVID origin probe


"Fox News' Peter Doocy asks President Biden if he'll press China for COVID origin probe President Biden answers Fox News’ Peter Doocy’s question on whether he’ll discuss the origin of COVID with Chinese President Xi. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Biden snaps at reporter over question about Putin: 'You're in the wrong business'


"Biden snaps at reporter over question about Putin: 'You're in the wrong business' President Biden doesn't take kindly to a question at the end of his press conference in Geneva about the results of his summit with Russian President Vladimir Putin. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Dwayne 'The Rock' Johnson feels 'indebted' to America for his continued success: 'Tenacity opens doors'


"Dwayne 'The Rock' Johnson feels 'indebted' to America for his continued success: 'Tenacity opens doors' Dwayne “The Rock” Johnson says he feels “indebted” to America for all of his success. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Kardashian favorite beachfront estate in Mexico goes up in flames


"Kardashian favorite beachfront estate in Mexico goes up in flames The private vacation home, Casa Aramara, has hosted a number of A-list stars including Jennifer Aniston, Selena Gomez, and Ciara. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: ‘iCarly’ star Miranda Cosgrove says it was ‘scary,’ ‘challenging’ to be called a role model during teen fame


"‘iCarly’ star Miranda Cosgrove says it was ‘scary,’ ‘challenging’ to be called a role model during teen fame The former child star's fame skyrocketed in ‘iCarly,' a hit teen sitcom that aired on Nickelodeon from 2007 until 2012 Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Deaf sheepdog learns sign language to round up sheep


"Deaf sheepdog learns sign language to round up sheep A senior sheepdog has learned sign language for herding. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Bhojpur News : भोजपुर ने गलवान घाटी के शहीद चंदन को किया याद, सरकारी वादों के पूरे न होने का मलाल


चंदन कुमार, भोजपुर: पिछले साल आज के ही दिन गलवान घाटी में शहीद भोजपुर के लाल चंदन कुमार यादव को आज गांववालों ने याद किया। जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा निवासी अमर शहीद चंदन कुमार यादव की याद में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि देते वक्त पूरे गांव वालों और घर वालों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मगर परिवार वालों के मन में आज एक कसक जरूर है कि उस समय शहीद के गांव पहुंच कर तमाम नेता और जनप्रतिनिधियों ने बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। शहीद चंदन के भाई ने खुद अपने दर्द को एनबीटी से साझा करते हुए बताया कि चंदन ने अपने देश के लिए जान को कुर्बान कर दिया। लेकिन सरकार उनके लिए किए गए वादे तक को भूल गई।


via WORLD NEWS

पेट्रोल के दामों से हाहाकार, क्या बोली प्रयागराज की जनता


पेट्रोल के दामों में आए दिन होने वाली बढ़ोतरी से प्रयागराज के लोग भी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जो पेट्रोल कभी 70 रुपये के आसपास हुआ करता था, अब वह 93 रुपये प्रतिलीटर के आंकड़े को भी पार कर रहा है। आम लोगों को इससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देखें, प्रयागराज से आनंदराज की रिपोर्ट।


via WORLD NEWS

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में 4 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा, आखिर में आरोपी पकड़ने गई पुलिस बैरंग लौटी


संदीप, मुजफ्फरपुर: बुधवार की दोपहर से लेकर देर शाम तक मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा चौक के मदनानी लेन स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल के नीचे घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा और मौके पर मौजूद दो दो जिलों की पुलिस मूक दर्शक बनी सब कुछ देखती रही। दरअसल एक गर्ल्स हॉस्टल के मालिक राजू गुप्ता की शादी चकिया के केसरिया की ज्योति गुप्ता नामक एक लड़की से हुई थी। शादी के कुछ महीने के बाद ही कुछ बातो को लेकर पति पत्नी का झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद पत्नी ज्योति ने मोतीहारी के चकिया थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना और अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया। बुधवार की दोपहर चकिया और मिठनपुरा पुलिस ने राजू के गर्ल्स हॉस्टल में दबिश दी।

4 घंटे तक दरवाजा खुलवाने में पुलिस रही नाकाम
लगभग 4 घंटे तक पुलिस मेन गेट खोलवाने का प्रयास करवाती रही। लेकिन अंदर मौजूद राजू और कुछ लड़कियों ने घर के अंदर से ही हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर दिखे मकान के केयरटेकर को भी स्थानीय लोगों ने जमकर पीट डाला। आखिर में मिठनपुरा और चकिया पुलिस वापस लौट गई। इधर ज्योति के परिवार वालों ने अपने ही दामाद पर कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध और गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।


via WORLD NEWS

भीलवाड़ा में सूदखोरों की धमकी के बाद कपड़ा व्यापारी ने जहर खाया, शव के साथ थाने के बाहर मचा कोहराम


प्रमोद तिवारी
भीलवाड़ा।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा नगर में सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर एक कपड़ा व्यापारी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने व्यापारी वसीम अकरम छिपा का शव शाहपुरा पुलिस थाने के बाहर रखा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। यह प्रदर्शन देर रात खबर लिखे जाने तक भी जारी रहा।
शराब की Online डिलीवरी के नाम पर ₹140000 ठगे, भरतपुर का युवक गिरफ्तार


आक्रोशित लोगों के शव के साथ प्रदर्शन करने से भीलवाड़ा शाहपुरा-राजमार्ग पर 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों का लंबा जाम लग गया है। सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या करने वाले कपड़ा व्यापारी के चाचा हाजी उस्मान छिपा ने बताया कि 'मेरा भतीजा वसीम शाहपुरा कस्बे के बांडी मोहल्ले में रहता था। उसने मोहसीन कायमखानी से एक लाख रुपये उधार लिए थे और उसने 30 से 40% का ब्याज वसूल करते-करते यह रकम 35 लाख रुपए कर दी। इसके बाद भी वसूली के लिए सूदखोर ने उसे परेशान करना जारी रखा। और पिछले कुछ दिनों से धमकी देना शुरू कर दिया था।'
Jalore: आहोर प्रधान चुनाव में धांधली! SDM पर लगे गड़बड़ी के आरोप



कपड़ा व्यापारी वसीम के पिता फारुख मोहम्मद ने बताया कि, 'मेरे बेटे ने सूदखोर को ब्याज चुकाने के लिए 10 लाख रुपए का प्लाट बेच दिया था, मगर सूदखोर का ब्याज और उसकी वसूली बढ़ती गई। आज सुबह ही उसने मेरे घर आकर बेटे को धमकी दी थी कि मैं रुपए वसूल कर लूंगा, मुझे वसूलना आता है। इसके बाद मेरे बेटे ने जहर खा लिया।'
जयपुर आबकारी थाने का अधिकारी - कांस्टेबल को ACB ने किया ट्रैप, कठोर एक्शन ना लेने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

वसीम की जब तबीयत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए भीलवाड़ा ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वसीम के पिता कहते हैं कि 'हम शव के साथ थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी मांग है कि सूदखोर मोहसीन कायमखानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मेरे बेटे के छोटे-छोटे बच्चे हैं उसके परिवार का क्या होगा?'


शाहपुरा थाने के बाहर पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत भारी पुलिस बल के साथ तैनात हैं। भीलवाड़ा से भी अतिरिक्त पुलिस बल शाहपुरा भेजा गया है। कुमावत ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

उधर, शाहपुरा थाने के बाहर देर रात तक भी वसीम के परिवार का विलाप जारी है। लोगों की भीड़ जुटी है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है।


via WORLD NEWS