BJP अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता रोड शो के दौरान हुई हिंसा और आगज़नी के बाद बंगाल के बाशीरहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। PM मोदी ने कहा, 'दीदी (ममता बनर्जी) बंगालियों की परंपरा को तार-तार कर रही हैं। वह अपनी ही परछाई से डरी हुई हैं और बौखलाई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी जमीन खिसक गई है। आज बंगाल से एक ही आवाज आ रही है कि 2019 में ही दीदी का पत्ता साफ होने जा रहा है। बंगाल में दीदी जैसे भड़की हुई हैं, उसने एक बात साफ कर दी है कि बंगाल और देशभर में BJP अपने अकेले दम पर पूर्ण बहुमत ला रही है। दीदी की बौखलाहट देखकर और यह जनसमर्थन देखकर मैं कह रहा हूं कि बंगाल की मदद से BJP इस बार 300 सीट पार कर जाएगी और इसमें बंगाल की बहुत बड़ी भूमिका होगी।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment