Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, January 2, 2022

Indore Hindu Sangthan Protest : कालीचरण के समर्थन में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, रिहा करने की मांग


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले महाराष्ट्र के संत कालीचरण के बचाव में हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए हैं। इंदौर में रविवार को गौरक्षा संगठन और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने कालीचरण महाराज के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया है। इंदौर के रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध दर्ज कराया और छत्तीसगढ़ सरकार और सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रियंका गांधी घर-घर घूमे या दर-दर, इससे कांग्रेस को कोई फायदा नहीं... गिरिराज सिंह का तंज

इसके बाद कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर की कालीचरण महाराज को जल्द रिहा करने की मांग की। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम ने इंदौर में ये तो साफ कर दिया है कि विरोध के स्वर आगे भी जारी रहेगी। कालीचरण को 13 जनवरी तक कि न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और ऐसे में उनके बचाव में उतरे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार का विरोध किया है।

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस और ओमिक्रोन का हाल? सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश बघेल से बात की

विरोध के दौरान सड़क पर ही कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा भी पढ़ी और इसके बाद कमिश्नर ऑफ पुलिस कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गलत तरीके से संत कालीचरण को सजा दी है। गौरक्षा बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बताया कि यदि जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार ने कालीचरण महाराज को नहीं छोड़ा तो हर वार्ड में छत्तीसगढ़ के सीएम का पुतला जलाया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस की तैनाती रही है। #HinduSangthansSupportKalicharan #IndoreHinduSangthans


via WORLD NEWS

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस और ओमिक्रोन का हाल? सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश बघेल से बात की


रायपुर
पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बात की है। उन्होंने सीएम से कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन की रोकथाम की तैयारियों के संबंध में फोन पर बात की है। भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य के कुछ शहरी इलाकों जैसे रायगढ़ और रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।

तीसरे बर्थडे से 10 दिन पहले बच्चे को हार्ट अटैक, निधन के बाद मां ने दान कर दी उसकी आंखें

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ओमिक्रो की टेस्टिंग का सेंटर ओडिशा निर्धारित किया गया है। सैंपल टेस्टिंग के लिए ओडिशा भेजे जा रहे हैं, लेकिन वहां सैंपल की संख्या अधिक होने के कारण टेस्टिंग में विलंब हो रहा है। बघेल ने बताया कि राज्य में अभी तक ओमिक्रोन का कोई भी केस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से संक्रमण की रोकथाम और प्रभावितों के इलाज की सारी व्यवस्था की गई है।

नए साल में परिवार पर टूटा कहर, नदी में डूबने से बड़े भाई की मौत, सदमे में छोटे ने दी जान

सीएम ने कहा कि राज्य में आरटीपीसीआर टेस्ट लगातार तेजी से कराए जा रहे हैं और पॉजिटिव पाए गए लोगों का इलाज भी लगातार किया जा रहा है। सीएम ने सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की समझाइश देने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ की रोकथाम और मास्क लगाने जैसे ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। #ChhattisgarhCoronavirus #SoniaGandhiTalksToBhupeshBaghel #ChhattisgarhOmicronCases


via WORLD NEWS

Maryland prepares for a ‘terrible point’ in the Covid crisis, the governor says.


World New York TimesBy BY MELINA DELKIC Via NYT To WORLD NEWS

15-18 साल के किशोरों का वैक्‍सीनेशन सोमवार से... 6.35 लाख से ज्‍यादा ने कराया CoWIN पर रजिस्‍ट्रेशन

नई दिल्लीकोविन (CoWin) ऐप पर रविवार तक 15 से 18 आयु वर्ग समूह में छह लाख से अधिक पंजीकरण हुए। इस आयु वर्ग का वैक्‍सीनेशन तीन जनवरी से शुरू होना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 27 दिसंबर को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा। भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ 24 दिसंबर को भारत बायोटेक के स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। दिशानिर्देशों का सुचारु कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की। इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण शनिवार को शुरू हुआ। दिशानिर्देशों के अनुसार, वे कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं। रविवार को शाम सात बजकर 50 मिनट तक कोविन ऐप पर 15 से 18 आयु वर्ग में 6.35 लाख से अधिक पंजीकरण हुए। इस आयु वर्ग के लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

भीलवाड़ा में सरकारी शिक्षक की विदाई बनी खास, हाथी पर बैठाकर निकाली सवारी, पूरा गांव हुआ एकजुट


प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा
राजस्थान में जहां बीते कुछ समय से जहां गुरु- शिष्य परंपरा के रिश्ते तार तार करने शिक्षकों की खबर मिल रही थी। वहीं इसी बीच भीलवाड़ा से इस रिश्ते का मान बढ़ाने वाला भी सामने आया है, जो सूकून देने वाला है। दरअसल यहां जिले में एक शिक्षक के रिटायरमेंट पर ग्राम वासियों और स्कूल के छात्रों ने हाथी पर बिठाकर गांव में जुलूस निकालकर उन्हें शानदार विदाई दी। साथ ही उनके द्वारा विगत 20 सालों में बच्चों के अभिभावक की तरह स्नेह रखने का आदर भाव जताया।

कंप्यूटर लैब के लिए भी दिए 2 लाख
इन शिक्षक का नाम भंवर लाल शर्मा है, जो जिले के शाहपुरा क्षेत्र के राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक के तौर पर पिछले 20 सालों से कार्यरत थे। दरअसल बताया जाता है कि अध्यापक भंवर लाल शर्मा ने छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ स्कूल के भौतिक विकास के लिए भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी। यही नहीं अपने रिटायरमेंट पर भी अध्यापक शर्मा ने ₹200000 देकर छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब भी बनवाई। राजस्थान में जहां बीते कुछ समय से जहां गुरु- शिष्य परंपरा के रिश्ते तार तार करने शिक्षकों की खबर मिल रही थी। वहीं इसी बीच भीलवाड़ा से इस रिश्ते का मान बढ़ाने वाला भी सामने आया है, जो सूकून देने वाला है। दरअसल यहां जिले में एक शिक्षक के रिटायरमेंट पर ग्राम वासियों और स्कूल के छात्रों ने हाथी पर बिठाकर गांव में जुलूस निकालकर उन्हें शानदार विदाई दी। साथ ही उनके द्वारा विगत 20 सालों में बच्चों के अभिभावक की तरह स्नेह रखने का आदर भाव जताया।



via WORLD NEWS

Review: Amid Omicron, the Met Opera Opens a Weimar ‘Rigoletto’


Arts New York TimesBy BY ANTHONY TOMMASINI Via NYT To WORLD NEWS