Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, February 21, 2021

No Corrections: Feb. 22, 2021


Corrections New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Munger News : नक्सली जोन में छापेमारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी, हथियार फैक्ट्री का खुलासा


चंचल कुमार, मुंगेर: जमालपुर एसटीएफ और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। जलकुंड पहाड़ी पर सयुंक्त रूप से की गई छापेमारी में पुलिस 13 पिस्टल, 28 मैगजीन, 17 पिस्टल (अर्धनिर्मित), 18 बेस, 7 ड्रिल मशीन, 8 गोली 7.6MM, 02 मोबाइल और भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार बरामद किए हैं। इस मामले एक आरोपी कारू मंडल को हथियार बनाते रंगे हाथ दबोच लिया गया। दरअसल मुंगेर में पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते हथियार तस्करों ने नक्सलियों के संरक्षण में जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी अवैध हथियार फैक्ट्री बना ली है।


via WORLD NEWS

Bihar News : औरंगाबाद में रोड रेज में शराब माफिया ने की फायरिंग, केस दर्ज


आकाश कुमार, औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र के कटैया पुल के पास ऑटो से साइड लेने के दौरान शराब माफिया ने कार सवार पर पिस्टल से फायरिंग और हाथापाई की है। इस मामले में देव थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

रोड रेज में शराब माफिया ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि पीड़ित धीरेंद्र कुमार कार से औरंगाबाद से अपने गांव कटैया जा रहा था। रविवार को इसी दौरान कटैया पुल के पास ऑटो और कार में साइड मामूली झड़प हुई जिसने तूल पकड़ लिया। कार सवार का आरोप है कि ऑटो में शराब ले जाई जा रही थी। पीड़ित का कहना है कि ऑटो में सवार कटैया गांव के ही निखिल कुमार ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग की इस घटना में कार सवार बाल बाल बच गया। औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार बताया कि अनियंत्रित तरीके से ऑटो चला रहे चालक को जब ऐसा करने से मना किया गया तब उस पर सवार युवकों ने हाथापाई की और उन्हीं में ये एक ने फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।


via WORLD NEWS

Your Monday Briefing


Briefing New York TimesBy BY NATASHA FROST Via NYT To WORLD NEWS

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से लेकर आत्मनिर्भर भारत अभियान तक, जानें भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अहम बातें

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि उसकी प्राथमिकता देश के लिए बड़ा काम करने और देश को बड़ा बनाने की है। उन्होंने कहा कि इसे ही ध्यान में रखते हुए भाजपा को अपने संगठन का विस्तार करना चाहिए। राजधानी स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बातें कहीं। इसकी जानकारी भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन में दी। देश को बड़ा बनाना है प्राथमिकता यादव के अनुसार प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘भाजपा का जो मिशन है, भाजपा का जो संगठन है, यह केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं है। बल्कि उसके लिए प्राथमिकता देश के लिए बड़ा कार्य करना है और देश को बड़ा बनाना है।’’ मोदी ने कहा कि भाजपा संगठन को भी उसी हिसाब से अपनी गुणवत्ता में विकास करना चाहिए। ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ को भाजपा का मूलमंत्र बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मूलमंत्र को लेकर ही भाजपा देश में सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे जीएसटी सुधार का विषय हो, कृषि सुधार के विषय हो या फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण का विषय हो। देश में लगातार सुधार का कार्य करते हुए भारत को आगे ले जाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।’’ ने ट्वीट कर दी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ‘देश पहले’ के आदर्श वाक्य के साथ पार्टी को मजबूत करें, उसका विस्तार करें। भाजपा महासचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाषण से सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। बाद में मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज भाजपा नेताओं की एक बैठक में शामिल हुआ। पार्टी के सुशासन के एजेंडे और आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने के रास्तों पर विस्तृत चर्चा हुई।’’ बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव किया पारित बैठक में देश की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित हुआ जिसमें कृषि क्षेत्र में किए गए सुधारों और कोविड-19 के प्रबंधन में प्रभावी नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया गया। इस बैठक में भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी व सह-प्रभारी तथा राज्यों के संगठन मंत्री भी शामिल हुए। पांच विधानसभा चुनावों पर भी हुई चर्चा बैठक के दौरान असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, आत्मनिर्भर भारत अभियान और तीन कृषि कानूनों के बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में महामारी के दौरान गरीब किसान कल्याण योजना चलाने, समावेशी बजट प्रस्तुत करने और चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध के दौरान उपयुक्त कदम उठाने को भी रेखांकित किया गया।

ब्लॉगः हार-जीत से आगे किसान आंदोलन के मुकाम और भी हैं

बीती 26 जनवरी ऐसी तारीख है जो किसान आंदोलन को सीधे-सीधे दो हिस्सों में बांट देती है। इससे पहले तक यह आंदोलन जिस लय, ताल और तेवर के साथ चल रहा था, उस दिन की घटनाओं से एक झटके में वह सब बिगड़ता नजर आया। अराजक तत्वों की भीड़ और उसे मिले मीडिया कवरेज ने पूरे आंदोलन की जैसी छवि प्रस्तुत की, उससे सरकार की सारी आशंकाएं सच साबित होती लगने लगीं।

कृषि मंत्री के बंगले पर धरना देंगे किसान, राकेश टिकैत को बुलाकर ग्वालियर में करेंगे महापंचायत


ग्वालियर सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की रविवार को ग्वालियर के लाल भवन में बैठक हुई है। इस बैठक में किसान नेताओं ने निर्णय लिया है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर अब हम लोग धरना देंगे।

Madhya Pradesh News : BJP मंडल अध्यक्ष पर युवती से 3 दिनों तक गैंगरेप करने का आरोप, पार्टी ने निकाला

बैठक की जानकारी देते हुए माकपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार स्वर्ण सिंह और सुरेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किए गए। पहला- प्रशासन ने जिस प्रकार से रात के अंधेरे में 49 दिन से फूलबाग पर चल रहे किसान आंदोलन के धरने को हटाया, उसकी निंदा की गई।

एक सप्ताह के अंदर हुआ सिंधिया की चिट्ठी का असर, ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मिले 50 करोड़

दूसरा-किसान आंदोलन को गति देने के लिए गांव-गांव अभियान चलाने का निर्णय किया गया है। बैठक में सर्व सम्म्मति से यह भी निर्णय हुआ कि यह कृषि मंत्री का गृह जिला है, इसलिए प्रशासन ने सत्ता के इशारे पर यह धरना हटाया है। अब संयुक्त किसान संघर्ष समिति की ओर से कृषि मंत्री के बंगले पर धरना शुरू किया जाएगा, इसके लिए 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से किसान नेता कलेक्टर से मुलाकात करके अनुमति की मांग करेंगे। बैठक में महापंचायत के करने के लिए निर्णय हुआ है, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत को भी आमंत्रित किया जाएगा।


via WORLD NEWS

Dhanbad News : BJP नेता संजीव सिंह की धनबाद से दुमका जेल शिफ्टिंग पर सियासत, प्रशासन पर बीजेपी ने उठाए सवाल


कन्हैया पाण्डेय , धनबाद: पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी सह भाजपा नेता रागिनी सिंह ने संजीव सिंह के दुमका जेल शिफ्ट किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बगैर नाम लिए कहा झरिया विधायक और उनकी टीम में शामिल कांग्रेसियों के इशारे पर सरकार ने उनके पति को दुमका जेल शिफ्ट कर दिया। रातों-रात शिफ्टिंग की ये कार्यवाही समझ से परे है।

पत्नी का कांग्रेस विधायक पर आरोप
उन्होंने कहा कि शिफ्टिंग मामले में जिस सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है, आखिर सुरक्षा की बात क्या सिर्फ संजीव सिंह पर ही लागू होती है। धनबाद मंडलकारा में और भी कैदी है तो फिर उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें कहीं दूसरी जेल क्यों नहीं भेजा गया। जेल स्थानांतरण की सूचना परिवार के लोगों को पहले दी जानी चाहिए थी जबकि परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई। नीरज हत्याकांड का केस अब अंतिम ट्रायल में है और फैसला सिंह मेंशन के पक्ष में आने वाला है इसी कारण केस को प्रभावित करने की नीयत से विरोधियों ने साजिश रची है। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस बीच पूर्व विधायक को कुछ भी होता है तो इसकी सारी जवाबदेही जेल प्रशासन और सरकार की होगी।


via WORLD NEWS

Madhya Pradesh में युवती के साथ 3 दिनों तक गैंगरेप, BJP नेता और उसके साथियों पर आरोप


एमपी के शहडोल में जिले बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने अपने दोस्तों के साथ 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया है। उसके बाद हड़कंप मच गया है। गैंगरेप के आरोपी नेता को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। आरोपों के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ जैतपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों ने गैंगरेप किया है। नशीले पदार्थ देकर आरोपियों ने 3 दिन तक युवती के साथ दरिंदगी की है। फिर पीड़िता को गंभीर अवस्था में उसके घर के सामने छोड़ दिया था। परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। युवती की स्थिति को देखते हुए जैतपुर से शहडोल रेफर कर दिया गया है।

कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को 'डराया', 'वर्दी की इज्जत करें, भविष्य लंबा है, सबका हिसाब लिया जाएगा'

दरअसल, शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को 18 फरवरी को उसके घर के सामने से कुछ लोग उठा कर ले गए थे। उस वक्त युवती बाजार से सामान लाने निकली थी। उसके बाद नशीली दवाओं का डोज देकर आरोपियों ने पीड़िता को बेहोश कर दिया था। शनिवार देर रात आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में उसके घर के सामने छोड़ गए।


via WORLD NEWS

‘Allen v. Farrow’ Episode 1 Recap: ‘Inappropriately Intense’ Behavior


Arts New York TimesBy BY JULIA JACOBS Via NYT To WORLD NEWS

PM-covid-update


Slideshows New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

10 Years After Christchurch Quake, a Hush Where 8,000 Homes Once Stood


World New York TimesBy BY CHARLOTTE GRAHAM-MCLAY Via NYT To WORLD NEWS

On the West Coast, Avalanche Warnings and an ‘Atmospheric River’


U.S. New York TimesBy BY AZI PAYBARAH Via NYT To WORLD NEWS

Iran Curbs Nuclear Inspectors, but Appears to Leave Space for a Deal


U.S. New York TimesBy BY DAVID E. SANGER AND FARNAZ FASSIHI Via NYT To WORLD NEWS

Tough Sanctions, Then a Mysterious Last-Minute Turnabout


U.S. New York TimesBy BY ERIC LIPTON Via NYT To WORLD NEWS

The 4 Great Migrations


Opinion New York TimesBy BY CHARLES M. BLOW Via NYT To WORLD NEWS

The Morning


Briefing New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

The Lost Hours: How Confusion and Inaction at the Capitol Delayed a Troop Deployment


U.S. New York TimesBy BY MARK MAZZETTI AND LUKE BROADWATER Via NYT To WORLD NEWS

F.A.A. Orders Inspections on Boeing 777 Jets After Engine Failure


Business New York TimesBy BY NIRAJ CHOKSHI AND BEN DOOLEY Via NYT To WORLD NEWS

The front page of The New York Times puts the pandemic’s devastating toll in perspective.


World New York TimesBy BY NANCY COLEMAN Via NYT To WORLD NEWS

Art Mystery Solved: Who Wrote on Edvard Munch’s ‘The Scream’?


Arts New York TimesBy BY NINA SIEGAL Via NYT To WORLD NEWS

Sign of Online Shouting


Crosswords & Games New York TimesBy BY CAITLIN LOVINGER Via NYT To WORLD NEWS

16 घंटे चली भारत-चीन की मैराथन वार्ता, तनाव वाले इलाकों से सैनिकों की वापसी पर नहीं बन पाई बात!

नई दिल्लीभारत और चीन के बीच पिछले कई महीनों से चल रहे तनाव को कम करने के लिए सीमा पर सैन्‍य कमांडर स्‍तर की वार्ता लगातार जारी है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए मोल्‍दो बॉर्डर पर करीब 16 घंटे तक सैन्‍य वार्ता चली। हालांकि इस मैराथन बातचीत के दौरान पूर्वी लद्दाख के तनाव वाले इलाकों हॉट स्प्रिंग्स, गोग्रा और डेपसांग से सैनिकों की जल्द वापसी को लेकर कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर अभी आगे और बातचीत की जरूरत है। इस बीच, दोनों देशों की तरफ से संयुक्‍त बयान जारी कर कहा गया है कि पैंगोंग झील क्षेत्र से सैन्य वापसी पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अन्य मुद्दों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों पक्ष अपने नेताओं के बीच बनी सहमति, अपना संवाद और संपर्क जारी रखने, जमीन पर स्थिति को स्थिर और नियंत्रित करने तथा शेष मुद्दों का संतुलित-व्यवस्थित तरीके से समाधान करने पर सहमत हुए हैं। शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर रात 2 बजे तक चली बैठक यह बयान दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की 16 घंटे तक चली दसवें दौर की वार्ता के बाद आया है जो वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ मोल्दो बिंदु क्षेत्र में शनिवार को सुबह दस बजे शुरू हुई थी और रात दो बजे तक चली। बयान में कहा गया, 'दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील क्षेत्र से अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया सुगमता से पूरी होने के बारे में एक-दूसरे को सकारात्मक रूप से अवगत कराया और उल्लेख किया कि यह पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अन्य मुद्दों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।' भारत ने सैनिकों की जल्‍द वापसी पर दिया जोर, और वार्ता की जरूरत? बयान में कहा गया, 'उन्होंने (दोनों पक्षों) पश्चिमी सेक्टर में एलएसी से जुड़े अन्य मुद्दों पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान किया।' दोनों देशों द्वारा पैंगोंग झील क्षेत्र के उत्तरी और दक्षिणी छोर क्षेत्रों से अपने-अपने सैनिकों और आयुधों को हटाए जाने के दो दिन बाद सैन्य स्तर की दसवें दौर की वार्ता हुई। ऐसा माना जाता है कि वार्ता में भारत ने तनाव कम करने के लिए हॉट स्प्रिंग्स, गोग्रा और डेपसांग क्षेत्रों से सैनिकों की जल्द वापसी पर जोर दिया। इस पर सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। अभी आगे भी बातचीत की जरूरत है। 5 मई को पैंगोंग झील इलाके में हुई थी सैन्‍य झड़प सूत्रों ने शनिवार शाम कहा था कि क्षेत्र में तनाव कम करना वार्ता की शीर्ष प्राथमिकता है। भारत हमेशा जोर देकर कहता रहा है कि क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए तनातनी के सभी बिंदुओं से सैन्य वापसी आवश्यक है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच पैंगोंग झील क्षेत्र में पिछले साल पांच मई को हिंसक झड़प के बाद सैन्य गतिरोध उत्पन्न हो गया था। दोनों देशों ने तनाव के बीच हजारों सैनिकों और भारी अस्त्र-शस्त्रों की तैनाती कर दी थी। दोनों पक्षों के बीच लगातार कूटनीतिक और सैन्य स्तर की वार्ता भी होती रही। (भाषा इनपुट के साथ)